दुर्गा पूजा में सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम, पूजा पंडालों पर सक्रिय रही सारण पुलिस
Chhapra: शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा के अवसर पर जिलेभर के पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने को लेकर सारण पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद और सक्रिय दिखी।
पूरे जिले में सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं। प्रमुख पूजा पंडालों से लेकर भीड़भाड़ वाले मार्गों तक पुलिस बल की तैनाती की गई है। वरीय अधिकारियों ने स्वयं गश्ती कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस अतिरिक्त रूप से सक्रिय रही।
वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने कहा है कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह या अप्रिय घटना की संभावना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। सभी थानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
भक्तों ने भी पुलिस की मुस्तैदी पर संतोष जताया और कहा कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होने से लोग निश्चिंत होकर पूजा-अर्चना कर पा रहे हैं।