अमर्यादित भाषा के लिए माफी मांगें नीतीश कुमार : सुशील मोदी

पटना: पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि बिहार विधानसभा में भाजपा सदस्यों के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को माफी मांगनी चाहिए। जहरीली शराब से फिर 20 लोगों की मौत पर दुखी होने और शराबबंदी की समीक्षा करने के बजाय इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री का आवेश में आना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। वे बात-बात पर आपा खो रहे हैं।

भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा पूर्ण मद्यनिषेध के पक्ष में है। इसकी समीक्षा होनी चाहिए और समीक्षा का मतलब शराबबंदी समाप्त करना नहीं है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार शराबबंदी लागू करने में पूरी तरह विफल हैं जबकि यह गुजरात में बेहतर तरीके से लागू है। बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद 6 साल में 1000 से ज्यादा लोग जहरीली शराब पीने से मरे, 6 लाख लोग जेल भेजे गए और केवल शराब से जुड़े मामलों में हर माह 45 हजार से ज्यादा लोग गिरफ्तार किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार में रोजाना 10 हजार लीटर और महीने में 3 लाख लीटर शराब जब्त की गई। जब इतनी बड़ी मात्रा में शराब आ रही है, तब सरकार शराबबंदी लागू करने में अपनी विफलता स्वीकार करे।

जहरीली शराब से सारणवासियों की मौत का मुद्दा रूडी ने लोकसभा में उठाया

Chhapra: लोकसभा में स्थानीय सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने सारण में जहरीली शराब से हो रही मौत से संबंधित विषय को जोरदार ढंग से उठाया. विदित हो कि इसुआपुर और मशरक थाना क्षेत्र में जहरीली शराब से 20 लोगों की मौत की सूचना है. जहरीली शराब से मौत की सूचना आमलोगों की तरफ से स्थानीय सांसद के कंट्रोल रूम में भी लगातार मिल रही है और लोग चिंता व्यक्त कर रहे है. इसे देखते हुए सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है पीड़ितो के समुचित इलाज की व्यवस्था को कहा है.

सांसद कंट्रोल रूम पीड़ितों के इलाज की मॉनिटरिंग कर रहा है और इससे संबंधित हर सूचना से सांसद को अवगत करा रहा है.

सांसद रूडी ने बताया कि लाचार होकर मुझे इस तरह के मुद्दों को सदन में उठान पड़ता है. मैं विकास का हिमायती रहा हूँ और विकास की बातों को ही सदन में उठाता रहा हूँ. बहुत क्षोभ और दुःख होता है जब ऐसे मुद्दों को सदन में उठाना पड़ता है.

सारण सांसद ने लोकसभा में कहा कि बिहार मौतों का पर्यटन स्थल हो गया है. राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए सांसद ने कहा कि निश्चय ही यह महागठबंधन सरकार की विफलता का परिणाम है. अगर शराबबंदी है तो राज्य सरकार को उसे मजबूती से लागू रखना चाहिए, वैसे भी विधि व्यवस्था राज्य सरकार की जिम्मेवारी है और वह इसमें विफल साबित हो रही है.

लोकसभा में पीठासीन अध्यक्ष को संबोधित कर संसद रूडी ने गुजरात का हवाला देते हुए कहा कि शराबबंदी वहां भी है मगर, वहां जहरीली शराब से मौते नहीं होती.

सदन के बाहर पत्रकारों से रूडी ने कहा की वह शोक संतप्त परिवार के साथ है और घायलों में समुचित इलाज के लिए सांसद कंट्रोल रूम सक्रिय है.

सारण में जहरीली शराब का सेवन करने से 10 की मौत, दो दर्जन के करीब अस्पताल में भर्ती

Chhapra: सारण जिले में एक बार फिर से ज़हरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है. इसबार जिले के इसुआपुर, मसरख, अमनौर और मढ़ौरा में लोगों की मौत हुई है. वही दो दर्जन लोग इलाजरत है. हालांकि स्थानीय लोगों के अनुसार मौत का अकड़ा ज्यादा है. इलाज के पहले ही बहुत से लोगों की मौत हो गई है जिसकी वास्तविक जानकारी नहीं लग पा रही है.

सदर अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनमे इसुआपुर और मशरख के लोग शामिल है.

