Chhapra: सारण जिले में एक बार फिर से एसआईटी की टीम पर अपराधियों ने फायरिंग की है. अपराधियों ने जिले के गरखा थाना क्षेत्र के मैकी गांव में छापेमारी करने पहुंची एसआईटी की टीम पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक जवान घायल हो गया है. जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार सारण पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के गरखा थाना क्षेत्र के मैकी गांव में एक कुख्यात अपराधी राजेश कुमार छिपा हुआ है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसआईटी छापेमारी करने पहुंची थी. इसी दौरान एसआईटी पर एक घर में छिपे अपराधियों ने ताबड़तोड़ अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिससे एसआईटी में शामिल जवान विकास कुमार गोली लगने से घायल हो गए. जिस कारण अपराधी भी मौके से फरार होने में कामयाब रहे.

आनन-फानन में घायल पुलिसकर्मी को गरखा पीएससी लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. जहां उनका इलाज जारी है.

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बताया है कि इलाजरत सिपाही विकास कुमार की हालत अब खतरे से बाहर है. पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

आपको बता दें कि इसके पहले भी सारण जिले में एसआईटी पर हमले की वारदात हो चुकी है. सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में एसआईटी पर हमला हुआ था. जिसमें एक दरोगा और सिपाही की हत्या कर दी गई थी.

जिले में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस पर अपराधियों के द्वारा की गई फायरिंग से आम लोग विधि व्यवस्था को लेकर आशंकित हैं. आम लोगों का कहना है कि जब पुलिस पर अपराधी फायरिंग कर रहे हैं तो ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें पुलिस से कोई डर नहीं है.

बेगूसराय, 03 मार्च (Agency)। अन्तर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू नहीं होगा, तो पूर्णिया सहित पूर्वांचल और उत्तरांचल में कश्मीर जैसे हालात हो जाएंगे। जहां हिंदुओं की हत्या, लूट, अपहरण एवं बलात्कार की घटनाएं हो रही है, लोग पलायन कर रहे हैं। यही स्थिति इस क्षेत्र में भी 20 वर्ष बाद सुनने और देखने को मिलेगा।

बेगूसराय में एक कार्यक्रम में शामिल होने बीते रात आए प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र था, है और हिंदू राष्ट्र ही रहेगा। हमारा डीएनए औरंगजेब एवं गजनी से नहीं मिलता है, हमारा डीएनए तो शिवाजी महाराज वाला है। जब औरंगजेब हमारी आस्था को नहीं डिगा पाया, तो बिहार के शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर जैसे जयचंद हमारी आस्था को क्या डिगा पाएंगे। साढ़े चार सौ वर्ष पहले राम मंदिर को तोड़ा गया और हमने राम मंदिर बना लिया है।

उन्होंने कहा कि सनातनी आस्था को कोई डिगा नहीं सकता है। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामायण पर टिप्पणी कर गलती किया है। भगवान कृष्ण के वंशज हैं, उन्हें कृष्ण के साथ-साथ राम के प्रति भी श्रद्धा भाव रखनी चाहिए। हिंदू एवं मुसलमानों का डीएनए एक नहीं है। कैंसर का डॉक्टर होने के नाते हमारी समझ डीएनए मामले में किसी से भी ज्यादा है।

समृद्ध हिंदू, शिक्षित हिंदू, स्वस्थ्य हिंदू बनाने के लिए 15 संगठनों के माध्यम से लगातार 24 घंटा काम कर रहे हैं। इसके लिए हिंदू हेल्पलाइन-स्वस्थ हिंदू में निजी चिकित्सकों के माध्यम से मुफ्त चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा रहे हैं। जेल में बंद हिंदुओं को निःशुल्क अधिवक्ता की सेवा उपलब्ध करवा मदद कर रहे हैं। कोई हिंदू भूखा नहीं सोए, इसके लिए प्रतिमाह अनाज का वितरण कर रहे हैं, लोगों से एक मुट्ठी अनाज मांग रहे हैं।

डॉ. तोगड़िया ने कहा कि तीन माह में उन्होंने करीब चार हजार किलोमीटर की यात्रा की है। इस दौरान बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों का भ्रमण किया है। गैस सिलेंडर का दाम बढ़ाना गलत है। जिन्हें पाकिस्तान अनाज भेजना है भेजें, जिन्हें मस्जिद जाना है जाएं। वे काशी, मथुरा जाने के लिए निकले थे और उसी मार्ग पर चल रहे हैं।

