Chhapra: उपविकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा 19-महाराजगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 115 – बनियापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु सुगम एवं समावेशी निर्वाचन के तहत PwD (Person with Disability) के लिए गठित Assembly Constituency Committee on Accessible Election (ACCAE) समिति के बैठक की अध्यक्षता की गयी।

बैठक में कर्मियों को निर्देश दिए गए.

(1) सभी मतदान केन्द्रों पर AMF की शत-प्रतिशत सुविधा उपलब्ध तथा PwDs निर्वाचकों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया में PwDs निर्वाचकों की सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित किया जायेगा।

2) पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने की सुवधिा 85 वर्ष अथवा उससे अधिक के आयु वर्ग के वरिष्ठ निर्वाचकों को दिया जायेगा। इसकी सूचना के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु निदेशित किया गया।

3) सभी मतदान केन्द्रों पर जीविका दीदी, प्रखण्ड संसाधन केन्द्र के कर्मी, विकास मित्र, NCC, NSS ,स्काउट एवं गाइड के वालंटियर,आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता तथा गैर राजनीतिक संगठन के स्वयंसेवकों के सहयोग से व्हील चेयर का प्रयोग कर PwDs निर्वाचको को सहज मतदान की सुविधा प्रदान कराने का निदेश दिया गया।

4) दिव्यांगजन निर्वाचकों के मतदान केन्द्रों पर सुगम एवं सरल पहॅुॅंच हेतु सभी मतदान केन्द्रों पर फोल्डेबल व्हील चेयर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु निदेशित किया गया है।

5) दिव्यांगजन निर्वाचकों के मतदान केन्द्रों पर सुगम पहुॅंच की उपलब्धता शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने का निदेश।

6)सभी मतदान केन्द्रों पर रैम्प की उपलब्धता की समीक्षा सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी/सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अपने स्तर से कर लें और जिन मतदान केन्द्रों पर रैम्प उपलब्ध नहीं है, वहॉं संबंधित विभाग के समन्वय से मानकों के अनुरूप रैम्प का निर्माण करना सुनिश्चित करायेंगे।

7) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित PwDs APP का नाम अब SAKSHAM APP हो गया है। इसका उपयोग PwDs निर्वाचको को मतदाता सूची में चिन्हित करने, नये PwDs मतदाता को पंजीकरण करने, नाम में संशोधन, विलोपन, स्थानांतरण,व्हील चेयर का अनुरोध, शिकायत दर्ज करने, मतदान केन्द्र से संबंधित जानकारी आदि के लिये किया जा सकता है। SAKSHAM APP का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निदेश दिया गया।

8)लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर सभी सदस्यों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए WhatsApp Group बनाने का निदेश दिया गया।

9)जिला स्तर पर Toll Free Number- 1950 (हेल्पलाइन) निर्वाचन अवधि में प्रातः 9ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक कार्यालय अवधि में कार्यरत रहेगा। इनका प्रचार प्रसार PwDs एवं आम मतदाताओं में किये जाने हेतु निदेश दिया गया।

पटना, 3 अप्रैल (हि.स.)। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इस बार के लोकसभा चुनाव से खुद को अलग रखने का एलान किया है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी भाजपा को मदद के नाम पर कुछ नहीं कर पाएंगे। वे पिछले छह महीने से कैंसर से पीड़ित हैं। इस बात की आधिकारिक जानकारी उन्होंने खुद बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- एक्स पर दी है।

सुशील कुमार मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि “पिछले 6 माह से मैं कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। उन्होंने एक्स पर बताया कि मुझे लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव में मैं कुछ कर नहीं पाऊंगा। पीएम नरेन्द्र मोदी को मैंने सब कुछ बता दिया है। उन्होने लिखा है कि वे अपने देश, बिहार और अपनी पार्टी के प्रति सदा आभारी और समर्पित रहेंगे।

नई दिल्ली, 3 अप्रैल (हि.स.)। उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को संसद भवन में राज्यसभा के 12 निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई।

राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने वालों में केंद्रीय मंत्री डॉ. एल मुरुगन, धर्मशीला गुप्ता, मनोज कुमार झा, संजय यादव, गोविंदभाई लालजीभाई ढोलकिया, सुभाष चंदर, हर्ष महाजन, जी.सी. चन्द्रशेखर, अशोक सिंह, चंद्रकांत हंडोरे, मेधा विश्राम कुलकर्णी और साधना सिंह शामिल हैं।

ताइपे, 03 अप्रैल (हि.स.)। ताइवान में आज (बुधवार) सुबह शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए। राजधानी ताइपे समेत अन्य इलाकों में इससे दहशत फैल गई। ताइवान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7 दशमलव 4 मापी गई। एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी जारी की है।

ताइवान मौसम विज्ञान एजेंसी और ताइवान न्यूज ने भू-गर्भीय हलचल का विवरण जारी किया है। ताइवान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र हुलिएन काउंटी हॉल से 25 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में 15.5 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप के तेज झटके हुलिएन काउंटी, यिलान काउंटी, मियाओली काउंटी, ताइचुंग, चांगहुआ काउंटी, सिंचू काउंटी, नानटौ काउंटी, ताओयुआन, न्यू ताइपे और ताइपे में महसूस किए गए।

इसके अलावा हलके झटके ताइतुंग काउंटी, चियायी काउंटी, युनलिन काउंटी, काऊशुंग, चियायी, सिंचू, ताइनान और कीलुंग, पिंगतुंग काउंटी,पेंघू काउंटी, लियानचियांग काउंटी, किनमेन काउंटी में महसूस किए गए। ताइवान मौसम विज्ञान एजेंसी ने ताइवान क्षेत्र के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है। चेतावनी में कहा गया है कि इसका ताइवान पर पड़ेगा। तटीय निवासियों को भारी बाढ़ के कारण होने वाले खतरों के प्रति आगाह किया गया है।

Chhapra: मैट्रिक की परीक्षा में प्राइम इंस्टीट्यूट, छपरा के छात्रों ने फिर बाजी मारी है।

कोचिंग के छात्रों ने सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित कियें हैं।

इस संस्था के छात्र अक्षज भारद्वाज ने 432, रेहान ने अंसारी 413, चन्दन कुमार ने 403, गुलाम साबिर ने 384, कार्तिक कुमार ने 376, सपना यादव ने 375, दानिश इकबाल ने 343, आदित्य कुमार ने 336, शुभम कुमार ने 331 और अंजलि कुमारी ने 320 अंक प्राप्त किए हैं।

Chhapra: सारण विकास मंच ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पिछले 20 सालों में सारण के विकास के लिए किसी राजनेता ने कुछ भी ऐसा नहीं किया है, जिससे सारण के आधारभूत संरचना का विकास हो सके। सारण की जनता आज तमाम मोर्चों पर त्रस्त है लेकिन जनप्रतिनिधियों के साथ सरकारों ने सारण को इग्नोर किया है।

शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सारण के मढ़ौरा में चीनी मिल बंद हुई और आज भी बंद ही है। 10 सालों से केंद्र में भाजपा की सरकार है और सारण की जनता ने पिछले 10 सालों से भाजपा के सांसद को ही जिताया। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आश्वासन के बाद बावजूद भी इस दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी इस पर ध्यान नहीं है। यह सारण की जनता के साथ धोखा है।

उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में जिस विकास की बात बिहार में सत्तारुढ़ दल करते रहे हैं, उसमें सारण कहीं से भी शामिल नहीं है। राज्य सरकार का ध्यान पूरी तरह पटना के अलावा सिर्फ नालंदा तक सीमित है। तमाम बड़े प्रोजेक्ट्स को पटना के बाद नालंदा भेजा गया। जबकि पटना से सटे सारण को कोई सुविधा नहीं मिली। बिहार में विकास का पैमाना क्षेत्रवाद के आधार पर भेदभावपूर्ण हो जाता है और इसी भेदभाव में सारण को दरकिनार कर दिया गया है।

श्री सिंह ने कहा कि सारण की भूमि देवभूमि है लेकिन यहां की जनता को जनप्रतिनिधियों ने ठगा है, सरकारों ने सारण की जनता के साथ विश्वासघात किया है। हरिहरक्षेत्र पशु मेला पूरे विश्व का सबसे बड़ा पशु मेला था लेकिन भेदभाव वाली नीतियों के कारण अंतरराष्ट्रीय मंच तो दूर राष्ट्रीय फलक पर भी अब इसका कोई नामलेवा नहीं बचा।

शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सारण की जनता का अब एक ही नारा है और वो यह है कि जो सारण के विकास की बात करेगा, हम उसी का साथ देंगे। सारण विकास मंच सारण की जनता के इस भावना के साथ आखिरी दम तक खड़ा रहेगा, चाहे वो लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव इसमें मुख्य रूप से मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह, प्रमुख धर्मवीर सिंह बीकू, जिला परिषद छविनाथ सिंह, छात्र नेता राजकुमार, छात्र नेता अभिषेक यादव  आदि उपस्थित थे।

आज का पंचांग
दिनांक 03/04 /2024 बुधवार
चैत्र कृष्णपक्ष नवमी
संध्या 06:29 उपरांत दशमी
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र :उतराषाढ़
रात्रि 09 :47 उपरांत श्रवण
चन्द्र राशि मकर
सूर्योदय 05:39 सुबह
सूर्यास्त :06:07 संध्या
चंद्रोदय :02:29 रात्रि ( 04 अप्रेल 24 )
चंद्रास्त 12:16 सुबह
लगन :मीन 06:13 सुबह उपरांत
मेष लगन
ऋतू : बसंत
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
लाभ 05:39 सुबह 07:12 सुबह
अमृत 07:13 सुबह 08:46 सुबह
काल 08:46 सुबह 10:19 सुबह
शुभ 10:19 सुबह11:53 दोपहर
रोग 11:53 दोपहर 01:26 दोपहर
उद्देग 01:26 दोपहर 03:00 दोपहर,
चर 3:00 दोपहर 04:33 संध्या
लाभ 04:33 संध्या 06:07 संध्या
राहुकाल
सुबह 11:53 से 01:26 संध्या
अभिजित मुहूर्त
आज कोई नहीं
दिशाशूल उत्तर
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले धनिया खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
किसी प्रभावशाली व्यक्ति से संपर्क बनेगा। कानूनी अड़चन दूर होगी। किसी बड़ी समस्या से निजात मिल सकती है। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
लकी नंबर 5 लकी कलर पिला

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
स्वास्थ्य पर खर्च होगा। लापरवाही न करें। कार्य करते समय चोट लग सकती है। गृहिणियां विशेष ध्यान रखें। जल्दबाजी से बचें। अकारण विवाद हो सकता है।
लकी नंबर 7 लकी कलर हरा

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कानूनी अड़चन दूर होगी। जीवनसाथी के इच्छुक लोगों को जीवनसाथी मिलने के योग हैं। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। निवेशादि सोच-समझकर करें।
लकी नंबर 3 लकी कलर सफेद

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
शैक्षणिक व शोध इत्यादि रचनात्मक कार्य के परिणाम सुखद मिलेंगे। किसी मांगलिक व आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद मिलेगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर संतरी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
दूर से अच्छे समाचार प्राप्त होंगे। घर में मेहमानों का आगमन होगा। विवाद से बचें। क्रोध न करें। कोई बड़ा काम तथा लंबी यात्रा की योजना बनेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे।
लकी नंबर 8 लकी कलर गुलाबी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। रोजगार में वृद्धि होगी। पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी।
लकी नंबर 2 लकी कलर लाल

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा। बेरोजगारी दूर होगी। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी। व्यापार निवेश व नौकरी मनोनुकूल लाभ देंगे। लंबी यात्रा हो सकती है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।
लकी नंबर 4 लकी कलर भुरा

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
लापरवाही न करें। किसी व्यक्ति के व्यवहार से आत्मसम्मान कम हो सकता है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। धनहानि के योग हैं। जोखिम न लें। कुसंगति से हानि होगी।
लकी नंबर 6 लकी कलर ब्लू

