Chhapra: छपरा में 44वीं जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन 1 अक्टूबर को खेल भवन में किया जाएगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन एमएलसी सच्चिदानंद राय करेंगे। इस प्रतियोगिता में जिले के चुनिंदा डेढ़ सौ खिलाड़ी शामिल होंगे। पहली बार जिला स्तर की प्रतियोगिता बृहद स्तर पर किया जा रहा है जिसमें सारण जिले के पुरूष और महिला प्रतिभागी शामिल होंगे।

आयोजन समिति के अध्यक्ष CA अमित कुमार ने सम्बोधित किया और कहा कि छपरा के खेल भवन में एक दिवसीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन 1 अक्टूबर को किया जाएगा। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस प्रतियोगिता में 5 श्रेणी (उम्र 9 से 20+ ) के प्रतिभागी शामिल होंगे। आयोजन समिति खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा देगी और इस प्रतियोगिता को ऐतिहासिक बनाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ता है । उन्होंने कहा कि बच्चे सिर्फ नौकरी के लिए ही खेल में आते हैं लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए बल्कि बच्चों को खेल -खेल भावना से खेलना चाहिए । ऐसा करके वह अपने राज्य और राष्ट्र का नाम रोशन कर सकते हैं 44वी सारण जिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता 1 अक्टूबर को, एमएलसी सच्चिदानंद राय करेंगे उद्घाटन।

सारण जिला भारोत्तोलन संघ के उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह ने भी सम्बोधित किया और कहा कि विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने समिति के आग्रह पर प्रतियोगिता के उद्घाटन की स्वीकृति दे दी है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय भारतोलन प्रतियोगिता इस बार भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा और खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार भी दिया जाएगा।

बैठक को प्रदेश सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने सम्बोधित किया और संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान अभय प्रकाश ,सौरभ कुमार ट्विंकल, चन्द्रप्रकाश राज, प्रो.देवेश चन्द्र राय मौजूद रहे।

Chhapra: पैगम्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम के यौम-ए-पैदाइश के मौके पर रविवार को जिला भर में धूमधाम से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. इस दौरान मुस्लिम समुदाय में एक अलग ही रौनक दिखाई दे रही थी. मानो जुलूस में शामिल होने के लिए पूरा जनसैलाब उमड़ पड़ा हो. सिर पर हरा, गुलाबी साफा बांध रंग बिरंगे साफ-शफाफ कपड़ों में सजे लोग एक हाथ में मजहबी परचम तो दूसरे हाथ में तिरंगा थाम इसे लहराते हुए माहौल को नूरानी बना रहे थे.

जुलूस में शामिल ऊंट, घोड़े और तरह-तरह की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं तो हर तरफ नबी की आमद मरहबा, सरकार की आमद मरहबा, हुजूर की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा की सदाएं बुलंद होती रहीं. ओलेमा जहां दरूद-व-सलाम पेश कर रहे थे वहीं शायर व नातख्वां तरन्नुम में मनकबत, हम्द और नात पेश कर माहौल को सरशार कर रहे थे. जुलूस में युवा और बुजुर्गों के अलावा बच्चों का उत्साह भी देखते ही बन रहा था. बग्घी, दुपहिया और चार पहिया वाहनों पर सवार होकर लोग जुलूस में शामिल हुए.

रास्ते भर जुलूस में शामिल लोगों के लिए मुस्लिम व हिन्दू भाइयों की ओर से चाय व खाने पीने की चीजों का वितरण भी होता रहा. नबी के दिवानों पर कई जगह लोगों ने फूल भी बरसाए. वहीं शहर के मध्य में अवस्थित दारूल उलूम नईमिया, जामा मस्जिद में रात भर जलसा चला. जिसमें देश भर के मशहूर ओलेमा ने नबी के सीरत और तालीम पर रोशनी डाली. शायरों ने भी समां बांधा.

सुबह की नमाज के बाद जुलूस निकला जो साहेबगंज, हथुआ मार्केट, थाना चौक, मजहरुल हक पथ, डाकबंगला रोड, मालखाना चौक, सदर अस्पताल, दरोगा राय चौक होते हुए जुमनी मस्जिद तक गया जहां नबी की सीरत को ब्यान किया गया और सलात-ओ-सलाम पर जलूस समाप्त हुआ.

