आज का राशिफल | पंचांग | 29 दिसंबर 2022

आज का राशिफल | पंचांग | 29 दिसंबर 2022

आज का पंचांग
दिनाँक 29 /12/2022 गुरुवार,पौष शुक्लपक्ष तिथि सप्तमी,रात्रि 07:17 उपरांत अष्टमी,नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद ,सुबह11:44 उपरांत उतराभाद्रपद,चन्द्र राशि मीन,विक्रम संवत 2079 सूर्योदय 06:35 सुबह,सूर्यास्त 05:08 संध्या,चंद्रोदय 11:23 सुबह,चंद्रास्त11:35 रात्रि,लगन वृश्चिक 05:51 सुबह ,उपरांत धनु लगन,चौघडिया, दिन चौघड़िया,
शुभ06:35 सुबह 07:54 सुबह,रोग 07:54 सुबह 09:13 सुबह,उद्देग 09:13 सुबह10:32 सुबह,चर 10:32सुबह11:51सुबह,लाभ 11:51 सुबह 01:11दोपहरअमृत 01:11 दोपहर 02:30 दोपहर काल 02:30 दोपहर 03:49 शाम,शुभ 03:49 शाम 05:08 शाम,राहुकाल,दोपहर01:11से 02:30 दोपहर अभिजित मुहूर्त सुबह 11:30से12:13दोपहर दिशाशूल, दक्षिण

आज का राशिफल.

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. रोजगार में वृद्धि होगी. साझेदारी में नवीन प्रस्ताव प्राप्त हो सकेंगे.सयुंक्त परिवार में रह रहे लोगों को अपने सगे-संबंधियों से किसी बात को लेकर मतभेद होने की संभावना हैं जबकि एकल परिवार में रह रहे लोगों का अपने पुश्तैनी घर जाना हो सकता है.
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. यात्रा सफल रहेगी.रोजगार में वृद्धि होगी.जोखिम न लें.अपने व्यसनों पर नियंत्रण रखें.आप अपना ज्यादातर समय अपने परिवार को देंगे तथा उनके साथ आपका स्वभाव मैत्रीपूर्ण रहेगा जिससे रिश्तों में मधुरता आएगी.
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
फालतू खर्च होगा. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. विवाद को बढ़ावा न दें. चिंता तथा तनाव रहेंगे. व्यावसायिक योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो पाएगा.आज के दिन आपका मन पढ़ाई में कम तथा अन्य क्षेत्रों में ज्यादा लगेगा लेकिन मन में किसी चीज़ को लेकर शंका बनी रहेगी. आप अपना ध्यान रचनात्मक कार्यों में ज्यादा लगाएंगे और इसमें आपको आनंद भी आएगा.
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरूम

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी.कोर्ट व कचहरी के कार्य बनेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. चोट व रोग से बचें. कार्य-व्यवसाय में लाभ होने की संभावना है.व्यापार में सफलता मिलेगी तथा आपके शत्रु भी आपसे प्रभावित होंगे. बाजार में आपको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा.नौकरी की तलाश कर रहे लोगो को अपने मित्रों का साथ मिलेगा.
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
प्रतिष्ठा बढ़ेगी.रोजगार में वृद्धि होगी. यात्रा का शुभ योग होने के साथ ही कठिन कार्य में भी सफलता मिल सकेगी. यदि आप उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे है तो जीवन में एक नया मार्गदर्शक मिलेगा जो आपको सही राह दिखा सकता हैं. सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को अपने लिए किसी ऐसे साथी की तलाश होगी जो उनका साथ दे लेकिन इसमें अभी समय लगेगा.
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
प्रतिष्ठा बढ़ेगी. रोजगार में वृद्धि होगी. यात्रा का शुभ योग होने के साथ ही कठिन कार्य में भी सफलता मिल सकेगी.यदि प्रेम जीवन में हैं तो खर्चें बढ़ जायेंगे तथा आप अपने पार्टनर के लिए कुछ नया करने का प्रयास करेंगे.आप दोनों के बीच आपसी प्रेम तो बढ़ेगा लेकिन किसी बात की शंका मन में बनी रहेगी.

लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. कानूनी अड़चन दूर होगी. भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य संबंधी समस्या हल हो सकेगी.आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए मंगलकारी रहेगा तथा रुके हुए कार्य बनेंगे. यदि पैसे कही अटके पड़े हैं तो वे भी वापस मिलेंगे.
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. विवाद को बढ़ावा न दें. मितव्ययिता को ध्यान में रखें. यदि आपके विवाह को दस वर्ष से ज्यादा का समय हो चुका हैं तो आपका अपने साथी के प्रति विश्वास और मजबूत होगा.उनकी कोई बात आपको अत्यधिक प्रभावित कर सकती हैं.
लकी नंबर
7
लकी कलर
सलेटी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. अच्छे लोगों से भेंट होगी जो आपके हितचिंतक रहेंगे. योजनाएं फलीभूत होंगी.आज के दिन आप अपने काम में ज्यादा व्यस्त होने के कारण माता-पिता को ज्यादा समय नही दे पाएंगे.
लकी नंबर
3
लकी कलर
केसरी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
रोजगार में वृद्धि होगी.नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं. भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी.अर्थ संबंधी कार्यों में सफलता से हर्ष होगा. आज के दिन आप मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे व रचनात्मकता में वृद्धि होगी. सभी के साथ बोलते समय अपना व्यवहार मृदु रखे तथा मीठी वाणी बोले.
लकी नंबर
4 लकी कलर
नीला

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. मान-सम्मान मिलेगा. नेत्र पीड़ा हो सकती है.अधिकारी वर्ग विशेष सहयोग नहीं करेंगे.आपका मधुर व्यवहार परिवार के लोगों को आपकी ओर आकर्षित करेगा तथा वे आपकी बातों से प्रभावित होंगे. घर में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा तथा सभी मिलकर कही बाहर घूमने जाने का कार्यक्रम भी बना सकते हैं.
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
किसी के भरोसे न रहकर अपना कार्य स्वयं करें। महत्वपूर्ण कार्यों में हस्तक्षेप से नुकसान की आशंका है. परिवार में तनाव रहेगा.परिवार में सब कुछ ठीक रहेगा तथा आपको अपने ननिहाल पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता हैं.ऐसे में सभी के प्रति अपने व्यवहार को मृदु रखे.
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

साभार  संजीत कुमार मिश्राज्यो

तिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें