सेवानिवृत होने पर शिक्षक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

Chhapra: जिले के सदर प्रखण्ड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानुपुर जहाँगीर के सेवानिवृत्त शिक्षक अजय भुषण उर्फ सुमन के विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर आगत सभी अतिथियों ने अजय भुषण को माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. विदाई समारोह की अध्यक्षता कर रहे पुर्व जिला परिषद् अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद राय ने कहा अजय भुषण एक कुशल शिक्षक के साथ साथ समाजसेवा के लिए भी हमेशा तत्पर रहते है.

उनके सेवानिवृत्त होने से विद्यालय परिवार मर्माहत है और उनके सेवानिवृत्त होने से विद्यालय परिवार को अनुपस्थिति खलेगी.

वही इस अवसर पर अपने संबोधन मे विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार राय ने कहा कि अजय भुषण विद्यालय के एक मजबूत स्तंभ थे. अपने संबोधन मे स्थानीय मुखिया अर्चना कुमारी ने कहा कि उनके सेवानिवृत्त होने से शिक्षा जगत को भारी क्षति पहुँचेगी.

इस अवसर पर मंच संचालन दिनबंधु गाँधी ने किया. इस अवसर पर मुख्य बीडीसी चन्द्रमा राय, बसंत सिंह, सकलदीप राय, शिक्षक दिनानाथ पंडित, प्राचार्य संजय कुमार सिंह , दिग्विजय सिंह बब्लु, चन्द्रभुषण कुमार, ललितेश्वर प्रसाद सहित विद्यालय के बच्चे और शिक्षक मौजूद थे.

Chhapra: कांग्रेस पार्टी 15 से 20 अप्रैल तकजय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम करेगी। उक्त जानकारी पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर सिंह विद्वान ने प्रेस वार्ता में दी।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त करने के बाद आनन फानन में उनके सरकार आवास को सरकार खाली कराना चाहती है। मोदी सरकार तानाशाह हो गई है और देश में अघोषित इमरजेंसी जैसी स्थिति है।सरकार के खिलाफ काँग्रेस कार्यकर्ता सारण समाहरणालय के पास रैली करेंगे।   

  

Chhapra: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दर्शन नगर छपरा में सत्र 2023- 24 के वार्षिक कार्य योजना तैयार करने हेतु त्रि दिवसीय बैठक का शुभारंभ हुआ।

वार्षिक कार्य योजना बैठक के प्रथम दिवस के प्रथम सत्र का प्रारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह एवं उपाध्यक्ष एच के वर्मा एवं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अशोक पुरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अशोक पुरी ने वार्षिक कार्य योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस बैठक में पूरे वर्ष के शैक्षणिक कैलेंडर तैयार किया जाएगा । जिसमें विद्यार्थियों के पठन-पाठन के साथ – साथ सांस्कृतिक गतिविधि, खेलकूद , वाद विवाद प्रतियोगिता एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कई तरह के आयोजनों की तिथि का निर्धारण किया जाएगा।

विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष एच के वर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा कि हम शिक्षक अपनी गरिमा को समझें और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दें ।

इसी संदर्भ में विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने बच्चों के सर्वागीण विकास हेतु सुझाव दिए। इस बैठक में सभी आचार्य बंधु – भगिनी एवम कर्मचारी उपस्थित थे। विद्यालय के मीडिया प्रभारी अनिल कुमार आजाद उपस्थित थे।

Chhapra: संत शिरोमणि नरहरि महाराज की जयंती का आयोजन शहर के काशी बाजार मेन रोड स्थित पीएन ज्वेलर्स के सभागार में होगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा स्वर्णकार समुदाय के गरीब, मेधावी एवं निर्धन बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में मदद की जाएगी.

इस बात की जानकारी देते हुए मंच के मुख्य समन्वयक कृष्ण मोहन प्रसाद ने पीएन ज्वेलर्स के सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि स्वर्णकार समुदाय के गरीब, निर्धन एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चें, जो शिक्षा के क्षेत्र में काफी पीछे हैं.

पीएम ज्वेलर्स संचालक सह मुख्य संरक्षक नगेंद्र प्रसाद ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े, गरीब व असहाय बच्चों को मदद कर उन्हें उच्च शिक्षा दिलाना है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संत नरहरी शिक्षा कला एवं संस्कृति चेतना मंच ने इसके लिए आगे आने काम किया है.