दारूल उलूम रजविया के तत्वावधान में मौलाना रज्जबुल कादरी की कयादत में निकला जुलूस बड़ा तेलपा, चांदनी चौक, बिचला तेलपा, कोरार, न्यू कालोनी, छोटा तेलपा, कटहरी बाग, करीमचक, सरकारी बाजार, खनुआ होते हुए कुंवारे पीर बाबा के मजारपर पहुंचा. जहां सलात-ओ-सलाम पर जुलुस मुकम्मल हुआ.

इस के साथ ही ब्रह्मपुर से हाजी आफताब आलम की कयादत में जुलूस ने पूर्वी छोर से पश्चिम तक पूरे शहर का दौरा किया. इसके अलावा मिर्चईया टोला, गडही तीर, दहियावां आदि शहरी इलाकों समेत ग्रामीण क्षेत्र के बनियापुर, कोपा, मशरक, मानपुर, खैरा, दिघवारा, एकमा, दाऊदपुर, लहलादपुर, तरैया, नगरा, मकेर, अमनौर, सोनपुर, दरियापुर, मिर्जापुर, तुजारपुर आदि जगहों पर भी मजहबी जोश, आपसी सद्भाव व देश प्रेम के अद्भुत जज्बा के साथ जुलूस-ए-मुहम्मदी का आयोजन किया गया.

Chhapra: शहीद भगत सिंह की 128वीं जयंती गौतम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में समारोह पूर्वक मनाया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय मे छात्रों द्वारा भगत सिंह की जीवनी एवं क्रांतिकारी गतिविधियों से सम्बन्धित पोस्टर प्रदर्शनी आयोजित किया गया तथा साथ ही साथ कालेज के सभागार में जयंती दिवस को समर्पित “शहीदों के सपनों का भारत” विषयक सेमिनार का भी आयोजन किया गया। जिसमे शिक्षक एवं छात्रों ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपने अपने विचार रखे।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद भगत सिंह के तैल चित्र पर शिक्षकों तथा छात्रों द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ हुआ। सेमिनार मे छात्रों को सम्बोधित करते हुए कालेज के प्राध्यापक शैलेन्द्र यादव ने कहा कि देश के छात्र नौजवानों को भगत सिंह को अपने रोल माँडल के रुप मे अपनाना चाहिए क्योंकि छात्र नौजवानों के असली हीरो भगत सिंह ही है। छात्र शशिकांत ने अपने सम्बोधन मे कहा कि भगत सिंह छात्र नौजवानों के प्रेरणा स्रोत है। छात्रा स्मृति ने सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास मे भगत सिंह के क्रांतिकारी गतिविधियों एवं विचारों का एक अपना इतिहास है जो हमेशा सूर्य की भांति चमकता रहेगा एवं लोग प्रेरणा लेते रहेंगे।

कार्यक्रम को मुख्य रुप से कालेज के शिक्षक एवं शिक्षिका क्रमशः प्रो०दिलीप कुमार (प्रभारी प्राचार्य), प्रो० ज्ञानचंद , प्रो०पूजा यादव, प्रो०धनंजय कुमार, प्रो०राधेश्याम राय, प्रो० कुमारी रोमा कुमारी, मनीष सिंह, प्रणय प्रभाकर, देवदास राय, वरुण कुमार, छात्र एवं छात्राए क्रमशः शुभम कुमार सिंह, कोमल कुमारी, गाँधी चौधरी, सुशांत सिंह, दिपक कुमार सिंह, स्मिता कुमारी, नेहा कुमारी, आनंद कुमार, रिमझिम कुमारी, आनिता कुमारी, मनिषा कुमारी, रकिबा खातुन, सागुफ्ता खातीन, अलका कुमारी, आभा रानी आदि ने अपने विचार रखे।

इसुआपुर में धूमधाम से मोहम्मद साहब की जयंती मनाई गई

इसुआपुर: हजरत मोहम्मद सल्लैहलाहु अलैह वसल्लम के जन्मदिन के अवसर पर इसुआपुर में जलसे का आयोजन किया गया. इस जलसे में जामा मस्जिद इसुआपुर के इमाम मौलाना इजहार अशरफ, मोहम्मद नासिर, तौकीर राजा बनारसी, नेयाज अहमद कादरी, मास्टर चांद अख्तर ने लोगों को मोहम्मद साहब द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने की बात कही. उन्होंने उपस्थित लोगों को शांति और भाईचारे का संदेश दिया.

इस मौके पर मुड़वा, सढवारा, सहवा, दरवां, सहित विभिन्न गांवों से शांति जुलूस भी निकाला गया. जुलूस पूरे बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर इसुआपुर ईदगाह परिसर पहुंचा जहां वह जलसे में तब्दील हो गया.

इस मौके पर आये लोगों के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था सैनिक कैंटीन के तरफ से किया गया. जुलूस का नेतृत्व इसुआपुर के मुखिया प्रतिनिधि अजमल रहमानी, पूर्व फौजी मोहम्मद वारिस, अरशद रहमानी, जुबेर जफरुल्लाह अंसारी, टुनटुन हाशमी, अशरफ अंसारी, अतिउल्लाह अंसारी, शाकिर हुसैन, साबिर हुसैन, अल्ताफ आलम, जुल्फिकार अंसारी, गोला अंसारी आदि में किया.

वही इस मौक़े पर सुरक्षा के चाक चौबंद बंदोबस्त थे. सभी शांति जुलूस के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. साथ ही साथ थानाध्यक्ष मिहिर कुमार द्वारा सभी जुलूस की निगरानी की जा रही थी.

Isuapur: थाना क्षेत्र के इसुआपुर गांव निवासी एक युवक की विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गई. मृतक इसुआपुर गांव निवासी सत्येंद्र कुमार का पुत्र धीरज कुमार बताया जाता है. जिसके यहां टेंट समियाना का कार्य किया जाता है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतक धीरज कुमार गुरुवार की सुबह सनौली में अपने टेंट का लगा सामान निकालने के लिए गया था. इसी बीच एक लाइट खोलने के लिए वह सीधी पर चढ़ा था. जिसमे पहले से ही बिजली का कनेक्शन था लेकिन मृतक को इसका पता नही था. जैसे ही उसने लाइट के तार को छुआ उसे करेंट लग गया. जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

मृतक चार भाई में दूसरे नंबर पर था. घटना के बाद पूरे इसुआपुर में माहौल गमगीन हो गया.

घटना की खबर सुनकर पीड़ित के घर पहुंचकर इसुआपुर मुखिया प्रतिनिधि अजमल रहमानी, जिला परिषद सदस्य छवीनाथ सिंह, वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह, विधायक जनक सिंह, मुखिया अजय राय, पूर्व मुखिया राजकिशोर सिंह, गुड्डू सिंह, पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, रमेश कुमार कुशवाहा ने पीड़ित परिवार को संतावाना दी और ढाढस बढ़ाया.

आज का पंचांग
दिनांक 28/ 09 /2023 गुरुवार
भाद्रपद शुक्लपक्ष चतुर्दशी
रात्रि 06:49 उपरांत पूर्णिमा
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र : पूर्वभाद्रपद
रात्रि 01:48 उपरांत उतराभाद्रपद
चन्द्र राशि कुम्भ
रात्रि 08 :28 उपरांत मीन
सूर्योदय 05:40 सुबह,
सूर्यास्त :05:40 संध्या
चंद्रोदय :05:08 संध्या
चंद्रास्त :05:18 सुबह ( 29 सितम्बर 23 )
लगन : कन्या 07:10 सुबह
उपरांत तुला लगन
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
शुभ 05:40 सुबह 07:10 सुबह
रोग 7:10 सुबह 08:40 सुबह
उद्देग 08:40 सुबह 10:10 सुबह
चर 10:10 सुबह 11:40 सुबह,
लाभ 11:40 सुबह 01:11 दोपहर
अमृत 1:11 दोपहर 02:40 दोपहर,
काल 02:40 दोपहर 04:10 संध्या
शुभ 04:10 संध्या 05:40 संध्या
राहुकाल
दोपहर 01:10 से 02:40 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:16 से 12:04 दोपहर
दिशाशूल :दक्षिण
यात्रा विचार : आज कही यात्रा पर जाने के पहले जीरा खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा। अचानक लाभ के योग हैं। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। व्यापार में वृद्धि से संतुष्टि रहेगी। नौकरी में जवाबदारी बढ़ सकती है।
लकी नंबर 1 लकी कलर लाल

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
निवेश करने का समय नहीं है। नौकरी में मातहतों से अनबन हो सकती है, धैर्य रखें। परिवार की आवश्यकताओं के लिए भागदौड़ तथा व्यय की अधिकता रहेगी।
लकी नंबर 4 लकी कलर सफेद

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
सुख के साधनों पर व्यय सोच-समझकर करें। निवेश करने से बचें। व्यापार ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी। मित्रों का सहयोग मिलेगा।
लकी नंबर 3 लकी कलर हरा

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
या‍त्रा लाभदायक रहेगी। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। वस्तुएं संभालकर रखें। कोई राजकीय बाधा हो सकती है।
लकी नंबर 1 लकी कलर भूरा

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
थोड़े प्रयास से ही काम सफल रहेंगे। मित्रों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।
लकी नंबर 4 लकी कलर गुलाबी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
परिवार व मित्रों के साथ समय प्रसन्नतापूर्वक व्यतीत होगा। शारीरिक कष्ट संभव है, सावधान रहें। निवेश शुभ रहेगा। तीर्थयात्रा की योजना बन सकती है।
लकी नंबर 7 लकी कलर आसमानी

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
भागदौड़ रहेगी। बोलचाल में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। पुराना रोग उभर सकता है। व्यापार में अधिक ध्यान देना पड़ेगा। जोखिम न उठाएं।
लकी नंबर 9 लकी कलर ब्लू

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, )

व्यापार में लाभ होगा।आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। घर में मेहमानों का आगमन होगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। व्यापार में लाभ होगा। निवेश शुभ रहेगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर गुलाबी

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
जीवनसाथी पर अधिक मेहरबान होंगे। कोर्ट व कचहरी के कार्यों में अनुकूलता रहेगी। लाभ में वृद्धि होगी। पारिवारिक प्रसन्नता तथा संतुष्टि रहेगी। निवेश शुभ रहेगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर नीला

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आय में वृद्धि होगी। मित्रों के साथ बाहर जाने की योजना बनेगी। रोजगार प्राप्ति के योग हैं। परिवार व स्नेहीजनों के साथ विवाद हो सकता है। शत्रुता में वृद्धि होगी।
लकी नंबर 8 लकी कलर बैंगनी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
नई योजना बनेगी। लोगों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। काफी समय से अटके काम पूरे होने के योग हैं।
लकी नंबर 5 लकी कलर ग्रे

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें। प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी। व्ययसाय लाभप्रद रहेगा। कार्य पर ध्यान दें। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है।
लकी नंबर 6 लकी कलर संतरी
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के उपस्थिति में जदयू महिला जिला अध्यक्ष कुसुम देवी ने जिला कार्यकारिणी की 94 सदस्य सूची जारी करते हुए कहा कि सभी समाज का ख्याल रखा गया है।

जिला उपाध्यक्ष
नीतू सिंह, डा0 रीता भारती पूनम देवी, सोनी देवी, शोभा देवी, बेबी सिंह, पुष्पा देवी , नीतू पांडे, चांद तारा देवी, अनिता देवी, सीमा देवी, फातिमा बीबी, नूरी खातुन, रेखा देवी, प्रीति कुशवाहा, पूजा देवी, स्वीटी सिंह
जिला महासचिव
सविता तिवारी, संजू देवी, बेबी सिंह, नीतू देवी, कमला देवी, गुड़िया देवी, मालती देवी, पूजा कुमारी, रिंकी देवी, बसंती देवी, अनु कुशवाहा, अनीता तिवारी, मालती देवी, संगीता देवी, मीना देवी, शांति देवी, चिंता देवी, रूबी देवी, पूनम देवी, इन्दु देवी, दुर्गा देवी, रिंकी देवी, सरिता देवी,बेबी देवी, रूपा देवी, किरण देवी,

सचिव
संगीता गुप्ता, उषा देवी, उर्मिला देवी, मीरा देवी, ब्यूटी देवी,राधिका देवी, शबनम प्रवीण, ज्ञांति देवी, चांदनी देवी, निभा देवी, सोनी देवी, सीमा देवी, निर्मला देवी, रब्या खातून, पूनम देवी, किरण देवी, सोनम सिंह, सुनीता देवी, मीरा देवी, किरण देवी, प्रतिभा देवी, कविता,देवी, सुनताफ बेगम,अंजली कुमारी, अनिता देवी, बैजन्ती देवी, सविता देवी, राखी देवी,आशा देवी, फातिमा देवी, संध्या मिश्रा,
प्रवक्ता
रौशनी कुमारी
कोषाध्यक्ष
सोनाली कुमारी

मुख्य रूप से पूर्व विधायक धूमल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष बैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, महेश्वर चौधरी, जयप्रकाश यादव, महेश सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, शकीला बानो, चांदनी सिंह, रेनू सिंह, नूरी खातुन, ई0 प्रभास शांकर,सम्भु मांझी, विनोद सिंह उपस्थित थे।

प्रखंड अध्यक्ष का नान निम्नलिखित है
अमनौर -सुमित्रा देवी
सोनपुर -रानाबिमल सिंह
परसा -गुलशन बीबी
गरखा –मीना देवी
मांझी -कविता देवी
लहलादपुर -कलावती देवी
इसुआपुर -रीना देवी
दरियापुर -सोनी देवी
पानापुर -बिंदु देवी
बनियापुर -सरिता देवी
सदर छपरा -मीरा कुमारी
दिघवारा -सुगंती देवी
तरैया -ज्ञानती देवी
जलालपुर -सविता शर्मा
मसरख -मालती देवी
एकमा -धनवंती देवी
नगरा -रेणु देवी
रिवीलगंज -दुर्गावती देवी
मकेर -मंजू देवी
मरहौरा -सुनीता देवी

Chhapra: लायंस क्लब छपरा टाउन के द्वारा आज पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन बारह रबिउवअल्ला के उपलक्ष में लायंस क्लब छपरा टाउन के तरफ से जुलुश में शामिल सभी मुस्लिम भाइयों के लिये खाने पीने का इंतेजाम किया गया।।

इस जुलूस में शामिल मुस्लिम भाइयों के लिए शरबत,बिस्किट , बालुसाही मिठाई आदि दिया गया।

इसकी अध्यक्षता लायन सन्नी पठान और लायन राज जी के द्वारा किया गया।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष लायन गोविंद सोनी, लायन कुंवर जायसवाल, लायन अमित सिंह, लायन आदित्य कुमार, लियो विकाश कुमार, लियो अध्यक्ष आशुतोष पांडेय, लियो सचिव अमित सोनी, लियो सलमान, लियो आदर्श सिंह, लियो मनीष कुमार आदि सदस्य मौजूद रहे।

  • छपरा शाखा नहर और महाराजगंज उपशाखा नहर में भी करोड़ों की लागत से कराया जाएगा पुनर्स्थापन कार्य
  • गोपालगंज, सिवान और सारण जिले के कई प्रखंडों के किसानों को सुचारु रूप से मिलने लगेगी सिंचाई सुविधा
  • जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री ने महाराजगंज प्रखंड में छपरा शाखा नहर और महाराजगंज उपशाखा नहर का किया स्थल निरीक्षण, अधिकारियों को दिये कई निर्देश

Chhapra: मंत्री जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग संजय कुमार झा ने बुधवार को सिवान जिले के महाराजगंज प्रखंड में छपरा शाखा नहर के वि.दू. 100.25 और महाराजगंज उपशाखा नहर के वि.दू. 0.00 पर स्थल निरीक्षण किया तथा क्षेत्रवासियों के साथ संवाद किया। इसके उपरांत उन्होंने जिला अतिथिगृह, छपरा (सारण) में आयोजित समीक्षा बैठक में सारण, सिवान और गोपालगंज जिले में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर अधिकारीगण को कई जरूरी निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि सारण, सिवान और गोपालगंज जिले के कुछ विधायक पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले थे और क्षेत्र में सिंचाई के लिए नहर का पानी मिलने में आ रही दिक्कतों की जानकारी दी थी। इस पर मुख्यमंत्री ने जल संसाधन मंत्री को स्थल निरीक्षण कर स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिये थे।

समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मा मंत्री श्री संजय कुमार झा ने बताया कि सारण मुख्य नहर कच्चा होने के कारण इसके तल में गाद भर गया है। इससे सारण मुख्य नहर में निर्धारित 8500 क्यूसेक जलस्राव की जगह सिर्फ 3400 क्यूसेक जलस्राव प्रवाहित हो पाता है। यानी मुख्य नहर में रुपांकित जलस्राव के आधे से भी काफी कम पानी प्रवाहित हो पाता था। इसके समाधान के लिए सारण मुख्य नहर के वि०दू० 0.00 से वि०दू० 55.75 तक कुल 17 किमी लंबाई में 334 करोड़ रुपये की लागत से गाद सफाई तथा लाईनिंग (नहर के पक्कीकरण) का कार्य कराया जाएगा। सारण मुख्य नहर में जलस्राव बढ़ने पर छपरा शाखा नहर में पानी पहुंचने लगेगा।

 मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि सारण मुख्य नहर के वि०दू०113.00 से छपरा शाखा नहर निकलती है और छपरा शाखा नहर के वि०दू० 100.25 से महाराजगंज उपशाखा नहर निकलती है। छपरा शाखा नहर के वि०दू० 0.00 से वि०दू० 100.25 तक और महाराजगंज उपशाखा नहर के वि०दू० 0.00 से 53.00 तक के भाग में भी अत्यधिक गाद जमा हो गया है। इससे इन नहरों में भी रूपांकित जलश्राव प्रवाहित नहीं हो पा रहा है। इसके समाधान के लिए ‘हर खेत तक सिंचाई का पानी’ कार्यक्रम के तहत छपरा शाखा नहर के वि०दू० 0.00 से 100.00 तक पुनर्स्थापन कार्य (अनुमानित लागत 17 करोड़ 28 लाख 48 हजार रुपये) और महाराजगंज उपशाखा नहर के वि०दू० 0.00 से 53.00 तक पुनर्स्थापन कार्य (अनुमानित लागत 4 करोड़ 77 लाख 30 हजार रुपये) का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है। उक्त नहरों के पुनर्स्थापन की योजनाओं के कार्यान्वयन से गोपालगंज जिले के मांझा एवं कुचायकोट प्रखंड, सिवान जिले के बड़हरिया, पंचरुखी, महाराजगंज एवं दरौंदा प्रखंड तथा सारण जिले के मांझी प्रखंड के किसानों को सुचारु रूप से सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘सात निश्चय 2’ में घोषित ‘हर खेत तक सिंचाई का पानी’ से संबंधित योजनाओं को तेजी से पूरा करने के लिए जल संसाधन सहित सभी संबंधित विभागों द्वारा तेजी से कार्य कराये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री खुद इन योजनाओं की प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा कर रहे हैं। राज्य सरकार वर्ष 2025 तक बिहार के हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के महत्वाकांक्षी सपने को पूरा करने के लिए तत्पर है।

जिला अतिथिगृह, छपरा (सारण) में आयोजित समीक्षा बैठक में कला, संस्कृति तथा युवा मंत्री जितेंद्र कुमार राय, मांझी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ सत्येंद्र यादव, छपरा सदर के विधायक डॉ सी० एन० गुप्ता, अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार मंटु, सारण के जिलाधिकारी अमन समीर, इंजीनियर इन चीफ (सिंचाई सृजन) ईश्वर चंद्र ठाकुर के अलावा जल संसाधन विभाग के वरीय अधिकारी एवं अभियंता मौजूद थे।

Chhapra: पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर आयोजित ईद मिलादुन्नबी की पूर्व संध्या पर जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन किया गया. रेगिस्तान के जहाज ऊंट से सुसज्जित जुलूस शहर के सरकारी बाजार से निकाला गया. जो आजाद रोड, खनूआ, साहेबगंज, हथुआ मार्केट, थाना चौक, पंकज रोड, दहियावां, महमूद चौक, मजहरुल चौक, डाक बंगला रोड, अस्पताल चौक होते हुए पीर बाबा के मजार तक गया.

