सभी लोग जानना चाहते है़ कि नया साल 2023 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है. धर्म के कार्यो में खर्च होंगे.

पारिवारिक जीवन
पारिवारिक जीवन यह वर्ष अनुकूल रहेगापरिवार में आपका मन सम्मान भरपुर बना रहेगा. भाई बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा परिवार का सहयोग मिलेगा. वर्ष के मध्य में थोडा मानसिक दबाव बना रहेगा. आय के स्त्रोत ठीक ठाक रहेगा. जमीन का खरीदारी हो सकती है. नये वाहन का खरीदारी होगी .माता -पिता का पूरा सहयोग मिलेगा थोडा संभल कर खर्च करे वर्ष के अंत महीने में परेशानी बनेगी.

व्यापार तथा नौकरी
यह वर्ष वयोपरियो के लिए उतम रहेगा.नये जगह में निवेश करे लाभ मिलेगा. अच्छी कमाई होगी जिसे आपका आर्थिक स्थिती ठीक रहेगा. ग्राहकों के साथ रिश्ता मधुर रखे. जो लोग विदेशी व्योपार कर रहे है उनको व्योपार ठीक रहेगा शुक्र का ठीक नहीं रहने के कारण बचत में परेशानी रहेगा. नौकरी आपके अनुकूल रहेगा कई तरह से नये अवसर मिलेगे वर्ष के मध्य माह से आपके कार्य में थोड़ी परेशानी बनेगी.काम का बोझ जयादा रहेगा.

शिक्षा तथा करियर
विधार्थियों के लिए यह वर्ष अनुकूल नहीं रहेगा .पढाई में कई तरह से बाधा आएगा. अप्रेल के बाद ठीक होगा परीक्षा के परिणाम ठीक आयेगे. प्रतियोगिता परीक्षा की जो लोग तैयारी कर रहे है सफल होंगे. आपके करियर में कई तरह से बदलाव आयेगे रोजगार के कई नये अवसर आयेगे. आप जो कार्य करेगे समय के पहले खत्म कर लेंगे जिसे आपका कार्य क्षेत्र में मान -सम्मान बना रहेगा. नौकरी में तबादला होगा आपको बैकिंग कम्युनिकेसन में काम कर रहे लोगो का कई तरह से बदलाव आएगा.

प्रेम जीवन
आपको यह वर्ष प्रेम संबंध ठीक रहेगा. एक दुसरे पर पूरा विश्वास बना रहेगा. आपको नये दोस्त मिलेगे उनके साथ संबंध ठीक रहेगा मन आपका प्रसन्न रहेगा. नये उमंग के साथ रहेगे लेकिन अप्रेल महीने के बाद टीसते में मनमुटाव बनेगा. जो लोग किसी को ज्यादा चाहत कर रहे है. उनको निराशा होना पड़ेगा .जो लोग लिविंग रिलेसन में है उनको संतान प्राप्ति का योग बन रहा है. अपनी वाणी पर नियंत्रण करे .दाम्पत्य जीवन मध्य का रहेगा कही यात्रा पर जा सकते है. आपके सुख संसाधनों में कुछ कमी रहेगी.

स्वास्थ्य
स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखना पड़ेगा. शुरुआत में आपके पुराने बिमारी है वह दुर होंगे .वर्ष के मध्य के बाद आपके स्वास्थ्य में गिरावट दिखाई देगा. छोटी -मोटी बिमारी आपको तकलीफ देगा .सर्दी ,खासी ,बुखार आँख में जलन हो सकता है .मानसिक रूप से आप स्वास्थ्य रहेगे.

शुभ अंक: 7
शुभ रंग: सफ़ेद
शुभ रत्न: ओपल धारण करे .

उपाय: भगवान शिव का पूजन करे तथा प्रतेक शनिवार को शनि को पीपल के पेड़ में जल डाले साथ ही पूजन करे .शुक्रवार को दान करे लाभ मिलेगा. हनुमान चालीसा का पाठ करे.

मेष राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

मिथुन राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

कर्क राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

सिह राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

कन्या राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

तुला राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

वृश्चिक राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

धनु राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

मकर राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

कुंभ राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

मीन राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

 

 

 

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष ,वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/ 9545290847

सभी लोग जानना चाहते है़ कि नया साल 2023 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है .

