सीवान: बिहार के सिवान में बेखौफ अपराधियों ने जय प्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव डॉ आरपी बबलू को गोली मार कर घायल कर दिया। घटना उस समय हुई जब पूर्व कुलसचिव अपने कॉलेज राजा सिंह कॉलेज से पढ़ाकर घर की ओर अपनी कार से लौट रहे थे.

मिली जानकारी के अनुसार पहले से घात लगाए अपराधियों ने सराय ओपी थाना क्षेत्र के पासवान चौक के समीप उन्हें गोली मार दी। गोली उनके हथेली में लगी। गोली का आवाज सुनकर स्थानीय लॉग पहुंचे और उनकी मदद की। उन्हें इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने इलाज किया. उन्हें खतरे से बाहर बताया गया है। 

आपको बात दें कि पूर्व कुलसचिव डॉ रवि प्रकाश बबलू मूलरूप से सारण जिले के मांझी प्रखण्ड के रहने वाले हैं। उनका तबादला होने के बाद वे गोपालगंज ससुराल में रहते हैं. पुलिस को दिए बयान में उन्होंने अपना घर गोपालगंज में ही बताया है.

पटना, 13 जुलाई (हि.स.)। बिहार में पूर्णिया जिले की रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जीत दर्ज की है। उन्होंने 8,211 वोटों से जदयू के कलाधर मंडल को हराया। शंकर सिंह को जहां 67,779 मत प्राप्त हुए, वहीं कलाधर मंडल को 59,586 मत मिले। महागठबंधन समर्थित राजद की उम्मीदवार बीमा भारती तीसरे नंबर पर रहीं। बीमा भारती को कुल 30108 वोट मिले।

रूपौली उपचुनाव का परिणाम बेहद चौंकाने वाला रहा। निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जदयू के उम्मीदवार कलाधर मंडल को सीधी टक्कर में मात दी। राजद उम्मीदवार बीमा भारती शुरू से ही लगातार तीसरे नंबर पर रहीं। छह राउंड के बाद निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने बढ़त बनायी, जिसे अंत तक बरकरार रखा। गयारहवें राउंड की गिनती के बाद शंकर सिंह को 6,838 मतों का बढ़त प्राप्त था। कुल 12 राउंड की गिनती के बाद शंकर सिंह ने जदयू के कलाधर मंडल को हराकर रूपौली सीट अपने नाम किया। शंकर सिंह को कुल 67,779 मत प्राप्त हुए जबकि जदयू के कलाधर मंडल को 59,568 वोट मिले।

उल्लेखनीय है कि रूपौली से चार बार चुनाव जीत चुकीं पूर्व विधायक बीमा भारती ने जदयू का साथ छोड़कर राजद का दामन थाम लिया था। पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में इस सीट से जदयू की टिकट पर बीमा भारती ने ही जीत दर्ज की थी। पार्टी बदलने के बाद उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दिया था, जिससे यह सीट खाली हुई थी। बीमा भारती को राजद ने पूर्णिया लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का टिकट थमाया लेकिन बीमा भारती की इस चुनाव में करारी हार हो गयी थी। पूर्णिया सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव सांसद बने और जदयू उम्मीदवार सह पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा दूसरे नंबर पर रहे। बीमा भारती तीसरे नंबर पर रही थीं।

कौन हैं शंकर सिंह

शंकर सिंह पूर्व में लोजपा के नेता रहे हैं। उन्होंने वर्ष 2005 में लोजपा के टिकट पर रूपौली में जीत भी दर्ज की थी और विधायक बने थे। शंकर सिंह इस दौरान कुछ ही दिनों तक विधायक रह सके। वर्ष 2010, 2015 और 2020 के चुनाव में शंकर सिंह दूसरे नंबर पर रहे। इस उपचुनाव में जब राजग में यह सीट जदयू के पास गयी तो शंकर सिंह ने चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) से इस्तीफा दे दिया और निर्दलीय उम्मीदवार बनकर मैदान में उतरे।

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने मांझी थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न दिशा-निर्देश दिए। 

