Chhapra: शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा के अवसर पर जिलेभर के पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने को लेकर सारण पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद और सक्रिय दिखी।

पूरे जिले में सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं। प्रमुख पूजा पंडालों से लेकर भीड़भाड़ वाले मार्गों तक पुलिस बल की तैनाती की गई है। वरीय अधिकारियों ने स्वयं गश्ती कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस अतिरिक्त रूप से सक्रिय रही।

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने कहा है कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह या अप्रिय घटना की संभावना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। सभी थानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

भक्तों ने भी पुलिस की मुस्तैदी पर संतोष जताया और कहा कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होने से लोग निश्चिंत होकर पूजा-अर्चना कर पा रहे हैं।

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 100वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को यहां के डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विशेष डाक टिकट और 100 रुपये का स्मृति सिक्का जारी किया।

सिक्के पर संघ के बोध वाक्य “राष्ट्राय स्वाहा, इदं राष्ट्राय इदं न मम” को अंकित किया गया है, जिसका अर्थ है ‘यह मेरा नहीं है, यह राष्ट्र का है। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार संघ के सम्मान में स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया गया है। इस डाक टिकट की अपनी विशेष महत्ता है।

डाक टिकट पर 1963 के गणतंत्र दिवस परेड में संघ कार्यकर्ताओं की परेड की तस्वीर अंकित है। उन्होंने याद दिलाया कि 1963 में संघ के स्वयंसेवक 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए थे और राष्ट्रभक्ति की धुन पर कदमताल किया था।

यह डाक टिकट उसी ऐतिहासिक क्षण की स्मृति को संजोता है। साथ ही इसमें संघ के उन स्वयंसेवकों की भी झलक है, जो लगातार देश की सेवा में लगे हुए हैं और समाज को सशक्त बना रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सिक्के पर एक ओर राष्ट्रीय चिह्न है और दूसरी ओर सिंह के साथ वरद मुद्रा में भारत माता की भव्य छवि है, जिनके सामने संघ के स्वयंसेवक समर्पण भाव से नमन करते दिखाई देते हैं।

यह पहली बार है जब भारतीय मुद्रा पर भारत माता की तस्वीर अंकित की गई है। सिक्के पर संघ का बोध वाक्य भी लिखा है- “राष्ट्राय स्वाहा, इदं राष्ट्राय इदं न मम”उल्लेखनीय है कि संघ की स्थापना 1925 में नागपुर में डॉ. केशव बलिराम हेडगवेर ने की थी।

Chhapra: छपरा में इस बार विजयादशमी का जश्न खास होने वाला है। रावण वध के मौके पर आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठेगा।

आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने बताया है कि इस बार आतिशबाजी का जिम्मा अहमदाबाद से आई प्रोफेशनल टीम संभालेगी, जो इको फ्रेंडली आतिशबाजी का प्रबंधन करेगी।

सारणवासियों के लिए यह अनुभव बिल्कुल नया होगा, क्योंकि पहली बार यहां इतनी भव्य और पर्यावरण अनुकूल आतिशबाजी का प्रदर्शन देखने को मिलेगा। आकर्षक आतिशबाजी रात के आसमान को रोशन कर देगी। यह शो लगभग एक घंटे तक चलेगा।

इतना ही नहीं, इस बार रावण का पुतला भी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। करीब 55 फीट ऊंचा रावण का विशालकाय पुतला तैयार किया जा रहा है। रावण वध का यह नज़ारा देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।

आयोजन समिति ने बताया कि इस अनोखे आयोजन का उद्देश्य न केवल परंपरा को भव्य रूप देना है, बल्कि पर्यावरण का भी ध्यान रखना है।

इस अवसर पर विभूति नारायण शर्मा, राजेश फैशन, श्याम बिहारी अग्रवाल समेत समिति के सदस्य उपस्थित थे। 

Chhapra: शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट बदल ली। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर बाद कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जताया था कि बिहार के कई जिलों में 1 से 2 अक्टूबर तक हल्की वर्षा हो सकती है। इसी पूर्वानुमान के अनुरूप अचानक हुई बारिश ने नवरात्र और दशहरा को लेकर चल रही तैयारियों पर असर डालना शुरू कर दिया है।

