Chhapra: परिवार नियोजन कार्यक्रम की मजबूती के लिए सारण और गोपालगंज जिले की बीस सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सदर अस्पताल परिसर स्थित सभागार में क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक इकाई के द्वारा पांच दिवसीय (08 से 12 जनवरी) तक किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक प्रशांत कुमार, प्रशासनिक कर्मी मनोज कुमार, मुख्य प्रशिक्षक डॉ भारती सिंह, डॉ किरण ओझा, सदर अस्पताल स्थित प्रसव की स्टाफ नर्स प्रीति, ओटी स्टाफ निष्ठा कुमारी, सिफार के क्षेत्रीय कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

आईयूसीडी से होने वाले लाभ को विस्तारपूर्वक बताया गया: मुख्य प्रशिक्षक
मुख्य प्रशिक्षक सह सदर अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ भारती सिंह ने प्रशिक्षण में शामिल सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को परिवार नियोजन के लिए उपलब्ध संसाधनों की जानकारी दी। क्योंकि परिवार नियोजन के लिए आईयूसीडी सबसे उचित माध्यम है। आईयूसीडी से होने वाले लाभ एवं लगाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर विस्तार पूर्वक बताया गया। उपस्थित प्रतिभागियों को दो बच्चों के बीच दो या दो से अधिक वर्ष के अंतराल के लिए आईयूसीडी के प्रयोग से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।

अनचाहे गर्भ से बचने या दो बच्चों के बीच अंतर रखने का यह सुरक्षित माध्यम: महिला रोग विशेषज्ञ
मुख्य प्रशिक्षक सह सदर अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ किरण ओझा ने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम की मजबूती को लेकर हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। जिसको लेकर समय-समय पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, जीएनएम, एएनएम को प्रशिक्षित किया जाता है। प्रशिक्षण के उपरांत संबंधित स्वास्थ्य कर्मी अपने-अपने स्वास्थ्य केंद्रों पर महिलाओं को परिवार नियोजन से संबंधित सेवाओं की जानकारी देकर इसके इस्तेमाल करने को लेकर जागरूक करेंगी।

परिवार नियोजन में आईयूसीडी सबसे बेहतर विकल्प: आरपीएम
क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक (आरपीएम) प्रशांत कुमार ने बताया कि महिलाएं चीर-फाड़ के डर से बंध्याकरण कराने से डरती हैं। लेकिन उनके लिए आईयूसीडी सबसे बेहतर विकल्प के रूप में सामने आया है। क्योंकि प्रसव के 48 घंटे के अंदर पीपीआईयूसीडी, गर्भ समापन के बाद पीएआईयूसीडी व आईयूसीडी कभी भी नजदीकी सरकारी अस्पतालों में आसानी से लगाया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से जहां अनचाहे गर्भ से बचा जा सकता वहीं इसके इस्तेमाल करने से सेहत में किसी भी प्रकार से कोई नुकसान भी नहीं होता है।

सारण और गोपालगंज जिले से दास- दस सीएचओ हुई शामिल:
सारण जिले के अमनौर, दिघवारा, जलालपुर, मकेर, मांझी, मशरख, नगरा और सदर प्रखंड से एक – एक जबकि दरियापुर से दो सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वही गोपालगंज जिले से भी दस सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को शामिल किया गया है। जिसमें बरौली से दो, हथुआ, बैकुंठपुर, कुचायकोट, फुलवरिया, थावे, विजयीपुर, मांझा और गोपालगंज सदर प्रखंड से एक- एक सीएचओ शामिल है।

Chhapra: शहर के भगवान बाजार रेलवे कालोनी निवासी एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रिंस राज को मानवाधिकार एवं न्याय आयोग का सारण जिले का सचिव नियुक्त किया गया है।

अलाइड आईएएस अधिकारी रक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं एनएचआरजेसी ( राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग )अध्यक्ष बिहार प्रदेश के अध्यक्ष चंद्र मोहन प्रसाद सिंह ने युवा समाजसेवी प्रिंस राज को सारण जिले का सचिव नियुक्त किया है। सचिव नियुक्त करते हुए जिला का इकाई गठित करने का निर्देश दिया है। यह संस्था आम लोग, गरीब , महिला, विधवा, बुजुर्ग एवं बेसहारा लोगों के मानवाधिकार एवं न्याय के हित में काम कार्य करती है।

प्रिंस राज को मानवाधिकार एवं न्याय आयोग के जिला सचिव बनने पर सारण जिला पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष डॉ.विद्या भूषण श्रीवास्तव, डा .प्रीतम यादव, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मुकुंद मोहन श्रीवास्तव, कायस्थ परिवार के ई.अभिजीत श्रीवास्तव, राजेश कुमार सिन्हा, अनूप कुमार श्रीवास्तव, अधिवक्ता दिलीप कुमार, अनूप कुमार श्रीवास्तव, डॉ राकेश कुमार दत्ता ,पवन राय एवं सुबोध कुमार श्रीवास्तव आदि ने बधाई दी है।

Chhapra: छपरा से मेयर पद के प्रत्याशी अमरेंद्र सिंह ने अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन अपने हरिमोहन गली स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठान के पास किया।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी प्रोफेसर एचके वर्मा ने फीता काटकर कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया।

इस मौके पर श्री वर्मा ने कहा कि अमरेंद्र सिंह एक जुझारू और कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ता है और इन्होंने कुछ ऐसे सामाजिक कार्य किए हैं जिसकी तुलना नहीं की जा सकती। छपरा के अधिकांश लोग इनके सामाजिक कार्यों से प्रभावित है। उन्होंने कहा कि अमरेन्द्र सिंह को वैसे लोग भी सपोर्ट कर रहे हैं जिनका राजनीति से कोई वास्ता नहीं है। इस मौके पर अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार ने उन्हें मोटरसाइकिल चुनाव चिह्न दिया है और मोटरसाइकिल के रफ्तार से ही वह छपरा के विकास को आगे बढ़ाएंगे।

अमरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने अपना चुनावी वायदा साफ कर दिया है और कहा है कि अगर वह अपने वायदे पर खड़ा नहीं उतरते हैं तो जनता को यह अधिकार होगा कि उन्हें किसी वक्त कुर्सी से बेदखल कर दे। अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि जनता के दरबार में वह हाजिरी लगा रहे हैं और अपार समर्थन मिल रहा है जिसके कारण उनकी जीत पक्की दिख रही है। विपक्षी दूर-दूर तक उनके सामने नजर नहीं आ रहे। उन्होंने कहा कि कार्यालय उद्घाटन के बाद उनके कार्यकर्ताओं को काफी सुविधा होगी और यहां से चुनाव अभियान का संचालन किया जाएगा।

इस मौके पर मनोज कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार, नीरज राम, श्री निवास सिंह, मंजय शर्मा, प्रोफेसर मृदुल शरण, डॉक्टर राजेश रंजन, सुरेश प्रसाद सिंह, अवधेश कुमार सिंह, हिमांशु किशोर सहित कई करने गणमान्य लोग मौजूद थे।

आज का पंचांग
दिनांक 09 /01/2024 बुधवार
पौष कृष्णपक्ष त्रयोदशी
रात्रि 10:24 उपरांत चतुर्दशी
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र : ज्येष्ठा
रात्रि 09:11 उपरांत मूल
चन्द्र राशि वृश्चिक
रात्रि 09:11 उपरांत धनु
सूर्योदय 06:37 सुबह
सूर्यास्त :05:16 संध्या
चंद्रोदय 05:28 सुबह ( 10 जनवरी 24 )
चंद्रास्त :02:56 दोपहर
लगन :धनु 07:07 सुबह उपरांत
मकर लगन
ऋतू : शरद
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
रोग 06:37 सुबह 07:57 सुबह
उद्देग 07:57 सुबह 09:17 सुबह
चर 09:17 सुबह 10:37 सुबह
लाभ 10:37 सुबह 11:56 सुबह,
अमृत 11:56 सुबह 01:16 दोपहर
काल 01:16 दोपहर 02:35 दोपहर,
शुभ 02:35 दोपहर 03:56 संध्या
रोग 03:56 संध्या 05:16 संध्या
राहुकाल
दोपहर 02:36 से 03:56 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:35 से 12:18 दोपहर
दिशाशूल पूर्व
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले धनिया खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
भूमि-भवन व मकान-दुकान इत्यादि की खरीद-फरोख्त मनोनुकूल लाभ देगी। बेरोजगारी दूर होगी। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं।मित्रों का सहयोग समय पर प्राप्त होगा। रुके कार्यों में गति आएगी। प्रसन्नता रहेगी। जोखिम न उठाएं।छात्रों का मन आज पढ़ाई में कम और रचनात्मक कार्यों में ज्यादा लगेगा। वे कुछ ऐसा करने का प्रयास कर सकते हैं
लकी नंबर 2 लकी कलर भुरा

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
यात्रा मनोरंजक रहेगी। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। व्यस्तता के चलते स्वास्‍थ्य प्रभावित होगा।प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें आज किसी से एक अच्छा मार्गदर्शन मिल सकता हैं जो उनका करियर बनाने में सफलता दिलाएगा।
लकी नंबर 3 लकी कलर हरा

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
जल्दबाजी से चोट लग सकती है। दूर से शोक समाचार मिल सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। किसी अपने ही व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। थकान व कमजोरी रह सकती है। स्वास्थ्य पर खर्च होगा।किसी अपने की बात दिल पर लग सकती हैं जिस कारण आपका मन उदास सा रहेगा। ऐसे में कुछ समय ले और शांत मन से उनसे बात करे
लकी नंबर 3 लकी कलर नीला

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। थकान व कमजोरी रह सकती है। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। निवेश में जल्दबाजी न करें। नौकरी में शांति रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी।अपनी जॉब को लेकर चिंता सताएगी और आप किसी नयी जॉब की तलाश में रहेंगे।
लकी नंबर 4 लकी कलर नीला

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
पुराना रोग उभर सकता है। दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है। व्यर्थ भागदौड़ रहेगी। किसी व्यक्ति के व्यवहार से अप्रसन्नता रहेगी। अपेक्षित कार्य विलंब से होंगे। प्रयास अधिक करना पड़ेंगे।घर के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम में बढ़ोत्तरी होगी और सभी मिलकर एक-दूसरे के साथ मीठी यादे साँझा करेंगे।
लकी नंबर 5 लकी कलर लाल

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
जल्दबाजी न करें। कोई समस्या खड़ी हो सकती है। शरीर शिथिल हो सकता है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी।अपने काम को लेकर आपका रुझान कम होगा और आप अपना कुछ नया शुरू करने का विचार कर सकते हैं
लकी नंबर 8 लकी कलर आसमानी

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
धनहानि संभव है, सावधानी रखें। किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। विवाद से बचें। शत्रु शांत रहेंगे।मन बाकि दिनों के अपेक्षाकृत शांत रहेगा और मानसिक शांति का अनुभव होगा।भक्ति में भी मन लगेगा और कई अनसुलझे प्रश्नों के उत्तर मिलेंगे।
लकी नंबर 6 लकी कलर ब्लू

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
मान-सम्मान मिलेगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से मनोनुकूल लाभ होगा। कष्ट, तनाव व चिंता का वातावरण बन सकता है। शत्रु पस्त होंगे।आज के दिन अपने पार्टनर के लिए कुछ नया करने का प्रयास करें क्योंकि आज का दिन आप दोनों के लिए अत्यंत शुभ हैं।
लकी नंबर 2 लकी कलर सफेद

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। बात बढ़ सकती है। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्‍थ्य की चिंता रहेगी। तनाव रहेगा। पुराना रोग उभर सकता है। लेन-देन में सावधानी रखें। किसी मित्र के साथ कोई अनबन हुई हैं या वह आपसे नाराज़ हैं तो आज के दिन उससे बात करने का विचार मन में आ सकता है
लकी नंबर 6 लकी कलर केशरी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
शत्रु सक्रिय रहेंगे। शारीरिक कष्‍ट संभव है। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। निवेश मनोनुकूल लाभ देगा।मानसिक रूप से कुछ तनाव होने की आशंका है। इसलिये आपका स्वभाव अपेक्षाकृत थोडा चिढ़चिढ़ा होने की संभावना हैं
लकी नंबर 1 लकी कलर संतरी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
पूजा-पाठ में मन लगेगा। किसी साधु-संत का आशीवार्द मिल सकता है। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेंगे। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी।परिवार में यदि आपके कोई छोटे भाई-बहन हैं तो वे आपसे किसी चीज़ की अपेक्षा करेंगे।ऐसे में उन्हें समझने का प्रयास करे या फिर उनसे बात करे।
लकी नंबर 7 लकी कलर बैंगनी

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
घर में अतिथियों का आगमन होगा। व्यय होगा। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में संतोष रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। विरोध होगा।व्यापार में कुछ घाटा हो सकता हैं लेकिन उस पर ज्यादा ध्यान ना दे क्योंकि कुछ ही दिनों में उसकी भरपाई भी हो जाएगी।

लकी नंबर 8 लकी कलर पिला
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: शहर के अग्रणी समाजसेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी के सत्र 2024-25 के अध्यक्ष,सचिव एवं कोसाध्यक्ष पद का चयन किया गया. जिनका कार्यकाल 1 जुलाई से प्रारभ्म होगा. इसमें सर्वसम्मति से रोo अवध बिहारी प्रसाद को अध्यक्ष तथा रोo गुलाम जिलानी को सचिव पद पर निर्वाचन किया गया. वहीं रोo अविनाश श्रीवास्तव को निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुना गया.

इस दौरान चुनाव अधिकारी आईपीपी रोo अभिषेक श्रीवास्तव ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के सत्र 2024-25 के सभी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद नाम की घोषणा की.

इस दौरान आईपीपी रोo अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा की डिस्ट्रिक्ट 3250 मे एक बेहतरीन क्लब के रूप में रोट्रैक्ट सारण सिटी गिना जाता है, नवनियुक्त अध्यक्ष,सचिव,कोसाध्यक्ष के लिए ये एक बड़ी जिम्मेदारी है की क्लब को ऊंचाई पर ऐसे ही बनाए रखे.

चयन मुक्त सेविकाओं ने प्रखंड कार्यालय में दिया योगदान

इसुआपुर: प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र के दो सहायिकाओं के चयन वापसी की आदेश आते ही आंगनबाड़ी सहायिकाओं में खुशी की लहर दौर गई. आदेश निर्गत होने के बाद योगदान देने आई दोनों आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने गर्मजोशी के साथ कार्यालय पर स्वागत किया. माला तथा गुलाल लगाकर उनका स्वागत किया.

साथ ही उनके सम्मान में गीत भी गाया. प्रखंड के दो सेविकाएं शशि कुमारी तथा संगीता देवी को विभाग ने चयन मुक्त कर दिया था. लेकिन लड़ाई लड़ने के बाद नीतीश कुमार के आदेश के बाद दोनों सेविकाओं ने पुनः आंगनवाड़ी कार्यालय में सोमवार को योगदान दिया.

इस अवसर पर पर सभी सेविकाओं ने खुशी का इजहार किया वही मिठाइयां भी बांटी गई.

मौके पर सुमन देवी, नीरज सिंह, प्रतिमा देवी, अंजू सिंह, सुमित दुबे, सुमन देवी, सविता देवी, उषा देवी, किरण देवी, फुल कुमारी देवी, सपना देवी, मनीषा कुमारी, नगमा बानो, पूनम देवी सहित लगभग सभी सेविकाएं मौजूद थीं.

आपराधिक कांड में प्राथमिकी दर्ज होने के कारण तीन शस्त्र अनुज्ञप्तिधारीयों की अनुज्ञप्ति रद्द करने कि हुई अनुशंसा

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक सारण से प्राप्त पत्र के अनुसार आपराधिक कांड दर्ज होने के कारण कुछ शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतुअनुशंसा प्राप्त हुआ है।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक सारण के द्वारा अपराधिक कांड में शामिल शस्त्र अनुज्ञप्तिधारीयों में नरोत्तम कुमार सिंह उर्फ बब्लू सिंह, सा० महदलीचक (गोपालपुर), थाना- नयागाँव, जिला सारण, 94 / 2008, शस्त्र-राइफल, नयागाँव थाना प्राथमिकी सं0-69/ 23, दिनांक 28.11.23, द.प्र.सं० की धारा 107 एवं 116. आरोप-आपसी परिवारिक सम्पत्ति बँटवारा। रंजिश को लेकर अपने लाइसेंसी शस्त्र से फायरिंग करना। त्रिलोकी नाथ सिंह, पिता स्व. रामनवमी सिंह, सा० महदलीचक (गोपालपुर) थाना-नयागाँव, जिला सारण।

136/2006, शस्त्र-राइफल, नयागाँव थाना कांड सं0-212/ 23, दिनांक 27.11.23, द.प्र.सं० की धारा 307 / 326 / 34 एवं 27 आर्म्स एक्ट। आरोप-आपसी परिवारिक सम्पत्ति बँटवारा। रंजिश को लेकर अपने लाइसेन्सी शस्त्र से फायरिंग करना। धनंजय कुमार सिंह, पिता स्व. रामनवमी सिंह, सा० महदलीचक (गोपालपुर) थाना – नयागाँव, जिला सारण। 137 / 2006, शस्त्र -राइफल, नयागाँव थाना कांड सं0-212/ 23, दिनांक 27.11.23, द.प्र.सं० की धारा 307/ 326 / 34 एवं 27 आर्म्स एक्ट । आरोप-आपसी परिवारिक सम्पत्ति बँटवारा। रंजिश को लेकर अपने लाइसेन्सी शस्त्र से फायरिंग करना।

जिलाधिकारी सारण के द्वारा निर्देशित करते हुए बताया गया कि पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा प्राप्त अनुशंसा एवं विधि-व्यवस्था के मद्देनजर आयुध अधिनियम, 1959 की धारा-17 के तहत उक्त अनुज्ञप्तिधारियों की अनुज्ञप्ति को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उस पर धारित शस्त्र को नयागाँव थाना के मालखाना में जमा करने का निदेश दिया जाता है। साथ ही, अनुज्ञप्तिधारी को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त कृत्य /आरोप के लिए पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अंदर अपना स्पष्टीकरण साक्ष्य सहित देना सुनिश्चित करें कि क्यों नहीं आपकी अनुज्ञप्ति उक्त अधिनियम की धारा 17 (3) के तहत रद्द कर दी जाय।

निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत स्पष्टीकरण अप्राप्त रहने की स्थिति में एकतरफा कार्रवाई कर अनुज्ञप्ति रद्द की जाएगी। थानाध्यक्ष, नयागाँव को आदेश दिया जाता है कि निलंबित अनुज्ञप्तिधारी को तामिला कराकर तामिला प्रतिवेदन एवं उनके शस्त्र को थाना के मालखाना में जमा करने का प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए सारण में विद्यालय शिक्षण कार्यावधि में परिवर्तन

Chhapra: वर्तमान समय में पूरे राज्य में शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना द्वारा पत्र के माध्यम से प्राप्त निर्देशालोक में तथा आयुक्त, सारण प्रमंडल, छपरा श्री सरवणन एम. के द्वारा सारण प्रमंडल के द्वारा दिए गए आदेश के आलोक में सारण जिला में पर रहे कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला दंडाधिकारी सारण अमन समीर ने दिनांक 31.01.2024 तक सारण जिला के सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा 01 से कक्षा 08 तक में शिक्षण कार्यावधि 10:00 बजे पूर्वाह्न से 03:30 बजे अपराहन तक तथा कक्षा 09 से कक्षा 12 तक में शिक्षण कार्यावधि 09:30 बजे पूर्वाहन से 04:00 बजे अपराह्न तक संचालित करने से संबंधित आदेश जारी कर दिया है।

साथ ही जिला दंडाधिकारी ने कक्षा 03 से कक्षा 08 तक के छात्र-छात्राओं हेतु संचालित मिशन दक्ष एवं कक्षा 09 से कक्षा 12 तक के छात्र/छात्राओं हेतु संचालित विशेष कक्षा भी अनिवार्य रूप से उपरोक्त अवधि में ही सम्पन्न कराना सुनिश्चित करने हेतु आदेशित किया है। सभी शिक्षक अपने पूर्व निर्धारित अवधि 09:00 बजे पूर्वाह्न से 05:00 बजे अपराह्न तक विद्यालय में उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।

Chhapra: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के द्वारा दधीचि नगर (दहियावां) में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा निमित्त पुजित अक्षत कलश निमंत्रण यात्रा देवी मंदिर नारायण चौक से नगीना सिंह गली होते हुए दधीचि आश्रम पहुंचा। इस अक्षत निमंत्रण यात्रा का नेतृत्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक चन्द्र प्रकाश ने किया ।

