Chhapra: सरकार दारू बालू एवं अपराधियों को हत्यारों को संरक्षण दे रही है। सरकार बिहार में अपराधियों को संरक्षण देकर फिर से जंगलराज को कायम करना चाहती हैं।  भारतीय जनता पार्टी उनके इस मंसूबे को पूरा नहीं होने देगी।  सड़क से सदन तक जनता की लड़ाई लड़ी जाएगी । उक्त बातें आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने छपरा परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में कहीं.  

उन्होंने कहा कि यह सरकार पूर्णता अपराधियों के बल पर चल रही है।  भ्रष्ट प्रशासन प्रशासनिक पदाधिकारियों सिर्फ धन की उगाही में लगे हैं।  मीडिया पर केस किया जा रहा है।  उन्हें फंसाया जा रहा है।  मीडिया की आवाज को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है।  नीतीश कुमार पूर्णता बिहार में लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। आज तक नीतीश कुमार शराब कांड में मरे लोगों से ना मिले ना उन्हें आज तक मुआवजा दिया गया बिहार में लगातार शराब से मौतें हो रही हैं।  भ्रष्टाचार चरम पर है।  अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है और सरकार भ्रष्ट अधिकारियों एवं अपराधियों के संरक्षण में लगी। उन्होंने कहा कि सारण संविधान सभा के अध्यक्ष प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की धरती हैं। यहाँ से बिहार की मौजूदा सरकार के खिलाफ बड़ा जन आंदोलन शुरू किया जाएगा।   

पत्रकार वार्ता में भारतीय जनता के पार्टी के वरिष्ठ नेता विधायक मुख्य सचेतक जनक सिंह, छपरा विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता, अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार मंटू , पूर्व विधायक प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सारण के प्रभारी ओम प्रकाश यादव, अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, इस कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह, गरखा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद माझी, जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष गोपालगंज के प्रभारी अशोक कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष बंशीधर तिवारी, सिवान प्रभारी रंजीत कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, भाजपा नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मेंद्र साह, जिला मंत्री बलवंत सिंह, विवेक कुमार सिंह आदि उपस्थित थें।  

Chhapra: सारण के मुबारकपुर में युवकों की हुई हत्या के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला. इस अवसर पर भाजपा नेता अशोक सिंह ने कहा कि निर्दोष युवकों की पिटाई की गई जिससे उनकी मौत हो गई। सरकार पीड़ित के परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा दे।  वही रंजीत सिंह ने कहा कि  उच्च स्तरीय जांच कराना चाहिए। इस अवसर पर जिला महामंत्री शांतनु कुमार ने कहा कि इस घटना को जातीय उन्माद से नया जोड़ा जाए और हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी सुनिश्चित की जाए।

Chhapra: माध्यमिक वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2023 के कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण आयोजन हेतु जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा प्रतिनियुक्त केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्तीदल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी, सुपर जोनल दण्डाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि परीक्षा दिनांक 14 फरवरी से 22 फरवरी 2023 की बीच संपन्न होगी।

शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन हेतु सारण जिला में 68 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमें सदर अनुमंडल क्षेत्र में 53, सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के 06 एवं मढ़ौरा अनुमंडल क्षेत्र के 09 परीक्षा केन्द्र शामिल है। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा। प्रथम पाली पूर्वाहन 9:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक तथा द्वितीय पाली का आयोजन अपराह्न 2.00 से अपराह्न 05:15 बजे अपराहन तक होगी। बताया गया कि परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है।

वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2023 को कदाचारमुक्त, निष्पक्ष, स्वच्छ संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आयोग के निर्धारित मानक के अनुरूप प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 1-4 सशस्त्र पुलिस बल / महिला पुलिस बल, स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्ती दण्डाधिकारी एवं जोनल दण्डाधिकारी-सह-उड़नदस्ता दण्डाधिकारी / सुपर जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल परीक्षा प्रारंभ होने से 2 घंटा पूर्व अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा के समाप्ति के बाद भी केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में जूता-मोजा पहन कर प्रवेश नहीं करेंगे। परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की सहायता से परीक्षार्थियों की शारीरिक जाँचोपरांत, उनके प्रवेश पत्र को देख कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेने देंगे। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु परीक्षा केन्द्र के बाहर एवं अन्य आवश्यक स्थलों पर सी. सी. टी. वी. लगाया जाएगा ताकि बाहर से परीक्षा में बाधा पहुँचाने वालों पर नजररखी जा सके। इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों की विडियोग्रॉफी कराने का निदेश दिया गया। सभी केन्द्राधीक्षक परीक्षा की सफाई प्रत्येक पाली में परीक्षा शुरु होने से पूर्व सुनिश्चित करायेंगे।
सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक को निदेश दिया गया कि वें परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लान आयोग के द्वारा निर्धारित मानकों को ध्यान में रखते हुए करेंगे। सीट प्लान को परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करने का भी निदेश दिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा मिल सके। एक बैंच पर दो परीक्षार्थी ही बैठेंगे। परीक्षा कक्ष में प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में न्यूनतम दो वीक्षक रहेंगे। परीक्षा के अवधि में सभी के लिए मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।

परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिभाईस चिट, चाकू, माचिस, ब्लेड आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। परीक्षा केन्द्र पर मूलभूत सुविधाएं यथा शौचालय, पेयजल, पर्याप्त लाईटिंग व्यवस्था कराने का भी निदेश दिया गया। कदाचार के आरोप में गिरफ्तार किये गये अभिभावकों, परीक्षार्थियों एवं वीक्षकों के विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक महत्त्वपूर्ण परीक्षा है, जिसके सफल संचालन में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी विशेष सर्तकता रखते हुए अपनी जवाबदेही निभाएँगे।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने क्षेत्र अंतर्गत परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू करने हेत निर्देशित किया गया है। इस परीक्षा के अवसर पर सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या-06152-242444 है। यह नियंत्रण कक्ष परीक्षा के दौरान प्रतिदिन प्रातः 07:00 बजे से संध्या 05:30 बजे तक कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के प्रभार में श्रीमती कुमारी शीला, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, सारण मोबाइल नंबर- 6202907340 रहेंगी। किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी मोबाईल नम्बर 8544411907. अनुमंडल पदाधिकारी, सदर छपरा, मोबाईल नम्बर 9473191269, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर छपरा मोबाईल नम्बर 9431800075 से संपर्क परीक्षा से संबंधित सूचना दी जा सकती है। इसके अलावे अनुमंडल पदाधिकारी मढौ़रा, मोबाईल नम्बर 9471191270, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर मोबाईल नम्बर 9431800071 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

पटना: बिहार में 10वीं बोर्ड यानी मैट्रिक परीक्षा की शुरुआत 14 फरवरी से शुरू हो रही है. परीक्षा 22 फरवरी तक चलेगी. दो पालियों में होने वाली परीक्षा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बड़ा बदलाव किया है. समिति ने मैट्रिक की दूसरी पाली में होने वाली परीक्षा का समय संशोधित कर दिया है. परिवर्तित समय के अनुसार वैसे विषय जिनकी परीक्षा की समयावधि दोपहर 1.45 बजे से 5 बजे तक है उनका समय संशोधित करते हुए अब दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक किया गया है. वहीं दूसरी पली के अन्य विषय जिनकी परीक्षा की समयावधि दोपहर 1.45बजे से शाम 4.30 बजे तक है उसे संशोधित करते हुए दोपहर 2 बजे से 4.45 तक निर्धारित किया गया है. यानी दूसरी पाली की परीक्षा अब दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले ही प्रवेश करना होगा. यानी दोपहर 2 बजे से होने वाली परीक्षा से आधे घंटे पहले 1.30 बजे परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा.

मैट्रिक परीक्षा में राज्य में 16,37,414 परीक्षार्थी हैं।इनमें 8,31,213 छात्राएं एवं 8,06,201 छात्र हैं. परीक्षा में 10 सेटों में सवाल पूछे जाएंगे। इसमें ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी, एच, आई और जे सेट होंगे। परीक्षार्थियों को सवाल हल करने में परेशानी न हाे इसके लिए ऑब्जेक्टिव से सब्जेक्टिव तक में दोगुने विकल्प मिलेंगे। जिले में 75 हजार से अधिक परीक्षार्थी हैं। 76 केंद्र बनाए गए हैं। स्टूडेंट्स की संख्या अधिक होने से एक-एक विषय की परीक्षा दो-दाे पालियों में होगी।

समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा के लिए सुबह 9 बजे प्रवेश करना होगा और परीक्षा सुबह 9.30 से शुरू होगी. पहली पाली की परीक्षा 12:45 बजे समाप्त होगी. इस बार 14 फरवरी 2023 – गणित, 15 फरवरी 2023 – विज्ञान, 16 फरवरी 2023 – सामाजिक विज्ञान, 17 फरवरी 2023 – अंग्रेजी, 20 फरवरी 2023 – मातृभाषा, 21 फरवरी 2023 – द्वितीय मातृभाषा और 22 फरवरी 2023 – इलेक्टिव विषय की परीक्षा होगी. परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न पत्र, उत्तरपुस्तिका, ओएमआर उत्तर पत्रक, आदि को पढ़ने एवं समझने के लिए दिया जाएगा. परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि लाना / प्रयोग करना वर्जित है.