आज का पंचांग
दिनाँक 03/03/2023 शुक्रवार; फाल्गुन शुक्लपक्ष तिथि एकादशी,सुबह 09:11 उपरांत द्वादशी,नक्षत्र पुनवर्सु,दोपहर 03:43 उपरांत पुष्य,चन्द्र राशि मिथुन,सुबह 08:58 उपरांत कर्क,विक्रम संवत 2079,सूर्योदय 06:11सुबह,सूर्यास्त 05:52 संध्या,चंद्रोदय 02:12 सुबह, चंद्रास्त 04:23 सुबह (04 मार्च 2023 ) लगन मकर 05:19 सुबह,उपरांत कुम्भ लगन चौघडिया दिन चौघड़िया,चर 06:11 सुबह 07:39 सुबह, लाभ 07:39 सुबह 09:06 सुबह,अमृत 09:06 सुबह 10:34 सुबह ,काल 10:34 सुबह 12:02 सुबह, शुभ 12:02 सुबह 01:29 दोपहर ,रोग 01:29 दोपहर 02:57 दोपहर,उद्देग 02:57 दोपहर 04:24 शाम,चर 04:24 शाम 05:52 शाम,राहुकाल:,सुबह 10:34 से 12:02 दोपहर,अभिजित मुहूर्त,सुबह 11:38 से 12:25 दोपहर,
दिशाशूल पच्छिम

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखें। अपने साथी के साथ कही बाहर जाने का भी प्लान बनेगा।कर्म के प्रति पूर्ण समर्पण व उत्साह रखें। व्यापार में नई योजनाओं से लाभ होगा।
लकी नंबर
7
लकी कलर
गुलाबी

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। रुका हुआ धन मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी न करें। प्रियजनों से पूरी मदद मिलेगी। धन प्राप्ति के योग हैं।किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं तो आज आपको अपने पार्टनर से कोई अच्छी सूचना मिलेगी। शायद आपकी उनसे भेंट भी हो सकती है जिससे मन आनंदित रहेगा।
लकी नंबर
5
लकी कलर
सफ़ेद

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
अतिथियों का आवागमन रहेगा। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। स्वाभिमान बना रहेगा। नई योजनाओं की शुरुआत होगी। संतान की प्रगति संभव है।ज्यादातर समय दोस्तों के साथ बीतेगा। ऐसे में फिजूल के खर्चो से बचे और व्यर्थ के झगड़े में ना पड़े।
लकी नंबर
8
लकी कलर
ग्रे
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। व्ययवृद्धि होगी। तनाव रहेगा। अपरिचितों पर विश्वास न करें। प्रयास में आलस्य व विलंब नहीं करना चाहिए।घर में कोई सरप्राइज मिल सकता है जिससे मन आनंदित रहेगा। पार्टनर के साथ आपके संबंध और मधुर बनेंगे तथा आप उनके लिए कुछ नया करने का प्रयास करेंगे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
महरून

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
मेहनत का फल मिलेगा। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। परिवार में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। घर में किसी के साथ कोई छोटी-मोटी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है। ऐसे में कुछ भी कहने से पहले उस पर अच्छे से विचार कर ले।
लकी नंबर
2
लकी कलर
आसमानी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। जोखिम न लें। क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखें। सत्कार्य में रुचि बढ़ेगी। प्रियजनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा।भाई-बहन का पूरा सहयोग मिलेगा और वे आपके काम में हाथ भी बटाएंगे। घर में मेहमान आ सकते है लेकिन किसी बात को लेकर चिंता सताती रहेगी।
लकी नंबर
7
लकी कलर
संतरी

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। विवाद न करें। सामाजिक एवं राजकीय ख्याति में अभिवृद्धि होगी।पार्टनर के साथ कहीं आसपास ही घूमने जाने का प्लान कर सकते है। दोस्तों का भरपूर साथ मिलेगा और वे आपकी सहायता भी करेंगे।
लकी नंबर
3
लकी कलर
हरा

