ईद की नमाज अदा कर मांगी अमन चैन की दुआ

Chhapra: रमजान के पाक महीने में चांद के दीदार के बाद गुरूवार को जोश के साथ ईद का त्यौहार मनाया गया. ईद पर शहर के साढा ढाला स्थित ईदगाह में नमाज़ अदा की गई. इस अवसर पर नमाजियों ने देश में अमन चैन और खुशियों की इबादत की.

वही शहर के अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई. शहर के अलावे खैरा, नगरा, मढ़ौरा, इसुआपुर, मशरक और अन्य प्रखंड के ईदगाह में भी ईद की नमाज अदा कर लोगों ने अमन चैन की दुआ मांगी. साथ ही साथ एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारक बाद भी दी.

ईद को लेकर छोटे बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. रंग बिरंगे आकर्षक परिधान में बच्चें एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दे रहे थे.

जिला प्रशासन द्वारा सभी ईदगाह और मस्जिदों के बाहर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम थे. सभी ईदगाह और मस्जिदों के बाहर दंडाधिकारी के साथ पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी.

गर्मी की छुट्टी के दौरान भी कक्षाएं चलेंगी, शिक्षकों को हर दिन होगा आना : प्राथमिक शिक्षा निदेशक 

पटना, 10 अप्रैल (हि.स.)। बिहार के सरकारी स्कूलों में पांच दिन बाद गर्मी छुट्टी होनी है। उससे पहले शिक्षा विभाग का फरमान आ गया है कि सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी के दौरान भी कक्षाएं चलेंगी और शिक्षकों को हर दिन स्कूल आना होगा।

शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र ने बुधवार को बिहार के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को एक पत्र जारी किया है। इस पत्र में कहा गया है कि बिहार राज्य बच्चों की मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा नियमावली में उल्लेखित है कि अगर स्कूल की वार्षिक परीक्षा में कोई बच्चा फेल होता है तो ऐसे बच्चे को विशेष शिक्षण दिया जायेगा और रिजल्ट जारी होने के दो महीने के भीतर फिर से परीक्षा में भाग लेने का उसे मौका दिया जायेगा।

प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने कहा है कि 15 अप्रैल से 15 मई तक घोषित गर्मी की छुट्टी के दौरान सरकारी स्कूलों में विशेष दक्ष क्लास लगायी जायेंगी। हर सरकारी स्कूल में 15 अप्रैल से 15 मई तक सुबह 8 बजे से 10 बजे तक स्पेशल क्लास चलेगी। सारे शिक्षक 8 बजे से पहले स्कूल पहुंच जायेंगे और बच्चों को मिड डे मिल खिलाकर वापस लौट जायेंगे।

पत्र में कहा गया है कि क्लास 3 से लेकर क्लास 8 तक के कमजोर बच्चों के लिए स्पेशल क्लास का संचालन किया जाएगा। मार्च 2024 में हुई वार्षिक परीक्षा में जो बच्चे फेल हुए हैं, उन्हें खास तौर पर क्लास के लिए बुलाया जायेगा। पत्र में कहा गया है कि शैक्षणिक रूप से कमजोर बच्चों के अलावा कोई दूसरा बच्चा भी क्लास करने के लिए आना चाहता तो उसे भी स्कूल में पढ़ाया जाये। सुबह 8 से 10 बजे तक क्लास चलने के बाद बच्चों को मिड डे मिल दिया जायेगा। गर्मी की छुट्टी के दौरान स्कूलों के हेडमास्टर बच्चों के नामांकन का भी काम करेंगे।

मुजफ्फरपुर में ज्वेलरी दुकान से 50 लाख की लूट

पटना/ मुजफ्फरपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में बुधवार को तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर एक ज्वेलरी दुकान से करीब 50 लाख रुपये के जेवर लूट लिये।

पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के टुनकी साह होमियो पैथिक कालेज के समीप की है, जहां स्थित कोलकता ज्वेलरी दुकान से अपराधी पहले ग्राहक बन कर पहुंचा और दुकानदार से सोने की चेन दिखाने को कहा वही जैसे ही दुकानदार ने चेन दिखाना शुरू किया दो और अपराधी दुकान में हथियार लेकर घुसे और दुकानदार और दुकान में बैठे ग्राहक को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और दुकान से तक़रीबन 50 लाख रुपये मूल्य से अधिक के जेवर समेट कर हो गये।इस घटना के बाद मौक़े पर कई थानों की पुलिस के साथ साथ नगर एएसपी पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। वही लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई है।

कांग्रेस की चार पीढ़ियां तुष्टिकरण करती आ रही हैं : अमित शाह

BJP – Amit Shah – Bihar – attack – congress

पटना, 10 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की चार पीढ़ियां तुष्टिकरण करती आ रही हैं। कांग्रेस कह रही है सीएए वापस करेंगे। कांग्रेस उत्तर भारत और दक्षिण भारत में तोड़ना चाहती है। कांग्रेस देश को कितनी बार तोड़ेगी।

अमित शाह ने बुधवार को बिहार में गया जिले के गुरुआ में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की तारीफ की। शाह ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में हर लोग पाकिस्तान से आलिया मालिया जमलिया आते थे। धमाके करते थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह सब रोका। यह कांग्रेस की सरकार नहीं है, भाजपा की सरकार है, नरेंद्र मोदी की सरकार है।

शाह ने उपस्थित जन समूह से पूछते हुए कहा कि राम मंदिर बनना चाहिए था नहीं? 74-75 सालों में लालू और गठबंधन के नेता लटकाते-भटकाते रहे, लेकिन भाजपा ने भूमि पूजन किया और प्राण प्रतिष्ठा भी की। प्रधानमंत्री मोदी ने कई असंभव काम को पूरा किया है।

भाजपा नेता ने मोदी सरकार की विकास योजनाओं को गिनाया। साथ ही कहा कि औरंगाबाद और गया से नक्सल के खिलाफ अभियान चलाया। रफीगंज, नबीनगर और अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन बन रहे हैं, यह भी भाजपा की सरकार ने किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक 10 दिनों के अंदर की।

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के एमपी कहते हैं उत्तर और दक्षिण भारत के टुकड़े कर देंगे। उन्होंने कहा कि सोनिया जी और राहुल गांधी शर्म करो कितनी बार देश को तोड़ोगे। एक बार 1947 में तो तोड़ दिया। अब मोदी सरकार आपको देश तोड़ने नहीं देगी। शाह ने कहा कि राजद और कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ रुपये का घोटाला किया। दोनों पार्टियां भ्रष्टाचार के लिए जानी जाती हैं। तीन टर्म नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री रहे लेकिन एक भी दाग नहीं लगा।

बिहार में सुशासन की सरकार : सम्राट चौधरी

इससे पहले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जय श्रीराम के नारे से अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश को विकसित कर रहे हैं। गरीब को आगे ले जा रहे हैं। बिहार में डबल इंजन की सरकार है। बिहार की सरकार ने दो करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ा। पांच करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया। बिहार में सुशासन की सरकार है। जो भ्रष्टाचार करेगा, वह जेल जायेगा। बहनों को छेड़ने वालों को जेल में बंद करेंगे।

मांझी ने मगही में कहा कि सुशील सिंह को जिताएं

हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने मगही में संबोधित करते हुए कहा कि आप से अनुरोध है कि सुशील कुमार सिंह को जिताएं। गया से हमको टिकट मिला है। उधर, कड़ाही है, इधर कमल है। एक-एक वोट देवे के प्रयास करियाह। प्रधानमंत्री मोदी चौरासी करोड़ के खाना दिलावत हैं। अमेरिका के लोग प्रधानमंत्री मोदी के सम्मानित करक है। अमित शाह से बात करले ही। दुश्मन आंख उठैताय तो आंख फोड़ दे वैय।

भाजपा ने मुझ पर किया भरोसा : सुशील सिंह

भाजपा उम्मीदवार सुशील सिंह ने कहा कि यहां के लोगों ने मुझे तीन बार जिताया। साल 2009 में सड़क बिजली आदि की क्या स्थिति थी। गुरुआ से गया और औरंगाबाद के लिए सड़क नहीं थी। यहां आधा दर्जन बिजली सब स्टेशन रहती है। पंद्रह साल आपकी सेवा की। पार्टी ने मुझ पर भरोसा कर उम्मीदवार बनाया। पंद्रह साल में मेरे अचार, विचार और चरित्र में कोई दाग नहीं लगे। आपके सम्मान में सिर नहीं झुकने दिया। आपके सम्मान को बचाया है।मंच पर मौजूद रहे एनडीए के नेता गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंच पर मौजूद रहे।

चुनाव कर्मी गंभीरता से सजग होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें, प्रशिक्षण में भाग नही लेने पर सुसंगत धाराओं के तहत होगी प्राथमिकी

Chhapra: लोक सभा आम निर्वाचन को लेकर कर्मियों का प्रशिक्षण 13 अप्रैल 2024 से प्रारंभ किया जा रहा है। लेकिन इसी बीच ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि कुछ पदाधिकारियों/कर्मियों द्वारा अपने पद के अनुरूप कार्य नहीं मिलने के कारण नोटिस लेने से मना किया जा रहा है एवं पद के अनुरूप कार्य देने का अनुरोध किया जा रहा है।

जिसपर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट किया गया है कि किसी तरह के आवेदन पर विचार प्रशिक्षण के बाद विचार किया जाएगा। यदि किसी पदाधिकारी या कर्मी के द्वारा नोटिस लेने से इंकार या प्रशिक्षण में भाग नहीं लिये जाने की स्थिति में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

छपरा-उधना के बीच चलेगी अनारक्षित विशेष गाड़ी

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 09041/09042 उधना-छपरा-उधना अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन उधना से 10, 11, 12, 15, 17 एवं 18 अप्रैल, 2024 को तथा छपरा से 11, 12, 13, 16, 18 एवं 19 अप्रैल, 2024 को 06 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

फलस्वरूप 09041 उधना-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी 10, 11, 12, 15, 17 एवं 18 अप्रैल, 2024 को उधना से 11.25 बजे प्रस्थान कर चलथान से 11.45 बजे, बारडोली से 12.05 बजे, नंदुरबार से 13.35 बजे, भुसावल से 16.45 बजे, खंडवा से 18.50 बजे, इटारसी से 21.30 बजे, दूसरे दिन जबलपुर से 01.20 बजे, कटनी से 02.50 बजे, सतना से 04.30 बजे, मानिकपुर से 05.50 बजे, प्रयागराज छिवकी से 07.40 बजे, *वाराणसी जं. से 12.40 बजे, जौनपुर से 14.45 बजे, गाजीपुर सिटी से 16.35 बजे तथा बलिया से 17.35 बजे छूटकर छपरा 19.00 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 09042 छपरा-उधना अनारक्षित विशेष गाड़ी 11, 12, 13, 16, 18 एवं 19 अप्रैल, 2024 को *छपरा से 23.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बलिया से 00.35 बजे, गाजीपुर सिटी से 01.35 बजे, जौनपुर से 03.15 बजे, वाराणसी जं. से 05.25 बजे,* प्रयागराज छिवकी से 10.25 बजे, मानिकपुर से 12.00 बजे, सतना से 13.20 बजे, कटनी से 14.55 बजे, जबलपुर से 16.35 बजे, इटारसी से 20.10 बजे, खंडवा से 23.33 बजे, तीसरे दिन भुसावल से 01.45 बजे, नंदुरबार से 05.10 बजे, बारडोली से 06.35 बजे तथा चलथान से 06.55 बजे छूटकर उधना 07.30 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 20 एवं एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर विभिन्न कोषांगों के कार्यों की की समीक्षा

सभी कोषांगों को अपने कार्यों को निर्धारित मानक समय पर पूरा करने का निदेश

Chhapra: लोकसभा आम चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी स्तरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। विभिन्न गठित कोषांगों द्वारा समयबद्ध ढंग से कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० गौरव मंगला ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।

डिस्पैच सेंटर के बारे में बताया गया कि सारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु छपरा एवं गरखा विधानसभा क्षेत्र के मतदानकेंद्रों का डिस्पैच बाजार समिति से किया जायेगा। इन दोनों विधानसभा के मतदानदल का पार्टी मिलान एवं वाहन हेतु जयप्रकाश विश्वविद्यालय में व्यवस्था की जा रही है। उपविकास आयुक्त को इन दोनों विधानसभा क्षेत्र के डिस्पैच सेंटर का वरीय प्रभारी बनाया गया है।

अमनौर एवं मढ़ौरा विधान सभा क्षेत्र के मतदानकेन्द्रों का डिस्पैच आईटीआई मढ़ौरा से किया जायेगा। नगर आयुक्त इसके वरीय प्रभारी रहेंगे।

सोनपुर एवं परसा विधानसभा के मतदानकेंद्रों का डिस्पैच रेलग्राम सोनपुर से किया जायेगा। अपर समाहर्त्ता लोकशिकायत इसके नोडल रहेंगे।

महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के बनियापुर एवं एकमा के मतदानकेंद्रों का डिस्पैच जयप्रकाश विश्वविद्यालय से किया जायेगा। अपर समाहर्ता लोकशिकायत इसके वरीय प्रभारी रहेंगे।तरैया विधानसभा क्षेत्र के मतदानकेन्द्रों का डिस्पैच आईटीआई मढ़ौरा से किया जायेगा। नगर आयुक्त इसके वरीय प्रभारी रहेंगे। मांझी विधानसभा क्षेत्र के मतदानकेन्द्रों का डिस्पैच राजेन्द्र कॉलेज से किया जायेगा। अपर समाहर्त्ता इसके वरीय प्रभारी रहेंगे।

सभी डिस्पैच सेंटर पर पार्टी मिलान एवं वाहन पार्किंग को लेकर आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।

डिस्पैच सेंटर हेतु छपरा , मढ़ौरा एवं सोनपुर में स्पष्ट ट्रैफिक प्लान तैयार कर धरातल पर इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

निर्वाचन कार्य हेतु आने वाले अर्द्धसैनिक बलों एवं राज्य पुलिस बल के आवासन हेतु निर्धारित स्थलों पर तमाम आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा गया। प्रत्येक आवासन स्थल के लिए एक स्थानीय नोडल पदाधिकारी रहेंगे जो निरंतर आवासित बलों के साथ संपर्क में रहकर किसी भी समस्या का समाधान करेंगे।

मतदान के दिन सेक्टर पदाधिकारियों के लिये निर्धारित मानक के अनुरुप क्लस्टर पॉइंट निर्धारित किया जा रहा है।

नामांकन के अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष एवं परिसर में की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई तथा महत्वपूर्ण दिशा निदेश दिया गया।

डिस्पैच सेंटर एवं मतगणना केंद्र पर ईवीएम वज्रगृह में सुरक्षा के निर्धारित मानकों के अनुरूप चेकलिस्ट तैयार कर सभी केंद्रों पर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश वज्रगृह कोषांग के नोडल पदाधिकारी को दिया गया।

प्रशिक्षण कोषांग को निर्धारित कैलेंडर के अनुरूप कर्मियों का प्रशिक्षण सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया।

प्रेक्षक कोषांग को लोकसभा चुनाव के अवसर पर प्रतिनियुक्त किये जाने वाले प्रेक्षकों के लिये जिला से संबंधित निर्वाचन संबंधित आवश्यक आंकड़े , आदेश एवं विभिन्न प्रकार के मानचित्रों का फोल्डर तैयार करने का निदेश दिया गया। इसके साथ ही उनको देय अन्य व्यवस्थाओं को भी ससमय उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक तैयारी करने का निदेश दिया गया।

स्वीप कोषांग को आने वाले दिनों के लिये विभिन्न वर्गों के मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रभावी कार्यक्रमों के आयोजन का निदेश दिया गया।