 

इस संस्था द्वारा टेस्ट परीक्षा व क्विज कॉन्टेस्ट के आधार पर बच्चों का चयन किया जाता है. उन्होंने बताया कि संत नरहरी जयंती समारोह का उद्घाटन रविवार की सुबह 10:00 पीएम ज्वेलर्स के सभागार में किया जाएगा.

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन 322ई की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन सदर अस्पताल छपरा के रक्तकोष में किया गया।

लायंस क्लब छपरा टाउन के संस्थापक अध्यक्ष लायन कुंवर जायसवाल ने कहा कि लायंस क्लब की युवा साथियों का हौसला ऐसे ही बढ़ा रहे,इनकी सामाजिक सरोकारों को देख के सीखने को मिलता है समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन, करवाना, बच्चो को पढ़ाना या अन्य सामाजिक कार्यों में सहभागिता हमेशा से प्रेरित करती है।

वही लियो क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष लियो अभिषेक गुप्ता ने कहा कि रक्तदान सामाजिक भेदभाव को दूर करने का माध्यम है, रक्तदान करने से खून की कमी नहीं होती है। रक्तदान कर आप किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं।
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ किरण ओझा ने कहा कि रक्तदान करने से खून की कमी नहीं होती है। इसके अलावा अगर रक्त संबंधी कोई बीमारी भी होती है तो पता चल जाती है। ब्लड बैंक के कर्मचारी धर्मवीर जी बताया की समय समय पर ब्लड डोनेशन कैंप शिविर का आयोजन लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा किया जाता है जो सराहनीय है, रक्तदान करने वालों की ब्लड डॉनेशन कैंप में खून की जांच भी होती है। आप भी रक्तदान कर स्वस्थ भारत, स्वस्थ बिहार के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं।

रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को एक पौधा रक्तदान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लियो अमित सोनी के द्वारा रक्तदाताओं भेट किया गया, लियो चेयरपर्सन लायंस गोविंद सोनी ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के लिए सभी सदस्यों और रक्तदाताओं और रक्तकोष के सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया ।

रक्तदान शिविर में इन्होंने किया रक्तदान लायंस कबीर अहमद, लायन कुंवर जायसवाल, लियो अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, लियो 322E प्रेसिडेंट लियो विकास कुमार, लियो मनीष कुमार, लियो आशुतोष पाण्डेय, उदय पाल, रबीना कुमारी (शिक्षिका), कुमारी शालिनी मुंडा, नितेश प्रताप, आयुष मिश्रा, रोहित राज, सानू तिवारी,लक्ष्मण कुमार, यश कुमार आदि।

रक्तदान शिविर में लायंस मयंक जायसवाल, लायन विकाश गुप्ता,लायन आदित्य सोनी, लियो राहुल राज, लियो शुभम मिश्रा ने उपस्थित रह कर रक्तवीरो का हौसला बढ़ाया।

जलालपुर: नूर नगर की पलक कुमारी 464 अंक लाकर बनी प्रखंड टॉपर

जलालपुर: माध्यमिक परीक्षा 2023 के घोषित परिणाम में शंकर दयाल सिंह बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संवरी जलालपुर की छात्रा पलक कुमारी ने 464 अंक लाकर प्रखंड टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. पिता राजेंद्र सिंह व माता विन्दू देवी की पुत्री पलक कुमारी बचपन से ही कुशाग्र है. वह यूपीएससी क्रैक कर आईएएस बनना चाहती है. वही दुबवलिया ग्राम की आकांक्षा कुमारी, पिता विनोद कुमार द्विवेदी ,माता रीता देवी ने 455 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है. आकांक्षा डॉक्टर बनना चाहती है.

वहीं विद्यालय की कई छात्राओं ने प्रखंड मे बेहतरीन प्रदर्शन किया है. छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिंह, उमेश तिवारी, शिक्षक वरुण कुमार सिंह, आनंद कुमार सिंह. मणीन्द्र पांडेय, उमेश कुमार सिंह, अमितेश तिवारी, गोलू सिंह, धीरज तिवारी, अविनाश तिवारी, वरुण पांडेय ने बधाई दी है.

