छपरा: नीतीश सरकार ने मंगलवार से बिहार में पूर्ण शराबबंदी का ऐलान किया. इसे लेकर शहर के शराब के दुकान बंद दिखे. जबकि सोमवार तक शराब की दुकानों पर लंबी लंबी लाइन देखने को मिलती थी.  सरकार के द्वारा शराब पर पूर्ण रूपेण रोक लगा दिये जाने के बाद जिले के पुलिस पदाधिकारियों की टीम उत्पाद विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की है. शहर के विभिन्न इलाकों में काफिले के साथ पहुंचकर पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी.

इस कार्रवाई में सदर एसडीपीओ मनीष कुमार, सदर सीओ विजय कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार समेत दर्जनों पुलिस बल शामिल थे.

बताते चलें कि बिहार सरकार ने मंगलवार को सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू कर दिया. इससे पहले नीतीश सरकार ने देसी शराब पर पाबंदी लगाई थी. नए आदेश से अब पीना, बेचना और व्यापार करने पर पाबंदी होगी.

गुजरात, नागालैंड, मिजोरम के बाद बिहार पूर्ण शराब बंद करने वाला भारत का चौथा राज्य होगा.

पानापुर: सूबे में शराबबंदी को लेकर मंगलवार को सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों और कर्मियों को शपथ दिलाई गयी. प्रखंड कार्यालय पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शशिभूषण साहू ने कार्यालय कर्मियों को शराब ना पीने की शपथ दिलाई. इस अवसर पर सभी कर्मियों ने शपथ लिया.

नोएडा: बाबू जगजीवन राम की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नोएडा के सेक्टर 62 में स्टैंडअप इंडिया की शुरुआत कर दी. मोदी ने स्टैंड अप इंडिया का रिमोट का बटन दबाकर शुभारम्भ किया. इस योजना में 10 लाख से लेकर 1 करोड़ तक का लोन दिया जाएगा.

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में रिक्शावालों से पूछा कि क्या आप मेरा एक काम करेंगे? आप अपने बच्चों को पढाएंगे? मैं आपसे आपके बच्चों की पढ़ाई की भीख मांगता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि ई-रिक्शा से ग्लोबल वार्मिंग में भी मदद मिलेगी. प्रदूषण में भी मदद मिलेगी और तेल का खर्चा भी बचेगा.

उन्होंने विजय माल्या का नाम लिए बगैर कहा कि गरीब तो बैंक में पैसा जमा करते हैं, लेकिन अमीर बैंक का पैसा लेकर भागने की फिराक में रहते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आज 5100 ई-रिक्शा देने का कार्यक्रम हो रहा है, जिसके बाद वो उन रिक्शा के मालिक हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन पर एक एप्लीकेशन है ओला का, उस एप से रिक्शा सर्च करेंगे तो आपको फौरन ई-रिक्शा मिल जाएगा. आपको बेवजह घूमना नहीं पड़ेगा.

मोदी ने मुद्रा योजना का जिक्र करते हुए कहा कि बैंक के दरवाज़े पहले गरीब लोगों के लिए बंद थे. लेकिन हमने मुद्रा योजना के तहत बिना किसी गारंटी के इन सभी लोगों को बैंक से लोन दिलाने का काम किया. दलित परिवारों और आदिवासी परिवारों के लिए भी योजनाएं बनाई हैं. उसके लिए एक करोड़ रुपए की राशि बैंक ब्रांच को देगी. ऐसा देश के हर राज्य में होगा, ताकि देश का हर हिस्सा आगे बढ़े. मुद्रा योजना का अब तक सवा तीन करोड़ लोग लाभ ले चुके हैं.

पीएम ने बाबू जगजीवन राम की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि बाबू जगजीवन राम जी ने जीवन भर समाज के लिए कार्य किया. लेकिन उनके काम को लोगों ने भुला दिया.

नयी दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने (RBI) ने मंगलवार को क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान किया. आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25% की कटौती की है. रेपो रेट 6.75% से घटकर 6.50% हो गया है.

रिजर्व बैंक ने CRR में कोई बदलाव नहीं किया है. CRR दर 4% पर बरकरार है. एमएसएफ में 0.75 की कटौती की गई. रेपो रेट घटने से EMI कम हो सकती है. बैंक EMI कम करने का फैसला ले सकते हैं. इससे होम लोन और कार लोन सस्ता हो सकता है.

छपरा: स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर के शैक्षणिक भारतीय संस्कृति के अनुरूप वैदिक मंत्रोच्चार एवं हवन यज्ञ के साथ मंगलवार से प्रारंभ हुआ. शिशु विद्या मंदिर प्रतिवर्ष अपने नये सत्र का शुभारम्भ कुछ अलग अंदाज़ में करता है. vidya mandir 2

इस नये सत्र का शुभारम्भ आचार्यों तथा भैया-बहनों ने मिलकर विधिवत पूजा अर्चना की. उसके बाद सुन्दर-कांड का सस्वर पाठ प्रारंभ किया गया. इसके बाद अपनी नई कक्षा में प्रवेश किया. 

बच्चों के साथ हवन करते प्रधानाचार्य राम दयाल शर्मा
बच्चों के साथ हवन करते प्रधानाचार्य राम दयाल शर्मा

विद्यालय के प्रधानाचार्य राम दयाल शर्मा ने बताया कि नए सत्र के शुभारम्भ के अवसर पर नए बच्चों को विद्यालय के नियम और व्यवस्था की जानकारी दी गयी. बुधवार से विद्यालय का नया सत्र की पढाई शुरू हो जाएगी.

पटना: बिहार में अब पूर्ण शराबबंदी लागू कर दी गयी है. अब देसी के बाद विदेशी शराब पर भी पाबंदी लगा दी गयी है. गुजरात, नागालैंड, मिजोरम के बाद पूर्ण शराबबंदी करने वाला बिहार देश का चौथा राज्य होगा.

नीतीश सरकार ने मंगलवार को राज्य में पूरी तरह शराब बैन का आदेश जारी कर दिया है. नीतीश कैबिनेट ने सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया, जिसके तहत राज्य में शराब बेचना, रखना और पीना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सूबे में आज से कहीं भी बार का लायसेंस भी नहीं दिया जायेगा गावों और शहर में अब हर जगह पूर्ण शराब बंदी होगी. 

इस फैसले के बाद होटल और बार भी अब शराब नहीं बेच सकेंगे. राज्य सरकार के इस फैसले से अब बिहार एक ड्राई स्टेट होगा.

छपरा: सूबे में शराबबंदी को लेकर व्यापक अभियान चलाये जा रहे है. ऐसे में मंगलवार को सारण के आयुक्त और जिलाधिकारी ने अपने अपने कार्यालयों के पदाधिकारियों और कर्मियों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई.

डीएम दीपक आनंद ने समाहरणालय परिसर में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों एवं समाहरणालय के कर्मियों को संकल्प दिलवाया. डीएम ने शपथ पत्र पढ़कर संकल्प दिलवाया कि “मै निष्ठापूर्वक संकल्प लेता/लेती हूं कि शराब का सेवन नहीं करूंगा/करूंगी क्योंकि शराब स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है. साथ ही दूसरे लोगो को भी शराब से दूर रहने के लिए प्रेरित करूंगा/करूंगी“.

इस अवसर पर मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए डीएम ने कहा कि सरकार के शराबबंदी के निर्णय का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने हेतु जनजागरूकता अभियान शुरू किया गया है और इसे स्वीप अभियान के तर्ज पर गांव-देहात में चलाया जाएगा. उन्होंने पदाधिकारियों एवं कर्मियों से आह्वान किया कि वे इस संकल्प को पूरे जीवन भर निर्वाह करेंगे और अपने आस-पास के कम से कम 10 लोगों को प्रेरित करेंगे कि वे शराब का सेवन न करें.

प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मियों को दिलाया संकल्प
प्रमंडलीय आयुक्त प्रभात शंकर ने प्रमंडल के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को इसी आशय का संकल्प दिलवाते हुए कहा कि वे किसी भी हाल में चाहे परिस्थितियां जो भी हों शराब नहीं छूएंगे और दूसरे लोगों को भी शराब न पीने के लिए प्रेरित करेंगे.

DSC02082
अपने कार्यालय में पदाधिकारियों को शपथ दिलाते आयुक्त

अनुमंडल एवं प्रखंड कार्यालयों में भी दिलाया गया संकल्प.
दूसरी ओर जिले के तीनों अनुमंडल कार्यालयों पर अनुमंडल पदाधिकारियों ने तथा सभी 20 प्रखंड कार्यालयों पर प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने मदिरा सेवन के विरूद्ध अपने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को शराब का सेवन न करने का संकल्प दिलवाया. 

पानापुर प्रखंड कार्यालय में कर्मियों को शपथ दिलाते BDO

यहाँ देखे वीडियो

 

Breaking News: छपरा: सारण जिलाधिकारी दीपक आनंद ने जिले के सभी पदाधिकारियों को सारण समाहरणालय परिसर में नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया

Posted by Chhapra Today on Monday, April 4, 2016

 

रसूलपुर: जिले के एकमा प्रखण्ड स्थित रसूलपुर थाने के नवादा गांव में बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात मिस्त्री ट्रांसफर्मर पर चढ़ कर बिजली का तार ठीक कर रहा था. तभी उसे करंट लग गया.  

मृतक मिस्त्री 19 वर्षीय विकास प्रसाद बताया जाता है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस शव को कब्जे में ले लिया है.

नई दिल्ली(CT Technology Desk): देश की सार्वजनिक प्रसारक दूरदर्शन ने चार महानगरों सहित 16 शहरों में स्मार्टफोन के माध्यम से मुफ्त टीवी सेवाओं की शुरुआत की है. ऐसा स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की बढ़ती संख्या को आकर्षित करने के लिए किया गया है. यह सेवा 25 फ़रवरी से शुरू हो चुकी है.