पारिवारिक जीवन
इस वर्ष पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा वर्ष की शुरुआत में कई तरह से परेशानी बनेगा. काम का बोझ ज्यादा बना रहेगा . वर्ष के मध्य से शांति मिलेगा .धीरे -धीरे सभी कार्य पूर्ण होंगे .परिवार में ध्यान आपका ज्यादा बना रहेगा .घर में मांगलिक कार्य होंगे. भाई बहनों से पूरा सहयोग मिलेगा .अप्रैल महीने के बाद आपको परिवार के साथ आय का स्त्रोत ठीक होगा .घर में लोग अद्यात्मिक जीवन में लगे रहेगे .वाहन का सुख मिलेगा .खर्च बढ़ जायेगे उसपर ध्यान दीजियेगा परेशानी होगी .भूमि भवन का खरीदी होगा . साथ में नए मकान बनने का योग है.

व्यापार तथा नौकरी
व्यापारी के लिए यह वर्ष में कई तरह के उच्च -नीच बना रहेगा .व्योपार में उधारी से बचे, साथ ही अपने वाणी पर नियंत्रण करे कोई नया व्योपार साझा में नहीं करे हानी होगी .कुछ नये निवेश का सोच बनाये है वह मार्च के बाद करे तो लाभ होगा .जो लोग इलेक्ट्रिक, इलोक्ट्रोनिस या लोहे से सम्बंधित व्यापार वाले लोग को बहुत लाभ होगा .साथ ही धन का खर्च बना रहेगा .कोई नया सम्पति का खरीद -बिक्री हो सकता है.कोर्ट सम्बंधित कार्य के विजनेस में है आपको लाभ मिलेगा . आपके ऊपर न्यालय संबंधित कार्य चल रहा है वह खत्म होगा.शत्रु परेशान करेगे जो लोग नौकरी की तैयारी कर रहे है नये वर्ष में नौकरी मिलेगा .अधिकारियो का पूरा सहयोग मिलेगा साथ ही प्रमोसन का योग है . कार्य क्षेत्र उत्तम रहेगा.

शिक्षा तथा करियर
विधार्थियों के लिए वर्ष में मेहनत तो खूब करना पड़ेगा लेकिन परिणाम आपके अनुकूल नहीं मिलेगा.सयम बना कर रखे. जो लोग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनको सफलता मिलेगा.पढाई के लिए देश से बाहर जा सकते है करियर के लिए यह वर्ष अनुकूल रहेगा .कई तरह के नये अवसर मिलेगे साथ ही सफल होंगे .काम के दौरान आपको तनाव ज्यादा बना रहेगा . करियर के साथ भाग्य आपके पूरा साथ देगा .

प्रेम जीवन
आपके प्रेम के कई प्रकार का वयोधान बना रहेगा .प्रेमिका के उपर आपका ध्यान जयादा रहेगा .जिनका प्रेम संबंध लम्बे समय से चल रहा है वह विवाह करने की योजना में रहेगे साथ ही सफल होंगे .जो लोग कुवारे है उनको नये दोस्त मिलेगे .आपके जीवन खुसमय बना रहेगा .एक दुसरे पर आपका विश्वास बना रहेगा. दाम्पत्य जीवन में कई प्रकार का उतार -चढ़ाव बना रहेगा .बेवजह का मनमुटाव चलेगा वर्ष के अक्टूबर के बाद सब ठीक होगा

स्वास्थ्य
यह वर्ष आपके स्वास्थ्य ठीक रहेगा .सीजनली बिमारी आपको परेशान करेगा.मानसिक तनाव बना रहेगा .पुराना बिमारी दुर होगा सुबह में टहले साथ ही वयोयाम करे अपने स्वास्थ्य को निरोग रखे .

शुभ अंक: 6
शुभ रंग: लाल

शुभ रत्न: पुखराज धारण करे .

उपाय: भगवान शिव का पूजन करे तथा प्रतेक शनिवार को शनि को पीपल के पेड़ में जल डाले साथ ही पूजन करे साथ ही रहू केतु का उपाय करे.