मृतकों में

1. विजेन्द्र राय पिता नरसिंग राय ( डोइला,इसुआपुर थाना)

2 हरेंद्र राम पिता गणेश राम ( मशरख तख़्त,मशरक थाना

3 रामजी साह पिता गोपाल साह ( मशरख )

4 अमित रंजन पिता दीवेद्र सिन्हा ( डोइला ) इसुआपुर थाना

5 संजय सिंह पिता वकील सिंह ( डोइला, इसुआपुर थाना )

6 कुणाल सिंह, पिता यदु सिंह ( मशरख )

7 अजय गिरी, पिता सूरज गिरी, बहरौली, मशरक थाना

8 मुकेश शर्मा, पिता बच्चा शर्मा, मशरक

9 भरत राम, पिता मोहर राम, मशरक तख्त, मशरक थाना

10 जयदेव सिंह, पिता बिंदा सिंह, बेन छपरा, मशरक

शामिल है. इसके अलावे अमनौर और मढ़ौरा में भी संदिग्धावस्था में मौत की घटना सामने आ रही है.

उधर मशरक में इस घटना से गुस्साए लोगों ने छपरा मशरक महमदपुर और मलमलिया शीतलपुर रोड को जाम कर यातायात बाधित कर दिया. आक्रोशित लोगों एवम मृतक के परिजनों ने मशरक थाना के समीप शव रखकर सरकार विरोधी नारे लगाए. सड़क पर यातायात बाधित होने के कारण आमजन को काफी परेशानी हुई.

जहरीली शराब पीने से मौत के बाद जिलाधिकारी राजेश मीणा, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, डीडीसी, एसडीओ मढ़ौरा, एसडीपीओ मढ़ौरा, सहित अन्य प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों ने मशरक और इसुआपुर के डोईला का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया.

डीएम एवं एसपी ने एसडीओ और एसडीपीओ को क्षेत्र में लगातार बने रहने और गतिविधियों पर नजर रखने के साथ साथ आवश्यक निर्देश दिए.

जहरीली शराब से सारण में फिर हुई मौतें!

Chhapra: बिहार में शराबबंदी है इसके बावजूद लगातार शराब पीने से लोगों के मौत की खबरें सामने आ रहीं हैं. ताजा मामले में जिले के इसुआपुर और मशरक थाना क्षेत्र में कई लोगों के मौत की खबरें हैं.

मृतकों में कुणाल कुमार सिंह, (35) पुत्र जद्दू सिंह, जद्दू मोड़, मशरक. रामजी साह पिता गोपाल साह, जद्दू मोड़ मशरक, मनोज कुमार सिंह पिता वकील सिंह, डोईला, इसुआपुर, अमित रंजन पुत्र वीरेंद्र कुमार, बिचेंद्र राय पिता नरसिंह राय, डोईला, हरेंद्र राम पिता गणेश राम, मशरक, संजय सिंह पुत्र वकील सिंह, डोइला शामिल हैं.

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस मामले पर फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रही है.

भेल्दी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत

Chhapra: भेल्दी थाना क्षेत्र के शोभेपुर् बाजार के समीप सड़क दुर्घटना में एक बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई.

मृतकों में आयुष राज उर्फ अमन सरकार पुत्र संतोष कुमार सिंह, कुदरबाधा, गड़खा, उत्तम कुमार, पुत्र गणेश सिंह, दक्षिण टोला कदना और नीरज कुमार पुत्र रामविचार सिंह, दक्षिण टोला कदना शामिल हैं.

पुलिस ने शव को अपनी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नई दिल्ली:  शाहदरा जिला पुलिस ने पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच रविवार को हुए फाइनल क्रिकेट मैच पर एक विशेष सॉफ्टवेयर की मदद से सट्टा लगा रहे गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने इस संबंध में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान सरगना अमित अरोड़ा (50) और इसके छोटे भाई अनुज अरोड़ा (47) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के पास से तीन मोबाइल फोन, 19 मोबाइल फोन और एक विशेष तरह से तैयार किया गया ब्रीफकेस बरामद किया है।

इसमें बटन वाले कई मोबाइल फोन कनेक्ट थे। इन सभी को विशेष सॉफ्टवेयर से जोड़ा हुआ था। सट्टा बुक करने पर ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्ड हो जाती थी। इसके बाद उस कॉल के आधार सट्टे की रकम अदा कर दी जाती थी या हारने पर सट्टे पर लगाई गई रकम ले ली जाती थी। दोनों भाई इसी तरह के अपराध में पहले भी शामिल रहे हैं।

डीसीपी आर.सत्यसुंदरम ने बताया कि रविवार को पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच था। इस बीच स्पेशल स्टाफ की टीम को खबर मिली कि मानक विहार, यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के एक मकान में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है। फौरन आनंद विहार थाना और स्पेशल स्टाफ की संयुक्त टीम ने मकान पर छापेमारी की। वहां पुलिस को दोनों भाई अमित व अनुज मिले।

यह लोग उस समय सट्टा बुक कर रहे थे। ब्रीफकेस में लगे कई मोबाइल को तारों की मदद से लैपटॉप से जोड़ा गया था। वहां पर ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्ड हो जा रही थी। दोनों लगातार इंटरनेट कॉलिंग के जरिये सट्टा बुक करने वाले लोगों के संपर्क में रहते थे। पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपित अमित अरोड़ा ने बताया कि वह इस पूरे रैकेट का मास्टर माइंड है। देशभर के लोग उनके पास सट्टा लगाते हैं।

दोनों ने बताया कि वह सट्टे के लिए FAIRBET7.COM और SUPREME.EXE पर करंट रेट देखते रहते थे। हर बॉल, हारजीत, फाइनल स्कोर, चौके-छक्के पर सट्टा लगवाते थे। हर एक मैच में 50 से 60 लाख के बीच सट्टा लगवाते थे। पकड़ा गया आरोपी अमित अरोड़ा ने डिप्लोमा इंजीनियरिंग की हुई है। पढ़ाई के बाद उसने तांबे के तार बनाने की फैक्टरी लगाई थी, घाटा होने के बाद उसने सट्टा लगाने का काम शुरू कर दिया।

बिहार में शराबबंदी की जमीनी हकीकत क्या है. यह किसी से छिपी हुई नहीं है. राजधानी पटना में तो तस्कर के साथ-साथ अब छात्र भी चंद पैसे की लालच में तस्करी करने लगे है. दरअसल, मामला कंकड़बाग थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने शराब की होम डिलीवरी करने वाले तीन छात्रों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक तीन छात्र पड़ोसी राज्य झारखंड से शराब लाकर पटना में होम डिलीवरी करने का काम किया करते थे.

कंकड़बाग पुलिस ने बताया कि तीनों छात्रों की गिऱफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है. पुलिस ने बताया कि कंकड़बाग गोलंबर के पास लग्जरी वाहन से शराब की तस्करी करने की सूचना मिली थी. मामले की पुष्टि होने के बाद एक टीम बनायी गयी. जिसके बाद पुलिस ने गोलंबर के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इसी दौरान एक लग्जरी वाहन को जब रोका गया तो, वाहन में दजर्नों शराब के कार्टन रखे हुये थे. जिसके बाद तस्करी में प्रयुक्त वाहन और गाड़ी के अंदर बैठे तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने जब गाड़ी में बैठे इन तीनों युवकों से सख्ती से पूछताछ शुरू की तो तीनों ने बताया कि ये छात्र हैं. झारखंड से शराब लाकर बिहार में सप्लाई करने का काम करते थे

कंकड़बाग थाना प्रभारी ने बताया कि शराब की तस्करी करने वाले तीनों युवक छात्र हैं. गिऱफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. युवकों ने कुछ शराब माफियाओं के नाम बताये हैं. इसके अलावे युवकों ने शराब की तस्करी करने वाले कुछ अन्य छात्रों के नामों को भी बताया है. जिनकी गिऱफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गौरतलब है कि बिहार शराब बंदी को लेकर समय-समय पर पुलिस अभियान चलाते रहती है. बावजूद शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं.

Chhapra: कुलपतिने यंग साइंटिस्ट अवार्ड मे चयनित डॉक्टर मोहम्मद वसीम को अपने चैम्बर मे बुलाकर बधाई दिया और जब वे 17.11.2022 को पुरस्कार लेकर लौटेंगे तो उनको विश्वविद्यालय की तरफ से सम्मानित भी करेंगे। कुलपति ने बताया कि डॉक्टर वसीम ने प्रोस्टेट कैंसर पर कार्य किया है. 10साल तक उन्होने इस पर शोध किया है. इनका काम के जी एम सी विश्वविद्यालय और लखनऊ विश्वविद्यालय मे हुआ. IIT कानपुर मे प्रोस्टेट कैंसर पर फिर से शोध किया. जिसके परिणाम स्वरूप इन्हे यंग साइंटिस्ट का अवार्ड मिला. ऐसा अवार्ड इस पूरे देश मे दिया गया. डॉक्टर मोहम्मद वसीम जगदम महाविद्यालय मे जन्तुविज्ञान विभाग मेअसिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. डॉक्टर के के बैठा प्राचार्य एवं जगदम महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों ने डॉक्टर वसीम को बधाई दिया.

एचएम के प्रयास से मध्य विद्यालय के डिजिटल क्लास में पढ़ेंगे छात्र, बाल दिवस पर हुआ उद्घाटन

Chhapra: सरकारी विद्यालय में स्मार्ट क्लास में पढ़ना वहां पढ़ने वाले बच्चों के लिए सपना सा लगता है. देश भले ही आजादी के 75वी वर्षगांठ मना रहा हो लेकिन सरकारी स्कूलों में आज भी बच्चें प्लास्टिक के बोरियों पर बैठ कर ही पढ़ते है, उनके लिए आज भी सीमेंट और चावल, आटे की बोरियां झोला (बैग) है. जहां प्रतिवर्ष विद्यालय के विकास के नाम पर 75 हजार रुपए की राशि मिलती हो ऐसे सैकड़ों विद्यालयों में शिक्षकों की मेहरबानी से आज छात्रों के लिए बुनियादी सुविधाएं नदारद है. लेकिन इस व्यवस्थाओं के बीच कई ऐसे भी शिक्षक है जो जन भागीदारी और सीमित संसाधनों में अपने विद्यालय को सुसज्जित कर निजी विद्यालयों को टक्कर दे रहे है.

सारण जिले के नगरा प्रखण्ड स्थित लोहा छपरा सरकारी विद्यालय में सोमवार को बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को स्मार्ट क्लास समर्पित किया गया. जिले का यह पहला मध्य विद्यालय होगा जहां स्मार्ट क्लास में छात्र शिक्षा लेंगे.

उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा में बने स्मार्ट क्लास का उद्घाटन नगरा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र प्रसाद चौरसिया, कोरेयाँ पंचायत के मुखिया ललित कुमार यादव, खैरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया.

वही इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक विजयेंद्र विजय ने बताया कि स्मार्ट क्लास से बच्चों को नई शिक्षा पद्धति के द्वारा क्लास चलाने में सहूलियत होगी. शैक्षणिक गतिविधि आधारित शिक्षा में सहयोग प्रदान होगा साथ ही डिजिटल इंडिया का सपना साकार होगा.

विजेंद्र विजय ने बताया कि यूनियन बैंक के प्रबंधक अनुज कुमार राजन द्वारा स्मार्ट टीवी का सहयोग दिया गया है.

वही प्रमुख प्रतिनिधि चौरसिया ने कहा कि नगरा प्रखंड के लिए यह एक पहला प्राथमिक पाठशाला है जहां स्मार्ट टीवी से पढ़ाई होने जा रहा है.

इस विद्यालय की बुनियादी सुविधा में वृद्धि को लेकर हर संभव हम मदद करेंगे और इस विद्यालय को मॉडल विद्यालय के रूप में स्थापित किया जाएगा.

स्थानीय मुखिया ललित प्रसाद यादव ने कहा कि जल्द ही विद्यालय में ईटाकरण एवं विद्यालय में बेंच अपने स्तर उपलब्ध कराएंगे.

वही गणेश शाह पंचायत समिति प्रतिनिधि कोरेयां ने 5 जोड़ी बेंच देने का वादा किया.

बताते चले कि मध्य विद्यालय लोहा छपरा में सभी बच्चें और शिक्षको के लिए ड्रेस कोड निर्धारित है. सभी के पास परिचय पत्र उपलब्ध है वही बेहतर बागवानी भी कराई गई है. अन्य विद्यालयों की तरह भले ही बेंच ना हो लेकिन यहां बच्चों के बैठने के लिए दरी उपलब्ध है. प्रधान शिक्षक का कहना है कि सरकार राशि उपलब्ध कराती है जितना कार्य हो सकता है वह किया जाता है लेकिन जनभागीदारी और सहयोग से सरकारी विद्यालय को और भी बेहतर बनाया जा सकता है जरूरत कुछ कर गुजरने की जिसके लिए सभी को संकल्प लेना होगा.

भाजपा केवल जुमलेबाजी कर रही है, हमने तीन महीने में दे दिया 10 हजार लोगों को नौकरी: तेजस्वी

पटना: उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि अभी सरकार बने तीन महीने ही हुए हैं। इसमें लाखों लोगों को नौकरी दे दी गयी है। 16 नवंबर को भी 10 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। वह आज दिल्ली से पटना पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की।

भाजपा से सवाल के लहजे में उन्होंने कहा कि आठ सालों में 16 करोड़ रोजगार का क्या हुआ? उन्होंने कहा कि भाजपा वालों को गिनती आती है? अभी बिहार में तीन महीने ही सरकार बने हुए हैं। इसमें हमलोग लगातार नियुक्ति पत्र दे रहे हैं। 16 नवंबर को भी 10 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र देंगे। कुल मिलकर लाखों में तो नौकरी हो ही गयी। आने वाले दिनों में और भी वादे पूरे होंगे। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इन्हीं मुद्दों पर बातचीत होनी चाहिए।

अमित शाह के दावों को लेकर मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी चुनाव है, इसलिए जुमलेबाजी हो रही है। अमित शाह ने खुद स्वीकार किया है कि भाजपा ने चुनाव में जुमलेबाजी की। भाजपा को अपने दावों का जवाब देने चाहिए। इससे पहले कितने वादे किये गये लेकिन उसका कोई जवाब नहीं है। अमित शाह ने कहा था कि 2027 में भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था हो जाएगी।

भारत जोड़ो यात्रा में टुकड़े-टुकड़े गैंग को जोड़ रहे हैं राहुल गांधी : गिरिराज सिंह

बेगूसराय: केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को एक बार फिर राहुल गांधी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया। संसदीय क्षेत्र बेगूसराय के चार दिवसीय भ्रमण पर आए गिरिराज सिंह ने रविवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं लेकिन अभी तक वे जिन-जिन राज्यों में गए हैं, वहां से कई कांग्रेसी पार्टी को छोड़ चुके हैं।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का यह भारत जोड़ो अभियान नहीं, बल्कि टुकड़े-टुकड़े गैंग को जोड़ो, भारत विरोधी आवाज उठाओ और दुनिया में भारत को बदनाम करने का कार्यक्रम है। गिरिराज ने कहा कि राहुल गांधी टुकड़े-टुकड़े गैंग को एक साथ करने के साथ सर तन से जुदा करने की बात करने वालों को प्रोत्साहित करते हैं। हिंदुओं के खिलाफ साजिश रचने वाले पादरी से मिल रहे हैं।

पत्रकारों से बातचीत में गिरिराज ने कहा कि बिहार में जब से नए गठबंधन की सरकार बनी है, तब से बेगूसराय सहित पूरे बिहार में क्राइम का ग्राफ बढ़ गया है। शराब और अपराध का चोली दमन का साथ बनता जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ना शराब बंद हो रहा है, ना अपराध बंद हो रहा है। मुख्यमंत्री को इस पर विचार करनी चाहिए। बेगूसराय में तो अपराध में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। इसके मद्देनजर सर्वदलीय मुहिम चलाई जानी चाहिए।

गिरिराज ने रिफाइनरी गेस्ट हाउस में जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों और कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों की बात की। इसके बाद वे डॉ. क्रांति कुमार के परिजनों से मिलने सिहमा पहुंचे तथा अपराधियों को दंडित करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से बात की। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को न्याय की लड़ाई में साथ देने का आश्वासन दिया।

इस्तांबुल में विस्फोट में छह की मौत व 53 घायल, राष्ट्रपति ने बताया हमला

इस्तांबुल: तुर्की के इस्तांबुल के इस्तिकलाल एवेन्य पर रविवार को एक भीषण विस्फोट में छह लोगों की मौत हुई है। इस विस्फोट में 53 लोग घायल हुए हैं। राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने इस घटना को हमला करार दिया।

इंडोनेशिया में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार को रवाना होने से पहले एर्दोआन ने कहा कि विस्फोट एक विश्वासघाती हमला था और इसके अपराधियों को दंडित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक चार लोगों की घटनास्थल पर और दो लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना में 53 लोग घायल हुए हैं। इस्तिकलाल एवेन्य में हुए विस्फोट की वजह फौरन साफ नहीं हो सकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट की जांच करने का जिम्मा पांच अभियोजकों को दिया गया है। एक वीडियो में दिख रहा है कि आग की लपटें निकल रही हैं और फिर जोर का धमाका हुआ, राहगीर पलट कर भागते दिखे। अन्य फुटेज में दिख रहा है कि एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि इलाके में दुकानों को बंद कर दिया गया है।

तुर्की मीडिया निगरानी संस्था को इस विस्फोट की रिर्पोटिंग पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी है। इस रोक के बाद कोई भी प्रसारणकर्ता वीडियो जारी नहीं कर सकेगा। रेडियो एवं टेलीविजऩ की सर्वोच्च परिषद ने पहले भी हमलों और दुर्घटनाओं के बाद इस तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। इस्तांबुल के गवर्नर अली एरलीकाया ने ट्विटर पर कहा कि घायलों का इलाज चल रहा है। तुर्की में 2015 से 2017 के बीच कई बार विस्फोट हुए थे जिनका संबंध इस्लामिक स्टेट और गैर कानूनी कुर्दिश समूहों से था।