Chhapra: इप्टा के 80 वें वर्षगाँठ पर “जन संस्कृति दिवस समारोह सह लोकोत्सव का उद्घाटन एम एल सी सह इप्टा अध्यक्ष प्रो. वीरेन्द्र निरायण यादव, महिला उद्यमी सह सामाजिक कार्यकर्ता ई. चांदनी प्रकाश, वरिष्ठ रंगकर्मी अधिवक्ता पशुपतिनाथ अरुण, वरिष्ठ पत्रकार दिलीप कुमार पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

प्रो. वीरेन्द्र नारायण यादव, ई0 चांदनी प्रकाश, डॉ. रविन्द्र प्रसाद, पशुपतिनाथ अरुण आदि ने इप्टा के सांस्कृतिक जन आंदोलन की गौरवशाली परम्परा, कला सिद्धांत और महिला सशक्तिकरण पर विस्तृत विमर्श पेश किया, सत्र की अध्यक्षता श्याम सानू ने की।

उद्घाटन सत्र में वरिष्ठ रंगकर्मियों पशुपतिनाथ अरुण और उदय नारायण सिंह को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आग़ाज कंचन बाला और महिला कलाकारों के जनगीतों ‘तू जिन्दा है’, ‘कहब त लाग जाई धक से’, जनता के आवे पलटनिया’ आदि गीतों की शानदार प्रस्तुति से की। दर्शिका पांडेय ने गीत की सधी प्रस्तुति की। फिर इंटरनेट की सनसनी वंडर व्याय रौनक रतन ने सूफीगीत ‘नबजिया वैद क्या जाने’ और ग़ज़ल ‘गाँव मेरा मुझे याद आता रहा’ की प्रस्तुतियों से महफिल लूट ली। रौनक के मंचीय उत्कर्ष को बरकरार रखते हुए लक्ष्मी कुमारी ने ‘चाँद मारेला किरिनिया के बान’ और ‘रेलिया बैरन पिया को लिए जाए रहे’ की यादगार प्रस्तुति दी। सिद्धिमा सिंह ने ओ री चिरैया और राशिमा सिंह ने तितली गीत पर शानदार नृत्य पेश किया। शरद आनन्द ने सूफगीत ‘दमादम मस्त कलंदर’ से झूमा दिया। प्रियंका कुमारी ने ‘पूर्वी’ की प्रस्तुति की।

संचालक अमित रंजन और अध्यक्ष मंडल सदस्य सुरेन्द्रनाथ त्रिपाठी ने इप्टा की रंग परम्परा, जेंडर के सवाल, आम जनता के सवाल और इप्टा को ले संवाद स्थापित किया। फिर एक लंबे समय के बाद छपरा इप्टा द्वारा भिखारी ठाकुर लिखित और अमित रंजन निर्देशित सधी नपी तुली अविष्मरणीय नाटक ‘गबरघिचोर’ की प्रस्तुति बिल्कुल नये अभिनेता अभिनेत्रियों ने परिपक्व अंदाज में की।

गबरघिचोर की भूमिका में सिद्धिमा सिंह ने सहज स्वाभाविक भावप्रवण अभिनय से कई जगह दर्शकों को जार जार रुलाया। गलीज बो की भूमिका में कोमल कुमारी ने जिबह होते बेटे के माँ की पीड़ा को बड़ी सहजता और स्वाभाविकता से जिया और अपने आर्तनाद से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। गलीज सत्येंद्र कुमार और गड़बड़ी सुबोध कुमार राय ने अपनी भूमिकाओं के साथ भरपूर न्याय किया। सहयोगी पंच पप्पू कुमार और जल्लाद की संक्षिप्त भूमिका में सरोज कुमार ने छाप छोड़़ी। पंच की भूमिका में स्वयं निर्देशक अमित रंजन ने न्याय नाटक को उत्कर्ष प्रदान किया। समाजियों कंचन बाला, लक्ष्मी कुमारी, अनामिका कुमारी, संजना कुमारी, दर्शिका पांडेय, रौनक रतन, रंजीत भोजपुरिया ने नाटक को उत्कर्ष प्रदान किया जिनका बखूबी साथ नाल वादक विनय कुमार और झाल पर नन्हे आयुष कुमार मान और श्याम सानू ने दिया।