वृष राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

मिथुन राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

कर्क राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

सिह राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

कन्या राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

वृश्चिक राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

तुला राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

धनु राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

मकर राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

कुंभ राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल

मीन राशि का 2023 का वार्षिक राशिफल.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष ,वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/ 9545290847

आज का पंचांग
दिनाँक 29 /12/2022 गुरुवार,पौष शुक्लपक्ष तिथि सप्तमी,रात्रि 07:17 उपरांत अष्टमी,नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद ,सुबह11:44 उपरांत उतराभाद्रपद,चन्द्र राशि मीन,विक्रम संवत 2079 सूर्योदय 06:35 सुबह,सूर्यास्त 05:08 संध्या,चंद्रोदय 11:23 सुबह,चंद्रास्त11:35 रात्रि,लगन वृश्चिक 05:51 सुबह ,उपरांत धनु लगन,चौघडिया, दिन चौघड़िया,
शुभ06:35 सुबह 07:54 सुबह,रोग 07:54 सुबह 09:13 सुबह,उद्देग 09:13 सुबह10:32 सुबह,चर 10:32सुबह11:51सुबह,लाभ 11:51 सुबह 01:11दोपहरअमृत 01:11 दोपहर 02:30 दोपहर काल 02:30 दोपहर 03:49 शाम,शुभ 03:49 शाम 05:08 शाम,राहुकाल,दोपहर01:11से 02:30 दोपहर अभिजित मुहूर्त सुबह 11:30से12:13दोपहर दिशाशूल, दक्षिण

आज का राशिफल.

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. रोजगार में वृद्धि होगी. साझेदारी में नवीन प्रस्ताव प्राप्त हो सकेंगे.सयुंक्त परिवार में रह रहे लोगों को अपने सगे-संबंधियों से किसी बात को लेकर मतभेद होने की संभावना हैं जबकि एकल परिवार में रह रहे लोगों का अपने पुश्तैनी घर जाना हो सकता है.
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. यात्रा सफल रहेगी.रोजगार में वृद्धि होगी.जोखिम न लें.अपने व्यसनों पर नियंत्रण रखें.आप अपना ज्यादातर समय अपने परिवार को देंगे तथा उनके साथ आपका स्वभाव मैत्रीपूर्ण रहेगा जिससे रिश्तों में मधुरता आएगी.
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
फालतू खर्च होगा. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. विवाद को बढ़ावा न दें. चिंता तथा तनाव रहेंगे. व्यावसायिक योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो पाएगा.आज के दिन आपका मन पढ़ाई में कम तथा अन्य क्षेत्रों में ज्यादा लगेगा लेकिन मन में किसी चीज़ को लेकर शंका बनी रहेगी. आप अपना ध्यान रचनात्मक कार्यों में ज्यादा लगाएंगे और इसमें आपको आनंद भी आएगा.
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरूम

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी.कोर्ट व कचहरी के कार्य बनेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. चोट व रोग से बचें. कार्य-व्यवसाय में लाभ होने की संभावना है.व्यापार में सफलता मिलेगी तथा आपके शत्रु भी आपसे प्रभावित होंगे. बाजार में आपको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा.नौकरी की तलाश कर रहे लोगो को अपने मित्रों का साथ मिलेगा.
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
प्रतिष्ठा बढ़ेगी.रोजगार में वृद्धि होगी. यात्रा का शुभ योग होने के साथ ही कठिन कार्य में भी सफलता मिल सकेगी. यदि आप उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे है तो जीवन में एक नया मार्गदर्शक मिलेगा जो आपको सही राह दिखा सकता हैं. सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को अपने लिए किसी ऐसे साथी की तलाश होगी जो उनका साथ दे लेकिन इसमें अभी समय लगेगा.
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
प्रतिष्ठा बढ़ेगी. रोजगार में वृद्धि होगी. यात्रा का शुभ योग होने के साथ ही कठिन कार्य में भी सफलता मिल सकेगी.यदि प्रेम जीवन में हैं तो खर्चें बढ़ जायेंगे तथा आप अपने पार्टनर के लिए कुछ नया करने का प्रयास करेंगे.आप दोनों के बीच आपसी प्रेम तो बढ़ेगा लेकिन किसी बात की शंका मन में बनी रहेगी.

लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. कानूनी अड़चन दूर होगी. भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य संबंधी समस्या हल हो सकेगी.आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए मंगलकारी रहेगा तथा रुके हुए कार्य बनेंगे. यदि पैसे कही अटके पड़े हैं तो वे भी वापस मिलेंगे.
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. विवाद को बढ़ावा न दें. मितव्ययिता को ध्यान में रखें. यदि आपके विवाह को दस वर्ष से ज्यादा का समय हो चुका हैं तो आपका अपने साथी के प्रति विश्वास और मजबूत होगा.उनकी कोई बात आपको अत्यधिक प्रभावित कर सकती हैं.
लकी नंबर
7
लकी कलर
सलेटी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. अच्छे लोगों से भेंट होगी जो आपके हितचिंतक रहेंगे. योजनाएं फलीभूत होंगी.आज के दिन आप अपने काम में ज्यादा व्यस्त होने के कारण माता-पिता को ज्यादा समय नही दे पाएंगे.
लकी नंबर
3
लकी कलर
केसरी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
रोजगार में वृद्धि होगी.नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं. भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी.अर्थ संबंधी कार्यों में सफलता से हर्ष होगा. आज के दिन आप मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे व रचनात्मकता में वृद्धि होगी. सभी के साथ बोलते समय अपना व्यवहार मृदु रखे तथा मीठी वाणी बोले.
लकी नंबर
4 लकी कलर
नीला

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. मान-सम्मान मिलेगा. नेत्र पीड़ा हो सकती है.अधिकारी वर्ग विशेष सहयोग नहीं करेंगे.आपका मधुर व्यवहार परिवार के लोगों को आपकी ओर आकर्षित करेगा तथा वे आपकी बातों से प्रभावित होंगे. घर में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा तथा सभी मिलकर कही बाहर घूमने जाने का कार्यक्रम भी बना सकते हैं.
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
किसी के भरोसे न रहकर अपना कार्य स्वयं करें। महत्वपूर्ण कार्यों में हस्तक्षेप से नुकसान की आशंका है. परिवार में तनाव रहेगा.परिवार में सब कुछ ठीक रहेगा तथा आपको अपने ननिहाल पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता हैं.ऐसे में सभी के प्रति अपने व्यवहार को मृदु रखे.
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

साभार  संजीत कुमार मिश्राज्यो

तिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: नगरपालिका चुनाव 2022 के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. शाम पांच बजे दूसरे चरण के मतदान के समाप्ति के साथ ही नगरपालिका चुनाव की समाप्ति हुई हालांकि इस चुनाव में अभी मतगणना बाकी है जो 30 दिसंबर को होगी जिसके बाद से इस चुनाव की पूर्ण समाप्ति हो जायेगी.

दूसरे चरण के मतदान में नगर निगम क्षेत्र के मतदाताओं का जोश नही दिखा हालांकि पहली बार नगर पंचायत के परिसीमन में चुनावी प्रक्रिया में भाग लेकर मतदान करने वाले कोपा, मांझी, मशरक, के मतदाताओं ने जमकर मतदान किया.

शाम पांच बजे तक प्रशासन द्वारा जारी सूची के अनुसार सबसे ज्यादा मांझी में मतदान 60.51 प्रतिशत तथा सबसे कम मतदान छपरा नगर निगम में 46.28 प्रतिशत में रहा. वही मशरक में 57.08 प्रतिशत, कोपा में 57.49 प्रतिशत रहा.

शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पूरे दिन भ्रमणशील रहे पदाधिकारी

Chhapra: नगर निगम चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर प्रशासन सक्रिय रहा. शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव को लेकर डीएम एसपी से लेकर अन्य पदाधिकारी भी पूरे क्षेत्र में भ्रमणशील रहे. डीएम राजेश मीणा एवं एसपी संतोष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार को नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के अवसर पर द्वितीय चरण के तहत् मसरख /कोपा/ माझी/ भगवान बाजार एवं नगर छपरा थानान्तर्गत सम्पन्न हो रहे मतदान के दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण निरीक्षण किया गया.

इस दौरान चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, कर्मी एवं मोटरसाईकिल पेट्रोलिंग पार्टी को स्वच्छ, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया.

भ्रमण के दौरान मतदाताओं से सम्पर्क कर उनसे समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा भयमुक्त होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का अनुरोध किया गया.

उक्त सभी नगर निकाय के सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई. काफी संख्या में लोग शांतिपूर्ण मताधिकार का प्रयोग किये. सभी से अपील है कि शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त होकर अपने-अपने माताधिकार का प्रयोग करें तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करें.