‘Bholaa’ One Word Review : Fantastic

फ़िल्म समाप्त होती है To be Continued… के साथ और पर्दे पर ‘अभिषेक बच्चन’ की आवाज़ में एक Dialogue “मौत का चेहरा बदला है किरदार नहीं…” Bholaa Part 2 के लिए उत्सुकता पैदा करता है। “अस्वाथामा पागल हो चुका है…”, “गीता पढ़ कर जा रहे हो बाहर जा कर महाभारत शुरू मत कर देना…”, “शेरों के संविधान में समझौता नहीं होता…”, “बंदूक की नौकरी चुनी है गोली तो खानी पड़ेगी…”, “लड़ाई हौसलों से जीती जाती है संख्या बल से नहीं…” ऐसे ही कुछ और भौकाल मचाने वाले Dialogue फ़िल्म में मसाला बनाये रखते हैं। फ़िल्म की जान है ‘रवि बसरूर’ का दिया Background Score, जो दर्शकों के अंदर खलबली पैदा करता है। ‘अंकुश सिंह’ का लिखा Screenplay कई जगह कमजोर लगता है। ‘दीपक डोबरियाल’ की एक्टिंग को 10 में 10 अंक मिलते हैं। ‘तब्बू’ की सुंदरता उनके एक्टिंग पर हावी है। अब ‘तब्बू’ की खूबसूरती देखें या उनकी एक्टिंग ? ये सवाल अमर है। ‘संजय मिश्रा’ का छोटा किरदार, विनीत कुमार का खतरनाक अभिनय, जोरदार एक्शन के साथ Emotional Touch, जबरदस्त किरदार, कमजोर Cinematography, ठीक – ठाक वाला VFX, बनारस के घाट और अजय देवगन की खूबसूरत निर्देशन से सजी है फ़िल्म।

Story

फ़िल्म की कहानी शुरू होती है माफ़िया और पुलिस की रेस के साथ। माफ़िया गिरोह के ड्रग तस्करी का माल एसपी ‘डायना’ (तब्बू) जब्त कर लेती है, जिसे वो खुफिया जगह पर छिपा देती है। दूसरी तरफ 10 साल बाद जेल से निकलने के बाद ‘भोला’ (अजय देवगन) को यह पता चलता है कि उसकी बेटी लखनऊ के किसी अनाथालय में है। कहानी आगे बढ़ती है और अपने माल को पुलिस से वापस लाने और एसपी ‘डायना’ को जान से मारने के लिए ‘अस्वाथामा’ (दीपक डोबरियाल) तैयारी में लग जाता है। एक अनजान कॉल से ‘अस्वाथामा’ (दीपक डोबरियाल) को ये पता लगता है कि उनकी गैंग का कोई व्यक्ति पुलिस से मिला हुआ है और साथ ही उसे एक टिप मिलती है कि कैसे वो पुलिस से अपना माल वापस के कर एसपी ‘डायना’ को मार सकता है। एक छोटी सी पार्टी में जहाँ सभी पुलिस ऑफिसर शराब के साथ मगन रहते हैं वही माफिया गैंग से मिला हुआ ऑफिसर शराब में नशीले पदार्थों मिला देता है। जिसके बाद सभी बेहोश हो जाते हैं। दूसरी तरफ ‘अस्वाथामा’ (दीपक डोबरियाल) अपने गैंग के साथ एसपी ‘डायना’ को मारने और अपने माल को वापस लेने के लिए निकल पड़ता है। वही एसपी ‘डायना’ सभी बेहोश हुए ऑफिसर को हॉस्पिटल ले जाने के लिए किसी ट्रक ड्राइवर को खोजते हुए ‘भोला’ (अजय देवगन) से टकरा जाती है। जिसके बाद भोला सभी पुलिस ऑफिसर को हॉस्पिटल ले कर रवाना होता है। इन सब के बीच कहानी के बीच ‘भोला’ (अजय देवगन) की बेटी का जिक्र और अनाथालय से आये एक फ़ोन पर एक बाप का भाउक हो जाना, एक्शन सीन के बीच दर्शकों को पूरे तरीके से भावविभोर कर देता है। क्या भोला हॉस्पिटल पहुँच पाता है ? भोला 10 साल तक जेल में क्यों था ? क्या भोला अपनी बेटी से मिल पाता है ? क्या तब्बू सभी पुलिस ऑफिसर को बचा पाती है या खुद की जान चली जाती है ? क्या ‘अस्वाथामा’ (दीपक डोबरियाल) एसपी ‘डायना’ को मार कर अपना माल वापस ले पाता है ? ये सब आपको फ़िल्म खत्म होते पता चलता है। इसके साथ ही ‘अभिषेक बच्चन’ का इस फ़िल्म से क्या संबंध है। ये जानने के लिए आपको सिनेमा हॉल के दरवाजे पर दस्तक देना पड़ेगा।