इस दौरान नौजवानों ने तिरंगा लहराते हुए देश भक्ति का सुबूत दिया तो वहीं नात-गो हजरात ने तरन्नुम के साथ हजरत मोहम्मद की पैदाइश को दुनिया के लिए रहमत का सबब बताया. जगह जगह मौलाना लोगों ने हजरत मोहम्मद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अमन, शांति और बराबरी का संदेश देने वाला बताया.

उन्होंने कहा कि मोहम्मद साहब ने इस्लाम की तालीम को आम कर इंसानियत सिखाया. उन्होंने दीन दुखियों की सेवा और सब को समानता प्रदान करने का संदेश दिया. वर्तमान समय में दुनिया में अमन कायम करने के लिए उनकी तालीम को अपनाने और उसपर अमल करने की जरूरत है. 

हिन्दू धर्म के मान्यताओ के अनुसार मृत्युलोक पर हमारे पूर्वज की आत्माए अपने परिवार के उपर उनका नजर बना हुआ रहता है. जिन परिवार में अपने पूर्वजो का पूजन पाठ नहीं करते है या उनको कष्ट देते है जिससे उनको पितृदोष लग जाता है.

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जन्मकुंडली में सूर्य के साथ राहू की यूति हो तब पितृदोष बन जाता है। पितृदोष कुण्डली के अलग -अलग भाव में पितृ दोष बनने से उसका प्रभाव भी अलग -अलग तरीके से पड़ता है. व्यक्ति के कुंडली में यह ऐसा दोष है जो सभी प्रकार के कष्ट एक साथ मिलता है कई बार व्यवहार में यह भी देखा जाता है। व्यक्ति कर्म कर रहा है काम में उसका कोई दोष नहीं है फिर भी उसे कष्ट मिलते रहता है मानसिक तनाव में दुखी तथा अशांत रहते है. वह शाररिक कष्ट  धन की कमी, पराक्रम का अभाव माता -पिता के सुख में कमी, भूमि भवन मकान व्यापार में कमी, जीवन साथी के साथ अन -बन बना रहता है.

पितृदोष में पिता के साथ अनबन ज्यादा बना रहता है। कुंडली में नवा घर पिता का घर होता है इस हर में सूर्य के साथ राहू केतु या शनि बैठे है तब इस भाव को दूषित कर देते है. जिसे कारण पिता के साथ अनबन होता है पिता और पुत्र दोनों एक साथ एक मकान में नहीं रह पाते है। व्यक्ति  किसी प्रकार से हमेशा टेंशन में बना रहता है अगर पढाई कर रहा है उसको शिक्षा में मन नहीं लगता है। 

जाने पितृदोष कैसे लगता है.
लगन कुंडली में सूर्य के साथ राहू केतु का युति बना हो या सूर्य के उपर शनि की दिर्ष्टि अगर बन रहा हो तब पितृदोष बनता है। सूर्य अगर शनि के राशि मकर तथा कुम्भ राशि में विराजमान हो तब भी पितृदोष माना जाता है। 

पितृ दोष का लक्षण क्या होता है.
(1)पितृदोष वंशनाश का धोतक है जातक के परिवार में कन्याये पुत्रो की अपेक्षा ज्यादा होती है किसी -किसी को पुत्र की प्राप्ति नहीं हो पाता है .
(2)पितृदोष जब लग जाता है उनके मामा के साथ रिश्ता ठीक नहीं रहता है यदि मामा होते है तो उनकी स्थति बहुत नाजुक व ख़राब होती है
(3)पितृ दोष का विशेष प्रभाव सबसे बड़े या सबसे छोटे या उस संतान पर अधिक रहता है जो लाडला हो .
(4)पितृ दोष में जातक हमेशा भाग्यहीन व पीड़ित रहता है .