अंकारा (तुर्किये): पिछले सोमवार को शक्तिशाली भूकंप के झटकों से तबाह हुए तुर्किये में भारत का ‘आपरेशन दोस्त’ देवदूत बनकर उभरा है। ‘आपरेशन दोस्त’ के तहत राहत और बचाव कार्य में युद्धस्तर पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के अधिकारी और जवान लगे हुए हैं। भारत का ‘आपरेशन दोस्त’ सीरिया में भी चल रहा है।

एनडीआरएफ की लैब्राडोर नस्ल की जूली ने तुर्किये के गाजियांटेप के नूरदागी शहर में छह साल की बच्ची बेरेन को मलबे से जीवित निकालने में मदद की है। उसके हैंडलर कांस्टेबल कुंदन कुमार का कहना है -हमें जूली ने संकेत दिया कि मलबे में लाइव विक्टिम है। इसके बाद हमने दूसरे डॉग रोमियो से भी चेक करवाया। उसने भी यही संकेत दिया। तब हम वहां गए और सावधानी पूर्वक बेरेन को सकुशल बाहर निकाल लिया।

उल्लेखनीय है कि भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को पहली बार इस लड़की को बचाने का वीडियो जारी कर एनडीआरएफ की सराहना की थी। शाह ने ट्वीट कर कहा था-हमें अपनी एनडीआरएफ पर गर्व है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एनडीआरएफ को दुनिया का अग्रणी आपदा प्रतिक्रिया बल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उल्लेखनीय है कि तब यह साफ नहीं हुआ था कि बेरेन को जीवित बचाने में जूली की महत्वपूर्ण भूमिका है।

– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2023 पर स्मारक डाक टिकट जारी किया
– ‘इंडिया पवेलियन’ रक्षा क्षेत्र में भारत के विकास और स्वदेशी क्षमताओं को प्रदर्शित करेगा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (सोमवार) बेंगलुरु में एशिया के सबसे बड़े एयरो शो ‘एयरो इंडिया’ के 14वें संस्करण का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी एयरोस्पेस और रक्षा क्षमताओं में भारत की वृद्धि को प्रदर्शित करके मजबूत और आत्मनिर्भर ‘नए भारत’ का प्रदर्शन करेगी। ‘इंडिया पवेलियन’ भविष्य की संभावनाओं सहित रक्षा क्षेत्र में भारत के विकास को प्रदर्शित करेगा। इसमें एमएसएमई और स्टार्ट-अप सहित 809 रक्षा कंपनियां एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र में अपना प्रदर्शन करेंगी।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘एयरो इंडिया’ देश की विनिर्माण क्षमता और प्रधानमंत्री की कल्पना के अनुसार ‘आत्मनिर्भर भारत’ को साकार करने की दिशा में हुई प्रगति को प्रदर्शित करेगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन एयरोस्पेस और विमानन क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा। उन्होंने कहा कि इसमें ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ विजन के अनुरूप स्वदेशी उपकरणों और प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करने एवं विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि एयरो इंडिया 2023 देश के समग्र विकास के साथ-साथ रक्षा में ‘आत्मनिर्भरता’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक जीवंत और विश्व स्तरीय घरेलू रक्षा उद्योग बनाने के सरकार के प्रयासों को एक नया बल प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि इस मौके पर विभिन्न देशों के रक्षा मंत्री, रक्षा राज्यमंत्री, रक्षा कर्मचारियों के प्रमुख और रक्षा सचिव के स्तर पर कई द्विपक्षीय बैठकें होंगी। साझेदारी को अगले स्तर तक ले जाने के लिए नए रास्ते तलाश कर मित्र देशों के साथ रक्षा और एयरोस्पेस संबंधों को मजबूत करने पर फोकस होगा।