कार्यक्रम का संचालन अमित रंजन और कंचन बाला ने किया। अंत में प्रसिद्ध गायक उदय नारायण सिंह ने प्रायोगिक निर्गुण से छाप छोड़ी। एक लंबे समय के बाद छपरा इप्टा ने साढ़े तीन घंटे की बिल्कुल नये रंगकर्मियों के सधी और कलात्मक उत्कर्ष से परिपूर्ण रंगकर्म को सम्पन्न किया।

नई दिल्ली, 26 मई (हि.स.)। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इस साल मानसून सामान्य रहने की संभावना जताई है। शुक्रवार को प्रेस वार्ता में मौसम विभाग ने जानकारी दी कि मानसून 4 जून के आसपास केरल में पहुंच जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते तक अरब सागर में चक्रवात की संभावना नहीं है।

मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत में अब तक सामान्य से कम बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार अगर वर्षा का वितरण सभी जगह लगभग समान हो तो यह एक आदर्श स्थिति होगी। अगर हमें हर जगह समान वितरण मिलेगा तो कृषि पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा।

 

नई दिल्ली, 26 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवनिर्मित संसद भवन परिसर का एक वीडियो साझा करते हुए शुक्रवार को कहा कि नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा। मोदी ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए, लोगों से ‘माई पार्लियामेंट माई प्राइड’ हैशटैग का उपयोग करते हुए अपने वॉयसओवर के साथ वीडियो को साझा करने का भी आग्रह किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में कहा, “नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा। यह वीडियो इस प्रतिष्ठित इमारत की एक झलक पेश करता है। मेरा एक विशेष अनुरोध है- इस वीडियो को अपने वॉयस-ओवर के साथ साझा करें, जो आपके विचारों को व्यक्त करता है। मैं उनमें से कुछ को री-ट्वीट करूंगा #MyParliamentMyPride का इस्तेमाल करना न भूलें।

उल्लेखनीय है कि नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह 28 मई को सुबह हवन और सर्व-धर्म प्रार्थना के साथ शुरू होगा।

नई दिल्ली, 26 मई (हि.स.)। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के संज्ञान में आया है कि दो व्यक्ति फर्जी तरीके से दावा कर रहे हैं कि यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा, 2022 में सही मायने में अनुशंसित उम्मीदवारों के दो रोल नंबरों के खिलाफ अंतिम रूप से सिफारिश की है। दोनों व्यक्तियों के दावे झूठे हैं। उन्होंने अपने दावों को साबित करने के लिए अपने पक्ष में जाली दस्तावेज बनाए हैं। यूपीएससी का सिस्टम मजबूत होने के साथ-साथ फुल प्रूफ भी है और ऐसी त्रुटियां संभव नहीं हैं।

यूपीएससी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि आयशा मकरानी और तुषार दोनों ने परीक्षा नियमों के विपरीत काम किया है। यूपीएससी दोनों उम्मीदवारों के खिलाफ उनके धोखाधड़ी कृत्यों के लिए आपराधिक और अनुशासनात्मक दंडात्मक कार्रवाई पर विचार कर रहा है।

आयशा मकरानी ने 5 जून, 2022 को प्रारंभिक परीक्षा दी थी और उसमें वह उत्तीर्ण नहीं हो सकी थीं। प्रारंभिक परीक्षा के चरण में ही विफल होने के कराण वह परीक्षा के अगले चरणों में आगे नहीं बढ़ सकीं। इसके बावजूद वह अपनी अंतिम सिफारिश का दावा कर रही हैं। दूसरी ओर आयशा फातिमा पुत्री नजीरुद्दीन, जिनका रोल नंबर 7811744 है, वास्तविक उम्मीदवार हैं, जिनकी यूपीएससी द्वारा सिविल सेवा परीक्षा, 2022 के अंतिम परिणाम में 184वीं रैंक हासिल करने की सिफारिश की गई है।

