गुरुवार को रुडी करेंगे नामांकन, रक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ कई दिग्गज होंगे शामिल, रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा होंगे शामिल

• जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा और जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी करेंगे शिरकत

• जितनराम मांझी के पुत्र व राज्य सरकार में मंत्री सुमन मांझी भी होंगे शामिल

• सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन और प्रदेश महामंत्री श्री जगन्नाथ ठाकुर होंगे उपस्थित 

• 10.30 बजे कलेक्ट्रेट में रुडी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

• नामांकन के बाद राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में आशीर्वाद सभा का आयोजन

Chhapra: पूर्व केंद्रीय मंत्री सह निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रुडी सारण लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार के रूप में गुरूवार 02 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार रुडी सुबह 10.30 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसके बाद राजेन्द्र स्टेडियम छपरा जायेंगे जहां नामांकन समारोह सह आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया है।

रुडी के नामांकन कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जद यू के राज्यसभा सांसद संझय झा, हम से राज्य सरकार में मंत्री सुमन मांझी, जद यू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, प्रदेश महामंत्री सह सारण के प्रभारी जगन्नाथ ठाकुर समेत कई दिग्गज शामिल होंगे।

लोकसभा निर्वाचन में सारण लोकसभा क्षेत्र का विशेष महत्व है। यह सीट बिहार के पूर्वांचल पर विशेष असर डालता है। घनी आबादी वाले यह क्षेत्र कई दशकों से भारतीय जनता पार्टी के अधीन रहा है। यहाँ से चौथी बार के सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी इस बार अपनी जीत की हैट्रिक लगाने के लिए गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

नामांकन के संदर्भ में सांसद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन के उपरान्त राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में एक आशीर्वाद सभा का आयोजन किया जायेगा। नामांकन समारोह और आशीर्वाद सभा में कई दिग्गजों के साथ राजग परिवार के सभी सदस्य दलों के कार्यकर्ता व आम नागरिक उपस्थित होंगे।

लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु अपना मतदान अवश्य करें: अभाविप

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा चलाए जा रहे हैं. मतदाता जनजागरण अभियान के अंतर्गत जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में अभाविप के छात्राओं ने हाथों पर मेहंदी लगाकर लोगों से वोट करने का अपील किया.

छात्राओं ने अपने हाथों पर पहले मतदान फिर कोई काम, मेरा वोट मेरा अधिकार, वोट पर भारत, मेरा वोट मजबूत सरकार के लिए, मेरा वोट देश के विकास के लिए, जैसे नारों के साथ हाथों पर मेहंदी लगाई।

इस मौके पर अभाविप के नगर उपाध्यक्ष प्रों नीतू कुमारी ने बताया कि लोकतंत्र में मतदान हमारा सबसे बड़ा अधिकार है इसका उपयोग सुनिश्चित करना हम सब का दायित्व है. विद्यार्थी परिषद आमजनमानस को अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास कर रही है और आगामी 20 मई को सारण और 25 मई महाराजगंज लोकसभा में होने वाले चुनाव को लेकर अव्वल मतदान प्रतिशत हो ऐसा प्रयास कर रही है.

इस कार्यक्रम में अमृता कुमारी, तनसीम कौशर, नीलू कुमारी, मनीषा कुमारी, निधि कुमारी, काजल कुमारी, नेहा, प्रिया, खुशी, भूमी कुमारी, छोटी, अनुष्का, वंदना, गितांजली आदि थे ।

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को आगामी आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। विश्व कप का आयोजन 1 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में किया जाएगा।

रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी करेंगे, जबकि हार्दिक पांड्या उनके डिप्टी होंगे। भारत ने ऋषभ पंत और संजू सैमसन सहित दो विकेटकीपरों को अपनी टीम में शामिल किया है।

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, जो मौजूदा आईपीएल 2024 में रन बना रहे हैं, को भी टीम में शामिल किया गया है। पंत 2022 में उत्तराखंड में दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर कार दुर्घटना के लगभग 16 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी करने के लिए तैयार हैं।

भारत ने अपनी टीम में चार स्पिनरों रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को चुना है। चहल को पहली बार टी20 विश्व कप के लिए टीम में चुना गया है।

भारत इस टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह की अगुआई में दमदार तेज गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतरेगा, जिसमें अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज भी शामिल हैं। सैमसन को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है, जबकि चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को नजरअंदाज किया है। शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है।