Chhapra: नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गई।  

जिसमें छपरा नगर निगम, कोपा नगर पंचायत, मशरक नगर पंचायत, मांझी नगर पंचायत के लिए मतदान के साथ ही नगर निकाय चुनाव सम्पन्न हुआ। बूथों पर सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए थे। शुरुआती समय में मतदाता ठंड के कारण कम निकल रहे थे लेकिन समय बढ़ने के साथ ही मतदान का प्रतिशत बदने लगा।   

छपरा नगर निगम क्षेत्र में दोपहर 3 बजे तक 40.52% प्रतिशत मतदान, मशरक में 48.82% मांझी में 55.04% और कोपा में 53.06% मतदान हुआ है।

 

आज का  

दिनाँक 28 /12/2022 बुधवार,पौष शुक्लपक्ष तिथि षष्ठी,रात्रि 08:44 उपरांत सप्तमी ,नक्षत्र शतभिखा,दोपहर 12:46 उपरांत पूर्वाभाद्रपद ,चन्द्र राशि कुम्भ ,विक्रम संवत 2079,सूर्योदय 06:34 सुबह,सूर्यास्त 05:08 संध्या,चंद्रोदय 10:48 सुबह,चंद्रास्त10:35 रात्रि,लगन वृश्चिक 05:53 सुबह,उपरांत धनु लगन,चौघडिया,दिन चौघड़िया,लाभ 06:34 सुबह 07:54 सुबह,अमृत 07:54 सुबह 09:13सुबह ,काल 09:13सुबह10:32 सुबह, शुभ 10:32सुबह11:51सुबह, रोग11:51सुबह 01:10दोपहर,उद्देग 01:10 दोपहर 02:29 दोपहर चर 02:29 दोपहर 03:48 शाम,लाभ 03:48 शाम 05:07 शाम,राहुकाल,दोपहर11:51 से 01:10 दोपहर,अभिजित मुहूर्त ,आज कोई नहीं, दिशाशूल उत्तर

आज का राशिफल.

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
घर-बाहर पूछ-परख रहेगी.थकान रहेगी. धन प्राप्ति सुगम होगी.प्रसन्नता रहेगी. भूमि, आवास की समस्या रह सकती है.छात्रों को आज के दिन कई चुनौतियां मिलेंगी जिससे उन्हें तनाव हो सकता है. ऐसे में समस्या से भागने की बजाये उनका सामना करे जो आगे के लिए आपका मार्ग प्रशस्त करेंगी.
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
संपत्ति के कार्य लाभ देंगे. परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी. प्रसन्नता रहेगी. धनार्जन होगा.धन के मामले में सजग होने की आवश्यकता हैं तथा थोड़ी सावधानी बरते. किसी भी बड़े खर्चे को करने से पहले या कही निवेश करने से पूर्व घर में विचार-विमर्श अवश्य करे
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. राजकीय काम बनेंगे.व्यवसाय ठीक चलेगा. चिंता रहेगी.जोखिम न उठाएं. संतान से मदद मिलेगी.यदि आपने कही पैसा निवेश किया हुआ हैं या शेयर इत्यादि खरीद रखे हैं तो आज के दिन उस पर ध्यान बनाये रखे क्योंकि बड़ा लाभ मिलने के संकेत है.बाज़ार में आपके व्यापार को लेकर सकारात्मक दृष्टि बन सकती हैं.
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी.उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी. मान बढ़ेगा.व्यवसाय ठीक चलेगा.नौकरी करने वालों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा तथा आपको अपने काम में सफलता मिलेगी जिससे बॉस भी आपसे खुश होंगे.सरकारी अधिकारी भी अपने कार्य से संतुष्ट होंगे तथा कुछ नया करने प्रयास करेंग.
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें.वस्तुएं संभालकर रखें. स्वास्थ्य पर व्यय होगा. विवाद न करें.घर में सब कुछ सुख-शांति से रहेगा तथा सभी के बीच आपसी प्रेम बढ़ेगा. परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात चल सकती हैं व उसके लिए कई जगह से विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं जिससे घर में खुशी का माहौल रहेगा.
लकी नंबर
7
लकी कलर
संतरी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी.आय बढ़ेगी घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. अपने व्यसनों पर नियंत्रण रखते हुए कार्य करना चाहिए. व्यापार में लाभ मिलेगा तथा रुका हुआ धन भी वापस मिलेगा. जिन्होंने भूमि या शेयर में पैसा लगा रखा हैं उन्हें भी आज के दिन लाभ मिलने की संभावना है. इसलिये अपने चारो ओर ध्यान बनाए रखे.
लकी नंबर
3
लकी कलर
महरूम