फिलहाल यह सेवा दिल्ली, मुंबई, कोलकत्ता, चेन्नई, गुवाहाटी, पटना, रांची, कटक, लखनऊ, जालंधर, रायपुर, इंदौर, औरंगाबाद,भोपाल,बंगलुरु और अहमदाबाद में शुरू की गयी है.

कैसे देखे फ्री टीवी

इसके लिए OTG युक्त स्मार्टफ़ोन और टेबलेट में DVB-T2 डोंगल के माध्यम से चलती गाड़ियों में भी देखा जा सकेगा. इस सेवा का लाभ वैसे TV सेट के बगल में रह कर भी लिया जाता है जिनमे पहले से DVB-T2 ट्यूनर लगे हुए है. इन्हें Integrated Digital TV कहा जाता है. ये iDTV सोनी, पानासोनिक, सैमसंग आदि में उपलब्ध है.

कैसे करें उपयोग

यूजर को इसके लिए दूरदर्शन के सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना होगा और डोंगल को स्मार्टफ़ोन और टेबलेट से जोड़ना होगा. इस सॉफ्टवेयर के इनस्टॉल हो जाने के बाद TV देखने के लिए इन्टरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी.

कौन कौन से चैनल देख सकेंगे

फिलहाल DD National, DD News, DD Bharati, DD Sports, DD Regional/DD Kisan इस सेवा की माध्यम से देख सकेंगे. यूजर को केवल डोंगल खरीदने के आलावे किसी तरह का खर्च नहीं लगेगा.

ऑनलाइन बिक रहे है डोंगल

इस सेवा का लाभ लेने के लिए DVB-T2 डोंगल की जरुरत पड़ेगी. यह डोंगल ऑनलाइन शोपिंग साईट पर से भी ख़रीदे जा सकते है.

 

Photo Courtesy: Prasar bharti Twitter

नई दिल्ली: भारतीय रेल मंगलवार को देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया. गतिमान एक्सप्रेस दिल्ली से आगरा तक 200 किलोमीटर की दूरी महज 100 मिनट में तय करेगी. यह ट्रेन आधुनिक सुख सुविधाओं से सुसज्जित होगी. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर गतिमान एक्सप्रेस को रवाना किया.

रेल मंत्रालय के अनुसार गतिमान एक्सप्रेस की अधिकतम रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. इस ट्रेन में दो एक्जीक्यूटिव एसी चेयर कार और आठ एसी चेयर कार कोच होंगे. एसी चेयर कार की एक सीट का किराया 750 रुपये होगा, जबकि एक्जीक्यूटिव एसी चेयर कार की एक सीट का किराया 1,500 रुपये होगा.

ट्रेन नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से आगरा छावनी के बीच चलाई जाएगी. शुक्रवार को छोड़कर यह सप्ताह के शेष छह दिन चलेगी. ट्रेन में हवाई जहाज की तर्ज पर महिला कोच अटेंडेंट भी होंगी. 

ट्रेन के डिब्बों में हॉटस्पॉट उपकरण लगाये गये हैं जिससे यात्री अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप पर सीधे इन सुविधाओं का निशुल्क लाभ उठा सकते हैं.

नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर यात्रा डॉट कॉम का एक विज्ञापन वीडियो छाया हुआ है. इस विज्ञापन में दिखाया गया है कि एक युवक अन्य लोगों को इकट्ठा कर एयरपोर्ट पर आजादी के नारे लगा रहा है. वेब एप के जरिए चेक इन करके एयरपोर्ट के झंझट से बचने की ‘आज़ादी’ की बात करता यह विज्ञापन चर्चा का विषय बना हुआ है. 

इस वीडियो में दिखाई देने वाले कलाकार को देखकर आपकी हंसी जरूर छूट जाएगी. वीडियो में एक युवक चेक-इन के वक्त एयरलाइंस स्टाफ से से विंडो सीट की डिमांड करते नजर आता है. फीमेल स्टाफ कहती है कि विंडो सीट बुक हो चुके हैं. इसके बाद युवक नारेबाजी शुरू कर देता है.

इस वीडियो को अब तक लगभग 2 लाख लोग देख चुके है.  

छपरा: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपराध की योजना बना रहे अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वही उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा.

सोमवार को ASP मनीष ने बताया की नगरा थानाध्यक्ष को दो अपराधियों के नगरा मशरख पुल के समीप किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाने की गुप्त सूचना मिली थी, सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगरा थानाध्यक्ष ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. जबके दूसरा भागने में सफल रहा.

गिरफ्तार किया गया युवक बनियापुर थाना क्षेत्र का भगवान राय बताया जाता है. वही उसका एक साथी भागने में सफल रहा जिसकी पहचान बनियापुर निवासी सुमित सिंह के रूप में की गयी है.

उन्होंने बताया की सुमित के भागने के दौरान उसका देसी कट्टा गिर गया जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. वही गिरफ्तार किये गए भगवान राय के पास से पुलिस ने एक और देसी कट्टा, 3 जिन्दा कारतूस, नगद पांच हजार रुपये व एक स्मार्टफोन बरामद किया है.