अन्य सभी कोषांगों के नोडल एवं वरीय पदाधिकारियों को भी अपने अपने कोषांग से संबंधित कार्यों को निर्धारित टाइम लाइन के अनुरूप निष्पादित करने का निदेश दिया गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक, उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता लोकशिकायत सहित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

लोक सभा आम निर्वाचन -2024 के अवसर पर शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु अग्नेयास्त्रों के सत्यापन तथा जमा कराने को लेकर जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को दिया स्पष्ट निदेश

जिला में लागू भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा -144 के तहत अनुज्ञप्त शस्त्रों को लेकर चलने पर भी रहेगी प्रभावी रोक: डीएम

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिला पदाधिकारी सारण अमन समीर के द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को लोक सभा आम निर्वाचन -2024 के अवसर पर निर्वाचन प्रकिया को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु अग्नेयास्त्रों के सत्यापन एवं जमा कराने,अवैध हथियार/कारतूस एवं विस्फोटक पदार्थों को जप्त करने हेतु प्रभावी कार्रवाई का निदेश दिया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव घोषणा के तुरंत बाद सभी शस्त्र अनुज्ञप्ति, शस्त्र एवं कारतूस की जाँच कराने, शस्त्रों को भौतिक सत्यापन तथा जमा करने, अवैध हथियार, विस्फोटक पदार्थ को जब्त करने का निदेश पूर्व में ही जारी कर दिया गया है। वाहनों की जाँच में सतर्कता बरतने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही इस बात का ध्यान रखने को कहा गया कि असामाजिक तत्वों अथवा शस्त्र, कारतूस को राज्य के बाहर से परिवहन नहीं किया जा सके। बताया गया कि आसूचनाओं का संग्रहण किया जाय ताकि शस्त्रों के अवैध निर्माण एवं परिवहन पर प्रभावी रोक लगायी जा सके।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सीआर.पी.सी. की धारा-144 के तहत लागू निषेधाज्ञा के तहत अनुज्ञप्त शस्त्रों को लेकर चलने पर प्रभावी ढंग से रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि सभी शस्त्र एवं कारतूस प्रतिष्ठानों की जाँच कर यह सुनिश्चित किया जाय कि उनका स्टॉक अद्यतन रखा गया है। जाँच के दौरान उनके पूर्ववृत्त, अनियमितता में अद्यतन संलिप्तता, व्यवसायिक लेन-देन में विचलन तथा राजनीतिक झुकाव पाये जाने के स्थिति में चुनाव अभियान के दौरान उनके प्रतिष्ठान की कड़ी जाँच करते हुए उनपर निगरानी रखी जाय।

विशेष अभियान चलाकर गैर अनुज्ञप्त शस्त्रों एवं कारतूसों को पता लगाकर उसे जब्त किया जाय। संबंधित पुलिस पदाधिकारी द्वारा बिना लाइसेंस हथियार, गोला बारुद के स्वदेशी निर्माताओं अथवा मभूमिगत हथियार कारखानों के स्थानों की नियमित गहन तालाशी एवं जब्ती की कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही इस कार्य में संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी अथवा वाहनों की जब्ती सख्ती से किया जाय।

श्रीराम जन्म का नाट्य दृश्य देख दर्शक हुए भाव विभोर

Chhapra: श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति द्वारा बुधवार से संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.

गणेश वंदना के साथ शुरू हुए सांस्कृतिक संध्या में मथुरा और वाराणसी से पहुंचे कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई. कृष्ण राधा झांकी के साथ साथ प्रभु श्री राम के जन्म वृतांत की कहानी को देखकर दर्शकों ने खूब जय श्री राम के नारे लगाए.

प्रभु के जन्म का नाट्य दृश्य देखकर उपस्थित लोग भावविभोर हो गए. वही शिव नृत्य को भी दर्शकों ने खूब सराहा. पहले दिन भक्तों सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए डटे रहे.

बताते चले कि आगामी 16 अप्रैल तक प्रतिदिन संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा.

इस दौरान मुख्य रूप से नगर निगम महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, विजय कुमार सिंह, महेश जी, पुरुषोत्तम कुमार, धनंजय कुमार, रवि पांडे, ओम प्रकाश गुप्ता, नगर थानाध्यक्ष, अरुण पुरोहित अनुज, अमित कुमार सहित दर्जनों भक्त उपस्थित रहे.