वायसेना प्रमुख ने गुरुकुल फॉर्मेशन में उड़ान भरीः उद्घाटन से पहले प्रदर्शनी स्थल पर फ्लाईपास्ट हुआ, जिसमें वायुसेना के विमानों ने अलग-अलग फॉर्मेशन में उड़ान भरी। भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने फ्लाईपास्ट के दौरान गुरुकुल फॉर्मेशन का नेतृत्व किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एयरो इंडिया 2023 पर स्मारक डाक टिकट जारी किया। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु का आसमान न्यू इंडिया के सामर्थ्य का गवाह बन रहा है। बेंगलुरु का आसमान इस बात की गवाही दे रहा है कि नई ऊंचाई ही नए भारत की सच्चाई है। आज देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है और उसे पार भी कर रहा है।

अब तक का सबसे बड़ा एयरो इंडियाः वायुसेना स्टेशन, येलहंका में आयोजित इस प्रदर्शनी में 13 से 15 फरवरी व्यावसायिक दिन होंगे, जबकि 16 और 17 फरवरी को आम लोगों के लिए प्रदर्शनी खुली रहेगी। लगभग 35 हजार वर्ग मीटर के कुल क्षेत्रफल में यह ‘एयरो इंडिया’ अब तक का सबसे बड़ा आयोजन है, जिसमें 98 देशों के भाग लेने की संभावना है। इस कार्यक्रम में 32 देशों के रक्षा मंत्रियों, 29 देशों के वायु सेना प्रमुखों और वैश्विक और भारतीय ओईएम के 73 सीईओ के भाग लेने की उम्मीद है। एमएसएमई और स्टार्ट-अप सहित 809 रक्षा कंपनियां एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र में अपना प्रदर्शन करेंगी।

प्रमुख कंपनियां और उपकरणः प्रमुख प्रदर्शकों में एयरबस, बोइंग, डसॉल्ट एविएशन, लॉकहीड मार्टिन, इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज, ब्रह्मोस एयरोस्पेस, आर्मी एविएशन, एचसी रोबोटिक्स, साब, सफरान, रोल्स रॉयस, लार्सन एंड टुब्रो, भारत फोर्ज लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) और बीईएमएल लिमिटेड शामिल हैं। एयरो इंडिया में यूएवी क्षेत्र में विकास, रक्षा अंतरिक्ष और भविष्य की प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया जायेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए)-तेजस, एचटीटी-40, डोर्नियर लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (एलयूएच), लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) और उन्नत लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) जैसे स्वदेशी हवाई प्लेटफार्मों के निर्यात को बढ़ावा देना है।

भारतीय पवेलियनः ‘फिक्स्ड विंग प्लेटफॉर्म’ थीम पर आधारित ‘इंडिया पवेलियन’ भविष्य की संभावनाओं सहित क्षेत्र में भारत के विकास को प्रदर्शित करेगा। इसमें 227 उत्पादों को प्रदर्शित करने वाली कुल 115 कंपनियां शामिल होंगी। स्वदेशी एलसीए तेजस विमान ‘भारत मंडप’ का आकर्षण होगा। एलसीए तेजस सिंगल इंजन, हल्का वजन, अत्यधिक चुस्त, बहु-भूमिका वाला सुपरसोनिक लड़ाकू विमान है। डेल्टा विंग वाले इस विमान को आक्रामक हवाई समर्थन के लिए ‘टोही’ और ‘एंटी-शिप’ के रूप में डिजाइन किया गया है। यह पवेलियन दुनिया को ‘न्यू इंडिया’ की संभावनाओं, अवसरों और संभावनाओं से परिचित कराएगा। स्वदेशी रक्षा उत्पादों की प्रदर्शनी लगेगी, जिसमें व्यापारिक संगठन और स्टार्ट-अप्स अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर सकेंगे। यह पवेलियन रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र में भारत की उभरती क्षमताओं को दुनिया के सामने लाने में मददगार होगा।

Chhapra: बिहार शिक्षा मंच के संयोजक तथा सम्बद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघर्ष समिति के संरक्षक प्रो रणजीत कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री को पत्र भेजकर वित्तरहित शिक्षण संस्थानों की चिरलम्बित समस्याओं के स्थायी समाधान हेतु निर्णायक कदम उठाने का आग्रह किया है।  जिससे वित्तरहित शिक्षा नीति रूपी कलंक को मिटाया जा सके।

प्रो रणजीत ने पत्र में आगे लिखा है कि सम्बद्धता प्राप्त वित्तरहित एवम अनुदानित शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षकगण वर्षों से आर्थिक बदहाली एवम दुश्वारियों का सामना कर रहे हैं। सरकार द्वारा प्रवर्तित परीक्षाफल आधारित अनुदान की अपनी सीमाएं हैं। माध्यमिक एवम उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को शैक्षणिक सत्र 2014-15 तक का ही अनुदान विमुक्त किया गया है। इसी तरह बिहार के अन्य विश्वविद्यालयों के सम्बद्ध डिग्री कॉलेजों को 2014 तक तथा जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के सम्बद्ध महाविद्यालयों को तो 2010 तक का ही अनुदान आबंटित हुआ है।