भारत अपना विश्व कप अभियान 5 जून 2024 को आयरलैंड के खिलाफ नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में शुरू करेगा, इसके बाद 9 जून 2024 को उसी स्थान पर पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगा। इसके बाद भारत 12 और 15 जून को क्रमशः यूएसए और कनाडा से खेलेगा।

भारत को टूर्नामेंट के ग्रुप ए में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और सह-मेजबान यूएसए के साथ रखा गया है।

आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद. सिराज।

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।

राजग प्रत्याशी ने चलाया नामांकन निमंत्रण पत्र वितरण अभियान

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने राजग कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. आगामी 4 मई को नामांकन निमंत्रण पत्र वितरण कार्यक्रम अभियान के क्रम में गोपालपुर, सात सराय, मोहम्मदपुर, सोन्धानी, ब्रह्मस्थान, भीखमपुर, कोरिया, उत्तरी सदर, सुल्तानपुर, बेलासपुर गांव के हर्षित जनता ने हजारों की संख्या में अभिनंदन किया.

ग्रामीण चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से सभा का आयोजन किया गया. सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जो विकास का काम समाज के सभी वर्गों के लिए किया गया है. मोदी के मजबूत नेतृत्व से देश आतंकवाद नक्सलवाद से मुक्त हुआ, मोदी को जीतना निश्चित है, घमंडी गठबंधन के पास नेता नहीं है, जननायक कपूरी ठाकुर जी को भारत रत्न प्रत्येक बिहार का सम्मान हुआ.

महाराजगंज लोकसभा को जोड़ने वाले सभी एनएच से सभी गांव का संपर्क रोड बन गया है. किसानों को किसान निधि का लाभ मिल रहा है. महिलाओं को उज्जवला गैस का लाभ मिल रहा है. प्रत्येक गांव में लाइन और बिजली का खंभा और बिजली उपलब्ध है.

जेपीयू के छात्रों को राहत, मूल प्रमाण पत्र लेने के लिए अब ऑनलाइन जमा कर सकते हैं आवश्यक दस्तावेज

Chhapra: जयप्रकाश विश्ववविद्यालय के कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेयी द्वारा छात्र-छात्राओं को एक बड़ी सुविधा प्रदान की गई है। अब जयप्रकाश विश्ववविद्यालय से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को डिग्री हेतु अपने प्रमाणपत्रों की हार्डकॉपी विश्ववविद्यालय में जमा करने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। वे ऑनलाइन माध्यम से सॉफ्टकॉपी जमा कर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।

बता दें कि पहले ऑनलाइन आवेदन और निर्धारित शुल्क ऑनलाइन जमा करने के बाद डिग्री हेतु आवश्यक दस्तावेजों की हार्डकॉपी विश्ववविद्यालय में आकर जमा करना पड़ता था। छात्र-छात्राओं को इस कारण हो रही परेशानी की बात कुलपति के संज्ञान में जैसे ही आई उन्होंने निर्देश दिया कि दातावेज़ों की सॉफ्टकॉपी ऑनलाइन जमा कराने की व्यवस्था की जाय ताकि इस कार्य के लिए उन्हें विश्ववविद्यालय में नहीं आना पड़े। इसके बाद यह सुविधा प्रारंभ कर दी गई है।

कुलपति प्रो. बाजपेई ने बताया कि यह प्रक्रिया काफी सरल भी है। इसके लिए छात्र-छात्राओं को मूल प्रमाणपत्र के लिए बनाए गए वेबसाइट https://jpu.gsbihar.online पर जाकर उसमें बताई गई विधि से सारे कॉलम को भरना होगा। यहीं पर मूल प्रमाणपत्र के लिए निर्धारित शुल्क भी जमा कर उसकी कॉपी प्रिंट कर लेनी है।

इसके पश्चात विश्ववविद्यालय की वेबसाइट jpv.ac.in पर जाकर वहां मेन्यू ऑप्शन (ओरिजिनल डिग्री सर्टिफिकेट) पर क्लिक करना होगा। वहां गूगल फॉर्म दिखेगा जिसमें सारी प्रविष्टियां सही-सही भरनी हैं। फिर शुल्क वाले चालान, जिसे आवेदक द्वारा डाउनलोड कर प्रिंट कराया जा चुका होगा, उसके साथ अंतिम वर्ष की उत्तीर्ण परीक्षा का प्रवेश पत्र, अंकपत्र एवं पंजीयन रसीद को स्वअभिप्रमाणित कर तथा वहां अपना पूरा नाम हिंदी और अंग्रेजी में लिखकर पीडीएफ फाइल बनाकर उसे अपलोड कर देना होगा।