निरीक्षण के दौरान थाने में पदस्थापित थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों एवं चौकीदारो को citizen-centric policing के साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिश- निर्देश दिए गये।

मांझी थाना के निरीक्षण के दौरान थाना भवन के साथ ही थाना के सभी अभिलेखो एवं पंजीयों की जाँच कर अभिलेखो व पंजीयों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार करने, कांडो का समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने, थाना में साफ-सफाई रखने एवं थाना भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव उचित माध्यम से भेजने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

वार्षिक निरीक्षण के दौरान संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी एवं अंचल पुलिस निरीक्षक उपस्थित रहे।

साथ ही मौके पर जिला प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षु आईएएस शिप्रा चौधरी भा०प्र०से० भी मौजूद रही और थाना संबंधी कार्यों को देखा और जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के क्रम में मांझी थाना में अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने तथा आसूचना संकलन में बेहतर कार्य करने हेतु चौकीदार 4/1 अजय मांझी एवं चैकीदार 3 /1 व्यास मांझी को नगद राशि से पुरस्कृत किया गया है।

थाना के एक-एक कर्मी पर नजर रखना, आम जनता से अच्छा व्यवहार और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान जिला पुलिस की प्राथमिकताएं होंगी।

Chhapra: लायंस क्लब आफ छपरा ग्रेटर के द्वारा 192 गरीबों एवं भूखे को अन्नपूर्णा खिचड़ी-वितरण का कार्यक्रम दावत रेस्टोरेंट के नीचे किया गया। 
क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन एस जेड ए रिज़वी ने बताया कि खिचड़ी-वितरण का यह कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार को दिन में 1:00 बजे से 6 माह से हर शनिवार को किया जा रहा है और इस कार्य को सफल बनाने में सभी मेंबर का भरपूर सहयोग मिल रहा है। 

इस प्रोग्राम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका प्रोग्राम अध्यक्ष मनीष मिश्रा एवं चंदन शर्मा क्लब क्लब उपाध्यक्ष विभूति नारायण शर्मा राजेश कुमार उपाध्याय सुमन कुमार सिंह दिलीप कुमार चौरसिया की रही। 

इस कार्यक्रम में क्लब एडमिनिस्ट्रेटर एस जेड ए रिज़वी उपाध्यक्ष विभूति नारायण शर्मा, जयप्रकाश, चंदन शर्मा, राजेश कुमार उपाध्याय, सुमन कुमार सिंह, नवनीत कुमार, शेखर कुमार, रिजवी राज, लायन साथी ने कार्यक्रम को सफल बनाया। 

Chhapra: राज्य में शिक्षा विभाग में व्यापक बदलाव के संकेत दिख रहे है. वर्षो से शिक्षकों के स्थानान्तरण की मांग भी अब पूरी होती दिख रही है.

शिक्षा विभाग के एसीएस द्वारा गठित कमिटी स्थानांनतरण और प्रोनत्ति सहित कई मांग पर कार्य कर रही है. वही इस मामले में पहली बैठक के बाद दूसरे दिन भी बैठक कर इन मुद्दों पर चर्चा की गई.

शनिवार को कमिटी की बैठक में किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुए एसीएस ने बताया कि राज्य में शिक्षकों के प्रमाण पत्रों में फर्जीवाड़े की बात सामने आ रही है. जिसको देखते हुए आगामी 1 अगस्त से राज्य के सभी विद्यालयों में कार्यरत बीपीएससी शिक्षक, वर्ष 94 और 99 के साथ साथ 34540 शिक्षक और नियोजित शिक्षक, सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षक सभी के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

इस काउंसलिंग में सभी शिक्षक भाग लेकर अपने प्रमाण पत्रों की जांच करवाएंगे. जिससे की फर्जीवाड़ा समाप्त हो सकें.

वही बताया जा रहा है इस प्रक्रिया के बाद शिक्षकों के स्थानांनतरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जिसमे चार स्तरों पर शिक्षकों का स्थानांनतरण किया जाएगा. पहाड़, नदी, सेमी अर्बन, रूरल एरिया चार स्तरों पर शिक्षकों की पोस्टिंग की जाएगी. इस पोस्टिंग में महिला शिक्षक, और दिव्यांग शिक्षक के साथ साथ पति पत्नी शिक्षक को भी ध्यान में रखा जाएगा.

1 अगस्त से सभी जिला में शुरू हो रहे इस काउंसलिंग में करीब 6 से 7 लाख शिक्षक शामिल होंगे.

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, शव को सड़क पर रखकर घंटो यातायात किया बाधित

Chhapra: छपरा-मशरख मुख्य मार्ग पर दरवां पोखरा के समीप सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई. मृतक दरवां निवासी जय लाल साह का पुत्र निखिल बताया जाता है.

मौत की खबर सुनने के बाद परिजन बेसुध हो गए. वही स्थानीय लोगों ने घटना के बाद मुख्य पथ पर शव को रखकर घंटो जाम रखा.

घटना को लेकर बताया जाता है शनिवार की दोपहर इसुआपुर के दरवां पोखरा के समीप एक कार मुख्य मार्ग पर यू टर्न ले रही थी इसी बीच दरवां गांव निवासी जय लाल साह का पुत्र बाइक से जा रहा था. बाइक की गति तेज थी और कार यू टर्न ले रही थी जिसके कारण बाइक सीधे कार से जा टकराई.

इस घटना में बाइक चालक कार से टकरा गया जिसके कारण खून ज्यादा गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वही मौका पाकर चालक फरार हो गया.

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के घर वाले बेसुध हो गए और चीत्कार मार कर रोने लगे. वही स्थानीय लोगों द्वारा छपरा मशरख मुख्य पथ को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया गया.

जाम के कारण सड़क के दोनों ओर कई किलोमीटर तक वाहनों को लंबी कतार लग गई. वही छोटे वाहन गांव में घूम घूमकर किसी तरह जाते दिखे. सड़क जाम के कोपभाजन का शिकार एम्बुलेंस को भी होना पड़ा.

आज का पंचांग
दिनांक 13 /07/2024 शनिवार
आषाढ़ शुक्लपक्ष सप्तमी
दोपहर 03:05 उपरांत अष्टमी
नक्षत्र हस्त
संध्या 07:15 उपरांत चित्रा
विक्रम सम्वत :2081
चन्द्र राशि कन्या
सूर्योदय 05:07 सुबह,
सूर्यास्त :06:43 संध्या,
चंद्रोदय :11:24 सुबह
चंद्रास्त 11:16 रात्रि
ऋतू : ग्रीष्म,
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
काल 05:07 सुबह 06:49 सुबह,
शुभ 06:49 सुबह 08:31 सुबह
रोग 08:31 सुबह 10:13 सुबह
उद्देग 10:13 सुबह 11:55 दोपहर,
चर 11:55 दोपहर 01:37 दोपहर,
लाभ 01:37 दोपहर 03:19 दोपहर,
अमृत 3:19 दोपहर 05:01 संध्या,
काल 05:01 संध्या 06:43 संध्या
लगन :मिथुन,
सुबह 05:24 उपरांत कर्क लगन
राहुकाल
सुबह 08:31 से 10:13 सुबह
अभिजित मुहूर्त,
दोपहर 11:28 से 12:22 दोपहर,
दिशाशूल पूर्व ,
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले अदरक खाकर निकले यात्रा पूर्ण होगा .

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
पुराने संगी-साथी व रिश्तेदारों से मुलाकात होगी। नए मित्र बनेंगे। अच्‍छी खबर मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। कार्यों में गति आएगी। विवेक का प्रयोग करें। लाभ में वृद्धि होगी। मित्रों के सहयोग से किसी बड़ी समस्या का हल मिलेगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर केशरी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
मेहनत सफल रहेगी। बिगड़े काम बनेंगे। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। आय में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने के अवसर मिलेंगे। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे।
लकी नंबर 4 लकी कलर ब्लू

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
लेन-देन में सावधानी रखें। किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें। शोक संदेश मिल सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। किसी के उकसाने में न आएं। व्यस्तता रहेगी। थकान व कमजोरी रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा।
लकी नंबर 9 लकी कलर बैंगनी

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
मेहनत का फल पूरा नहीं मिलेगा। स्वास्थ्य खराब हो सकता है। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन मिल सकता है। यात्रा मनोरंजक रहेगी। पारिवारिक मांगलिक कार्य हो सकता है।
लकी नंबर 7 लकी कलर लाल

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। रोजगार में वृद्धि के योग हैं। स्वास्थ्‍य कमजोर रहेगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर पिला

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
शत्रुओं का पराभव होगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। कारोबार से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। कोई बड़ा कार्य करने की योजना बन सकती है। कार्यसिद्धि होगी।
लकी नंबर 3 लकी कलर भुरा

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग से हानि की आशंका है, सावधानी रखें। दूसरों के झगड़ों में हस्तक्षेप न करें। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्षोभ होगा। फालतू की बातों पर ध्यान न दें। व्यापार ठीक चलेगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर सफेद

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
तीर्थदर्शन हो सकता है। सत्संग का लाभ मिलेगा। राजकीय सहयोग से कार्य पूर्ण व लाभदायक रहेंगे। कारोबार मनोनुकूल रहेगा। शेयर मार्केट में जोखिम न लें। नौकरी में चैन रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी।
लकी नंबर 8 लकी कलर लाल

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कोई बड़ा कार्य कर पाएंगे। व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जोखिम न लें।
लकी नंबर 7 लकी कलर आसमानी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लंबी यात्रा हो सकती है। लाभ होगा। नए अनुबंध हो सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। रुके कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी।
लकी नंबर 6 लकी कलर फिरोजा

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
रोजगार में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। कोई बड़ा कार्य हो जाने से प्रसन्नता रहेगी। निवेश लाभदायक रहेगा।
लकी नंबर 4 लकी कलर गुलाबी

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
रोजगार में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। कोई बड़ा कार्य हो जाने से प्रसन्नता रहेगी। निवेश लाभदायक रहेगा। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे।
लकी नंबर 2 लकी कलर हरा

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

नई दिल्ली, 12 जुलाई (हि.स.)। भारत सरकार अब से हर वर्ष 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाएगी। यह दिन उन सभी लोगों के विराट योगदान का स्मरण करायेगा, जिन्होंने 1975 के आपातकाल के अमानवीय दर्द को झेला था।

केन्द्र सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। गृह मंत्री अमित शाह ने आज अधिसूचना पर सोशल मीडिया में कहा कि ‘संविधान हत्या दिवस’ हर भारतीय के अंदर लोकतंत्र की रक्षा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की अमर ज्योति को जीवित रखने का काम करेगा, ताकि कांग्रेस जैसी कोई भी तानाशाही मानसिकता भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न कर पाए।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लिये गए इस निर्णय का उद्देश्य उन लाखों लोगों के संघर्ष का सम्मान करना है, जिन्होंने तानाशाही सरकार की असंख्य यातनाओं व उत्पीड़न का सामना करने के बावजूद लोकतंत्र को पुनर्जीवित करने के लिए संघर्ष किया।

शाह ने कहा कि 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने अपनी तानाशाही मानसिकता को दर्शाते हुए देश में आपातकाल लगाकर भारतीय लोकतंत्र की आत्मा का गला घोंट दिया था। लाखों लोगों को अकारण जेल में डाल दिया गया और मीडिया की आवाज को दबा दिया गया।

नई दिल्ली, 12 जुलाई (हि.स.)। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता केसी त्यागी ने 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले की सराहना की है।

त्यागी ने शुक्रवार काे यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि हम केंद्र सरकार के इस फैसले की सराहना करते हैं। उन्हाेंने आगे कहा कि वह भी आपातकाल के दौरान जेल गए थे ।मीडिया से बातचीत के दाैरान केसी त्यागी ने आपातकाल के दाैरान जेल में रहने के अनुभव भी साझा किये।

पटना, 12 जुलाई (हि.स.)। बिहार में बीते पिछले 24 घंटे के दौरान 12 जिलों में वज्रपात से 21 लोगों की मौत पर हुई है।

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक मधुबनी में 06, औरंगाबाद में 04, पटना में 02, रोहतास में 01, भोजपुर में 01, जहानाबाद में 01, सारण में 01, कैमूर में 01, गोपालगंज में 01, लखीसराय में 01, मधेपुरा में 01 और सुपौल में 01 व्यक्ति की मौत वज्रपात से हुई है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ पूरा राज्य खड़ा है। मुख्यमंत्री ने आज ही मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।

साथ ही लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पिछले दो दिनों से मानसून कमजोर पड़ रहा था लेकिन गुरुवार से एक बार फिर सक्रिय हो गया है। इस कारण बारिश के साथ वज्रपात का दौर जारी है, जिससे लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।

पटना, 12 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार देर शाम सम्पन्न हुई मंत्रिमंडल की बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग के अन्तर्गत राज्य के चार शहरों मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा एवं भागलपुर में मेट्रो रेल परियोजना का विस्तृत परिचालन योजना एवं वैकल्पिक विश्लेषण प्रतिवेदन तैयार करने के लिए राइट्स लिमिटेड को नामांकन के आधार पर चयन करने एवं परामर्शी शुल्क के रूप में रुपये 702.10 लाख (सात करेाड़ दो लाख दस हजार रुपये) व्यय की स्वीकृति सहित कुल 48 एजेडों पर मुहर लगाई गई।

कैबिनेट बैठक के बार में सचिव एस सिदार्थ ने बताया कि गृह विभाग (आरक्षी शाखा) के अन्तर्गत बिहार पुलिस के अन्तर्गत गठित स्पेशल ऑक्जिलरी पुलिस में बहाल किए गए भारतीय सेना के सेवानिवृत्त सैनिकों के कुल कार्यरत बल 3,257 की अनुबंध अवधि वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिये विस्तारित करने की स्वीकृति दी गई।

वित्त विभाग के अन्तर्गत षष्ठम् केन्द्रीय वेतनमान में वेतन/पेंशन प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के सरकारी सेवकों/पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ता/राहत की स्वीकृति दी गई। वित्त विभाग के ही तहत पंचम केन्द्रीय वेतनमान में वेतन/पेंशन प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के सरकारी सेवकों/पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ता/राहत की स्वीकृति दी गई।

उद्योग विभाग के अन्तर्गत मेसर्स पंचकन्या फूडस प्रा लिमिटेड, सिकन्दरपुर औद्योगिक क्षेत्र, बिहटा, पटना को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नियमावली-2016 के नियम-7(2)(पअ) के आलोक में वित्तीय प्रोत्साहन क्लीयरेंस की स्वीकृति दी गई।

ऊर्जा विभाग के अन्तर्गत पूर्ववर्ती बिहार राज्य विद्युत बोर्ड के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का दिनांक-31.10.2012 तक की अवधि में अनफण्डेड टर्मिनल बेनिफिट दायित्व के विरूद्ध वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अनुमानित देय वार्षिक दायित्व के भुगतान के लिए 757.63 करोड़ (सात सौ संतावन करोड़ तिरसठ लाख) रुपये बिहार स्टेट पावर (हो.) कम्पनी लिमिटेड को तीन किश्तों में उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी गई।

ऊर्जा विभाग के ही तहत राज्य सरकार के कार्यालयों में 20 किलोवाट या उससे कम स्वीकृत भार वाले स्मार्ट प्री-पेड मीटर के अधिष्ठापन की प्रक्रिया निर्धारण की स्वीकृति दी गई। गृह विभाग (आरक्षी शाखा) के अन्तर्गत बिहार पुलिस चालक संवर्ग (संशोधन) नियमावली, 2024 के गठन की स्वीकृति दी गई।

जल संसाधन विभाग के अन्तर्गत प्रवीण कुमार को तत्कालीन सहायक अभियंता, शीर्ष कार्य प्रमंडल, वाल्मीकिनगर सेवा से बर्खास्त को अस्वीकृत किया गया है। जल संसाधन विभाग के ही तहत जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत टर्न-की आधार पर भभुआ एवं मोहनियॉ शहरों के लिए सतही जल का उपयोग करते हुए पेयजल उपलब्ध कराने के कार्य के लिए 198.58 करोड़ रुपये (एक सौ अन्ठानवे करोड़ अन्ठावन लाख रुपये) की प्रशासनिक एवं व्यय की स्वीकृति दी गई।

नगर विकास एवं आवास विभाग के ही तहत सीडब्लूजेसी संख्या 20649/2021 में उच्च न्यायालय पटना द्वारा दिनांक 15.05.2024 को पारित आदेश के अनुपालन में नगर प्रबंधकों के 163 रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति होने तक संविदा के आधार पर नियोजन की स्वीकृति दी गई।

नगर विकास एवं आवास विभाग के ही तहत उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा निदेशों के अनुपालन के तहत मैन्युअल सीवर सफाईकर्मी की सीवरेज कार्य (मैनहोल/सेप्टिक टैंक) के दौरान सीवर (मैनहोल/सेप्टिक टैंक) से होने वाली मृत्यु के कारण पीड़ितों के आश्रितों को सरकारी विद्यालय में नामांकन, कौशल प्रबंधन से संबंधित प्रोग्रामों में उनका नामांकन, सरकारी छात्रवृत्ति के साथ ही मृत्यु होने पर 30.00 लाख (तीस लाख रुपये) एवं विकलांगता की स्थिति में विकलांगता की गंभीरता के आधार पर 10.00 लाख (दस लाख रुपये) तथा स्थाई विकलांगता पर 20.00 लाख (बीस लाख रुपये) मुआवजा के राशि के व्यय की स्वीकृति दी गई।

परिवहन विभाग के अन्तर्गत बिहार राज्य में आम नागरिकों को सुलभ एवं सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के लिए नयी बसों के क्रय के लिए 73.20 करोड़ (तिहत्तर करोड़ बीस लाख रुपये) की राशि की स्वीकृति दी गई।

परिवहन विभाग के ही तहत बिहार के प्रमुख शहरों पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, दरभंगा एवं पूर्णियां शहरों के लिये कुल 400 बसों की व्यवस्था हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूर्व से स्वीकृत ‘‘पीएम ई-बस सेवा’’ योजना का कार्यान्वयन के लिए 1032.81 (एक हजार बत्तीस करोड़ इक्यासी लाख) रुपये की स्वीकृति दी गई।

Chhapra: सारण साईबर पुलिस द्वारा अवैध निकासी करने वाले दो साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष ने बताया कि दिनांक-15.05.2024 को रिटायर फौजी संतोष कुमार सिंह, सा0-सरगट्टी, थाना गरखा, जिला-सारण से एक कॉल के माध्यम से सिमकार्ड की वैधता बढ़ाने का झांसा देकर 33 लाख रूपये की अवैध निकासी कर ली गई थी। इस संबध मंे साईबर थाना कंाड संख्या-169/24, दिनांक-28.05.2024, धारा-379/419/420 भा0द0वि0 एवं 66/66सी/66डी आई0टी0 अधि0 दर्ज किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक विशेष टीम गठित कर अनुसंधान प्रारभ्ं  की गई। गठित विशेष टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान के क्रम मंे प्राप्त आसूचना के आधार पर इस कांड मंे संलिप्त 02 अभियुक्तांे को दिनंाक-12.07.2024 को सारण साईबर पुलिस द्वारा आसनसोल पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है। 

 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-
1. सुभम तॉती, उम्र-24 वर्ष, पिता-सागर तॉती, सा0-सेंटंल सढ़ग्राम
कोईलवारी, थाना-जमुआरी, जिला-पश्चिम वर्धमान 1⁄4पं0बं01⁄2।
2. मुकेश मोदक, उम्र-31 वर्ष, पिता-मानिकचंद मोदक, सा0-बगरूडीह,
थाना-करमातार, जिला-जामताड़ा1⁄4झारखंड1⁄2।

गिरफ्तार करने वाली टीम में अमन, पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष एवं साईबर पुलिस टीम एवं अन्य कर्मी शामिल थें।