छपरा: स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, चांदमारी रोड के छात्रों ने NIT जमशेदपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में परचम लहराया है. स्कूल के नवम वर्ग के छात्र अमन कुमार सिंह, सौर्य प्रकाश, दिव्यांस चन्द्र राय एवं पियुष प्रियदर्शी ने NIT के ‘ओजस’ प्रतियोगिता में साइकोमेट्री तथा साइंस मॉडल में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ जिले को गौरवान्वित किया है.

इस प्रतियोगिता में बिहार, बंगाल और झारखण्ड के मान्यताप्राप्त विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया. छात्रों का मार्गदर्शन शिक्षक राजीव रंजन कुमार सिंह ने किया. विद्यालय के छात्रों के इस सफलता पर निदेशक हरेन्द्र सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की है.

छपरा: अब सुबह-सुबह जब आप घर से बाहर निकलेंगे तो आपको आपका शहर साफ-सुथरा दिखेगा. सुनकर तो अचरज होता है पर ये कोई सपना नहीं बल्कि आज के छपरा की हकीकत है. नगर परिषद छपरा ने शहर को स्वच्छ रखने के लिए ये महत्वपूर्ण कदम उठाया है.

सफाई कर्मी अब दिन के साथ-साथ रात में भी शहर की सफाई करते नजर आएंगे. दिन में शहर में काफी चहल-पहल रहती है जिस वजह से सफाई कर्मियों को सफाई करने में काफी दिक्कत होती थी. जिससे निजात पाने और ज्यादा से ज्यादा सफाई करने के इरादे से नगर परिषद ने ये पहल की है.

सफाई कर्मी इसके लिए रात में अपना झाड़ू और ठेला लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में सफाई करेंगे. इस काम के लिए नगर परिषद द्वारा उन्हें अतिरिक्त मेहनताना भी दिया जाएगा. नगर परिषद के इस पहल से शहर में बढ़ती गन्दगी को कम करने में काफी आसानी होगी. रात में होने वाले इस सफाई अभियान से शहर के चकाचक दिखने की संभावना बढ़ गई है.

हालाँकि इसके पूर्व भी नगर परिषद ने डोर टू डोर सर्विस योजना की शुरुआत की थी पर उसमे भी काफी शिकायतें आने लगी. देखने वाली बात होगी कि इस अभियान से शहर को स्वच्छ्ता के नजरिये से कितना फायदा मिलता है.

पानापुर: पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड कार्यालय काफी गहमा गहमी देखी गयी. अंतिम दिन विभिन्न पढों के लिए 179
प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा भरा.

प्रखण्ड के 11 पंचायतों के विभिन्न पदों पर कुल 1089 प्रत्याशी अपनी किश्मत आजमाएंगे. जिसमें मुखिया पद पर कुल 198, सरपंच के लिए 79, समिति से 138, वार्ड से 475, पंच से 199 प्रत्याशी शामिल है.

सीवान(DNMS): सीवान पुलिस को बुधवार की संध्या उस वक्त एक बङी सफलता मिली जब गुप्त सूचना के आधार पर उसने तस्कर समेत लाखों रुपये मूल्य का विदेशी सुपारी जब्त किया.

गौरतलब हो कि बुधवार को सीवान पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह को गुप्त सूचना मिली कि सङक मार्ग के द्वारा लाखों रुपये मूल्य का विदेशी सुपारी तस्करी कर ले जाया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर के छापेमारी का आदेश दिया और सूचना सही निकला.

पुलिस टीम ने ने सीवान के गोपालगंज मोङ के समीप हरियाणा नंबर की एक ट्रक को सीज किया तो उस में 100 बोरी विदेशी सुपारी पाया गया जिसका अंतराष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 40 लाख रुपये बताया जा रहा है.
पुलिस ने जहाँ तस्करी के सुपारी को जब्त किया. वही चार तस्करों को भी हिरासत में ले लिया. चारों तस्करों में दो उत्तर प्रदेश के बदायूँ के रहने वाले हैं. वही दो बिहार के मोतिहारी के रहने वाले हैं.
सीवान पुलिस ने सुपारी व ट्रक को जब्त कर लिया है. वही चारों से गहन पुछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पटना: बिहार सरकार इन दिनों शराब और शराबियों के खिलाफ मुहीम चला रही है. नीतीश कैबिनेट ने बुधवार को शराब कानून को और सख्त बनाने का फैसला लिया. नए कानून के अनुसार अब सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते हुए पकड़ जाने पर 10 साल की सजा और 1 लाख से लेकर 5 लाख रुपये तक का जुर्माना लगेगा.

ये निर्णय बुधवार को राज्य कैबिनेट में नई शराब नीति के तहत लिया गया है. विधानसभा के चालू सत्र में नए कानून के लिए विधान मंडल में इस सम्बन्ध में विधेयक पेश होगा. नई शराब नीति के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ण शराबबंदी 1 अप्रैल से लागू हो जाएगी. इस नए विधयेक में इस बात का भी प्रावधान है कि अगर किसी पुलिस वाले ने किसी व्यक्ति को इस नियम के तहत फंसाया तो उसके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दे कि बिहार की नीतीश सरकार ने 1 अप्रैल से राज्य में शराब बैन करने की घोषणा की है. जिसे लेकर सरकार सख्त कदम उठा रही है.

मुम्बई: टी20 विश्व कप के सुपर 10 के वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 6 विकेट से मात दी. मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में गेल की तूफानी पारी के सामने इंग्लैंड की टीम ने घुटने टेक दिए. गेल ने 11 छक्के और 5 चौके की मदद से 100 रन बनाये. विश्व कप 2016 का पहला शतक गेल के नाम रहा.

इंग्लैंड के 183 रन का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत ख़राब रही और पहले ही ओवर में चार्ल्स शून्य पर आउट हुए. समुएल्स ने 37, रामदीन ने 12 और ब्रावो ने 2 रन बनाये. गेल शुरू से अंत तक टिके रहे और अप्नितें को जीतकर नाबाद लौटे. टॉस वेस्टइंडीज ने जीता और इंग्लैंड की टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 182 रन बनाये. इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही. पहले 6 ओवर में 49 रन बनाये. जैसन ने 15, हेल्स 28, रूट ने 36 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 48 रन, बटलर 30, बेन 15 रन बनाये. मॉर्गन 27 और अली 7 रन बनाकर नाबाद रहे. रसेल और ब्रावो ने 2-2 विकेट लिए. बेन ने एक विकेट लिए.

छपरा: जलालपुर थाना क्षेत्र में हुए लूट कांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है. पुलिस ने लूटी गयी लैपटाप और मोबाइल को बरामद करते हुए इस कांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूटा हुआ लैपटाप, मोबाइल भी बरामद कर लिया है.

सदर एसडीपीओ मनीष ने बुधवार को बताया कि गत 17 जनवरी को जलालपुर थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव के रंधीर कुमार से अपराधियों ने लैपटाप व मोबाइल लूट लिया था. इसकी प्राथमिकी जलालपुर थाने में दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने जलालपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में छापामारी कर लैपटाप व मोबाइल बरामद कर लिया.

वही इस कांड में संलिप्त रिविलगंज थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी विवेक कुमार, भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रेलवे कालोनी निवासी सचिन कुमार, गुदरी राय चौक निवासी विश्वकर्मा कुमार मांझी एवं जलालपुर थाना क्षेत्र के रूदलपुर निवासी फारुख उर्फ मैनुद्दीन मियां को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने विवेक के पास से लैपटाप व सचिन के पास से मोबाइल बरामद किया गया है. पूछताछ के बाद इन सभी को जेल भेज दिया गया.

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है. पेट्रोल की कीमतों में 3.07 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई है. वहीं डीजल 1.90 रुपए प्रति लीटर महंगी हो गई है. नई दरें आधी रात से लागू हो जाएंगी.

इससे पहले आम बजट के दिन 29 फरवरी को पेट्रोल की कीमतों में 3.02 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी और डीजल के दाम 1.47 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए थे.

छपरा: पंचायत आम निर्वाचन तैयारियों की एक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी दीपक आनंद ने की. उन्होंने कहा कि मढ़ौरा के सभी ब्लाक की काउंटिंग अनुमंडल मुख्यालय स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में होगी.

डीएम ने आदर्श आचार संहिता कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि क्षेत्र में आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन कराया जाये और संपत्ति के विरूपण के मामले में भी कानूनी करवाई सुनिश्चित हो साथ ही जिन प्रखंडों में नॉमिनेशन हो रहा है वहां अतिरिक्त काउंटर बनाए जाएं ताकि प्रत्याशियों को कोई असुविधा न हो.
वहीं शताब्दी अन्न कलश योजना से सम्बंधित एक बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी गरीब को भूख से मरने नहीं दिया जाएगा. इसको लेकर सभी प्रखंडों में सम्बंधित अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश दिया गया है साथ ही अतिरिक्त खाद्यान्न भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है.

इन सभी बैठकों में डीडीसी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीआरडीओ और सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे.

मढ़ौरा: जीवन बीमा आज हर क्षेत्र, हर उम्र के लोगों की जरुरत है. अभिकर्ता घर घर जाकर बीमा के बारे में लोगो को जागरूक करें. उक्त बातें रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस के चीफ एजेंसी ऑफिसर मनोरंजन साहू ने मंगलवार को मढ़ौरा स्थित रिलायंस शाखा में आयोजित अभिकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने अभिकर्ताओं को रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस के भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया. इसके साथ ही उन्होंने बेहतर कार्य करने वाले अभिकर्ताओं को सम्मानित भी किया.

सम्मेलन को संबोधित करते हुए रिलायंस के जोनल बिज़नस हेड, पलक शर्मा ने अभिकर्ताओं से लगन के साथ मार्च के बाकी बचे दिनों में काम करने की बात कही. वही रीजनल मैनेजर सुधीर श्रीवास्तव ने भी अभिकर्ताओं को कई टिप्स दिए. आगंतुक अतिथियों का स्वागत रिलायंस लाइफ मढ़ौरा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक राहुल कालरा ने किया. marhaura

 इसके पूर्व चीफ एजेंसी ऑफिसर ने प्रसिद्ध गढ़देवी मंदिर में पूजा अर्चना की तथा माँ गढ़देवी से आशीर्वाद लिया.

इस अवसर पर अभिषेक शुक्ला, रणधीर कुमार सिंह, संतोष तिवारी, राजेश यादव, इन्द्रमणि शर्मा, सुजीत पाण्डेय, मनीष सिंह, सुनील कुमार, राजन राय, संजीव कुमार, विनीत कुमार, रविन्द्र यादव, अरविन्द सिंह समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन राहुल कालरा ने किया.

नई दिल्ली: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली ‘छपरा’ से लेकर महात्मा गाँधी की कर्मस्थली ‘पूर्वी चम्पारण’ को सीधे रेल लाइन से जोड़ने के लिए एक नई रेल लाइन बिछाने का मुद्दा महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बुधवार को लोक सभा उठाया.

सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि बिहार राज्य के सारण और चम्पारण जिलों का भारत के स्वतत्रता संग्राम में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रहा है. यहाँ के कई व्यक्तियों, मनीषियों एवं नेताओं ने देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया है.
जिनका नाम देश के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है.

इन्ही में से एक महापुरुष लोकनायक जय प्रकाश की जन्मस्थली जिला सारण में मेरे संसदीय क्षेत्र महाराजगंज का दो तिहाई क्षेत्र पड़ता है. इस क्षेत्र का विस्तार उत्तर प्रदेश की सीमा से गोपालगंज एवं चम्पारण जिला की सीमा तक है. चंपारण जिला तो महात्मा गाँधी जी का कर्मस्थल भी रहा है.

उन्होंने ने दोनों स्थानों एवं दोनों महापुरुषों की ऐतिहासिक योगदान के मद्देनजर यहाँ की जनता के लिए सरकार से लोकनायक जयप्रकाश की जन्म स्थली जिला सारण के छपरा से जलालपुर, बनियापुर, भगवानपुर, बसंतपुर, मलमलिया, मोहम्मद, डुमरियाघाट, खजुरिया चौक होते हुए महात्मा गाँधी की कर्मस्थली चम्पारण के चकिया तक एक नई रेलवे लाइन बनाने हेतु आवश्यकता पहल किये जाने की मांग की है.

सांसद ने कहा कि नई रेल लाइन के बनने से न केवल बिहार के जिलों की जनता को रेल यातायात की सुविधा प्रदान की जा सकती है, बल्कि इससे नेपाल जैसे पड़ोसी देश की जनता को भी सुविधा प्रदान की जा सकती है. इस नई रेल लाइन के बनने से उत्तर प्रदेश के वाराणसी से बलिया, छपरा होते हुए मोतिहारी, रक्सौल तक की रेल यात्रा की दूरी काफी घट जाएगी. इस दूरी के घटने से सम्बंधित क्षेत्र के यात्रियों को समय की बचत और आर्थिक बचत भी होगी. वाणिज्य दृष्टि से भी रेलवे को लाभ मिलेगा. क्योंकि इस नये रेल मार्ग से नेपाल से साथ व्यापारिक संबधों से तहत माल की ढुलाई भी अधिक हो सकेगी.

मुंबई: नागपुर से मुंबई आ रही एयर इंडिया के प्लेन में मंगलवार रात लैंडिंग के वक्त आग लग गयी. हालाकि समय रहते सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया. इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

बताया जाता है कि इस प्लेन में 150 यात्री सवार थे. हादसा तब हुआ जब यह प्लेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतराष्ट्रीय एअरपोर्ट पर लैंड कर रहा था. इसी दौरान प्लेन के आगे के टायर में आग लग गयी. आनन फानन में सभी यात्रियों को सुरक्षित प्लेन से बाहर निकाला गया.