Actor Performance

अस्वाथामा के किरदार में (दीपक डोबरियाल) सबसे ज्यादा प्रभावित लगते हैं। अगर ये कहें कि ‘दीपक डोबरियाल’ का अभिनय ‘अजय देवगन’ के अभिनय पर भारी पड़ता है, तो ये गलत नही होगा। ‘दीपक डोबरियाल’ का किरदार दर्शकों को फ़िल्म से बांधे रखता है। एसपी ‘डायना’ के किरदार में ‘तब्बू’ खूबसूरत दिखने के साथ – साथ पुलिस के किरदार को बेहतर चरितार्थ कर पाती हैं। ‘विनीत कुमार’ का किरदार बड़ा जरूर लेकिन स्क्रीन स्पेस कम दिया गया है। कम समय में ‘विनत कुमार’ अपने किरदार को दर्शकों के बीच जीवंत करने में बखूबी कामयाब दिखते हैं। एक पुलिस कांस्टेबल के किरदार में ‘संजय मिश्रा’ का काम अच्छा है। ‘संजय मिश्रा’ के पास इस फ़िल्म में करने के लिए ज्यादा कुछ था भी नहीं। ‘गजराज राव’, ‘किरण कुमार’, ‘मकरंद देशपांडे’ जैसे बहुतेरे कलाकार हैं जिनका किरदार कम समय का है और उन्होंने अपने किरदार के मुताबिक बढ़िया काम किया है।

Direction & Technical Aspects

इस फ़िल्म का निर्देशन किया है अजय देवगन ने जो कि खुद टाइटल किरदार ‘भोला’ की भूमिका में भी हैं। अभिनय और निर्देशक दोनो किरदार को निभाना आसान काम होता नहीं, लेकिन ‘अजय देवगन’ ने दोनों को बहुत ही खूबसूरत तरीके से संतुलित किया है। इन सब के बीच ‘भोला’ के किरदार में वो भले की जोरदार तरीके से एक्शन करते नज़र आरहे हैं लेकिन कुछ एक जगह निर्देशक की भूमिका में कमजोर दिखाई पड़े हैं। कुछ सिन बहुत ही बनावटी लगा है। वजाए की फ़िल्म की कॉस्टिंग बहुत अच्छी हुए है जिस वजह से कलाकारों ने अपनी किरदार को शानदार तरीके से निभाया है। यही कारण है कि निर्देशक का काम आसान रहा और छोटी गलतियों को नजरअंदाज किया जा सकता है।

‘रवि बसरूर’ का Background Score फ़िल्म की जान है। एक एक्शन से भरपूर फ़िल्म में जिस स्तर का Background Score होना चाहिए वो इस फ़िल्म में आपको मिलेगा। रवि बसरूर का Background Score इस फ़िल्म के लिए Masterpiece है। इस काम के लिए रवि बसरूर को Salute करना बनता है।

क्यों देखें ये फ़िल्म ?

अगर आप ‘दीपक डोबरियाल’ की एक्टिंग के फैन हैं, एक्शन फिल्म देखने का शौक़ है, ‘विनीत कुमार’ की दहशत पैदा करनी वाली एक्टिंग, और सबसे ज्यादा प्रभावित करती ‘रवि बसरूर’ के Background Score को करीब से जीना चाहते हैं तो ये फ़िल्म आपके लिए है।

 

Review by : Abhinandan Kumar Dwivedi 

रामनवमी पर निकली शोभायात्रा, आसमान से बरसाए गए फूल, 5 दर्जन से अधिक स्थानों पर भोजन पानी का भंडारा

Chhapra: राम नवमी के अवसर पर शहर से लेकर गांव तक शोभा यात्रा निकाली गई. गाजे बाजे के साथ निकली इस शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर इसे सफल बनाया.