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
दूसरों से अपेक्षा न करें. चिंता तथा तनाव रहेंगे. थकान रहेगी.जोखिम न लें. विवाद से बचें.यदि निजी क्षेत्र में कार्यरत हैं तो आपका अपनी जॉब से मोहभंग हो सकता हैं लेकिन जल्दबाजी में नौकरी ना छोड़े. किसी भी निर्णय को लेने से पहले उस पर अच्छे से सोच ले. फ्री का काम करने वालों लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता हैं.
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
लेन-देन में सावधानी रखें.विवाद न करे. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. सकारात्मक विचारों के कारण प्रगति के योग आएंगे.यदि निजी क्षेत्र में कार्यरत हैं तो आपका अपनी जॉब से मोहभंग हो सकता हैं लेकिन जल्दबाजी में नौकरी ना छोड़े. किसी भी निर्णय को लेने से पहले उस पर अच्छे से सोच ले. फ्रीलांस का काम करने वालों लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता हैं.
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा.रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा.किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा.रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा.घर में किसी सदस्य को यदि आपके प्रेम जीवन के बारें में पता हैं तो उसके सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं तथा वह आपकी सहायता कर सकते हैं.जिनके विवाह की बात चल रही हैं सफल होंगे.
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
नए अनुबंध होंगे.यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे. झंझटों में न पड़ें.शत्रु सक्रिय रहेंगे. काम का दबाव कुछ ज्यादा रहने के कारण दिमाग में कुछ समय के लिए तनाव तो रहेगा लेकिन आप उसे अच्छे से हैंडल कर लेंगे. ऐसे में संयम से काम लेंगे तो स्थिति बेहतर रहेगी.
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी. यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे.यदि आप सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आज के दिन कुछ नया करने का विचार मन में आ सकता है व साथ ही अपनी तैयारी को लेकर मन कुंठित भी रह सकता है. ऐसे में किसी भी बड़े निर्णय को लेने से पहले उस पर अच्छे से विचार करेंगे और भविष्य को लेकर एक स्पष्ट रूपरेखा बनाकर आगे चलेंगे तो स्थिति बेहतर रहेगी.
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी.राजकीय बाधा दूर होगी. वरिष्ठजन सहयोग करेंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.घरवालों के मन में आपको लेकर किसी बात की चिंता रह सकती है, ऐसे में उनसे खुलकर बात करें तथा स्वभाव को सरल रखे. किसी से कुछ छुपाने की बजाये सभी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार रखे.
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

 

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: आर एस ए के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक गंगा सिंह महाविद्यालय में हुई। बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत छपरा, सीवान, गोपालगंज में लगभग 12000 छात्र -छात्राओं को सत्र 2022- 23 के लिए सदस्य बनाया गया है। विशेष अभियान 31 दिसंबर 2022तक चलाकर सदस्यता अभियान को इस सत्र के लिए बंद किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे संगठन के संयोजक उज्जवल कुमार सिंह ने कहा कि संगठन का संघर्ष प्रत्येक दिन नया अध्याय रच रहा है। जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार फैला हुआ है। छात्र-छात्राओं का कोई भी कार्य सुचारू रूप से नहीं चल रहा है। स्नातक प्रथम खंड नामांकन को करने में विश्वविद्यालय लगभग 5 माह लगा दिया।उसके बाद भी तृतीय मेघा सूची का अभी तक प्रकाशन नहीं हुआ है। इसके लिए संगठन व्यापक रूप से आंदोलन प्रारंभ करेगा। स्नातकोत्तर दितीय सेमेस्टर का अंक पत्र अभी तक छात्र-छात्राओं को नहीं दिया गया। जिसके कारण सत्र और लेट हो रहा है।स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर का एग्जाम रूटीन अभी तक जारी नहीं हुआ। कुलपति केवल दिखावे के लिए स्नातकोत्तर विभागों का निरीक्षण कर रहे हैं। केवल कुलपति अपने पूरे कार्यकाल में जितना निरीक्षण किया है दोषियों पर कितना करवाई किए है उस पर श्वेत पत्र जारी कर दे। सच्चाई का पता चल जाएगा।

पैट परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन अभी तक नहीं हुआ। स्नातक सत्र 21-24 का अभी तक पंजीयन छात्र-छात्राओं का नहीं मिला है। जिसके कारण परीक्षा प्रपत्र नहीं भरा जा पा रहा है। पैट 2021 क्वालीफाइंग सर्टिफिकेट एवं एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया। नए वर्ष में संगठन विशाल प्रदर्शन करेगी। इसकी रूपरेखा की तैयारियों पर भी विशेष चर्चा हुआ। बैठक में प्रमुख रूप से संगठन के संरक्षक मनीष पांडे मिंटू, प्रमेंद्र सिंह कुशवाहा, आशीष यादव उर्फ गुलशन यादव, विवेक कुमार विजय, हिमांशु शेखर छोटू, राहुल यादव, विवेक, गोलू, सौरभ कुमार गोलू, दीपा पांडे, शिवानी पांडे गर्ग, करुणा बिहारी, अंजलि, संगीता, ईशा मिश्रा, रुकसाना खातून, मंजरी आलम, राजूराम, बबलू राम,धर्मेंद्र राम आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

Chhapra: शहर के विकास नगर चांदमारी रोड स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल (सीपीएस) ने एक मिसाल कायम करते हुए यह घोषणा की है कि अगले सत्र में विद्यालय द्वारा 51 बालिकाओं को निशुल्क नामांकन देने जा रहा है।

सीपीएस के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने बताया कि जंहा समाज की आधी आबादी आधारभूत शिक्षा पाने में असमर्थ है वंही सीपीएस परिवार ने जनकल्याण में अपनी सहभागिता देते हुए यह घोषणा कि है कि अगले सत्र 2023-24 में कक्षा नर्सरी से नौंवी तक के 51 मेधावी छत्राओं को नुशुल्क नामांकन दिया जाएगा जिससे तकरीबन दस लाख रुपये का विद्यालय के ऊपर वित्तीय बोझ आएगा जिसका वहन विद्यालय बेटियों के लिए स्वयं करेगा।

डॉ हरेन्द्र सिंह ने इस निर्णय के पीछे यह कारण बताया कि अक्सर नामांकन के समय यह देखा जाता है कि माता पिता पैसे के अभाव में बेटों का नामांकन करा लेते है लेकिन बेटियों को अच्छी शिक्षा से वंचित कर देते है, जिसका दूरगामी परिणाम समाज में अशिक्षा के रूप में देखने को मिलता है। डॉ हरेन्द्र सिंह ने बताया कि किसी भी बच्चे की पहली शिक्षक उसकी माँ होती है और जब एक बेटी पढ़ती है तो पूरा परिवार शिक्षित होता है। विद्यालय की इस इस घोषणा से सभी ने करतल ध्वनियों से स्वागत किया।

विद्यालय के प्रबंधक श्री विकाश कुमार और प्राचार्य श्री मुरारी सिंह ने बताया की बालिका मेधा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म 20 दिसंबर से विद्यालय के कार्यालय में उपलब्ध है जिसकी परीक्षा 22 जनवरी को होगी एवं परिणाम राष्ट्रीय बालिका दिवस के दिन 24 जनवरी को प्रकाशित किया जाएगा।

Chhapra: लोकतंत्र का महापर्व है मतदान का दिन इसमें लोगों को अपने मत का प्रयोग करके विकासात्मक विचार वाले लोगों को चुनना चाहिए. आमजन को मतदान हेतु जागरूक करने हेतु रोजाना ग्रोसरी मार्ट लेकर आया है एक विशेष ऑफर 28 दिसंबर 2022 को होने वाले नगर निकाय के आम चुनाव में मतदान करके 29 दिसंबर को अपनी मतदान की स्याही लगी ऊँगली दिखाने पर 499 रूपए या उससे अधिक की खरीद करने पर रोजाना के श्री नंदन पथ सलेमपुर छपरा और रामनगर ढाला ब्राँच से खरीद करने पर 1% की अतिरिक्त छूट दे रहा है.