इसी प्रकार तुषार के मामले में भी यह पाया गया है कि हरियाणा के रेवाड़ी से तुषार पुत्र बृजमोहन भी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2022 को उत्तीर्ण करने में विफल रहे। प्रारंभिक परीक्षा के चरण में ही अनुत्तीर्ण होने के कारण वह परीक्षा के अगले चरण में आगे नहीं बढ़ सके। दूसरी ओर बिहार से तुषार कुमार पुत्र अश्विनी कुमार सिंह, रोल नंबर 1521306 यूपीएससी द्वारा 44वीं रैंक पर अनुशंसित वास्तविक उम्मीदवार हैं।

ऐसा करके आयशा मकरानी और तुषार दोनों ने भारत सरकार (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग) द्वारा अधिसूचित सिविल सेवा परीक्षा, 2022 के नियमों के प्रावधानों का उल्लंघन किया है। इसलिए, परीक्षा नियमों के प्रावधानों के अनुसार, यूपीएससी दोनों उम्मीदवारों के खिलाफ उनके धोखाधड़ी कृत्यों के लिए आपराधिक और अनुशासनात्मक दंडात्मक कार्रवाई पर विचार कर रहा है।

पटना, 26 मई (हि.स.)। राज्य में मध्यम से तेज बारिश होने के कारण मौसम में हल्का ठंडापन है। साथ ही तेज धूप भी निकल रही है, जिससे दोपहर में उमस बढ़ रही है। पटना में शुक्रवार सुबह से ही तेज धूप है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना सहित राज्य के सभी भागों में मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ आंधी-पानी के आसार हैं। इस दौरान झोंके के साथ हवा की गति 30-40 किमी प्रतिघंटा रहेगी। इन मौसमी प्रभावों को देखते हुए पूरे राज्य में विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार एक ट्रफ पश्चिम उत्तर प्रदेश से मध्य उत्तरप्रदेश, दक्षिण बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल होते हुए दक्षिण बांग्लादेश तक फैला हुआ है। इनके प्रभाव से पूरे राज्य में बारिश की संभावना बनी है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को भी राज्य के कई जिलों में तेज गर्जन के साथ बारिश और आकाशीय बिजली से जानमाल को नुकसान हुआ। आकाशीय बिजली से शेखपुरा, नवादा और जहानाबाद जिले में तीन लोगों की मौत हो गयी। शेखपुरा जिले में दो जगहों पर बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।

नई दिल्ली, 26 मई (हि.स.)। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंस्टाग्राम पर 250 मिलियन फॉलोअर्स को पार करने वाले पहले और एकमात्र भारतीय बन गए हैं।

वह सबसे अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाले एथलीटों की सूची में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के बाद तीसरे स्थान पर हैं।

कोहली इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने हाल ही में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज लगातार दो शतक बनाए हैं।

विराट का आईपीएल 2023 सीज़न बहुत अच्छा रहा था, आईपीएल 2023 के 14 मैचों में, उन्होंने 53.25 के औसत और 139 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से 639 रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीज़न में दो शतक और छह अर्धशतक बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 101* है। वह लीग में अब तक तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

विराट ने टी20 क्रिकेट में आठ शतक लगाए हैं, जिसमें भारत के लिए एक अंतरराष्ट्रीय शतक और आरसीबी के लिए सात शतक शामिल हैं। उन्होंने अपने टी20 करियर में 374 मैचों में 11,965 रन बनाए हैं।

विराट के बहुत बड़े पैमाने पर फॉलोअर्स हैं, और वह लंबे समय से इंस्टा पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्तित्व हैं। इसके अलावा वह इंस्टाग्राम हैंडल पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एशियाई भी हैं।

Chhapra: भगवान बाजार थाना में प्रतिनियुक्त रिजर्व गार्ड के सि0 / 1113 लक्ष्मीकांत कुमार एवं सि० / 287 पप्पु पाल को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है।