नवरात्र के नौ दिनों तक पूजा-पंडालों और मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा रहा। भक्तों ने मां दुर्गा की आराधना कर सुख-समृद्धि की कामना की। अंतिम दिन यानी महानवमी पर जहां पूजा-पाठ और कन्या पूजन का आयोजन किया जा रहा था, वहीं दूसरी ओर दशहरा को लेकर भी तैयारियां अंतिम चरण में थीं। लेकिन इस बीच मौसम का बदला मिजाज लोगों के उत्साह में खलल डालता नजर आया।

बारिश से सबसे ज्यादा परेशानी उन समितियों को हो रही है जो रावण दहन की तैयारी में जुटी हैं। छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम में भव्य रावण दहन का आयोजन होना है। यहां रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले तैयार किए जा रहे हैं। हजारों की भीड़ इस आयोजन को देखने पहुंचती है, लेकिन बारिश की वजह से पुतलों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि बारिश रुक-रुक कर होने से पुतलों को ढकने और सुरक्षित रखने में अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ रही है।

इसी तरह शहर के विभिन्न मोहल्लों में बने आकर्षक पंडाल भी बारिश से प्रभावित हो रहे हैं। कई पंडालों में पानी टपकने और सजावट खराब होने की शिकायतें सामने आईं। बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हुई है, जिससे श्रद्धालु और आयोजक दोनों ही परेशान हैं। शाम को मेलों में उमड़ने वाली भीड़ और पूजा-अर्चना के लिए आने वाले भक्तों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

इन दिनों मेलों और आयोजनों से शहरों में चहल-पहल बढ़ जाती है। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी झूले, खिलौने और खान-पान के स्टॉल का आनंद लेते हैं। लेकिन बारिश ने इस उल्लास को थोड़ा फीका कर दिया है। मेलों में उमड़ने वाली भीड़ पर इसका सीधा असर पड़ सकता है। 

कुल मिलाकर, नवरात्र और दशहरा के बीच आई इस बारिश ने आयोजकों और श्रद्धालुओं को परेशानी में जरूर डाला है, लेकिन लोग उम्मीद कर रहे हैं कि मौसम जल्द सामान्य होगा और विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।

गुवाहाटी, 01 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप का आगाज शानदार अंदाज़ में किया और उद्घाटन मैच में श्रीलंका को 59 रन से मात दी। बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत की जीत की हीरो रहीं दीप्ति शर्मा, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से दम दिखाया।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संघर्षपूर्ण स्थिति से उबरकर बड़ा स्कोर खड़ा किया। शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद दीप्ति शर्मा (87 रन) और अमनजोत कौर (57 रन) की सातवें विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी ने टीम को संभाला। हरलीन देओल (48) और प्रतिका रावल (37) ने भी अहम योगदान दिया।

डीएलएस नियम के आधार पर श्रीलंका को 271 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन पूरी टीम 45.4 ओवर में 211 रन पर सिमट गई। कप्तान चमारी अट्टापट्टू (43), निलाक्षी दि सिल्वा (35) और हर्षिता समाराविक्रमा (29) ही कुछ संघर्ष कर सकीं।

गेंदबाजी में भी दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट झटके, जबकि स्नेह राणा और श्री चरणी ने 2-2 विकेट हासिल किए। बाकी गेंदबाजों ने भी लगातार दबाव बनाए रखा।

इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की और खिताबी अभियान को मजबूत आधार दिया।

वाराणसी, 30 सितम्बर (हि.स.)। वाराणसी के कैंट थानाक्षेत्र स्थित एक निजी होटल में मंगलवार की शाम होने जा रहे गरबा कार्यक्रम को पुलिस ने रोक दिया। कैंट थाना इंस्पेक्टर का कहना है कि कार्यक्रम को लेकर कोई अनुमति नहीं ली गई। गरबा कार्यक्रम के आयोजकों ने भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह के नाम पर रुपये लेकर टिकट बेचे हैं। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले एवं टिकट खरीदने वाले लोगों में आयोजकों के प्रति बेहद गुस्सा है।

वाराणसी में कैंट थाना के प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि आयोजकों ने पहले गरबा कार्यक्रम को लेकर किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी थी। उन्हें बाद में प्राप्त सूचना के अनुसार आयोजकों ने चार हजार से अधिक लोगों को टिकट बेचा है। एक स्थान पर इतनी संख्या में लोगों के एकत्रित होने से अव्यवस्था होने की संभावना को देखते हुए कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी गई। उक्त मामले में आयोजकों की तरफ से कहा गया कि होटल में आयोजित गरबा कार्यक्रम को कराने के लिए वे किसी भी प्रकार का जोखिम लेने के लिए तैयार थे। उन्होंने कैंट पुलिस को उक्त जानकारी भी दी। फिर भी वाराणसी पुलिस ने उन्हें कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी। इस कारण गरबा कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। उन्होंने कहा कि स्टार पवन सिंह को इस कार्यक्रम में रहना था, किन्हीं कारण से वह नहीं आ सके।

Chhapra: शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर छपरा शहर से लेकर आसपास के ग्रामीण इलाकों तक आस्था और उत्सव का माहौल बना हुआ है। श्रद्धालु माता रानी के दर्शन और पूजन के लिए अलग–अलग पंडालों में भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। शहर की गलियों से लेकर प्रमुख चौक–चौराहों और बाजारों में आकर्षक पंडालों का निर्माण किया गया है, जिनमें विभिन्न थीम पर आधारित भव्य सजावट देखने को मिल रही है।

शहर के श्याम चक, पंकज सिनेमा रोड, भगवान बाजार, लल्लू मोड़, गुदरी राय चौक, नगरपालिका चौक, टेलपा टेम्पु स्टैंड, नेहरू चौक और गांधी चौक सहित दर्जनों मुहल्लों में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। सुबह, शाम पूजन, और भजन, कीर्तन का सिलसिला लगातार जारी है। श्रद्धालु परिवार के साथ पंडालों में पहुंचकर मां के दर्शन कर रहे हैं और वातावरण जयकारों से गूंज रहा है।

इस बार के पंडालों में थीम आधारित सजावट खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। बनियापुर में बना “ऑपरेशन सिंदूर” पंडाल देश के जवानों के शौर्य और बलिदान की झलक दिखा रहा है। यहां पंडाल देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है और लोग देशभक्ति से भावविभोर हो रहे हैं। वहीं, जलालपुर के फुटानी बाजार में विशाल ऑक्टोपस के आकार का पंडाल बनाया गया है, जो देखने वालों को चकित कर रहा है। बच्चे और युवा इस पंडाल को सेल्फी प्वाइंट बना चुके हैं।

इसी तरह, नेहरू चौक और शंकरडीह बाजार पर बने पंडाल श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक यात्रा का अनुभव करा रहे हैं। यहां केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर तैयार किए गए पंडाल ने भक्तों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। श्रद्धालु मानो उत्तराखंड की दिव्यता का अनुभव यहीं छपरा में कर रहे हों।

वहीं, टेलपा टेम्पु स्टैंड पर रंग–बिरंगी चूड़ियों से सजाया गया पंडाल खास आकर्षण का केंद्र है। यहां की अनोखी सजावट महिलाओं और युवतियों के बीच खास लोकप्रिय हो रही है।

पूजा समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि इस बार नवरात्र में सजावट और थीम पर विशेष जोर दिया गया है, ताकि श्रद्धालु धार्मिक आस्था के साथ–साथ कला और संस्कृति का भी आनंद उठा सकें। पंडालों में सुरक्षा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए स्वयंसेवक और पुलिस बल की तैनाती की गई है।

नवरात्र के इन पावन दिनों में शहर में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला भी जारी है। कहीं भजन संध्या का आयोजन हो रहा है तो कहीं गरबा और डांडिया की धूम देखने को मिल रही है। शाम ढलते ही रोशनी से नहाए पंडालों की भव्यता देखते ही बनती है।