सारण एसपी की बड़ी कार्रवाई, बालू लदी गाड़ियों को पास कराने के आरोप में आधा दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी निलंबित

Chhapra: सारण एसपी गौरव मंगला ने बालू लदी गाड़ियों को पास कराने के मामले में जांच के उपरांत गशती दल में शामिल आधा दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया.

पुलिस कार्यालय के जारी अधिसूचना के अनुसार बताया जाता है कि सोशल मीडिया से प्राप्त सूचना के अनुसार भगवानबाजार थानान्तर्गत गश्ती गाड़ी पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों के द्वारा बालू पासिंग माफिया से मिलकर अवैध रूप से बालू लदे गाड़ियो से वसुली कर पास कराया जा रहा है.

इस संबंध में बातचीत के ऑडियों क्लिप भी प्राप्त हुई. प्रारंभिक जांचोपरांत आरोप प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत हुआ.

इस संबंध में पु०अ०नि० अजीत प्रसाद, स०अ०नि० किरण कुमारी, सि० 88 मनोज कुमार, म0सि0 / 942 सरिता कुमारी, म0सि0 / 1385 नेहा कुमारी, म0सि0 / 748 सिल्पी कुमारी, चालक सैप/4282945w संतोष कुमार एवं चालक सैप / 14811380F श्याम किशोर सिंह सभी थाना भगवानबाजार के विरूद्ध भगवानबाजार थाना कांड सं0-175 /24, दि0-10.04. 24, धारा-384/385 भा0द0वि० दर्ज किया गया है व सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है एवं इन सभी को निलंबित भी किया गया है.

सारण एसपी ने जनता से अनुरोध है कि किसी पुलिस पदाधिकारी, कर्मी द्वारा अवैध वसूली, रिश्वतखोरी आदि ऑडियो, विडियो साक्ष्य उपलब्ध होने पर सीधा पुलिस अधीक्षक, सारण के मोबाइल नं० -9431822989 अथवा कन्ट्रोल रूम नं० -9031036406 पर प्रेषित कर सकते है.

सीधा प्रेषित करने पर आपकी पहचान शत्- प्रतिशत गोपनीय रखी जा सकेगी व जनता को प्रताड़ित कर रहे पुलिस पदाधिकारी / कर्मी पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.

उन्होंने जनता से अपील की है कि ऐसे पुलिस कर्मियों की जबावदेही तय करने में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें.

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा बुधवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा सारण जिले में संचालित बाल पर्यवेक्षण गृह, बाल गृह, विशिष्ट दत्तक संस्थान तथा बालिका गृह का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को सभी गृहों में बच्चों की पढ़ाई तथा स्किल के विकास हेतु आवश्यक निदेश दिए गए ताकि संबंधित बच्चे उक्त गृहों से निकलकर समाज में अपनी अच्छी पहचान बना सकें।

निरीक्षण के क्रम में बाल संरक्षण पदाधिकारी सहित शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, सिविल सर्जन आदि उपस्थित रहे।

Chhapra: भारत विकास परिषद् के तत्वाधान में आयोजित एक समारोह में जय प्रकाश विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो (डॉ) अमरनाथ प्रसाद को “सारण सपूत” सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस संस्था के अध्यक्ष प्रो के के द्विवेदी, सचिव कृष्ण मोहन प्रसाद, सदस्य ब्रजेंद्र कुमार सिन्हा, प्रो एम के शरण, ईश्वर प्रसाद, हेमंत कुमार, एस के पाठक आदि ने शॉल, पुष्प गुच्छ एवम मेमेंटो देकर उनका अभिवादन किया।

सचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने अपने व्याख्यान में हिन्दू नव वर्ष के बारे में विस्तृत चर्चा की और प्रो अमरनाथ प्रसाद की साहित्यिक योगदानों की प्रशंसा की।