समय पर अनुदान नहीं मिलने से शिक्षकों की माली हालत बहुत खराब है। इन संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों को सामाजिक आर्थिक सुरक्षा की छतरी भी हासिल नहीं है।सैकड़ों शिक्षक आर्थिक बदहाली की वजह से समुचित इलाज के अभाव में असमय कालकवलित हो रहे हैं।वस्तुतः अनुदान की व्यवस्था नीतिगत एवम क्रियान्वयन-दोनों स्तरों पर विफल हो चुकी है। सरकार के हालिया निर्णय से प्रतीत होता है कि सरकार परोक्ष रूप से इन शिक्षण संस्थाओं को धीरे धीरे बंद करना चाहती है।पहले सरकार ने सीट बढ़ोतरी वापस ले लिया, फिर प्रत्येक पंचायत में मध्य विद्यालयों को अपग्रेड कर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बना दिया और वहां बिना शिक्षक के ही नामांकन का आदेश निर्गत कर दिया। पुनः अचानक 600 से अधिक माध्यमिक एवम उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की संबद्धता समाप्त कर दी गई।

शिक्षक संगठनों के मुखर विरोध के बाद स्थायी सम्बद्धता देने के बदले अवधि विस्तार किया गया। अभी भी जांच के नाम पर 138 इंटर कॉलेजों में जांच के नाम पर नामांकन लेने पर रोक जारी है। इसी प्रकार शिक्षा विभाग ने एक शैक्षणिक सत्र में डिग्री कॉलेजों के लिए अधिकतम डेढ़ करोड़ अनुदान निर्धारित कर दिया गया है जिससे शिक्षकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।

प्रो कुमार ने पत्र में आगे कहा है कि सरकारी उदासीनता एवम लालफीताशाही की वजह से अनुदानित शिक्षण संस्थान बंदी के कगार पर पहुँच गए हैं। अतः यदि सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति गंभीर है तो वित्तरहित शिक्षण संस्थानों का बकाया अनुदान एकमुश्त विमुक्त करे तथा अनुदानित माध्यमिक एवम उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों का अधिग्रहण किया जाए । इससे सरकार को मुफ्त में भूमि, भवन, टीचर एवम फर्नीचर भी मिल जाएगा। इसी तरह सम्बद्ध डिग्री कॉलेजों को परीक्षाफल आधारित अनुदान के बदले वेतनमान दिया जाए। वर्तमान समय में इन शिक्षण संस्थानों को आन्तरिक स्रोत से प्राप्त आय तथा सरकार द्वारा प्रदत्त अनुदान की राशि को जोड़ दिया जाए तो मात्र 20 प्रतिशत राशि की बढ़ोतरी कर वित्तरहित शिक्षा रूपी कलंक को मिटाया जा सकता है।

अंकारा/दमिश्क:  तुर्किये और सीरिया में आठ दिन पहले सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप के बाद बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य जारी है। अब तक मलबे से 33,181 शव निकाले जा चुके हैं। तुर्किये के 10 प्रांतों में 25 हजार से ज्यादा भवन समतल हो चुके हैं। भूकंप विशेषज्ञों के मुताबिक, मलबे में अब भी 10 हजार से ज्यादा शव हो सकते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित कई विशेषज्ञ संस्थान भी मृतकों की कुल संख्या 50 हजार से ज्यादा होने का अनुमान लगा चुके हैं। पहले ही दिन से मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।

भीषण तबाही झेल रहे तुर्किये में फिर भूकंप आया है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक तुर्किये के दक्षिण-पूर्व क्षेत्र कहरामनमरास में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई। इसका केंद्र कहरामनमरास शहर से 24 किलोमीटर दक्षिण था।