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
व्यापार में नई योजनाएँ बनेंगी। व्यापार अच्छा चलेगा। राजकीय बाधा दूर होकर लाभ होगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। क्रोध पर नियंत्रण रखें।परिवार के साथ कही बाहर जाने का प्रोग्राम बन सकता है। माँ के स्वास्थ्य का ध्यान रखे क्योंकि उनकी तबियत अचानक से बिगड़ सकती है। व्यापार में उन्नति संभव है।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। शत्रु सक्रिय रहेंगे। शोक समाचार मिल सकता है। थकान महसूस होगी। व्यावसायिक चिंता रहेगी। आज के दिन संयम व धैर्य के साथ काम करेंगे तो बेहतर रहेगा।सहयोगी मदद नहीं करेंगे। व्ययों में कटौती करने का प्रयास करें। वाहन चलाते समय सावधानी रखें।
लकी नंबर
1
लकी कलर
स्लेटी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
जोखिम व जमानत के कार्य टालें। कुसंगति से हानि होगी। अपने काम से काम रखें। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें। किसी पुराने दोस्त से भेंट हो सकती है जिससे मन और ज्यादा खुश हो जाएगा। किसी ऐसी जगह जाने का प्लान बन सकता है जहाँ आप पहले कभी नहीं गए हो।
लकी नंबर
6
लकी कलर
केसरी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
भूमि व भवन संबंधी कार्य लाभ देंगे। रोजगार मिलेगा। शत्रु भय रहेगा। निवेश व नौकरी लाभ देंगे। व्यापार अच्छा चलेगा।कुछ दिनों से चली आ रही बीमारी से आराम मिलेगा और आज के दिन आप पहले से ज्यादा तरोताजा महसूस करेंगे। किसी से गिफ्ट भी मिल सकता है।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
पूजा-पाठ में मन लगेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। झंझटों में न पड़ें। उधार दिया धन मिलने से राहत हो सकती है। जीवनसाथी का सहयोग उलझे मामले सुलझाने में सहायक हो सकेगा।बिज़नेस में अच्छी डील हो सकती है लेकिन प्रतिद्वंद्वियो से चुनौती भी मिलेगी। ऐसे में आप अपनी ओर से पूरी मेहनत करे और मन को साफ रखे।
लकी नंबर
1
लकी कलर

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: सदर प्रखण्ड के मखदुमगंज खलपुरा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष जयमित्रा देवी, युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थापक ई. विजय राज, अध्यक्ष नीतू गुप्ता, उपाध्यक्ष बिंदियां जयसवाल, सचिव चांदनी प्रकाश, अभिषेक कुमार चंदन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। चिकित्सा शिविर में हजारों लोगों के स्वास्थ्य की जाँच कर आवश्यकता अनुसार दवाई, महिलाओं को सैनेटरी पैड दी गई ।

अभिषेक कुमार ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करना है। अध्यक्ष नीतू गुप्ता, बिंदियां जयसवाल ने कहा कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर के जरिए लोगों को यह पता चल सकता है कि समय रहते यदि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत पता चल जाएगा तो उसका कम समय और कम खर्च में निदान सम्भव है। इस  शिविर में मखदुमगंज, खलपुरा और आस पास के लोग शामिल हुए।

सचिव ई.चांदनी प्रकाश श्रॉफ ने कहा कि महिला, बुजुर्गों की काफी संख्या देखने को मिल रही थी। इस चिकित्सा शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस डाक्टरों की रही उपस्थिति डॉ. राजेश कुमार, डॉ. कृष्णा कुमार आर्या,डॉ. आर.के. तिवारी डॉ. तारिक अनवर मौके पर उपस्थित डाक्टरों के तरफ से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के बारे में टिप्स दिए। उन्होंने लोगों को बताया कि स्वास्थ्य रहने के पौष्टिक आहार लेना बेहद जरूरी है। स्वास्थ्य रहने के लिए जंक फूड से दूरी बनाए रखनी होगी। उन्होंने बताया कि मौसम में बदलाव के साथ कई तरह की बीमारियों उत्पन्न होती है जिसका इम्यून सिस्टम सबसे कमजोर होता है बीमारियां वहां पैदा हो जाती हैं। 

Chhapra: आसन्न स्नातक निर्वाचन व शिक्षक उप निर्वाचन के लिए उम्मीदवारों को नामांकन के लिए मात्र चार ही दिन मिल पाएंगे. उक्त जानकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने दी.

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार दोनों ही चुनावों के लिए छह मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी. अधिसूचना जारी होने के दिन से ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी. प्रेस नोट में नामांकन की अंतिम 13 मार्च घोषित की गयी है. इसके अनुसार नामांकन के लिए कुल आठ दिन मिलेंगे. परंतु ईन तिथियों के बीच चार दिन छुट्टियां रहेंगी.

नियमतः अवकाश के दिनों में नामांकन स्वीकार नहीं किए जाते. ज्ञात हो कि आठ व नौ मार्च को होली की छुट्टी है. 11 को माह का द्वितीय शनिवार है. एनआई के प्रावधानों के अनुसार यह अवकाश का दिवस है, इस दिन भी नामांकन स्वीकार नहीं होंगे. जबकि 12 को रविवारीय अवकाश होगा. इस प्रकार केवल छह, सात, 10 व 13 को ही नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे.

पटना:  बिहार विधानमंडल के चौथे दिन गुरुवार को विपक्षी भाजपा सदस्यों ने विधानसभा में तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हो रहे हमले को लेकर सदन में जोरदार हंगामा किया। भाजपा सदस्यों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपा विधायकों ने सदन में कुर्सियां पटकीं। इसके बाद कार्रवाई से वॉकआउट कर दिया।

सदन के बाहर भी भाजपा ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। भाजपा विधायक हरी भूषण ठाकुर ने उप मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगते हुए कहा कि तमिलनाडु में मजदूरों की हत्या की गई है। अपमानित किया जा रहा है। फिर भी तेजस्वी यादव चार्टर्ड प्लेन में बैठकर उनके साथ केक खा रहे हैं। यह शर्म की बात है।

दरअसल, सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के विधायकों ने प्रश्नकाल के दौरान हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने तमिलनाडु में बिहारी लोगों की पिटाई, बेरोजगारी, पलायन को लेकर हंगामा किया। इसके साथ वे माले के विधायक के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं। भाजपा विधायक सदन में आसन के समीप आकर हंगामा करने लगे। इस दौरान माले और भाजपा विधायकों में आरोप-प्रत्यारोप भी होता रहा।

भाजपा की ओर से नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इतना ही नहीं भाजपा की तरफ से रिपोर्ट्स टेबल को पलट दिया गया। इसके बाद मार्शल वेल में पहुंचे और रिपोर्टर्स टेबल को ठीक किया। इस पर स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने भाजपा विधायकों को चेतावनी दी। विपक्ष ने सदन का वॉक आउट कर दिया।

उल्लेखनीय है कि राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बुधवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के जन्मदिन पर चेन्नई गए हुए थे। तेजस्वी जिस दिन चेन्नई में थे उसी दिन तमिलनाडु एक कुछ इलाकों में हिंदी भाषियों पर हमले की खबर आई। मार खाने वाले बिहार मूल के लोग बताए जा रहे हैं। ऐसे में भाजपा सवाल कर रही है कि स्टालिन का जन्मदिन मनाने चेन्नई जाने वाले तेजस्वी ने वहां बिहारियों की सुरक्षा पर क्यों नहीं सवाल उठाया।

‘कच्चा बादाम’ फेम भुबन बड्याकर की कमाई पूरी तरह से बंद हो गई है। अब उन्हें शो भी नहीं मिल रहा है।सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों के जीवन को रातों-रात बदल जाते हैं। इसमें से एक भुबन बड्याकर भी हैं, जो ”कच्चा बादाम” गाना गाते हैं। उनका गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और वह रातोंरात स्टार बन गए, लेकिन अब भुवन में स्थिति ख़राब है।

आप को बता दे कि भुवन को धोका मिला है। भुबन बड्याकर के गाने का कॉपीराइट किसी और ने ले लिया है। इसलिए वे वह गाना नहीं गा सकते। उस गाने को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद उन्हें कॉपीराइट भेजा जा रहा है। इससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। इन सबके कारण रोजी-रोटी कमाना मुश्किल हो गया है।

भुवन ने हाल ही में इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि उन्हें गोपाल नाम के एक शख्स ने धोखा दिया है। उन्होंने 3 लाख रुपये देकर गाने को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया। अब जब मैं इस गाने को गाकर अपलोड करता हूं तो कॉपीराइट का मामला सामने आ रहा है। उस व्यक्ति ने भुगतान करते समय कुछ दस्तावेजों पर मेरे सिग्नेचर भी ले लिए। मैं अनपढ़ हूं। मुझे यह सब समझ में नहीं आता है और मेरा फायदा उठाया गया है। उन्होंने आगे कहा, ”फिलहाल मुझे काम नहीं मिल रहा है। अब मैं शो में वह गाना भी नहीं गा सकता। मैं नहीं जानता कि यह कब तक चलेगा।

 

आज का पंचांग
दिनाँक 02/03/2023 गुरुवार,फाल्गुन शुक्लपक्ष तिथि दशमी,सुबह 06:39 उपरांत एकादशी,नक्षत्र आद्रा ,दोपहर 12:43 उपरांत पुनवर्सु,चन्द्र राशि मिथुन,विक्रम संवत 2079,सूर्योदय 06:12 सुबह,सूर्यास्त 05:51संध्या,चंद्रोदय 01:18 सुबह,चंद्रास्त 03:40 सुबह (03 मार्च 2023 ),लगन मकर 05:23 सुबह,उपरांत कुम्भ लगन,चौघडिया,दिन चौघड़िया,शुभ 06:12 सुबह 07:40 सुबह,रोग 07:40 सुबह 09:07 सुबह,उद्देग 09:07 सुबह10:34 सुबह ,चर 10:34सुबह12:02सुबह,लाभ 12:02 सुबह 01:29 दोपहर,अमृत 01:29 दोपहर 02:57 दोपहर.काल 02:57 दोपहर 04:24 शाम.शुभ 04:24 शाम 05:51 शाम,राहुकाल:.दोपहर 01:02 से 02:57 दोपहर.अभिजित मुहूर्त ,सुबह 11:38 से 12:25 दोपहर, दिशाशूल दक्षिण

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मानसिक शांति के लिए किए गए प्रयास सफल रहेंगे। कोर्ट-कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे।यदि बाहर जाने का कार्यक्रम बन रहा हैं तो आज के दिन स्वयं वाहन चलाने से बचे क्योंकि दुर्घटना होने की संभावना हैं। 
लकी नंबर 
7
लकी कलर
हरा
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वाहन व मशीनरी इत्यादि के प्रयोग में लापरवाही न करें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय हैं तो आज के दिन किसी अनजान व्यक्ति के साथ बहस हो सकती हैं जो देखते ही देखते बड़ा रूप ले सकती हैं। 
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कार्यक्षेत्र के लिए नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। बिगड़े काम बन सकते हैं। समाजसेवा करने का मन बनेगा। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी।दिन की शुरुआत तो अच्छी रहेगी तथा मन में खुशी का भाव रहेगा। मित्र सहयोग करेंगे।
मित्र 
लकी नंबर
1
लकी कलर 
स्लेटी
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा।प्रेम जीवन में संभल कर चलने की आवश्यकता हैं। आपका पार्टनर आपसे कुछ चीजों की अपेक्षा रखेगा ।
लकी नंबर 
6
लकी कलर 
केसरी
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
समाजसेवा करने की प्रेरणा प्राप्त होगी। मान-सम्मान मिलेगा। खोई हुई वस्तु मिलने के योग हैं। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा।पारिवारिक जीवन में सुख-शांति का अनुभव करेंगे तथा माता का सहयोग प्राप्त होगा। इस दौरान पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें ।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। कारोबार अच्‍छा चलेगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। चिंता तथा तनाव रहेंगे। नौकरी में किसी चीज़ को लेकर आशा बनी रहेगी लेकिन वह अभी पूरी नही होगी। पुराना विवाद दूर होगी स्वास्थ्य पर ध्यान दे।
लकी नंबर
8
लकी कलर
पीला
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
किसी तरह से बड़ा लाभ होने की संभावना है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे।यदि आप सिंगल हैं तो आज के दिन किसी से सकारात्मक बातचीत शुरू होगी लेकिन आप शुरू में ही सब कुछ साँझा करने से बचें।
लकी नंबर 
1
लकी कलर
गुलाबी
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। थकान व कमजोरी रह सकती है। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है।स्कूल में पढ़ रहे छात्रों को आज किसी मित्र से सहयोग प्राप्त होगा। दोस्तों के साथ घूमने में ज्यादा समय व्यतीत होगा जिस कारण आपकी माता आपसे निराश रह सकती हैं।
लकी नंबर 
4
लकी कलर 
भूरा
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
भावना में बहकर महत्वपूर्ण निर्णय न लें। नौकरी में कार्यभार रहेगा। लाभ होगा। स्वास्थ्य के संबंध में लापरवाही न करें।नौकरी कर रहे लोगों के लिए आज का समय उत्तम है। सहकर्मियों के साथ कुछ नया करने का प्लान किया जा सकता हैं। ऑफिस में भी सकारात्मक माहौल रहने की प्रबल संभावना हैं।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
मनपसंद व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग अपने कार्य उत्साह व लगन से कर पाएगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है।किसी की नज़र आपको लगी हुई हैं। ऐसे में एक बार अपनी व अपने परिवार की नज़र उतरवा ले।
लकी नंबर 
5
लकी कलर
महरून
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
भाई या बहन में से किसी का प्रमोशन हो सकता हैं या उनकी ओर से कोई अन्य खुशखबरी मिलेगी। घर का माहौल सकारात्मक रहने की उम्मीद हैं तथा शाम को सभी का आसपास घूमने जाने का कार्यक्रम बन सकता है।
लकी नंबर 
3
लकी कलर
आसमानी
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
प्रसन्नता का वातावरण निर्मित होगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। यदि आपकी माता का स्वास्थ्य कुछ दिनों से खराब चल रहा हैं तो आज उन्हें डॉक्टर को दिखा दे क्योंकि यह बीमारी बढ़ सकती हैं जो आगे चलकर समस्या उत्पन्न करेगी।
लकी नंबर 
9
लकी कलर 
संतरी
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा 
ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