शहर में पंकज सिनेमा चौक से श्री राम जन्म शोभायात्रा समिति द्वारा भव्य झांकियां निकाली गई. शोभायात्रा में 15 फीट के श्री राम के साथ महावीर हनुमान शामिल थे. वही 3 दर्जन से अधिक झांकियों में खाटू श्याम, रामेश्वरम, बालाजी और रामसेतु के पत्थर के साथ निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर के प्रतिरूप ने लोगों को अपनी ओर खूब आकर्षित किया.

शोभायात्रा में इस बार कोलकाता से बुलाए गए पारंपरिक नृत्य का प्रदर्शन कर रहे कलाकारों ने लोगों को अपने प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध कर दिया वही आजमगढ़ से पहुंचे ढोल वालों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

करीब 2 किलोमीटर से लंबी यह शोभा यात्रा पंकज सिनेमा से निकलकर महमूद चौक, थाना चौक, साहबगंज, कटहरी बाग, मौना नीम, मौना चौक, योगिनिया कोठी, नगरपालिका चौक होते हुए भगवान बाजार, गुदरी से निकलकर पुनः पंकज सिनेमा चौक पहुंची.

करीब 11:00 बजे निकली यह शोभायात्रा पूरी रात शहर में परिभ्रमण करती रही. शोभायात्रा में हजारों लोग शामिल हुए.

वहीं पूरे शहर में जगह जगह पर भगवान श्रीराम एवं हनुमान की पूजा एवं स्वागत किया गया. 5 दर्जन से अधिक स्थानों पर शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए शरबत, पानी, सत्तू, बिस्किट एवं विभिन्न तरह के खाने का भंडारा लगाया गया था. जिससे किसी तरह की परेशानी शोभायात्रा में शामिल लोगों को नहीं हुई.

पूरी रात शहर भ्रमण के बाद शोभा यात्रा पंकज सिनेमा पहुंची यहां श्री राम और महावीर हनुमान की प्रतिमा का नदी में विसर्जन किया जाएगा.

शोभायात्रा में हर वर्ग का उत्साह देखने को मिला. वहीं शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर हजारों की संख्या में उपस्थित महिलाओं ने श्री राम की प्रतिमा की आरती उतारी पूजा अर्चना के बाद उनका स्वागत किया. कई स्थानों पर फूल बरसाए गए जिससे लोग काफी हर्षित दिखे.

पटना: बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द कौशल के नेतृत्व में डब्ल्यूजेएआई के एक शिष्टमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की। ये मुलाकात वेब पत्रकारिता के सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। शिष्ट मंडल ने महामहिम को अंगवस्त्रम, मिमेंटो और संस्था का चार्टर भेंट कर संगठन के क्रियाकलापों की जानकारी दी। शिष्ट मंडल ने महामहिम को संगठन की स्व नियामक इकाई(WJSA) के कार्यों से भी अवगत कराया।

गुरुवार को वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के 5 सदस्यीय शिष्टमंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल, बिहार, श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से राजभवन, पटना में शिष्टाचार मुलाकात की. महामहिम को मोमेंटो व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया. साथ ही, संस्था की ओर से उन्हें एसोसिएशन का संविधान चार्टर प्रदान कर संगठन की गतिविधियों से भी परिचित कराया गया. उन्हें संगठन की स्व-नियामक इकाई डब्ल्यूजेएसए के कार्यों से खासतौर से अवगत कराया गया. गौरतलब है कि डब्ल्यू जे एस ए को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार ने स्व नियामक संस्था के तौर पर मान्यता दी है.

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने राज्यपाल को संगठन की रूपरेखा व इसकी महत्ता के बारे में बताया. वहीं प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण बागी ने राज्यपाल को संगठन के उद्देश्यों से अवगत कराया. शिष्टमंडल ने राज्यपाल को इस बात से अवगत कराया कि वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया का एक महत्त्वपूर्ण उद्देश्य वेब पत्रकारिता में पत्रकारिता की शुचिता का कठोरता से अनुपालन करा कर इसे राष्ट्र और समाज हित में जिम्मेदार बनाना है.

आनंद कौशल ने उन्हें इसकी स्व नियामक बॉडी, बेव जर्नलिस्ट्स स्टैंडर्ड अथॉरिटी- डब्ल्यूजेएसए (Web Journalists’ Standard Authority – WJSA) के बारे में बताया, जिसकी राज्यपाल ने प्रशंसा की.

राज्यपाल ने संगठन की स्व नियामक बॉडी पर कहा कि निश्चित रूप से यह एक अच्छा कदम है जो वेब पोर्टलों को बेहतर भविष्य की ओर ले जाएगा. राज्यपाल ने कहा कि अपने लिए खुद सीमा-रेखा बनाना एक बहुत बड़ी बात है.

राष्ट्रीय सचिव निखिल के डी वर्मा ने राज्यपाल को बताया कि वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया देश भर के पत्रकारिता में प्रशिक्षित हुनरमंद अनुभवी वेब जर्नलिस्टों का राष्ट्रीय निबंधित संगठन है. उन्होंने कहा कि संगठन का हरेक पोर्टल सदस्य हर माह, भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के निर्देशानुसार, मासिक शिकायत अपने न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित करता है.

संयुक्त राष्ट्रीय सचिव मधुप मणि ने राज्यपाल को इस बात की जानकारी दी कि संगठन कि स्व नियामक बॉडी, बेव जर्नलिस्ट्स स्टैंडर्ड अथॉरिटी भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय से निबंधित है.

वहीं, संयुक्त राष्ट्रीय सचिव डॉ लीना ने महामहिम को बताया कि संगठन जल्द ही कुछ बड़े कार्यक्रम करेगा जिसमें महामहिम कि उपस्थिति अपेक्षित होगी. इस पर राज्यपाल ने अपनी सहमति दे दी.

शिष्टाचार मण्डल में बिहार प्रदेश इकाई के अध्यक्ष प्रवीण बागी, राष्ट्रीय सचिव निखिल केडी वर्मा, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सह कार्यालय प्रभारी डॉ. लीना और राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मधूप मणि पिक्कू शामिल रहे।

शिष्टाचार मुलाकात के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द कौशल ने कहा कि महामहिम ने बड़ी आत्मीयता और धैर्य के साथ संस्था के उद्देश्यों, कार्यों, इसके स्वनियमन, स्व नियामक इकाई WJSA के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली और संगठन तथा शिष्टमण्डल के सदस्यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महामहिम ने शिष्ट मण्डल को संगठन के वेब पत्रकारिता की शुचिता और सशक्तिकरण के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द कौशल ने कहा कि महामहिम ने संगठन के अगले कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द संगठन केंद्रीय मंत्री सूचना प्रसारण और बिहार के जनसंपर्क और सूचना मंत्रालय के मंत्री से मुलाकात कर वेब पत्रकारिता के सशक्तिकरण के लिए अपनी माँगों का ज्ञापन सौंपेगी।

राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अमित रंजन ने इस शिष्टाचार मुलाकात को वेब पत्रकारिता के सशक्तिकरण की दिशा में मील का एक पत्थर करार दिया है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रजनीशकांत, माधो सिंह, हर्षवर्धन द्विवेदी, आशीष शर्मा ऋषि, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अश्क़ सहित तमाम पदधारकों और सदस्यों ने स्वागत किया है। उपरोक्त की जानकारी संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता निखिल के डी वर्मा ने दी।

एनडीए समर्थित भाजपा के दोनों प्रत्याशियों की जीत तय: जनक सिंह

Chhapra: छपरा नगर निगम की मेयर राखी गुप्ता के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक जनक सिंह ने पत्रकारों को बताया स्नातक एवं शिक्षक क्षेत्र में एनडीए समर्थित भाजपा के दोनों प्रत्याशियों की जीत तय हो चुकी क्योंकि मतदाताओं को डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह एवं डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह दोनों उम्मीदवारों पर विश्वास एवं भरोसा है. डॉक्टर महाचंद्र बाबू के 36 वर्षों के कार्यकाल को मतदाताओं ने देखा है, यह वरिष्ठ नेता है इनका कार्यकाल सारण के लिए एक स्वर्णिम काल रहा क्षेत्र के जिस इलाके में चले जाएं महाचंद्र बाबू की शिलापट अवश्य ही नजर आए जाएगी. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार डॉ धर्मेंद्र कुमार भाजपा के सच्चे सिपाही के साथ साथ एक कुशल शिक्षक भी है. इनकी पत्नी शिक्षक है, इनका भाई भी शिक्षक है, यह शिक्षकों के दर्द और समस्याओं को अच्छे ढंग से जानते समझते है.