इस बीच, तुर्किये ने भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित हाटाये प्रांत में हवाई अड्डे का परिचालन फिर से शुरू कर दिया है। तुर्किये के परिवहन एवं अवसंरचना मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें साझा कर यह जानकारी दी है। तुर्किये के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका के अनुसार, रविवार को विनाशकारी भूकंप के 108 घंटे बाद बचावकर्मियों ने हाटाये प्रांत में चमत्कारिक रूप से दो महीने के बच्चे को इमरात के मलबे से जिंदा निकाला। संयुक्त राष्ट्र के राहत प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ्स ने इस सप्ताह की शुरुआत में दक्षिणी तुर्किये और उत्तर-पश्चिमी सीरिया में आए शक्तिशाली भूकंप को एक सदी में होने वाली सबसे खराब घटना करार दिया है।तुर्किये और सीरिया की मदद के लिए भारत समेत दुनिया के कई राष्ट्रों ने हाथ बढ़ाए हैं। भारत ने दोनों देशों को आपरेशन दोस्त के तहत राहत और बचाव टीमों के साथ दवाएं और उपकरण भेजे हैं।

गंगटोक, 13 फरवरी (एजेंसी ): सिक्किम के युकसोम शहर में आज (सोमवार) तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा है कि सुबह करीब 4ः15 बजे भूकंप के झटके लगे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 रही।

इस केंद्र के मुताबिक यह भूकंप युकसोम से 70 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में जमीन पर 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप में किसी जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक इससे पहले रविवार दोपहर असम के नागौन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। केंद्र का कहना है कि सुबह 6ः17 बजे अफगानिस्तान के 100 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित फैजाबाद में भूकंप के झटके लगे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 रही।

आज का पंचांग
दिनाँक 13/02/2023 दिन सोमवार,फाल्गुन कृष्णपक्ष तिथि सप्तमी,सुबह 09:45 उपरांत अष्टमी,नक्षत्र विशाखा,सुबह 02:36 14 /02/23 उपरांत अनुराधा ,चन्द्र राशि तुला,रात्रि 08:37 उपरांत वृश्चिक,विक्रम संवत 2079,सूर्योदय 06:26 सुबह,सूर्यास्त 05:41 संध्या,चंद्रोदय12:32 सुबह,चंद्रास्त 10:45 सुबह ,लगन मकर 06:30 सुबह,उपरांत कुम्भ लगन ,चौघडिया
,दिन चौघड़िया,अमृत 06:26 सुबह 07:51सुबह,काल 07:51सुबह 09:15सुबह,शुभ 09:15 सुबह10:39 सुबह ,रोग 10:39 सुबह12:04 सुबह ,उद्देग 12:04 सुबह 01:28 दोपहर,चर 01:28 दोपहर 02:53 दोपहर, लाभ 02:53 दोपहर 04:17शाम,अमृत 04:17 शाम 05:41शाम,राहुकाल:,सुबह 07:51से 09:15 संध्या अभिजित मुहूर्त ,सुबह 11:41 से12:26 दोपहर,दिशाशूल,पूर्व

आज का राशिफल.

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
राजकीय सहयोग मिलेगा। रुके कार्य पूर्ण होंगे। अध्यात्म में रुचि रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। राज्य एवं व्यवसाय के क्षेत्र में उचित लाभ हो सकेगा। नए मित्र से आपकी किसी से बातचीत शुरू हो सकती हैं जो धीरे-धीरे प्रेम संबंधों में बदल सकती है।
लकी नंबर
3
लकी कलर
ग्रे
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
योजना फलीभूत होगी। घर-बाहर पूछ-परख बढ़ेगी। कार्यसिद्धि होगी। व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। आत्मविश्वास बढ़ने से व्यापारिक लाभ अधिक होने के योग हैं। धैर्य रखे नहीं तो शाम तक बाजार में आपको लेकर गलत धारणा बन सकती है।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
परिवार में किसी पुरानी बात को लेकर मंथन हो सकता है। घर में किसी सदस्य के रिश्ते की बात भी चल सकती है। छात्रों को अपने सीनियर का सहयोग मिलेगा।
लकी नंबर
4
लकी नंबर
आसमानी
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा सफल रहेगी। लाभ के अवसर बढ़ेंगे। जोखिम न लें। आवास संबंधी समस्या रहेगी।किसी के प्रति आकर्षण की भावना आएगी जो आपके मन को आनंदित करेगी। ऐसे में उत्तेजित होने से बचें और अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें।
लकी नंबर
2
लकी कलर
संतरी
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
मित्रों की मदद से महत्वपूर्ण कार्य पूरे होने के आसार हैं। साझेदारी में नए प्रस्ताव मिलेंगे। फालतू खर्च होगा। तनाव रहेगा।कोई नयी जगह जाने का प्लान कर सकते है। दोस्तों के साथ पुरानी बातें ताजा होंगी। घर में भी आपको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा।
लकी नंबर
6
लकी कलर
हरा
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। रोजगार में वृद्धि होगी। यात्रा सफल रहेगी। प्रसन्नता बनी रहेगी। अपने व्यसनों पर नियंत्रण रखना चाहिए। पैसा कही निवेश किया हुआ है तो आज के दिन उसमें लाभ मिलेगा। प्रेम संबंध भी पहले की अपेक्षा मजबूत बनेंगे और मतभेद दूर होंगे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
श्वेत
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
राजकीय सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। थकान रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। विवाद से बचें।आपका कोई जान-पहचान वाला आपका अहित कर सकता हैं लेकिन आपका ध्यान कहीं ओर रहेगा। इसलिये सावधान रहे और किसी के साथ निजी बातों को साँझा करने से बचें।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
रोजगार में वृद्धि होगी। संपत्ति के बड़े सौदे हो सकते हैं। बड़ा लाभ होगा। जल्दबाजी न करें। प्रमाद से बचें।कही से अचानक धन प्राप्ति के संकेत हैं। व्यापार में नए समझौते होंगे और जॉब में भी तरक्की मिलेगी। घर में खुशी का वातावरण रहेगा।
लकी नंबर
2
लकी कलर
केसरी
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी।कोई अपना ही धोखा देगा जिस कारण आप तनाव में रहेंगे। शाम के समय सिर दर्द की शिकायत भी रह सकती हैं। इसलिये ज्यादा सोचे नहीं और भविष्य को लेकर सतर्क रहे।
लकी नंबर
3
लकी कलर
नीला
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
रुके कार्य पूर्ण होंगे। मेहनत सफल रहेगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। धन कही अटका हुआ हैं या मिल नहीं पा रहा हैं तो आज वह मिल जाएगा। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और सभी के साथ स्वभाव भी मैत्रीपूर्ण वाला रहेगा।
लकी नंबर
5
लकी कलर
पीला
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे। अच्‍छी खबरें मिलेंगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। व्यापार अच्छा चलेगा। वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा और अपने जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का भी प्लान कर सकते है। घर में सभी आपको लेकर आशावादी रहेंगे।
लकी नंबर
1
लकी कलर
गुलाबी
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
माता-पिता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। दिन प्रसन्नतापूर्वक व्यतीत होगा। व्यापार में लाभ की स्थिति बनेगी। रुका पैसा प्राप्त होने के योग हैं।आज का समय अपने व्यापार को नए आयाम देने के लिए उत्तम हैं। यदि आपके मन में कुछ दिनों से कोई विचार चल रहा हैं तो आज उस पर काम करें।
लकी नंबर
8
लकी कलर
भूरा

 

 

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

14 फ़रवरी 2023 को इस बार बन रहा रहा है अद्भुत संयोग. दिन मंगलवार है जो हनुमान जी का दिन है. साथ में तिथि की बात करे तो इस दिन नवमी है जो जगदम्बा जी का पूजन के लिए विशेष दिन है. यह अक्षय फल देने वाला तिथि है, लेकिन नवमी तिथि दिन के दिन यात्रा वर्जित रहता है, इसलिए अपने प्रियेजनों के साथ नजदीक में रहकर तथा साथ मिलकर खूब आनंद ले.

 15 फ़रवरी को शुक्र कुम्भ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर कर रहे है जो 12 मार्च तक इसी राशि में रहेगे. शुक्र की उच्च राशि है मीन राशि,इसलिए आपके प्रेम संबंध ठीक रहेगा. जो लोग पहले से लिविंग रिलेशन में रह रहे है उनके लिए यह दिन काफी बेहतर रहेगा, जों लोग सेना में है, पुलिस में है या तटीय रक्षक है, वह लोग इस साल प्रेम संबंध से प्राभवित रहेगे, विधार्थियों के लिए यह दिन काफी सुखमय रहेगा. नये दोस्त बनेगे. शुक्र के राशि परिवर्तन होने से वैलेंटाइन डे के दिन इन राशि को मिलेगा भरपूर प्यार.