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
डूबी हुई रकम प्राप्ति की संभावना बनती है। यात्रा लाभदायक रहेगी। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। निवेश शुभ रहेगा। कारोबार में वृद्धि संभव है। लाभ के अवसर हाथ आएंगे।
लकी नंबर 1 लकी कलर केशरी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
सामाजिक मान-सम्मान प्राप्त होगा। कारोबार में मनोनुकूल लाभ होगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से लाभ होगा। लंबी व्यावसायिक यात्रा की योजना बन सकती है।
लकी नंबर 3 लकी कलर नीला

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
योजना फलीभूत होगी। तत्काल लाभ नहीं मिलेगा। उत्साह व प्रसन्नता में वृद्धि होगी। नौकरी में अमन-चैन रहेगा। ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा खर्च हो सकता है। नए व्यापारिक अनुबंध होंगे।
लकी नंबर 9 लकी कलर आसमानी

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
स्वास्थ्य का ध्यान रखें। विवाद को बढ़ावा न दें। वाणी में हंसी-मजाक समय व स्थिति को देखकर करें। शोक समाचार प्राप्त हो सकता है। नकारात्मकता रहेगी। मेहनत अधिक होगी। लाभ में कमी रह सकती है।
लकी नंबर 7 लकी कलर बैगनी

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के द्वारा मंगलवार को सभी घटक दलों की बैठक हुई। बैठक में गठबंधन के दलों के नेताओं ने आगामी चुनाव को लेकर रणनीति पर विचार विमर्श किया।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में गठबंधन के प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि सारण जैसे छोटे क्षेत्र में गैस पाइपलाइन, सड़कों का जाल, पूलों का संगम और कई  योजनाएं क्रियान्वयान्वित है या पूर्ण हो चुकी है। सारण में लगभग 36 हजार करोड़ की योजनाओं पर काम हो रहा है। जिससे सारण का पूर्ण रूपेण विकास होगा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह देश में नरेंद्र मोदी की गारंटी है ठीक उसी प्रकार सारण के विकास के लिए राजीव प्रताप रूडी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी व राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन इस बार बिहार की सभी 40 सीटों पर अपनी जीत पक्की करेगी।

विपक्ष के प्रत्याशी के द्वारा मंदिर में दर्शन करने के एक सवाल का जबाब देते हुए राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि भगवान के शरण में तो सभी को जाना है। आज नहीं तो कल जाना ही पड़ेगा। अब यह तो भगवान ही बताएंगे कि उनका आशीर्वाद किसको प्राप्त होगा। मुझे उम्मीद है कि देश के वोटर नरेंद्र मोदी के पक्ष में होंगे।

इसके साथ ही चीनी मील को चालू करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि जिन लोगों ने उसे बंद कराया उनसे सवाल नहीं होकर जो चालू कराने के प्रयास में है सवाल उससे हो रहा है।

उन्होंने कहा कि विगत 35सालों से राजनीति में हूँ, सेवा के लिए राजनीति कर रहा हूँ, राजनीति के लिए राजनीति नहीं कर रहा हूँ । उन्होंने कहा कि वे हमेशा जनता के बीच में रहते हैं, गाँव में रहते हैं।

विपक्ष के प्रत्याशी के नाम पर पूछे गए एक सवाल का जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि वे नहीं जानते कि विपक्ष का प्रत्याशी कौन है। मैंने लालू यादव, राबड़ी देवी और उनके समधी से भी चुनाव लड़ा है पर चुनाव के बाद पाँच साल तक कोई नहीं दिखा। नामांकन के बाद ही यह तय हो सकेगा क्योंकि यह राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि पारिवारिक पार्टी है।

मुजफ्फरपुर, 02 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक हलचल भी अपने चरम पर पहुंच गया है। कई नेताओं का पहला बदलने का दौर जारी है तो कहीं टिकट काटने और लेने की होड़ है।

हाल ही में लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद भाजपा और महागठबंधन के द्वारा कई सीटों पर वर्तमान सांसद को हटाया गया जिसमें बिहार के मुजफ्फरपुर की सीट भी शामिल है वर्तमान में मुजफ्फरपुर से बीजेपी के सांसद रहे अजय निषाद का टिकट कटने के बाद नाराजगी शुरू हो गई थी अजय निषाद समर्थित भाजपा कार्यकर्ताओं की तरह-तरह से सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक एनडीए के खिलाफ आक्रोश था बीजेपी के कई नेताओं का पुतला दहन भी किया गया था और यह आरोप लगाया गया था कि मुजफ्फरपुर सीट को अजय निषाद से छीन कर बेच दिया गया है।

तमाम अटकलें पर विराम देते हुए अजय निषाद ने मंगलवार को भाजपा के प्राथमिक के सदस्यता के साथ-साथ सभी पदों से इस्तीफा देते हुए कांग्रेस में शामिल हो गए दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की प्रेस वार्ता में बिहार प्रदेश के अध्यक्ष अखिलेश सिंह और बिहार के कांग्रेस प्रभारी के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थाम लिए। इस दौरान कांग्रेस के कई बड़े चेहरे मौजूद रहे। अब कयासो का यह दौर शुरू हो गया है कि अजय निषाद बीजेपी के खिलाफ मुजफ्फरपुर से महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार कांग्रेस से बनेंगे।

नई दिल्ली, 1 अप्रैल (हि.स.)। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार ग्रीष्म ऋतु में अप्रैल से जून के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहेगा और ज्यादा दिन लू चलेगी।

मौसम विभाग ने सोमवार को अगले तीन महीनों को पूर्वानुमान जारी किया। इसमें कहा गया है कि गर्मी के मौसम के दौरान दक्षिण प्रायद्वीप, मध्य भारत, पूर्वी भारत और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक उष्ण लहर वाले दिन होने की संभावना है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने आज एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उष्ण लहर/हीटवेव बुजुर्गों, बच्चों और स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लोगों को अधिक जोखिम पैदा करता है। गर्मी से संबंधित बीमारियों जैसे थकावट, लू लगना और हीटस्ट्रोक के प्रति अधिक संवेदनशील रहने की जरूरत है। इसके अतिरिक्त अत्यधिक गर्मी के लंबे समय तक रहने से निर्जलीकरण हो सकता है और बिजली ग्रिड और परिवहन प्रणालियों जैसे बुनियादी ढांचे पर दबाव पड़ सकता है।

विभाग के अनुसार मध्य भारत, उत्तरी मैदानी इलाकों और दक्षिण भारत के कई इलाकों में दो से आठ दिनों तक लू चलने का अनुमान है। इस संबंध में 23 राज्यों ने गर्मी की लहर के कारण किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कार्य योजनाएं तैयार की हैं।

मौसम विभाग ने बताया कि 7 अप्रैल तक पूर्वोत्तर भारत में भारी वर्षा/तूफान की गतिविधि जारी रहने की संभावना है। हालांकि 3 से 5 अप्रैल के दौरान मध्य और प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहने की संभावना है।

 

file photo

आज का पंचांग
दिनांक 02/04 /2024 मंगलवार
चैत्र कृष्णपक्ष अष्टमी
रात्रि 09:09 उपरांत अष्टमी
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र :पूर्वाषाढ़
रात्रि 10 :49 उपरांत उतराषाढ़
चन्द्र राशि धनु
सूर्योदय 05:40 सुबह
सूर्यास्त :06:07 संध्या
चंद्रोदय :01:40 रात्रि( 03 अप्रेल 24 )
चंद्रास्त 11:11 सुबह
लगन :मीन 06:16 सुबह उपरांत
मेष लगन
ऋतू : बसंत
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
रोग 05:40 सुबह 07:13 सुबह
उद्देग 07:13 सुबह 08:46 सुबह
चर 08:46 सुबह 10:20 सुबह
लाभ 10:20 सुबह11:53 दोपहर
अमृत 11:53 दोपहर 01:26 दोपहर
काल 01:26 दोपहर 03:00 दोपहर,
शुभ 3:00 दोपहर 04:33 संध्या
रोग 04:33 संध्या 06:07 संध्या
राहुकाल
दोपहर 03:00 से 04:33 संध्या
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11 :30 से 12:18 दोपहर
दिशाशूल उत्तर
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले राई खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
नए मित्र बनेंगे। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर अवसर बढ़ेंगे। समस्याएं कम होंगी। मान-सम्मान मिलेगा। मित्र व रिश्तेदारों से संबंध सुधरेंगे। बुद्धि का प्रयोग करें।
लकी नंबर 6 लकी कलर बैगनी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। आत्मसम्मान बना रहेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। आय में वृद्धि होगी।
लकी नंबर 7 लकी कलर पिला

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। अकारण क्रोध व उत्तेजना रह सकते हैं। बेवजह किसी से विवाद हो सकता है। बुरी खबर मिल सकती है। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। काम में मन नहीं लगेगा। मन में संवेदनशीलता अधिक रहेगी।
लकी नंबर 4 लकी कलर सफेद

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कोर्ट व कचहरी के कामों की रुकावट दूर होगी। स्थिति मनोनुकूल रहेगी। कारोबार में लाभ वृद्धि होगी। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। घर-परिवार की चिंता बनी रहेगी।
लकी नंबर 6 लकी कलर नीला

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
मेहनत का पूरा-पूरा फल मिलेगा। काम में उत्साह व प्रसन्नता से ध्यान दे पाएंगे। वाद-विवाद से अपना पक्ष मजबूत कर पाएंगे। मित्रों का सहयोग कर पाएंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर गुलाबी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
नई योजना बनेगी। कार्यस्‍थल पर सुधार व परिवर्तन हो सकता है। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेंगे। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। सुख के साधनों की प्राप्ति की कोशिशें कामयाब रहेंगी। नए काम हाथ में आएंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें।
लकी नंबर 3 लकी कलर हरा

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
चोट व दुर्घटना से हानि की आशंका बनती है। आशंका-कुशंका के चलते कार्य प्रभावित होंगे। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। झंझटों से दूर रहें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।
लकी नंबर 1 लकी कलर आसमानी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति निर्मित होगी। कोई बड़ा सौदा बड़ा लाभ दे सकता है। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल चलेगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे।
लकी नंबर 8 लकी कलर लाल

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। व्यापार-व्यापार अच्‍छा चलेगा। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी।
लकी नंबर 3 लकी कलर केशरी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। कारोबार से लाभ होगा। उत्साह व प्रसन्नता से कार्य कर पाएंगे। घर के सभी सदस्य प्रसन्न व संतुष्ट रहेंगे।
लकी नंबर 7 लकी कलर पिला

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। नौकरी में अमन-चैन रहेगा। अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। शेयर-मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से मनोनुकूल लाभ होगा।
लकी नंबर 9 लकी कलर भुरा

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
फालतू खर्च होगा। लाभ के अवसर टलेंगे। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। चोट व रोग से बचें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। किसी व्यक्ति से व्यर्थ में विवाद हो सकता है।
लकी नंबर 4 लकी कलर संतरी

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

नई दिल्ली, 01 अप्रैल (हि.स.)। एक अप्रैल से नए वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत हो गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने सोमवार को 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस के दाम में 32 रुपये प्रति सिलेंडर तक की कटौती की गई है। नई दरें आज से लागू हो गई हैं।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक कॉमर्शियल गैस के दाम में की गई कटौती के बाद दिल्ली में इसकी कीमत 30.50 रुपये घट कर 1764.50 रुपये हो गयी है, जो पहले 1795 रुपये में मिल रहा था। वहीं, कोलकाता में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 32 रुपये घटकर 1879 रुपये हो गयी है, जो पहले 1911 रुपये था। मुंबई में इसका भाव 31.50 रुपये सस्ता होकर 1749 रुपये प्रति सिलेंडर की जगह 1717.50 रुपये हो गया है। इसके अलावा चेन्नई में कॉमर्शियल गैस 1930 रुपये का मिल रहा है।

हालांकि, तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में यह 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये का मिल रहा है।