पितृदोष के कारण क्या होता है.

(1)घर परिवार में जातक के सगे सम्बंधित की आकाल मृतु होना.

(2) व्यक्ति के पिता या माता के जन्मपत्रिका में पितृ दोष हो तभी पितृदोष लगता है .

(3) व्यक्ति के पूर्वजो के यहाँ किसी का पैसा अनैतिक तरीके से आया हो तब भी जन्मपत्रिका में पितृदोष लगता है.

(4) व्यक्ति के पिता या दादा की एक से अधिक पत्नी हो तब भी पितृ दोष लगता है.

(5) व्यक्ति के परिवार में मृत वयोक्ति के आत्मा के शांति के लिए विधि -विधान से पूजन अर्चन नहीं करने से भी पितृदोष लगता है.

पितृ दोष का उपाय :

पितृ पक्ष में अपने पूर्वजो को तर्पण करे.
पितृ पक्ष में पंचबली श्राद्ध करे .पितरो को प्रसन्न करने के लिए त्रिपिंडी श्राद्ध करे.
प्रत्येक दिन सूर्य भगवान को जल चढ़ाये.
अमावस्या के दिन दोपहर में पीपल के पेड़ में जल चढ़ाये राहत मिलेगा.
अमावस्या के दिन गरीबो को भोजन कराये.
रविवार को सूर्य के मन्त्र ॐ सूर्याय नमः एक माला का जाप करे.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

पटना/गया (बिहार), 27 सितम्बर (हि.स.)। पितरों को मोक्ष देने वाली भूमि गया में 28 सितम्बर यानी गुरुवार से पितृपक्ष मेला शुरू होगा, जो आगामी 14 अक्टूबर तक चलेगा। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने आने वाले पिंडदानियों के लिए आकर्षक, सुंदर और मनमोहक टेंट सिटी का निर्माण कराया है। टेंट सिटी में आवासन, चिकित्सा, लॉकर, सुरक्षा सहित अन्य सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी। सिर्फ शुद्ध और स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन अल्प शुल्क में मिलेंगे।

जिला प्रशासन के मुताबिक एक साथ 25 सौ पिंडदानियों के ठहरने की व्यवस्था टेंट सिटी में हुई है। टेंट सिटी में कोई पिंडदानी आकर विश्राम कर सकते हैं। उनके लिए यहां उत्तम व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन की सोच है कि गया आने वाले पिंडदानी हर स्तर के होते हैं। कई बार देखा गया है कि होटल व धर्मशाला में पिंडदानियों को जगह नहीं मिलने के कारण सड़क पर सो जाते थे लेकिन टेंट सिटी बनने के बाद ऐसा नहीं होगा। यहां पर्याप्त बेड की व्यवस्था की गई है। इससे पिंडदानी सड़क किनारे विश्राम नहीं करेंगे। जिला प्रशासन ने सभी तीर्थ यात्रियों से अपील किया है कि गांधी मैदान में आवासन के लिए बनाए गए टेंट सिटी का उपयोग अवश्य करें।

मिलेंगी ये सुविधाएं

– आवासन की व्यवस्था।
– समान रखने के लिए लाकर की व्यवस्था।
– मे आइ हेल्प यू काउंटर की व्यवस्था।
– सुरक्षा के लिए पर्याप्त सिक्योरिटी गार्ड एवं सीसीटीवी की व्यवस्था।
– शुद्ध पेयजल की व्यवस्था।
– पर्याप्त चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था।
– टेंट सीटी में यात्रियों के गंगाजल।
– डीलक्स शौचालय की व्यवस्था।
– 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति।
– टेंट सिटी के अंदर जीविका एवं सुधा डेयरी के जरिए बिना शुल्क के शुद्ध शाकाहारी भोजन की व्यवस्था।
– प्रत्येक दिन शाम में मेलावधि में भजन-कीर्तन के साथ रामलीला।