इन्होंने वितरहित महाविद्यालय में भी पढ़ाने का कार्य किया है यह शिक्षकों की सारी समस्याओं को बेहतरीन ढंग से समझते हैं और उसे समाधान करने का इनमें जज्बा है.

जनक सिंह ने कहा कि मेरा स्नातक एवं शिक्षक क्षेत्र के मतदाताओं से आग्रह एवं विनती है कि भाजपा के दोनों प्रत्याशियों 31 तारीख को प्रथम वरीयता का मत देकर भारी बहुमत से जिताने का कार्य करें और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें.  पत्रकार वार्ता में उपस्थित दोनों प्रत्याशियो ने कहा कि वह सत प्रतिशत अपने मतदाताओं के विश्वास पर खरा उतरेंगे आज के पत्रकार वार्ता का संचालन भाजपा के नि प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने किया.  भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, निगम की मेयर राखी गुप्ता सहित बड़ी संख्या में शिक्षक वार्ड पार्षद एवं पार्टी कार्यकर्ता पदाधिकारी गण उपस्थित थे.

रामनवमी पर शहर के मंदिरों में एक साथ घंटा बजाकर एवं शंख ध्वनि के साथ मानेगा राम जन्मोत्सव

Chhapra: विश्व हिंदू परिषद एवं श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के संयुक्त तत्वाधान में छपरा शहर के सैकड़ों मंदिरों में दिन के 12:00 बजे घण्टा एवं शंख ध्वनि के साथ भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया‌ जाएगा.

विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रचारक अरुण पुरोहित एवं सेवा प्रमुख गौतम बंसल लगातार तीन दिनों से विभिन्न मंदिरों में प्रसाद पहुंचा रहे हैं और मंदिर के आसपास के लोगों से मिलकर 30 मार्च गुरुवार को 12:00 बजे दिन में भगवान के जन्मोत्सव में शामिल होकर पुण्य के भागी बनने का आह्वान किया जा रहा है.

शहर के धर्मनाथ मंदिर, सांवलिया मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, वंकटेश्वर मंदिर, हनुमान मंदिर बाबा मनोकामना नाथ मंदिर कटरा, बहुरिया फुलपति कुंवर मंदिर, मारुति मानस मंदिर, तपोवन मंदिर शिशु पार्क, महर्षि दधीचि उमानाथ मंदिर, शिव मंदिर साहिबगंज चौक, अयोध्या साह राम जानकी मंदिर सोनारपट्टी, राम जानकी मंदिर बिचला, काठिया बाबा मंदिर, हनुमान मंदिर कटहरी बाग, राम लक्ष्मण जानकी मंदिर सरकारी बाजार इंदिरा नगर, मौना नीम पकरी हनुमान मंदिर, भगवान बाजार हनुमान मंदिर, काशी बाजार चौक शिव हनुमान मंदिर, साह बनवारीलाल पंच मंदिर गुदरी बाजार, दौलतगंज ठाकुरबारी, बटुकेश्वर नाथ पंच मंदिर वगैरह प्रमुख मंदिरों सहित छपरा के हजारों घरों में भी भगवान राम का जन्म उत्सव मनाया जाएगा.

आधुनिक शिक्षा एवं लर्निग स्किल को लेकर होली किड्स स्कूल में सेमिनार का आयोजन

Chhapra: स्थानीय होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल में आधुनिक शिक्षा के अनुरूप एवं स्किल आधारित शिक्षण सेमिनार का आयोजन किया गया. सानिवा एडूटेक दिल्ली द्वारा आयोजित इस सेमिनार में विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षकों को लर्निंग के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई.

आने वाले समय में बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं भविष्य की चौनौतियों भावी पीढ़ी के रोजगार सहित विषयों को लेकर आयोजित इस सेमिनार में विस्तृत जानकारी दी गई.

मुख्य कार्यकारी अतुल कुमार ने इसके उपयोग एवं नई शिक्षा नीति के संदर्भ में जानकारी दी. विद्यालय के निदेशक बर्मन कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने इस कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया.