मढ़ौरा: थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता को मोटर साइकिल सवार युवकों द्वारा लिफ्ट देने के नाम पर सुनसान जगह ले जाकर बारी बारी से दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. शोरगुल होने पर ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब हो गया. जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मढ़ौरा थाना क्षेत्र निवासी एक महिला का उसके पति से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिससे गुस्से में आकर महिला अपने मायके गड़खा थाना क्षेत्र जाने के लिए घर से निकल पड़ी. रास्ते से गुजर रहे दो युवकों ने उसे घर पहुँचाने का विश्वास दिला कर अपने मोटर साइकिल पर बैठा लिया. बीच रास्ते में ही भुआलपुर चंवर के पास सुनसान जगह का फायदा उठाते हुए दोनों युवको ने बारी बारी से महिला के साथ दुष्कर्म किया. महिला द्वारा विरोध करने पर मारपीट भी की गयी.

महिला द्वारा शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे जिसके बाद एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया वही दूसरा भागने में सफल रहा. जिसे बाद में पुलिस ने उसके साथी के निशानदेही पर उसके घर से गिरफ्तार किया. उक्त दोनों आरोपी मढ़ौरा थाना क्षेत्र के खरौनी गांव निवासी पंकज कुमार और संतोष कुमार बताये जाते है.

इस मामले में आरोपी दोनों युवकों ने अपने आपको निर्दोष बताया है. वहीँ मढ़ौरा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर व्यवहार न्यायालय, छपरा के समक्ष प्रस्तुत किया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया. जबकि पीड़ित महिला का छपरा सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने मेडिकल जाँच किया.

छपरा: पुलिस लाइन में बुधवार से नव नियुक्त पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग की शुरुआत हुई. इस अवसर पर डीएसपी सत्यनारायण प्रसाद ने ट्रेनिंग कैम्प की शुरुआत की.

ट्रेनिंग कैम्प में मोतिहारी, बगहा से आये कुल 287 सिपाहियों की ट्रेनिंग एक साल में पूरी होगी. 3 प्रशिक्षक जमादार एवं 13 हवलदारों के द्वारा सभी नव नियुक्त पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी.

इस अवसर पर जीपी सार्जेंट राजेश सिंह, सब इंस्पेक्टर उदय कुमार आदि मौजूद थे.

छपरा: गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित फैन्सी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. मैच डीएम एकादश बनाम SBI एकादश खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में डीएम एकादश ने SBI एकादश को 14 रनों से हरा कर जीत दर्ज की.

डीएम एकादश के कप्तान डीएम दीपक आनंद ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. दूसरी ओर SBI एकादश के कप्तान क्षेत्रीय प्रबंधक ओ.पी. चौधरी थे. डीएम एकादश ने निर्धारित 15 ओवरों में 6 विकेट पर 115 रन बनाए जबकि SBI एकादश निर्धारित 15 ओवरों में 101 रन ही बना सकी. इस प्रकार डीएम एकादश ने 14 रनों से जीत दर्ज कर ली. विजेता एवं उपविजेता टीमों को आयुक्त प्रभात शंकर ने कप एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया.

छपरा: गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति ने हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन आयुक्त प्रभात शंकर, डीएम दीपक आनंद एवं एसपी सत्यवीर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम का दर्शकों ने लुत्फ उठाया.

कार्यक्रम में प्रस्तुत की गयी नृत्य एवं गान, एकांकी, झूमर, देशभक्ति पर आधारित गीतों से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. कार्यक्रम को तीन भागों में बांटा गया था. जूनियर गु्रप, सीनियर गु्रप एवं विशेष आमंत्रित कलाकार.

पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर बच्चों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद आयुक्त, डीएम एवं एसपी बच्चों के बीच पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए. जूनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार सरस्वती शिशु मंदिर, द्वितीय पुरस्कार ब्रज किशोर किंडर गार्टेन तथा तृतीय पुरस्कार बी.डी. पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्राप्त किया. वही सीनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार वि. सेमीनरी, द्वितीय पुरस्कार राजकीय कन्या उ. वि. तथा तृतीय पुरस्कार जिला स्कूल के बच्चों को प्राप्त हुआ.

परेड में शामिल सर्वश्रेष्ठ झांकियों को भी मिला पुरस्कार
26 जनवरी के मुख्य समारोह में चयनित तीन सर्वश्रेष्ठ झांकियों के लिए भी पुरस्कार प्रदान किया गया. इसमें प्रथम पुरस्कार स्वास्थ्य विभाग की झांकी को द्वितीय पुरस्कार जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की झांकी को तृतीय पुरस्कार सर्व शिक्षा की झांकी को दिया गया.

स्वास्थ्य विभाग की झांकी का पुरस्कार डा. शिखा रानी एवं सिविल सर्जन ने, डीआरडीए की झांकी का पुरस्कार निदेशक डीआरडीए एवं मीरा शर्मा ने सर्व शिक्षा की झांकी का पुरस्कार कार्यक्रम पदाधिकारी धनन्जय पासवान ने प्राप्त किया.

 

छपरा: गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी दीपक आनंद ने जिला कम्प्यूटर सोसाइटी के जीर्णोद्धार के पश्चात् तैयार भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया.

IMG-20160127-WA0031
छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित करते DM

इस अवसर पर उन्होंने सोसाइटी के पांच सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया.  कार्यक्रम में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राम भगवान सिंह, आईटी मैनेजर विवेक कुमार तथा जिला कम्प्यूटर सोसाइटी से जुड़े अन्य कर्मी उपस्थित थे.

छपरा: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना अन्तर्गत ऋण स्वीकृति हेतु समाहरणालय सभा कक्ष में जिलाधिकारी दीपक आनंद की अध्यक्षता में साक्षात्कार आयोजित किया. जिसमें 79 आवेदकों के ऋण स्वीकृति हेतु बैकों में आवेदन भेजने का निर्णय लिया गया.

जिलाधिकारी दीपक आनंद ने महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, खादी बोर्ड के प्रतिनिधि तथा खादी आयोग के प्रतिनिधि को निदेश दिया कि वे दस दिनों के अंदर सभी ऋण आवेदन बैंको को प्रेषित कर दिए जाए. साथ ही अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया कि फरवरी माह में इस योजना अन्तर्गत सभी आवेदनों पर स्वीकृति एवं भुगतान की कार्रवाई पूर्ण कर ली जाए.

बैठक में महाप्रबंधक जिला उधोग केन्द्र, अग्रणी बैंक, प्रबंधक खादी आयोग एवं खादी बोर्ड के प्रतिनिधि तथा विभिन्न बैंकों के समन्वयक उपस्थित थे.

छपरा:  गणतंत्र दिवस जिले भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. शहर में मुख्य कार्यक्रम राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित किया गया. आयुक्त प्रभात शंकर ने झंडोतोलन किया और परेड की सलामी ली. 

आयुक्त ने अपने संबोधन में सभी को शुभकामनायें दी. उन्होंने कहा कि राज्य में पूर्ण शराब बंदी को लागू किया जा रहा है, जिले में भी इसे सख्ती से लागू किया जायेगा.  उन्होंने जिले के सभी लोगों को छत मिले इसके लिए इदिरा आवास योजना की चर्चा की.

गणतंत्र दिवस परेड में जिला पुलिस बल, SAP, गृह रक्षा वाहिनी, विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल हुए.

परेड में शामिल हुई झाकियां

nishedh
मध् निषेध विभाग की झांकी
12650356_1708869079399721_642111413_n
परेड में शामिल स्काउट का घोष दल

परेड में विभिन्न विभागों ग्रामीण विकास अभिकरण, पीएचइडी, स्वास्थ्य सेवा और सरकार के उपलब्धियों से जुड़े आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन  किया गया.  

    

  

   

नई दिल्ली: रिलायंस समूह के संस्थापक दिवंगत धीरूभाई अंबानी, सुपरस्टार रजनीकांत और मीडिया कारोबारी रामोजी राव को देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण के लिए चुना गया है. जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर को पद्म भूषण मिलेगा जबकि अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को पद्म श्री सम्मान के लिए नामित किया गया है. 

आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर, जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के पूर्व प्रमुख वी के आत्रे, कैंसर विशेषज्ञ और अद्यार कैंसर संस्थान के प्रमुख डॉ. वी शांता, जानीमानी भरतनाट्यम एवं कुचिपुडी नृत्यांगना यामिनी कृष्णमूर्ति, शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी और भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री अविनाश दीक्षित को भी इस साल के गणतंत्र दिवस के अवसर पर पद्म विभूषण सम्मान के लिए चुना गया है.

इस साल के पद्म पुरस्कारों की सूची में 10 पद्म विभूषण, 19 पद्म भूषण और 83 पद्म श्री पाने वालों के नाम शामिल हैं. इनके लिए कुल 112 नाम हैं. इनमें 19 महिलाएं हैं तथा विदेशी श्रेणी, एनआरआई, पीआईओ (एक व्यक्ति मरणोपरांत) श्रेणी से 10 लोग और चार लोगों के लिए मरणोपरांत सम्मान शामिल हैं. PADMN 1

पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) विनोद राय, मीडिया घराने बेनेट कोलमैन एंड कंपनी की अध्यक्ष इंदु जैन, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, बैंडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, गायक उदित नारायण, आध्यात्मिक गुरू दिवंगत स्वामी दयानंद सरस्वती एवं स्वामी तेजोमायानंद और भारत में अमेरिका के राजदूत रहे रॉबर्ट ब्लैकविल उन 19 लोगों में शामिल हैं जिन्हें पद्म भूषण के लिए चुना गया है. उद्योगपति पलोनजी शपूरजी मिस्त्री, मारूति सुजुकी के अध्यक्ष आर सी भार्गव और प्रख्यात वास्तुकार हफीज कॉंट्रैक्टर भी पद्म भूषण के लिए चुने गए लोगों में शामिल हैं. PADMN 2

मुंबई आतंकवादी हमले के मुकदमे में सरकारी वकील रहे उज्ज्वल निकम, बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और प्रियंका चोपड़ा को पद्मश्री सम्मान के लिए चुना गया है. जानेमाने मूर्तिकार राम वी सुतार, मणिपुरी रंगमंच के कलाकार हाइसनेम कन्हैयालाल, हिंदी एवं तेलुगु लेखक यारालगड्डा लक्ष्मी प्रसाद, संस्कृत विद्वान एन एस रामानुज ताताचार्य, पंजाबी पत्रकार बरजिंदर सिंह हमदर्द, गैस्ट्रोएनटोरोलॉजिस्ट डी नागेश्वर रेड्डी और वैज्ञानिक ए वी रामा राव को पद्म भूषण के लिए चुना गया. PADMN 3

दिवंगत अभिनेता सईद जाफरी, मास्टरकार्ड के सीईओ अजयपाल सिंह बग्गा, तीरंदाज दीपिका कुमारी, भरतनाट्यम नृत्यांगना प्रतिभा प्रह्लाद, गुजराती लोक संगीतज्ञ भीखूदन गढ़वी, गोवा के संगीतकार तुलसीदास बोरकर और वैज्ञानिक ओंकार नाथ श्रीवास्तव को पद्मश्री के लिए चुना गया है. PADMN 4

पद्म पुरस्कारों में करीब 12 लोग अनुसूचित जाति (एससी) अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से हैं. सम्मान पाने वालों में 18 लोग दिल्ली से हैं जबकि 16 महाराष्ट्र से, 12 उत्तर प्रदेश और 11 कर्नाटक से हैं. PADMN 5PADMN 6

इन पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है. यह पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति एक अलंकरण समारोह में प्रदान करते हैं जो आम तौर पर हर साल मार्च या अप्रैल में राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाता है.

छपरा: गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है. शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में मुख्य समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.

पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी पुलिस अधिकारीयों को उचित दिशा निर्देश दिए है. पुलिस प्रशासन जिले के सभी महत्वपूर्ण इलाकों में अपनी विशेष नजर बनाए हुए है.

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किये गए है. राजेन्द्र स्टेडियम में मुख्य समारोह को लेकर दरोगा राय से पूर्व की ओर आने वाले वाहनों को वही से बस स्टैंड की ओर मोड़ा जायेगा. वहीँ थाना चौक से डाक बंगला रोड पर बड़े वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा.

मशहूर कार Honda City का नया वेरिएंट बाज़ार में लॉन्च किया गया है. इस नए वेरिएंट को VX(O) BL नाम दिया गया है. Honda City का नया वेरिएंट VX(O) BL के पेट्रोल मॉडल की कीमत 10.74 लाख रुपये और डीज़ल मॉडल की कीमत 11.94 लाख रुपये रखी गई है।

Honda City के चौथे जेनेरेशन को 2014 में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा, अब से Honda City के सभी वेरिएंट में डुअल SRS एयरबैग, रियर ISOFIX और चाइल्ड सीट के लिए टॉप टीथर को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है।

आपको बता दें कि अभी तक ABS और EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स को Honda City के स्टैंडर्ड फीचर में रखा गया था। ये कार पेट्रोल और डीज़ल दोनों मॉडल में उपलब्ध है और दोनों ही मॉडल मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

Honda City के नए वेरिएंट में ब्लैक लेदर इंटीरियर, सनरूफ और इंटीग्रेटेड टचस्क्रीन AVN (Audio Visual Navigation) सिस्टम लगाया गया है। ये वेरिएंट प्रीमियम व्हाइट, ऑर्किड पर्ल और एलबेस्टर सिल्वर रंगों में उपलब्ध होगा।

नगरा: सीमावर्ती प्रखण्ड के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के दयालपुर-मझवलिया पथ पर बहुआरा स्थित विवाह भवन के समीप डंम्पर से धक्का लगने से एक 15 वर्षीय किशोर बुरी तरह से घायल हो गया. ग्रामीणों ने उसे अचेता अवस्था में ईलाज के लिए सदर अस्पताल पहुँचाया. उक्त किशोर मढ़ौरा थाना के रेपुरा बिन्द टोली गांव के लावन महतो का सुरेश महतो बताया जाता है. वह मैंट्रिक का छात्र है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह साईकिल से किराशन तेल लाने के लिए डीलर के घर जा रहा था. उसी वक्त एक डंम्पर से धक्का लग गई. जिससे वह जख्मी हो गया. चालक डंम्पर लेकर भाग रहा था कि तब तक ग्रामीणों ने शोर गुल किया और वह रेपुरा गांव के समीप सड़क के किनारे डंम्पर खड़ा कर फरार हो गया. मौके पर मढ़ौरा पुलिस डंम्पर को जब्त कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही. समाचार प्रेषण तक प्रथमिकी दर्ज नही हुई थी.

नगरा: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 90 वीं वर्षगांठ समारोह नगरा चौक स्थित जियाउल हक मार्केट में रविवार को किया गया. जिसमें भाकपा के जिला सचिव रामबाबू सिंह ने कहा कि किसानों, मजदूरों के हित में सरकार फेल हो चुकी है. सभी दल फरेब की राजनीति करते है. चुनाव आते ही सभी दल अपने पक्ष में वोट बैंक बनाने की चाह में लग जाती है, पर जितने के बाद कोई नेता पूछने तक नही आता है. जिन गरीबो का कार्ड होता है उसे अनाज नही मिल रहा है. सरकार का पीडीएस सिस्टम पूरी तरह फेल हो चूका है. जिससे गरीब भूख से मरने को विवश है. वही भाकपा के पूर्व जिला सचिव चुल्हन प्रसाद सिंह ने कहा की जिस प्रकार से क्षेत्र में माहौल बिगड़ रही है. नई पीढ़ी की भी यह मालूम होना चाहिए की किस तरह देश में कितने लंबे और कठिन सघर्ष के बाद आज़ादी मिली.

नगरा प्रखण्ड के माकपा सचिव मो शहाबुद्दीन ने व्यप्त भृष्टाचार पर चर्चा करते हुए सभी लोगो को सघर्ष करने की बात कही. सभा की अध्यक्षता प्रो रज़ाक हुसैन तथा धन्यवाद ज्ञापन संजय सिंह ने किया.

इस मौके पर प्रेम सुंदर मांझी, महन्थ प्रसाद, सतन सिह, मो अताउल्लाह, डॉ आलमगीर अनवर, कृष्णा कुमार पाण्डेय, भरत राय आदि लोग ने अपनी विचार रखी.