कुलपति महोदय की इस पहल से छात्र-छात्राओं में हर्ष है चूंकि पहले हार्डकॉपी जमा करने के लिए उन्हें दूर-दूर से विश्ववविद्यालय आना पड़ता था और अब यही काम ऑनलाइन माध्यम से एक क्लिक करने से हो जाएगा।

Chhapra: महराजगंज लोकसभा से प्रत्याशी आकाश प्रसाद सिंह को बाहरी बताने के विपक्ष में बयान पर कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने पलटवार किया है। काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने छपरा तोड़े संवाददाता के एक सवाल का जबाब देते हुए कहा कि मोदी गुजरात में पैदा हुए वाराणसी से चुनाव लड़ते हैं, आडवाणी पाकिस्तान में पैदा हुए गुजरात से चुनाव लड़ते हैं, ऐसे हजार नाम वो गिनवा सकते हैं, यह कोई मुद्दा नहीं है।

काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सारण लोकसभा सीट से राजद की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के नामांकन में शामिल होने छपरा पहुंचे थे। 

देखिए VIDEO

आज का पंचांग
दिनांक 30 /04 /2024 मंगलवार
बैशाख कृष्णपक्ष षष्ठी
सुबह 07:05 उपरांत सप्तमी
विक्रम सम्वत :2081
नक्षत्र :उतराषाढा
सुबह 04:09 उपरांत उतराषाढा (01 अप्रैल 24)
चन्द्र राशि धनु
सुबह 10:36 उरांत मकर
सूर्योदय 05:14 सुबह
सूर्यास्त :06:20 संध्या.
चंद्रोदय :12:26 रात्रि
चंद्रास्त 10:07 सुबह
लगन :मेष 06:04 सुबह उपरांत
वृष लगन
ऋतू : ग्रीष्म
चौघडिया
दिन चौघड़िया:
रोग 05:14 सुबह 06:52 सुबह
उद्देग 06:52 सुबह 08:30 सुबह
चर 08:30 सुबह 10:08 सुबह
लाभ 10:08 सुबह11:47 दोपहर
अमृत 11:47 दोपहर 01:25 दोपहर
काल 01:25 दोपहर 03:03 दोपहर,
शुभ 3:03 दोपहर 04:42 संध्या
अमृत 04:41 संध्या 06:20 संध्या
राहुकाल
सुबह 06:53 से 08:31 सुबह
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:21 से 12:13 दोपहर
दिशाशूल उत्तर
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले राई खाकर यात्रा करे .

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। पुराना रोग उभर सकता है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। काम में मन नहीं लगेगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर संतरी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। पुराना रोग उभर सकता है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। काम में मन नहीं लगेगा। दूसरे आपसे अधिक की अपेक्षा करेंगे।
लकी नंबर 7 लकी कलर बैगनी

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
प्रयास सफल रहेंगे। पराक्रम वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। मान-सम्मान मिलेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। आय में वृद्धि होगी। जल्दबाजी न करें।
लकी नंबर 3 लकी कलर पिला

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। घर में अतिथियों का आगमन होगा। प्रसन्नता तथा उत्साह बने रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर आसमानी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। नौकरी में अधिकार वृद्धि हो सकती है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। निवेश मनोनकूल रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण बनेगा। किसी कार्य के प्रति चिंता रहेगी।
लकी नंबर 4 लकी कलर नीला

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। विवाद से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। पुराना रोग उभर सकता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। किसी भी अपरिचित व्यक्ति की बातों में न आएं।
लकी नंबर 7 लकी कलर हरा

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। भाग्य का साथ मिलेगा।
लकी नंबर 9 लकी कलर सफेद

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। मान-सम्मान मिलेगा। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से लाभ होगा। प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें।
लकी नंबर 2 लकी कलर गुलाबी

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल लाभ देंगे। किसी बड़े काम की रुकावट दूर होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा।
लकी नंबर 6 लकी कलर लाल

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
यात्रा में जल्दबाजी न करें। शारीरिक कष्ट संभव है। पुराना रोग उभर सकता है। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। हंसी-मजाक में हल्कापन न हो, ध्यान रखें। कीमती वस्तुएं इधर-उधर हो सकती हैं, संभालकर रखें।
लकी नंबर 3 लकी कलर संतरी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
धनहानि की आशंका है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। थकान व कमजोरी रह सकती है। व्यापार व व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में चैन रहेगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी।
लकी नंबर 1 लकी कलर केशरी

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। आय के नए साधन प्राप्त हो सकते हैं। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। जीवन सुखमय व्यतीत होगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।
लकी नंबर 5 लकी कलर नीला

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

प्यार परवान चढ़ा तो दो बच्चों के पिता ने अपनी सास से रचाई शादी

Banka: सूबे के बांका जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक युवक ने अपनी सास से ही शादी रचा ली. घटना की चर्चा जोड़ों पर है.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बांका जिले में एक युवक ने विगत कई दिनों से चले आ रहे प्रेम प्रसंग के बाद अपनी सास से ही शादी रचा ली.

बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी एक वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी. युवक के दो बच्चे भी हैं. जिसकी देखभाल एवं रखरखाव के लिए वह अपने ससुराल के संपर्क में था. जहां उसे अपनी सास से ही प्रेम हो गया और धीरे-धीरे प्रेम परवान चढ़ने लगा.

इस बात की सूचना जैसे ही युवक के ससुर एवं महिला के पति को लगी उसने काफी सोच विचार कर दोनों की कोर्ट में शादी करवा दी. फिलहाल यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. वही लोग इसके बाद तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

छपरा के रास्ते 30 अप्रैल को मुजफ्फरपुर उधना एक्सप्रेस का परिचालन

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 09103/09104 उधना-मुजफ्फरपुर-उधना ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन उधना से 28 अप्रैल, 2024 को तथा मुजफ्फरपुर से 30 अप्रैल, 2024 को एक फेरे के लिये निम्नवत किया जायेगा।

09103 उधना-मुजफ्फरपुर ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी 28 अप्रैल, 2024 को उधना से 22.00 बजे प्रस्थान कर सूरत से 22.20 बजे, सायन से 22.40 बजे, भरूच से 23.15 बजे, दूसरे दिन 29 अप्रैल, 2024 बडोदरा से 00.40 बजे, गोधरा से 01.55 बजे, रतलाम से 05.10 बजे, उज्जैन से 07.05 बजे, संत हिरदाराम नगर से 10.05 बजे, बीना से 13.10 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 16.05 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 20.00 बजे, प्रयागराज जं0 से 23.50 बजे, तीसरे दिन 30 अप्रैल, 2024 बनारस से 03.05 बजे, गाजीपुर सिटी से 04.55 बजे, बलिया से 06.02 बजे, छपरा से 07.10 बजे, सोनपुर से 08.02 बजे, हाजीपुर से 08.17 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर से 10.00 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 09104 मुजफ्फरपुर-उधना ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी मुजफ्फरपुर से 30 अप्रैल, 2024 को 13.00 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 14.07 बजे, सोनपुर से 14.22 बजे, छपरा से 13.35 बजे, बलिया से 16.34 बजे, गाजीपुर सिटी से 18.10 बजे, बनारस से 20.05 बजे, दूसरे दिन प्रयागराज जं0 से 23.05 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 03.15 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 06.40 बजे, बीना से 09.30 बजे, संत हिरदाराम नगर से 12.30 बजे, उज्जैन से 15.30 बजे, रतलाम से 17.50 बजे, गोधरा से 20.22 बजे, बडोदरा से 21.50 बजे, भरूच से 23.07 बजे, सयान से 23.42 बजे तथा तीसरे दिन सूरत से 00.10 बजे छूटकर उधना 00.30 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में शयनयान के 16 एवं एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

सारण लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी रोहणी आचार्य ने किया नामांकन, मौके पर लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती के साथ तेजस्वी और तेज प्रताप भी रहे मौजूद

Chhapra: सारण लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी के रूप में सोमवार को रोहिणी आचार्य ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया. नामांकन पर्चा दाखिल करने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव एवं मुकेश साहनी के साथ कई बड़े नेता मौजूद रहे.

सारण समाहरणालय परिषद के अंदर बनाए गए सारण संसदीय क्षेत्र के नामांकन कक्ष में सोमवार को करीब 11:00 बजे राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य अपने पिता लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी के साथ आरओ एडीएम एस एस पाण्डे के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, मीसा भारती, तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे.

नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कम के क्रम में मीसा भारती ने बताया कि मतदाताओं में उत्साह है और राजद के प्रति जनता का भरपूर समर्थन है. उन्होंने उन्होंने रोहिणी आचार्य को जीत के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दें शुभकामनाएं दें उन्होंने बताया कि भाजपा के खिलाफ जनता खड़ी है और राज्य में महागठबंधन बेहतरीन प्रदर्शन करने जा रही है.

महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र चुनाव की अधिसूचना जारी 29 अप्रैल से 6 मई तक होगा नामांकन

Chhapra: सारण समाहरणालय कक्ष में सारण जिलाधिकारी ने महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में होने वाले महाराजगंज के चुनाव की अधिसूचना की जानकारी देते हुए सारण जिला अधिकारी अमन समीर ने बताया कि महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के चुनाव को लेकर सोमवार को अधिसूचना जारी हो चुकी है. जिसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.