बताया जाता है कि दोनों सिपाही एक विडियो में बालू लदे ट्रकों से अवैध पैसा वसूल करते दिख रहे थे। पुलिस ने विडियो क्लीप की प्रारंभिक जाँचोंपरांत आरोप सही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने रिजर्व गार्ड के सि0 / 1113 लक्ष्मीकांत कुमार एवं सि० / 287 पप्पु पाल को निलंबित कर दिया है।

साथ ही इनके विरूद्ध भगवान बाजार थाना कांड संख्या 212 / 23, दिनांक- 24.05.2023, धारा-384 / 385 भा०द०वि० दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि यह दोनों सिपाही वर्तमान में फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

एसपी ने जनता से भी अनुरोध किया है कि किसी पुलिस पदा० / कर्मी द्वारा अवैध वसूली, रिश्वतखोरी आदि का Audio/Video साक्ष्य उपलब्ध होने पर सीधा पुलिस अधीक्षक, सारण के मो0नं0 9431822989 पर प्रेषित कर सकते है।

<span;>सीधा प्रेषित करने पर आपकी पहचान 100 प्रतिशत गोपनीय रखी जा सकेगी व जनता को प्रताड़ित कर रहे पुलिस पदा० / कर्मी पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। जनता से अपील है कि ऐसे पुलिस कर्मियों की जवाबदेही तय करने में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें।

कानपुर (कान्हापुर), 25 मई (हि.स.)। मोतियाबिंद से पीड़ित सौ वर्ष की महिला के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज होने के मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने जांच का आदेश दिया है।

कानपुर के मिर्जापुर गांव निवासी चंद्रकली (100 वर्ष) ने पुलिस कमिश्नर को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके खिलाफ कल्याणपुर थाने की पुलिस ने रंगदारी वसूलने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जबकि उसे दोनों आंखों से दिखाई नहीं देता है और वह मोतियाबिंद से पीड़ित है। इतना ही नहीं अपने से चल भी नहीं सकती। मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने पुलिस विभाग की किरकिरी होती देख मामले की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंप दिया है।

उल्लेखनीय है कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला माधुरी ने 6 मई 2023 को एक तहरीर दी। जिसमें उसने आरोप लगाया है कि 6 मार्च, 2012 में तहसील में एक रिपोर्ट लगी थी, जिसमें मिर्जापुर गांव का एक प्लाट हमारे नाम पर दर्ज है। जिसे कब्जा करने की नियत से चंद्रकली के परिवार ने फर्जी दस्तावेज बनवाकर उसे कब्जा करना चाहता है। इसी जमीन के विवाद को लेकर 6 मई, 2023 को चंद्रकली व उसके परिवार के लोग ट्राली से आए और प्लाट पर लगा गेट तोड़ दिया और दूसरे दिन 7 मई को माधुरी और उसका पति प्लाट की बाउंड्री बनवाने के लिए पहुंचे तो सुषमा तिवारी, कृष्ण मुरारी और ममता दुबे समेत 12 लोगों ने हमला कर दिया। इतना नहीं दबंगई दिखाते हुए काम को बंद कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। माधुरी का आरोप यही नहीं खत्म हुआ, उसने आरोप लगाया कि चंद्रकली, सुषमा तिवारी, कृष्ण मुरारी और ममता दुबे वसूली गैंग संचालित करते हैं। इसकी मुख्य वजह है कि यह लोग प्लाट के पास काफी दिनों से रह रहें है।

पुलिस ने थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक दर्ज किया मुकदमा
कल्याणपुर थाने की पुलिस के मुताबिक तहरीर पर लिखा है कि, ये लोग 5 से 10 लाख रुपये लिए बिना किसी का मकान नहीं बनने देते हैं। चंद्रकली देवी ने धमकी दी है कि 10 लाख रुपये दिए बिना मकान नहीं बन पाएगा। अगर रुपये नहीं दिया, तो प्लाट भी जाएगा और जान भी जाएगी। माधुरी तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने बुजुर्ग महिला और उसके बेटे व बहू समेत परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की।