इस अवसर मुहल्ले के हर हिन्दू के घर अक्षत के साथ नव निर्मित राम मंदिर का फोटो ओर पत्रक भी दिया गया। साथ ही अयोध्या आने का निमंत्रण भी दिया गया और सभी लोगों से अपील भी किया गया की आने वाले 22 जनवरी 2024 को पूरे देश में दिपोत्सव मनाए। यह लगभग पाँच सौ साल के निरंतर प्रयास और हजारों कार्यकत्ताओं के बलिदान का नतीजा है कि आज यहाँ हमलोग मंदिर बनते देख पा रहें हैं ।

आगामी 22 जनवरी को अपने घर के आस पास के मंदिरों को भी सजाएँ और इस दिन दीपोत्सव मनाएँ ।

इस अवसर पर गुलशन कुमार, विकास कुमार, अंगद कुमार, प्रिंस राज, विक्की कुमार, रोशन कुमार, सूरज जी, अंकित जी, अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, अमन कुमार सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के बाराबंकी जं. स्टेशन पर नान इण्टरलॉक कार्य के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा। 
मार्ग परिवर्तन-
– अमृतसर से 10 जनवरी, 2024 को चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग शाहजहांपुर-रोज़ा-आलमनगर-लखनऊ-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर-रोज़ा-सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी हरदोई एवं लखनऊ स्टेशनों पर नही रूकेगी तथा इस गाड़ी का शाहजहांपुर एवं बुढ़वल स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– सहरसा से 08 एवं 11 जनवरी, 2024 को चलने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बुढ़वल-बाराबंकी-लखनऊ-आलमनगर-रोज़ा-शाहजहांपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर सिटी-रोज़ा-शाहजहांपुर के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी लखनऊ एंव हरदोई स्टेशनों पर नही रूकेगी तथा इस गाड़ी का बुढ़वल एवं शाहजहांपुर स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– मुजफ्फरपुर से 08 से 11 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बुढ़वल-बाराबंकी-लखनऊ-आलमनगर-रोज़ा-शाहजहांपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर सिटी-रोज़ा-शाहजहांपुर के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी लखनऊ स्टेशन पर नही रूकेगी तथा इस गाड़ी का बुढ़वल स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 08 से 11 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग शाहजहांपुर-रोज़ा-आलमनगर-लखनऊ-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर-रोज़ा-सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी लखनऊ स्टेशन पर नही रूकेगी तथा इस गाड़ी का बुढ़वल स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– दरभंगा से 08 से 11 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी-मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर-कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-वाराणसी सिटी-वाराणसी-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-लखनऊ-मानकनगर-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बादशाहनगर, ऐशबाग स्टेशनों पर नही रूकेगी तथा इस गाड़ी का वाराणसी एवं लखनऊ स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– नई दिल्ली से 08 से 11 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर-बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-मानकनगर-लखनऊ-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ-वाराणसी-वाराणसी सिटी़-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी ऐशबाग, बादशाहनगर, गोरखपुर, देवरिया सदर एवं सीवान स्टेशनों पर नही रूकेगी तथा इस गाड़ी का लखनऊ एवं वाराणसी स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– बरौनी से 08 से 11 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी-मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर-कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-शाहगंज-जौनपुर-जौनपुर सिटी़-सुलतानपुर-लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी सहजनवा, मगहर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, स्वामी नारायण छपियां, मसकनवा, मनकापुर, गोण्डा, करनैलगंज, जरवल रोड, बुढ़वल, बाराबंकी, गोमतीनगर, बादशाहनगर, लखनऊ सिटी एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नही रूकेगी तथा इस गाड़ी का शाहगंज, जौनपुर, सुलतानपुर, लखनऊ स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– बांद्रा से 08 से 10 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 19037 बांद्रा-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर-बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-मानकनगर-लखनऊ-सुलतानपुर-जौनपुर सिटी-जौनपुर-शाहगंज-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी ऐशबाग, लखनऊ सिटी, बादशाहनगर, गोमतीनगर, बाराबंकी, बुढ़वल, जरवल रोड, करनैलगंज, गोण्डा,            मनकापुर, मसकनवा, स्वामी नारायण छपियां, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, मगहर, सहजनवा स्टेशनों पर नही रूकेगी तथा इस गाड़ी का लखनऊ, सुलतानपुर, जौनपुर एवं शाहगंज स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– मऊ से 09 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15025 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-लखनऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर-जौनपुर सिटी़-सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी अकबरपुर एवं अयोध्या कैंट स्टेशनों पर नही रूकेगी तथा इस गाड़ी का जौनपुर एवं सुलतानपुर स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 08 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15026 आनन्द विहार टर्मिनस -मऊ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-जौनपुर सिटी-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी अयोध्या कैंट एवं अकबरपुर स्टेशनों पर नही रूकेगी तथा इस गाड़ी का सुलतानपुर एवं जौनपुर स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– दरभंगा से 08 जनवरी, 2024 को चलने वाली 09466 दरभंगा-साबरमती विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-लखनऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर-जौनपुर सिटी़-सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी अयोध्या कैंट स्टेशन पर नही रूकेगी तथा इस गाड़ी का जौनपुर एवं सुलतानपुर स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी छपरा नगर की बैठक नगर के नवनिर्वाचित संयोजक अनिल कुमार यादव के अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर संपन्न हुई। 

बैठक में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह एवं शैलेंद्र सेंगर थे।  बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि छपरा नगर के सभी बूथों को सशक्त एवं एवं शक्ति केदो को मजबूत बनाना छपरा नगर एक महत्वपूर्ण जगह है यहां से हमेशा भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है और इस बार हम लोगों को पिछले मतों का रिकॉर्ड तोड़ना है। 

किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर ने नगर की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की योजनाओं को घर-घर पहुंचाना एवं योजनाओं से लोगों को जोड़ना बहुत ही महत्वपूर्ण है इस कार्य को सभी को बहुत ही मनोयोग से करना आवश्यक है। 

छपरा विधानसभा के प्रभारी एवं महामंत्री धर्मेंद्र कुमार साह ने सभी बूथों की समीक्षा की उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर जल्द से जल्द सभी बूथ कमेटी को पूर्ण करना है पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति करनी है और सभी कार्य तय सीमा के अंदर करना है। 

धन्यवाद ज्ञापन नगर के उपाध्यक्ष अजीत सोनी ने किया। इस बैठक में जिला महामंत्री विवेक कुमार सिंह, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, मीडिया प्रभारी बलवंत सिंह, अनूप कुमार यादव, शत्रुघ्न चौधरी, राकेश यादव, अनिल कुमार, अंकुर वर्मा दत्त, विक्की श्रीवास्तव, अजीत सोनी, ममता मिश्रा, शालू मिश्रा, कमलेश सिंह, डॉक्टर दिनेश शर्मा, गणेश गोकुल, रोशन सिंह, पिंटू सिंह सहित सभी नगर के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।

आज का पंचांग
दिनांक 08 /01/2024 सोमवार 
पौष कृष्णपक्ष द्वादशी
रात्रि 11:58 उपरांत द्वादशी
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र :अनुराधा
रात्रि 10:03 उपरांत ज्येष्ठा
चन्द्र राशि वृश्चिक
सूर्योदय 06:37 सुबह
सूर्यास्त :05:15 संध्या
चंद्रोदय 04:23 सुबह ( 09 जनवरी 24 )
चंद्रास्त :02:04 दोपहर
लगन :धनु 07:07 सुबह उपरांत
मकर लगन
ऋतू : शरद
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
अमृत 06:37 सुबह 07:57 सुबह
काल 07:57 सुबह 09:17 सुबह
शुभ 09:17 सुबह 10:36 सुबह
रोग 10:36 सुबह 11:56 सुबह,
उद्देग 11:56 सुबह 01:16 दोपहर
चर 01:16 दोपहर 02:35 दोपहर,
लाभ 02:35 दोपहर 03:55 संध्या
अमृत 03:55 संध्या 05:15 संध्या
राहुकाल
सुबह 07:57 से 09:17 सुबह
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:35 से 12:17 दोपहर
दिशाशूल पूर्व
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले पान खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.
आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास मनोनुकूल रहेंगे। अपनी देनदारी समय पर चुका पाएंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। धनार्जन होगा।आपके पास कोई प्रॉपर्टी पड़ी है तो उसे बेचने का ख्याल मन में आ सकता है।
लकी नंबर 2 लकी कलर भुरा

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
पूजा-पाठ में मन लगेगा। किसी धार्मिक आयोजन में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल होगी। आय में वृद्धि होगी।घर में खुशी का माहौल तो रहेगा लेकिन आपके शत्रु इसका लाभ उठाने का सोचेंगे। इसलिये थोड़ा सतर्क रहें
लकी नंबर 1 लकी कलर हरा

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कार्यप्रणाली में सुधार होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। मित्रों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा। मान-सम्मान मिलेगा। कारोबारी अनुबंध होंगे। आशंका-कुशंका के चलते निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित होगी।मन एक जगह एकाग्रचित्त करने में परेशानी होगी जिस कारण काम भी जल्दी नहीं बनेंगे।
लकी नंबर 3 लकी कलर नीला

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
अविवाहितों के लिए वैवाहिक प्रस्ताव आ सकता है। कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। कारोबार लाभदायक रहेगा। नौकरी में चैन रहेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। घरेलू कार्य समय पर होंगे। सुख-शांति बनी रहेगी।अपने पार्टनर को कुछ समय दें अन्यथा दूरियां और बढ़ जाएगी। मन में किसी प्रकार की दुर्भावना को ना आने दें
लकी नंबर 2 लकी कलर लाल

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। विवाद से क्लेश हो सकता है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। गृहिणियां विशेष सावधानी रखें। रसोई में चोट लग सकती है। अपेक्षित कार्यों में विलंब हो सकता है।किसी पुराने प्रोजेक्ट के काम को फिर से शुरू करने का विचार मन में आ सकता है और आप इसके लिए कुछ नया प्लान भी कर सकते हैं।
लकी नंबर 2 लकी कलर आसमानी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। पुराना रोग उभर सकता है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। नौकरी में अधिकारी की अपेक्षाएं बढ़ेगी। तनाव रहेगा। कुसंगति से हानि होगी।कहीं निवेश करने का सोच रहे हैं तो बिल्कुल ना करें। आज के दिन यदि कहीं पैसा लगाया तो उसके डूब जाने की आशंका ज्यादा है।
लकी नंबर 1 लकी कलर पिला

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। कारोबार में वृद्धि होगी। नौकरी में सहकर्मियों का साथ मिलेगा। जल्दबाजी न करें।घर में किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है लेकिन आप धैर्य से काम लेंगे तो स्थिति बिगड़ने की बजाए संभल जाएगी।
लकी नंबर 3 लकी कलर महरुम

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। कारोबार में वृद्धि होगी। नौकरी में सहकर्मियों का साथ मिलेगा। जल्दबाजी न करें।यदि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आज का दिन आपके लिए शुभ है। ऐसे में अपने चारों ओर नज़र बनाए रखें।
लकी नंबर 8 लकी कलर बैंगनी

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
परिवार के छोटे सदस्यों के अध्ययन तथा स्वास्थ्य संबंधी चिंता रहेगी। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। लापरवाही न करें। थोड़े प्रयास से ही कार्यसिद्धि होगी। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी।आप किसी काम से बाहर जाते हैं तो वाहन चलाते समय पूरी सावधानी बरतें खासकर मोड़ पर।
लकी नंबर 3 लकी कलर आसमानी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आय में निश्चितता रहेगी। व्यवसाय-व्यापार लाभदायक रहेगा। पुराने शत्रु सक्रिय रहेंगे। वाणी पर नियंत्रण रखें। किसी व्यक्ति से बेवजह विवाद हो सकता है। दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है, धैर्य रखें।यदि आप किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं तो आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है।
लकी नंबर 4लकी कलर ग्रे

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे। पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बनेगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। यदि आप किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं तो आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है।
लकी नंबर 6 लकी कलर लाल

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
स्वास्थ्य का ध्यान रखें। शत्रुता में वृद्धि हो सकती है। भूमि व भवन के खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी। बड़ा लाभ के योग हैं। परीक्षा व साक्षात्कार में सफलता प्राप्त होगी। किसी अनजान व्यक्ति से दोस्ती भारी पड़ सकती है और आप भी यूँ ही किसी के साथ अपनी निजी बातें साँझा करने से बचें।
लकी नंबर 9 लकी कलर केशरी

 

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847