वृष :
आपके प्रेमी से पूरा प्यार मिलेगा साथ ही आय में वृद्धि होगी, मन में उत्साह बना रहेगा जो लोग विवाहित है पत्नी का प्यार मिलेगा, संतान का सुखद समाचार मिलेगा,अपने प्रेमी को सफ़ेद रंग का गिफ्ट दे इससे प्रेम में और बढ़ोतरी होगी ,इस दिन आप पिला रंग का ड्रेस नहीं पहने ,
सिह :
इस दिन से आपको भरपुर लाभ मिलेगा, विवाहित है तो आपके ससुराल से धन का लाभ मिलेगा साथ ही पत्नी आपके ऊपर प्रेम का वर्षा करेगी, जो लोग अविवाहित है इस दिन किसी 
देव स्थान में दर्शन करेगे नये प्रेम स्थापित होगा.लेकिन पुराने दोस्त का इन्टरनेट के माध्यम से आपको इस उत्सव का इजहार करेगी /करेगा. आप इस दिन नीला रंग का ड्रेस नहीं पहने.
तुला:
आज के दिन आपको सोचने की जरुरत नहीं है आपके प्रेमी /प्रेमिका का पुराना बना हुआ विवाद खत्म करे, आप उनको आज प्रपोज करे अपने प्रेमी को सफ़ेद रंग का गिफ्ट दे साथ में 
किसी रेस्टोरेंट में जाकर दोनों डिनर करे.
मकर :
इस दिन आप खूब नये तथा पुराने मित्र का प्रेम का लुफ्त उठायेगे सात ही आप नजदीक का यात्रा करेगे. इस दिन सभी कार्य पुरे होंगे आपके प्रेमी आपको गिफ्ट देगी /देगा जो रंग 
पिंक होगा. आप इस दिन काला रंग का ड्रेस नहीं पहने. ज्यादा परफ्यूम लगाये आपके प्रेम संबंध के लिए उतम रहेगा.
कुम्भ :
इस राशि के लोग आपको इस दिन कई तरह के पार्टी में जाना पड़ सकता है नये -नये दोस्त बनेगे. जो लोग विवाहित है आपके पत्नी का प्रेम में निखार आएगा,आपसी सौहार्द बना रहेगा. विवाहित लोगो के लिए दिन काफी खुश्मय बना रहेगा जिसको आप दुर से प्रेम कर रहे है वह आज आपके नजदीक आयेगे /आएगी, आपके एकतरफा प्यार खत्म होगा. दोनों एक दुसरे
को प्यार करेगे. आज के दिन हरा रंग का ड्रेस नहीं पहने.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

सारण गौरव यात्रा को लेकर बैठक आयोजित

Chhapra: सारण में अलौकिक स्थलों को पर्यटक के मानचित्र स्थापित करने के लिए सारण के लोगों ने संकल्प लिया है. आमी स्थित माता अंबिका भवानी मंदिर परिसर में युवा ब्राह्मण चेतना मंच की पहल पर छपरा के विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठन समस्त सनातन धर्मावलंबियों ने सारण को पर्यटक के मानचित्र पर स्थापित करने के लिए बैठक आयोजित की गई.

बैठक में उपस्थित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने यह संकल्प लिया श्रृंगी ऋषि का आश्रम सिमरिया, गौतम ऋषि का आश्रम गोदना रिविलगंज, महर्षी दधिचि आश्रम दहियावां छपरा चय्वन ऋषि राजा मोरध्वज चिरांद, मार्कंडेय ऋषि राजा सूरत एवं वैश्य समाधि स्थल अंबिका भवानी एवं हरिहर क्षेत्र सोनपुर को धार्मिक पौराणिक स्थल को पर्यटक बनाने के लिए प्रयासरत हैं.

बैठक की अध्यक्षता मानस मर्मज्ञ शिव वचन सिंह शिवम ने किया. इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी नीलू बाबा, पूर्व जिला पार्षद जनार्दन सिंह चौहान, सिपाही राय, पप्पू सिंह अभिमन्यु सिंह, सुनील तिवारी, मनोज तिवारी, रितेश तिवारी, श्रीकांत तिवारी, अजय कुमार सिंह, कृष्ण कुमार वैष्णवी, डायरेक्टर विनोद कुमार सिंह, विमलेश तिवारी उर्फ बबलू बाबा, अरुण पुरोहित, डॉ सुभाष पांडे, संजय पाठक, मानस मधुकर संदीपाचार्य, तारकेश्वर प्रसाद, मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

सारण गौरव यात्रा स्थानीय कमेटी का निर्माण भी हुआ. इस अवसर पर अरुण पुरोहित ने कहा कि ऋषि ऋण से उऋण होने के लिए अपने पूर्वजों को जाने हम सब ऋषियो की संतान है.

सारण के धार्मिक सामाजिक धरोहर को बचाने के लिए के लिए समस्त सारणवासी सारण गौरव यात्रा में तन मन धन से सहयोग करें. मंच संचालन विमलेश तिवारी और धन्यवाद ज्ञापन श्यामसुंदर मिश्रा ने किया.