छपरा और उसके आसपास के इलाकों में नवरात्र का पर्व केवल धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति का प्रतीक बन गया है। पंडालों में उमड़ रही भीड़ इस बात का प्रमाण है कि मां दुर्गा के प्रति श्रद्धा और उत्साह हर वर्ग और हर उम्र के लोगों में समान रूप से मौजूद है।

इस तरह, इस बार का नवरात्र छपरा शहर और ग्रामीण इलाकों में आस्था, भक्ति और उत्सव का संगम लेकर आया है। भव्य पंडाल, आकर्षक प्रतिमाएं और श्रद्धालुओं का उमड़ता सैलाब इस पर्व को और भी यादगार बना रहा है।

नई दिल्ली, 30 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) के वरिष्ठ नेता विजय मल्होत्रा का निधन हो गया। उन्होंने आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एम्स में 94 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली है। एम्स ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

भाजपा नेता मल्होत्रा ​​पिछले 45 वर्ष में दिल्ली से पांच बार सांसद और दो बार विधायक रहे। वर्ष 2004 के आम चुनाव में मल्होत्रा ​​दिल्ली में अपनी सीट जीतने वाले एकमात्र भाजपा उम्मीदवार थे। अपने पूरे राजनीतिक करियर में मल्होत्रा बेदाग और स्वच्छ छवि वाले नेता रहे। मल्होत्रा ​​ने हिंदी साहित्य में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। वह राजनीति और सामाजिक गतिविधियों के अलावा ​​दिल्ली में शतरंज और तीरंदाजी क्लबों के प्रशासन में भी शामिल रहे।

मल्होत्रा का जन्म तीन दिसंबर, 1931 को वर्तमान पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से निकलकर राजनीति में कदम रखा था। मल्होत्रा ने दिल्ली में संघ की विचारधारा के विस्तार के लिए जनसंघ काल से बहुत काम किया।

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली भाजपा के प्रथम अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा का आज सुबह आकसमिक निधन हो गया । उन्होंने कहा कि प्रो. मल्होत्रा का जीवन सादगी एवं जनसेवा को समर्पण की मिसाल रहा। उनके जीवन से हम सभी प्रेरणा लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा दिल्ली के प्रथम विकास पुरुष थे। पटेल नगर को मोती नगर से जोड़ने वाला दिल्ली का सबसे पहला फ्लाईओवर का निर्माण उन्होंने 1970-75 के अपने मुख्य कार्यकारी पार्षद के सेवाकाल में करवाया था।

Chhapra: दुर्गा पूजा को लेकर विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिलान्तर्गत फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। 

जिले में शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर थाना क्षेत्र सहित नगरपालिका चौक, टाउन थाना चौक, पंकज सिनेमा रोड एवं अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया।

इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व जिलाधिकारी अमन समीर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस अधिकारी, सदर-1, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात, थानाध्यक्ष नगर एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी, साथ ही बड़ी संख्या में जिला पुलिस बल, दंगा नियंत्रण बल एवं क्यूआरटी टीम मौजूद थीं। इस दौरान आमजनों से शांति, भाईचारा एवं प्रशासन को सहयोग बनाए रखने की अपील की गई।

सभी संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। ड्रोन कैमरों से निगरानी, सीसीटीवी मॉनिटरिंगकी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना पैदा करना तथा शरारती तत्वों को यह संदेश देना था कि प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए सतर्क एवं सक्षम है।

जिला प्रशासन की ओर से अपील की गई कि किसी भी अफवाह से बचें, असामाजिक तत्वों की सूचना तत्काल नजदीकी थाने अथवा जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नं0-9031036406 को दें और पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।

नई दिल्ली, 29 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के शताब्दी वर्ष की तैयारियों के बीच एक अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशेष स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे। यह कार्यक्रम दिल्ली स्थित अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होगा।

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के साथ संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। डाक विभाग और वित्त मंत्रालय की ओर से तैयार किए गए इस विशेष सिक्के और डाक टिकट को संघ के शताब्दी वर्ष की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखकर जारी किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने 1925 में विजयादशमी के दिन नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी। आगामी दो अक्टूबर को विजयादशमी के दिन संघ अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में भी विशेष रूप से संघ के शताब्दी वर्ष का उल्लेख किया था। उन्होंने कहा था कि पूजनीय डॉ हेडगेवार ने देश को वैचारिक गुलामी की मानसिकता से बाहर निकालने के लिए संघ की स्थापना की थी।

पटना, 29 सितंबर (हि.स.)। अगर नेता प्रतिपक्ष जननायक राहुल गांधी को एक खरोच भी लगता है तो इसके लिए भाजपा और आरएसएस जिम्मेदार होगा। उक्त बातें कांग्रेस प्रवक्ता नदीम अंसारी ने कहीं।

उन्होंने कहा कि आज देश उस दहलीज पर आ खड़ा है जहां सत्ता रूढ़ दल का एक प्रवक्ता सरेआम टीवी डिबेट में आकर देश नेता प्रतिपक्ष जननायक राहुल गांधी के सीने पर गोली मारने की बात करता है और देश प्रधानमन्त्री, गृह मंत्री और पूरा का पूरा सिस्टम खामोश है।

उन्होंने कहा कि इससे यही लगता है की या तो ये गुंडा सरकार के संरक्षण में बोल रहा है या फिर इसे कानून का कोई डर नहीं है।

मैं सरकार से ये मांग कर ता हूं की इस आदमी को तुरत सलाखों के पीछे भेजे और जननायक राहुल गांधी के सुरक्षा और मजबूत करे।

Chhapra:  सारण पुलिस ने लूट एवं डकैती की योजना को विफल करते हुए 4 अपराधकर्मियों को अवैध हथियार व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही 5 कांडों का खुलासा किया है। पुलिस ने इस दौरान अमनौर बैंक लूट के मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि गरखा थाना को गुप्त सूचना मिली की कुछ अपराधकर्मी ग्राम औढ़ा गण्डकी नदी के किनारे अवैध हथियार के साथ एकत्रित हुए हैं, जो किसी बड़े घटना को अंजाम देने के फिराक में है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के नेतृत्व में गरखा थाना पुलिस टीम द्वारा ग्राम-औढ़ा गण्डकी नदी के किनारे छापामारी कर तीन अभियुक्तों को अवैध हथियार, गोली एवं तीन मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनमें सूरज कुमार, बिकाश कुमार, अनिल कुमार शामिल हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर छापामारी करते हुए दरियापुर थाना कांड सं0-591/25 में लुटी गई अपाची मोटर साईकिल, लुटी गई ब्रासलेट एवं गरखा थाना कांड सं0-716/25 में लुटी गई मोटर साईकिल, लुटी गई पर्स, लुटी गई मोबाईल तथा मुफस्सिल थाना कांड सं0-523/23 में लुटी गई मोबाईल भी बरामद किया गया है।

इस प्रकार सारण पुलिस द्वारा लूट, डकैती की योजना को विफल करते हुए विगत एक माह में घटित छपरा जिला में भिन्न-भिन्न थानों में (गरखा थाना, मुफस्सिल थाना, खैरा थाना एवं दरियापुर थाना) में घटित लूट, डकैती की घटना के कुल 5 कांडो का सफल उद्दभेदन किया गया तथा अन्य कांडो में इनकी संलिप्तता के सम्बन्ध में जाँच किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इनके निशानदेही पर एक और अभियुक्त मंगल कुमार उर्फ जानू जो अमनौर बैंक लूट काण्ड का मुख्य आरोपी है, उसे गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बन्ध में गरखा थाना काण्ड संख्या-726/25 दिनांक-28.09.25 धारा-310 (4)/310(5)/111 बी.एन.एस. एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलायी जाएगी। । गिरफ्तार अभियुक्त सूरज कुमार साह, पिता स्व० तारकेश्वर साह, सा०-मोबारकपुर, थाना-रिविलगंज, जिला सारण, बिकाश कुमार, पिता परमेश्वर राय, सा० टहलटोला, थाना-गरखा, जिला-सारण, अनिल कुमार, पिता पृथ्वी राय, सा० टहलटोला, थाना-गरखा, जिला-सारण, मंगल कुमार उर्फ जानू, पिता-संतोष साह, सा०-मणिसिरसा, थाना-अमनौर, जिला-सारण।