‘कच्चा बादाम’ फेम भुबन बड्याकर की कमाई पूरी तरह से बंद हो गई है। अब उन्हें शो भी नहीं मिल रहा है।सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों के जीवन को रातों-रात बदल जाते हैं। इसमें से एक भुबन बड्याकर भी हैं, जो ”कच्चा बादाम” गाना गाते हैं। उनका गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और वह रातोंरात स्टार बन गए, लेकिन अब भुवन में स्थिति ख़राब है।
आप को बता दे कि भुवन को धोका मिला है। भुबन बड्याकर के गाने का कॉपीराइट किसी और ने ले लिया है। इसलिए वे वह गाना नहीं गा सकते। उस गाने को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद उन्हें कॉपीराइट भेजा जा रहा है। इससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। इन सबके कारण रोजी-रोटी कमाना मुश्किल हो गया है।
भुवन ने हाल ही में इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि उन्हें गोपाल नाम के एक शख्स ने धोखा दिया है। उन्होंने 3 लाख रुपये देकर गाने को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया। अब जब मैं इस गाने को गाकर अपलोड करता हूं तो कॉपीराइट का मामला सामने आ रहा है। उस व्यक्ति ने भुगतान करते समय कुछ दस्तावेजों पर मेरे सिग्नेचर भी ले लिए। मैं अनपढ़ हूं। मुझे यह सब समझ में नहीं आता है और मेरा फायदा उठाया गया है। उन्होंने आगे कहा, ”फिलहाल मुझे काम नहीं मिल रहा है। अब मैं शो में वह गाना भी नहीं गा सकता। मैं नहीं जानता कि यह कब तक चलेगा।
-
महेंद्र मिश्र जयंती समारोह में दीपाली सहाय के गीतों पर झूमे श्रोता
-
पंडित महेंद्र मिश्र के जीवन पर आधारित दुर्लभ चित्रों की लगाई गई प्रदर्शनी
-
भोजपुरी कविता संग्रह "मति हेराईल रहे" का हुआ विमोचन
-
प्रसिद्ध गायिका दीपाली सहाय से Exclusive बातचीत
-
महेंद्र मिश्र जयंती समारोह में दीपाली सहाय के गीतों पर झूमे श्रोता
-
सारण जिले के प्रखंडों में चापानलों की मरम्मती के लिए मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने किया रवाना.
-
JPU के सीनेट की बैठक में पहुंचे राज्यपाल, कहा शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर किए जायेंगे प्रयास
-
सुनील राय अपहरण कांड: सकुशल बरामदगी के बाद क्या कहा पीड़ित राजद नेता और पुलिस कप्तान ने, देखिए
-
श्रीराम जन्मोत्सव समिति निकालेगी भव्य शोभा यात्रा
-
अपहृत राजद नेता सुनील राय को पुलिस ने किया सकुशल बरामद, दो अपराधियों की भी हुई गिरफ्तारी.