मुकदमा की जानकारी होने पर पीड़िता पहुंची पुलिस आयुक्त कार्यालय
बुजुर्ग महिला चंद्रकली को मुकदमा दर्ज होने की जानकारी हुई तो वह न्याय पाने के लिए अपने परिवार के साथ पुलिस आयुक्त के कार्यालय पहुंची। पूरे प्रकरण की जानकारी होने के बाद, पुलिस आयुक्त ने कल्याणपुर थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे और एसीपी को कड़ी फटकार लगाई और एफआईआर को समाप्त करते हुए न्यायालय में फाइनल रिपोर्ट भेजने को कहा।

पीड़िता चंद्रकली ने बताया कि मिर्जापुर में उनका एक प्लॉट भी है। इस पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं। इसलिए मेरे और परिवार पर मुकदमा हुआ है। चंद्रकली और उनके परिवार पर माधुरी ने एफआईआर दर्ज कराई है।

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता आशीष विद्यार्थी दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए हैं। बॉलीवुड के विलेन कहे जाने वाले आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में रूपाली बरुआ के साथ शादी कर फिर एक नई जिंदगी की शुरुआत की है।

आशीष और रूपाली ने गुरुवार 25 मई को कोलकाता में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की। इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। आशीष विद्यार्थी ने बताया कि शादी के बाद करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आशीष विद्यार्थी ने भी शादी के बाद अपनी फीलिंग्स जाहिर कीं। उन्होंने कहा, “इस उम्र में रूपाली से शादी करना, यह एक बहुत अच्छा अहसास है। हमने सुबह कोर्ट मैरिज करके शादी कर ली। शाम को शादी का रिसेप्शन आयोजित किया गया है।” आशीष विद्यार्थी की पत्नी रूपाली बरुआ असम से हैं। वह फैशन उद्योग में काम कर रही है। उनका कोलकाता में एक फैशन स्टोर है।

आशीष विद्यार्थी ने तमिल, मलयालम, कन्नड़ जैसी 11 से ज्यादा भाषाओं में काम किया है। वह करीब दो सौ फिल्मों में नजर आ चुके हैं। ”बिच्छू”, ”अर्जुन पंडित”, ”जिद्दी”, ”बदल” जैसी फिल्मों में उन्होंने जिस खलनायक का किरदार निभाया, वह दर्शकों का पसंदीदा बन गया।

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी  नगर कार्यकारिणी की प्रथम बैठक नगर अध्यक्ष  राजेश फैशन  की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन भारत माता, डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय  के तैल चित्र पर पुष्पांजलि व दिप प्रज्वलित कर मंचासीन अतिथियों के द्वारा किया गया।

भाजपा के जिलाध्यक्ष रंणजीत कुमार सिंह ने कहा कि केंद सरकार के 9 वर्ष पूर्व होने पर जिला के प्रत्येक मंडल में सम्पर्क अभियान का कार्यक्रम होगा।  जिसमें बिहार में सारण अब्वल होगा।  बिहार के सम्मानित प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का सारण में देवतुल्य कार्यकर्ताओं के सहयोग से ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा।

मुख्य रूप से लोकसभा के संयोजक पूर्व शिक्षक प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष बेमिसाल जनहित मे है। उन्होंने आगामी कार्यक्रम के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया की 30 मई से 30 जून तक महासम्पर्क अभियान चलेगा। जिसमे संगठन के कार्यकर्ता घर घर जा कर जनमानस को केंद सरकार के जनहितकारी योजनाओं को बताएंगे व संगठन को हर घर में पहुचायेगे।

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोद्दी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ कर विश्व पटल पर विश्व का नेतृत्व कर रहा है। 

बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण कुमार सिंह, महामंत्री धर्मेंद्र शाह, शांतनु सिंह, सत्या सिंह, रंजन यादव, सुमन दुबे, बलवंत सिंह, मनोज सिंह, ममता मिश्रा , राकेश यादव, दिलीप चौरसिया, सुशील सिंह, सन्नी सिंह, अनूप यादव आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन युवा नेता डॉ चरण दास व धन्यवाद ज्ञापन सन्नी सिंह उर्फ चंदु ने किया।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कहीं आपकी गाड़ी रद्द तो नही हो गई…

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल पर दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री नान इण्टलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन, पुनर्निधारण एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा ।

निरस्तीकरण

– मुजफ्फरपुर से 29 मई,2023 को चलने वाली 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

– प्रयागराज रामबाग से 29 मई,2023 को चलने वाली 12538 प्रयागराज रामबाग- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

शार्ट टर्मिनेशन

– गोरखपुर से 27 से 30 मई,2023 तक चलने वाली 05040 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर बगहा में यात्रा समाप्त करेगी ।

– गोरखपुर से 26 से 31 मई,2023 तक चलने वाली 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर बगहा में यात्रा समाप्त करेगी ।

– नकहा जंगल से 27 से 30 मई,2023 तक चलने वाली 05450 नकहा जंगल-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर बगहा में यात्रा समाप्त करेगी ।

– गोरखपुर से 27 से 30 मई,2023 तक चलने वाली 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर बगहा में यात्रा समाप्त करेगी ।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 29 मई,2023 को चलने वाली 14010 आनन्द बिहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी के स्थान पर बगहा में यात्रा समाप्त करेगी ।

शार्ट ओरिजिनेशन

– नरकटियागंज से 27 से 30 मई,2023 तक चलने वाली 05039 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर बगहा से चलाई जायेगी ।

– नरकटियागंज से 26 से 31 मई,2023 तक चलने वाली 05095 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर बगहा से चलाई जायेगी ।

– नरकटियागंज से 27 से 30 मई,2023 तक चलने वाली 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर बगहा से चलाई जायेगी ।

– नरकटियागंज से 27 से 30 मई,2023 तक चलने वाली 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर बगहा से चलाई जायेगी ।

– बापूधाम मोतिहारी से 30 मई,2023 तक चलने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द बिहार टर्मिनस एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी के स्थान पर बगहा से चलाई जायेगी ।

पुनर्निधारण

– रक्सौल से 26, 28 एवं 29 मई,2023 को चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस रक्सौल से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

– रक्सौल से 27 मई,2023 को चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस रक्सौल से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

– बापूधाम मोतिहारी से 28 मई,2023 को चलने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द बिहार टर्मिनस एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

नियंत्रण

– आनन्द विहार टर्मिनस से 27 मई,2023 को चलने वाली 14010 आनन्द बिहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस सिसवा बाजार-बगहा के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 26, 27 एवं 28 मई,2023 को चलने वाली 15274 आनन्द बिहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस कप्तानगंज-बगहा के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी

– कामाख्या से 28 मई,2023 को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस रक्सौल – हरिनगर के मध्य 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– बरौनी से 27,28 एवं 29 मई,2023 को चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बेतिया-हरिनगर के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

आरपीएफ और जीआरपी की कारवाई में अंग्रेजी शराब जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

Chhapra: छपरा जंक्शन स्थित रेलवे सुरक्षा बल एवं छपरा राजकीय रेलवे पुलिस छपरा व ट्रेन एस्कॉर्ट कंपनी गोरखपुर के संयुक्त कार्यवाही में गाड़ी संख्या 15028 मौर्य एक्सप्रेस के विभिन्न कोचों से तीन तस्कर व भारी मात्रा में करीब एक लाख रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.

जिसपर जीआरपी छपरा में सुसंगत धाराओं के तहत मामला का पंजीकरण किया गया.

इस जांच अभियान का नेतृत्व सहायक सुरक्षा आयुक्त छपरा के द्वारा किया गया जिसमें निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, सहायक उपनिरीक्षक विजय रंजन मिश्रा, कॉन्स्टेबल रामजी यादव, कॉन्स्टेबल विजय प्रताप सिंह, सभी रेलवे सुरक्षा बल छपरा तथा थाना प्रभारी जीआरपी छपरा राजेश कुमार सिंह 7 स्टाफ द्वारा किया गया.