मुख्य अतिथि स्वामी अतिदेवानंद महाराज ने इस अवसर पर प्रो अमर नाथ प्रसाद के जीवन में स्वामी विवेकानंद के प्रभाव और आज के बदलते परिवेश में स्वामी जी के विचारों की प्रासंगिकता पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया।

विशिष्ट अतिथि धर्म प्रचारक अरूण पुरोहित ने प्रो अमर नाथ प्रसाद के भोजपुरी प्रेम और उनकी आने वाली पुस्तक सारण के संत पर चर्चा करते हुए उनके कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की।

इस अवसर पर एडवोकेट नेहा कुमारी सिंह ने अपने गुरुवर को सारण सपूत की उपाधि मिलने पर अपनी प्रसन्नता प्रकट करते हुए नारी जाति के उत्थान पर अपना विचार व्यक्त किया। जिसकी सबों ने मुक्त कंठ से सराहना की।

प्रोफेसर (डॉ) अमरनाथ प्रसाद का परिचय

प्रोफेसर डॉ. अमरनाथ प्रसाद वर्तमान समय में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंग्रेजी पीजी विभाग के अध्यक्ष हैं । उनका छात्र जीवन और विगत सेवा समय बहुत ही स्वर्णिम है। वह छात्र जीवन में स्वर्ण पदक विजेता भी रहे हैं। आज भारतीय ही नहीं वरन वैश्विक अंग्रेजी साहित्य में भी उनका बड़ा नाम है। एक संपादक, आलोचक और कवि के रूप में उनकी राष्ट्रीय पहचान है। भारत के अनेक मानक प्रकाशकों के माध्यम से उनकी 50 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं । जिनमें 46 पुस्तकें अमेजॉन पर भी उपलब्ध हैं। इनके 100 से अधिक शोध पत्र विभिन्न पुस्तकों और पत्रिकाओं में प्रकाशित है। इनके द्वारा रचित अंग्रेजी भाषा की कविताओं को “Pebbles on the Seashore” और “An Ark without Shore” नामक दो ग्रंथों में संकलित किया गया है। किसानों के जीवन पर आधारित उनकी एक कविता “The Priest of Nature” को संत बाबा गाडगे विश्वविद्यालय अमरावती, महाराष्ट्र में बीए पार्ट 2 के सेमेस्टर 3 के पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया गया है। इन्होंने अल्पकाल के लिए भारतीय सेवा में धर्म शिक्षक के पद पर भी कार्य किया है।

भोजपुरी भाषा में सारण समाज के महान आध्यात्मिक संतों के जीवन साहित्य और दर्शन पर उनका शोध कार्य चल रहा है। इन्होंने भोजपुरी भाषा में लिखित कुछ महान संतो के पदों को अंग्रेजी में अनुवादित किया है जो राष्ट्रीय स्तर के पुस्तकों में प्रकाशित है ।

डॉ प्रसाद नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित अंग्रेजी साहित्य की पत्रिका “Unheard Melody” और एक अंतर्राष्ट्रीय जर्नल के प्रधान संपादक हैं। इन्होंने अभी तक 12 पी एच डी के शोधकर्ताओं का सफल मार्गदर्शन किया है। उनकी रचनाओं का मुख्य विषय है– नारी सशक्तिकरण, भारतीय अंग्रेजी साहित्य, दलित चेतना, भारतीय प्राचीन साहित्य और ज्ञान, भोजपुरी संत साहित्य इत्यादि।

प्रो. अमरनाथ प्रसाद का जीवन बहुत ही परिश्रमी और संघर्षों के उतार-चढ़ाव से निर्मित हुआ है । उन पर अध्यात्म जगत के महान संतों का आशीर्वाद और कृपा भी रही है । अपने गुरुदेव प्रो. उदय शंकर रुखैयार के सानिध्य में रहकर और साहिबगंज अवस्थित राम जानकी मंदिर में अन्तेवासी के रूप में रहकर इन्होंने अपनी शिक्षा प्राप्त की और अथक प्रयास और आत्म बल की सिद्धि के आधार पर अपने आप को सारण ही नहीं अपितु सारण से बाहर भी स्वयं की मेधा से स्थापित किया है ।