महाराजगंज लोकसभा चुनाव को लेकर 29 अप्रैल से 6 मई 2024 तक नामांकन पर्चा दाखिल किया जा सकता है.

श्री समीर ने बताया कि आगामी 7 मई को प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. वही नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले अभ्यर्थी 9 मई तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.

उन्होंने बताया कि महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र का चुनाव 25 मई को आयोजित किया जाएगा. वहीं मतों की गणना 4 जून को होगी.

उन्होंने बताया कि महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र चुनाव को लेकर सारण जिले के चार और सिवान जिले के दो विधानसभा क्षेत्र गोरिया कोठी और महाराजगंज मिलकर कुल 6 विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आगामी 25 मई को सुबह 7:00 से लेकर संध्या 6:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया आयोजित की जाएगी.

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में कुल 19 लाख 31 हजार 12 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज है. जिसमें 10 लाख 6087 पुरुष और 924921 महिला मतदाता शामिल है. इसके अलावा इस मतदाता लोकसभा चुनाव में 24 हजार से अधिक युवा मतदाता पहली बार अपने मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर साड़ी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

आज का पंचांग
दिनांक 29/04 /2024 सोमवार
बैशाख कृष्णपक्ष पंचमी
सुबह 07:57 उपरांत षष्ठी
विक्रम सम्वत :2081
नक्षत्र : पूर्वाषाढा
सुबह 04:42 उपरांत उतराषाढा (30 अप्रैल 24)
चन्द्र राशि धनु
सूर्योदय 05:14 सुबह
सूर्यास्त :06:19 संध्या.
चंद्रोदय :11:35 रात्रि
चंद्रास्त 09:04 सुबह
लगन :मेष 06:08 सुबह उपरांत
वृष लगन
ऋतू : ग्रीष्म
चौघडिया
दिन चौघड़िया:
अमृत 05:14 सुबह 06:53 सुबह
काल 06:53 सुबह 08:31सुबह
शुभ 08:31 सुबह 10:09 सुबह
रोग 10:09 सुबह11:47 दोपहर
उद्देग 11:47 दोपहर 01:25 दोपहर
चर 01:25 दोपहर 03:03 दोपहर,
लाभ 3:03 दोपहर 04:41 संध्या
अमृत 04:41 संध्या 06:19 संध्या
राहुकाल
सुबह 06:53 से 08:31 सुबह
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:21 से 12:13 दोपहर
दिशाशूल पूर्व
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले अपना चेहरा दर्पण में देखकर यात्रा करे .

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं।
लकी नंबर 3 लकी कलर भुरा

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। पुराना रोग उभर सकता है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। काम में मन नहीं लगेगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर हरा

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
प्रयास सफल रहेंगे। पराक्रम वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। मान-सम्मान मिलेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी।
लकी नंबर 9 लकी कलर पिला

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। घर में अतिथियों का आगमन होगा। प्रसन्नता तथा उत्साह बने रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर सफेद

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। नौकरी में अधिकार वृद्धि हो सकती है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। निवेश मनोनकूल रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण बनेगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर लाल

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। विवाद से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। पुराना रोग उभर सकता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। किसी भी अपरिचित व्यक्ति की बातों में न आएं।
लकी नंबर 1 लकी कलर केशरी

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। कोई बड़ा काम करने की इच्‍छा जागृत होगी।
लकी नंबर 3 लकी कलर नीला

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। मान-सम्मान मिलेगा। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से लाभ होगा। प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें।
लकी नंबर 4 लकी कलर आसमानी

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल लाभ देंगे। किसी बड़े काम की रुकावट दूर होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर गुलाबी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
यात्रा में जल्दबाजी न करें। शारीरिक कष्ट संभव है। पुराना रोग उभर सकता है। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। हंसी-मजाक में हल्कापन न हो, ध्यान रखें। कीमती वस्तुएं इधर-उधर हो सकती हैं, संभालकर रखें।
लकी नंबर 6 लकी कलर बैगनी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। आय के नए साधन प्राप्त हो सकते हैं। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। जीवन सुखमय व्यतीत होगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।
लकी नंबर 2 लकी कलर भूरा

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
धनहानि की आशंका है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। थकान व कमजोरी रह सकती है। व्यापार व व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में चैन रहेगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी।
लकी नंबर 7 लकी कलर केशरी

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847