इस दौरान रोजाना ग्रुप के व्यवस्थापक ने बताया की ” मतदान लोकतंत्र का महत्वपूर्ण भाग है जिसमे हमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. इस कारण से हम अपनी श्री नंदन पथ सलेमपुर और रामनगर ढाला के शाखा पर 499 या उससे अधिक की खरीद पर 29 दिसंबर को मतदान की स्याही लगी ऊँगली दिखाने पर 1 % की अतिरिक्त छूट दे रहे.”

इस पहल पर आमजनमानस में जबरदस्त रोमांच है और सभी इसकी प्रशंसा कर रहे हैं ।

-मतदान का काउंटडाउन शुरू
-बिसात पर शह मात का खेल जारी, कौन होगा दूर, किसकी होगी ताजपोशी

Chhapra:  नगर निगम चुनाव का प्रचार थमने के बाद जनता कानफाड़ू शोर और ध्वनि प्रदूषण से राहत महसूस कर रही है। वही अब चुनाव व मतगणना का काउंटडाउन शुरू होने के साथ ही प्रत्याशियो की धड़कने भी तेज होने लगी है। अगले 24 घंटो में उम्मीदवारो का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा।

बताते चले कि छपरा  नगर निगम में 45 वार्ड हैं.  जहां  के 1 लाख 74 हजार 679 मतदाता मेयर पद के लिए 24 व डिप्टी मेयर पद के लिए 15 उम्मीदवारो के साथ वार्ड पार्षद के 215 उम्मीदवारो के भाग्य का फैसला अगामी 28 दिसबंर को शहर में बनाये गये 196 बूथो पर करेगे।

इस बार जनता सीधे अपना मेयर और उप मेयर चुनेगी। इसके लिए बड़े बड़े सुरमा अपना जोर आजमाइश कर रहे हैं। यहां दलीय आधार पर चुनाव नही होने के बाबजूद दलीय लोग भी अपनी अपनी राजनैतिक दावपेंच आजमा रहे है और अपने प्रत्याशी के पक्ष में सेटिंग कर रहे हैं। जातीय गणित से लेकर चुनावी खेल हो रहा है। 

वही दूसरी ओर मूलभूत सुविधाओं के बेहतर होने की आस लगाए जनता अपने नेता को चुनने के लिए तैयार हो चुकी है।  ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि शह मात के खेल में किसकी ताजपोशी होगी और कौन होगा इससे दूर होगा।  बहरहाल जरा सा वक्त बचा है इंतजार का, जिसके बाद तय हो जाएगा कि छपरा की जनता इस नए

व्यवस्था की बागडोर के लिए किस पर अपना भरोसा जताती है।

सदर अस्पताल का ओपीडी अब दो शिफ्ट में चलेगा, सुबह 9 से 2 और 3 से 5 बजे तक होगा संचालित

Chhapra: सरकारी अस्पतालों में अब दोपहर 2 बजे के बाद भी मरीजों को देखने का कार्य जारी रहेगा. नए नियम के अनुसार अस्पताल में ओपीडी सेवा अब 5 बजे तक सुचारू रूप से कार्य करेगी.

इस नई व्यवस्था से जहां एक ओर सुदूर देहात से आने वाले मरीजों का पूर्ण चिकित्सकीय लाभ एक दिन में पूरा हो जाएगा साथ ही साथ शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों को भी लाभ मिलेगा. कुल मिलाकर इस नई समय सारिणी से जनसुविधाओं में बढ़ोतरी होगी.

हालांकि इसके लिए ओपीडी में आने मरीजों को दोपहर 1:30 बजे तक अपना निबंधन कराना होगा. यानी की निबंधन का समय सुबह 8 बजे से 1:30 बजे तक निर्धारित है. इस अवधि में निबंधन कराने वाले मरीजों को ही संध्या 5 बजे तक ओपीडी का लाभ मिल पायेगा.

राज्य सरकार के निर्देश पर ओपीडी दो शिफ्ट में संचालित होंगे. जिसमे सुबह 9 से 2 बजे एवं दोपहर 3 से 5 बजे तक. मध्यांतर में 2 से 3 बजे तक कार्य संचालित किए जायेगे.

वही रविवार और सरकारी छुट्टी के दिन ओपीडी की सेवा बंद रहेगी.