 

सलमान खान की नई फिल्म के गाने ”बिल्ली बिल्ली” का टीजर रिलीज

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ”किसी का भाई किसी की जान” की रिलीज की तैयारी में व्यस्त हैं। सलमान खान का लेटेस्ट गाना ”बिल्ली बिल्ली” का टीज़र रिलीज हो गया है। इस गाने में सलमान खान ने अपने डांसिंग अंदाज से अपने फैंस का ध्यान खींचा है।

ऐसे में अब इस गाने का टीजर फैंस के लिए उपलब्ध हो गया है। ”बिल्ली बिल्ली” गाने के टीजर में सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा फिल्म की बाकी स्टार कास्ट की झलकियां भी दिखाई गयीं हैं। ”किसी का भाई किसी की जान” का गाना ”बिल्ली बिल्ली” का टीजर सामने आने के बाद अब हर कोई इस गाने के लिए बेताब है। सलमान खान का नया गाना गुरुवार यानी 2 मार्च को रिलीज होगा।

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ”किसी का भाई किसी की जान” की रिलीज डेट की बात करें तो यह फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी। इस फिल्म ”किसी की भाई किसी की जान” का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। पहली बार फिल्म में ऑनस्क्रीन सलमान खान के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े रोमांस करती नजर आएंगी।

Chhapra: सारण जिला के माझी थानांतर्गत स्थित ग्राम मुबारकपुर में पीट पीट कर दो युवकों की हुई हत्या मामले में नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सारण पुलिस ने बताया कि मांझी थाना कांड संख्या- 38/23 के नामजद अभियुक्त दीपक यादव को थानाध्यक्ष मांझी एवं थानाध्यक्ष रिविलगंज थाना के द्वारा कलकत्ता से गिरफ्तार किया गया है। 

आपको बात दें कि इस कांड में नामजद अभियुक्त मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।   

मुबारकपुर कांड: मुख्य आरोपित विजय यादव गिरफ्तार

-सदन में बुलाए गए डीजीपी और गृह अपर मुख्य सचिव

पटना: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सदन में वैशाली में शहीद बेटे का स्मारक बनाने पर पिता को जेल भेजने के मामले पर जमकर हंगामा हुआ। सदन के अंदर हंगामा बढ़ते देख शहीद के परिवार के अपमान के मामले को लेकर डीजीपी आरएस भट्टी और गृह अपर मुख्य सचिव को बुलाया गया और इसकी जांच का आदेश दिया गया। डीजीपी आरएस भट्टी ने इस मामले में स्पेशल टीम का गठन किया है। उन्होंने इस मामले में मीडिया से बातचीत में कहा कि यदि पुलिस पदाधिकारी दोषी पाये गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

इसके पूर्व तेजस्वी यादव ने विधानसभा में शहीद के पिता को जेल भेजने पर सदन में कहा कि मैं उसी वैशाली से जीत कर आता हूं। जब जवान शहीद हुए थे तो हम वहां गए थे। प्रतिपक्ष के नेता गए थे कि नहीं पता नहीं। वहां के लोगों की मांग थी तो हमने वादा किया था। उस समय इनकी सरकार थी। हम लोग देशभक्ति बेचते नहीं है। उस समय परिवार की मांग थी मूर्ति लगे, लेकिन वो अपनी जमीन नहीं देना चाहते थे। बगल के दलित की जमीन पर बनाना चाहते थे। ये कैसे मुमकिन हो सकता था। जहां तक उनके पिता के गिरफ्तारी की बात है उसे देखा जा रहा है। कानून अपना काम कर रही है।

मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि भाजपा के जो नेता स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करते थे, वो गलवान के शहीदों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। ये मौके की तलाश में रहते हैं। ये नाटक करते हैं। इनकी कोई भावना नहीं है। महागठबंधन की सरकार कभी शहीदों का अपमान कर ही नहीं सकती है।

अग्निवीरों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर राजद कोटे से सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव को लेकर भी भाजपा ने हंगामा किया। भाजपा विधायकों की मांग थी कि मंत्री सुरेंद्र यादव अपने बयान को लेकर माफी मांगे। दूसरी ओर सदन के बाहर भाकपा माले के सदस्यों ने आज अपनी ही सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया। बजट में महागठबंधन के घोषणा पत्र के वादों को शामिल नहीं करने पर निराशा जताई।

बढ़ते अपराधों को लेकर विधान परिषद में भी हंगामा

बिहार विधान परिषद की कार्रवाई शुरू होने से पहले ही भाजपा के विधान पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया। बिहार में बढ़ते अपराध, एससी एसटी छात्रवृत्ति योजना और जेठली गांव में हुई फायरिंग को लेकर जमकर नारेबाजी हुई। पूर्व मंत्री जनक राम ने कहा कि जब से नीतीश कुमार ने महा गठबंधन के साथ सरकार बनाई है तब से बिहार में भ्रष्टाचार के साथ अपराध चरम पर है। हर बिंदु पर हम सरकार से सदन में जवाब चाहते हैं लेकिन सरकार जवाब देने से भाग रही है। विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार के मंत्री जलेबी की तरह बातों को घुमा रहे हैं। बिहार में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। मुख्यमंत्री के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी हो रही।

सभापति देवेश चंद्र ठाकुर की अपील का कोई असर नहीं। अपराध के सवाल पर बिहार विधान परिषद की कार्यवाही बाधित हो गई। इस पर जदयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने कहा कि सभापति को यह अधिकार है कि वह कार्य स्थगन को स्वीकार करें या फिर और अस्वीकार करें। जब गृह विभाग का दिन आएगा तब सरकार जवाब देगी। नेशनल क्राइम ब्यूरो या स्टेट क्राइम ब्यूरो के आंकड़े में सब कुछ साफ हैं। उन्होंने कहा कि सभापति को इस बात की पीड़ा हुई। नीतीश कुमार के जन्मदिन के दिन भी विपक्ष नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाते रहें। भाजपा को आत्मचिंतन करना चाहिए।

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक में इस बार राज्यपाल सह कुलाधिपति स्वयं मौजूद रहेंगे. आगामी 14 मार्च 2023 को विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कुलाधिपति के करने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन में काफी उत्साह देखा जा रहा है. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार तैयारियों में जुट गया है.

तैयारियों को लेकर बुधवार को कुलपति के नेतृत्व में बैठक का भी आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न कोषांगौ की जिम्मेवारी अलग-अलग पदाधिकारियों को सौंपी गई.

इस संबंध में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो डॉ रवि प्रकाश बबलू ने बताया कि यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण है, जब राज्यपाल सह कुलाधिपति स्वयं सीनेट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. काफी समय के बाद ऐसा होगा कि किसी विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक में कुलाधिपति पहुंचेंगे. इसे लेकर विश्वविद्यालय में तैयारियां की जा रही हैं. राज्यपाल के आगमन से विश्वविद्यालय के विकास को बल मिलेगा.

आपको बता दें कि सीनेट की बैठक की अध्यक्षता कुलाधिपति ही करते हैं पर व्यस्तताओं के कारण कुलपति को अध्यक्षता के लिए राज भवन द्वारा अधिकृत किया जाता रहा है.