– अगले तीन वर्षों में यूरोपीय कंपनियों को आपूर्ति की जाएगी 2,000 एमएमजी – प्रतिस्पर्धी यूरोपीय हथियार बाजार में भारत की स्थिति और ज्यादा मजबूत होगी

नई दिल्ली, 26 सितम्बर (हि.स.)। भारत पहली बार अपनी अपग्रेडेड मीडियम मशीन गन (एमएमजी) का निर्यात यूरोपीय देशों को करने जा रहा है। यह एमएमजी प्रति मिनट 1,000 राउंड फायर करने में सक्षम है। कानपुर की स्मॉल आर्म्स फैक्टरी (एसएएफ) में तैयार की जाने वाली 2,000 एमएमजी अगले तीन वर्षों में यूरोपीय कंपनियों को आपूर्ति की जाएगी। यह निर्यात सौदा भारत के रक्षा क्षेत्र के लिए एक बड़ी छलांग है, जिससे प्रतिस्पर्धी यूरोपीय हथियार बाजार में भारत की स्थिति और मजबूत होगी।

कानपुर में रक्षा मंत्रालय की हथियार उत्पादन इकाई स्मॉल आर्म्स फैक्टरी (एसएएफ) है, जहां सेनाओं को आपूर्ति किये जाने वाले छोटे हथियारों का उत्पादन किया जाता है। यह कारखाना पुलिस इकाइयों, राज्य पुलिस संगठनों और बीएसएफ आईटीबीपी, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और एसएसबी सहित अर्धसैनिक बलों के लिए आवश्यक अत्याधुनिक छोटे हथियारों के उत्पादन में माहिर है। एसएएफ ने कई प्रकार के रिवाल्वर बनाए हैं, जिनका इस्तेमाल सुरक्षाबल कर रहे हैं। फैक्टरी में मीडियम मशीन गन (एमएमजी) भी तैयार की गई हैं, जिन्हें लगातार अपग्रेड किया जा रहा है। चीन और पाकिस्तान की अग्रिम सीमा पर इस्तेमाल की जाने वाली इंसास राइफल भी एसएएफ का बेहतरीन उत्पाद है।

स्मॉल आर्म्स फैक्टरी में निर्मित मीडियम मशीन गन (एमएमजी) को अपग्रेड किया गया है, जिसका ऑर्डर यूरोपीय कंपनियों से मिला है। हालांकि, एसएएफ के अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों से एमएमजी की कीमत, खरीदारों के नाम और देश का खुलासा करने से इनकार कर दिया लेकिन यह पुष्टि की कि एसएएफ के साथ यूरोपीय कंपनियों से पिछले साल दिसंबर में 2,000 एमएमजी के लिए अनुबंध हुआ था। हस्ताक्षरित समझौते के अनुसार एमएमजी को उनकी आवश्यकताओं और जरूरतों के आधार पर अपग्रेड किया जा रहा है। यह एमएमजी प्रति मिनट 1,000 राउंड फायर करने में सक्षम है। एमएमजी को अपग्रेड किए जाने के बाद अगले तीन वर्षों में आपूर्ति किया जाना है। एसएएफ के अधिकारियों ने इस निर्यात सौदे को भारत के रक्षा क्षेत्र के लिए एक बड़ी छलांग बताया है, जो प्रतिस्पर्धी यूरोपीय हथियार बाजार में भारत की स्थिति को और मजबूत करेगी।

एसएएफ के अधिकारियों ने कहा कि एमएमजी में लगातार उच्च दर की फायर क्षमता है और यह वाहनों, टैंकों, विमानों, नावों और जहाजों जैसे कई लड़ाकू प्लेटफार्मों में उपयोग के लिए उपयुक्त है। एमएमजी की इन्हीं विशेषताओं ने यूरोपीय खरीदारों को सबसे अधिक आकर्षित किया। संशोधित एमएमजी का वजन लगभग 11 किलोग्राम है और इसे तिपाई माउंट से फायर किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल आपातकालीन स्थितियों में कंधे और कूल्हे पर रखकर किया जा सकता है। क्रोमियम-प्लेटेड बोर और चैंबर से बने इसके बैरल को ज्यादा गर्म होने से बचाने के लिए जल्दी से बदला जा सकता है, जिससे लंबे समय तक फायरिंग के बाद राउंड को जलने से रोकता है।

नई दिल्ली, 26 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गुरुवार को सियाचिन बेस कैंप का दौरा किया और सियाचिन युद्ध स्मारक पर वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने यहां तैनात सैनिकों को संबोधित करते हुए देश की रक्षा के प्रति उनके असाधारण योगदान की सराहना की।

राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सियाचिन युद्ध स्मारक पर वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह स्मारक उन सैनिकों और अधिकारियों के बलिदान का प्रतीक है जो 13 अप्रैल 1984 को सियाचिन ग्लेशियर पर भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन मेघदूत शुरू करने के बाद से बलिदान हुए हैं।

सियाचिन बेस कैंप में तैनात सैनिकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर के रूप में उन्हें उनपर गर्व है और सभी नागरिक उनकी बहादुरी को सलाम करते हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि अप्रैल 1984 में ऑपरेशन मेघदूत शुरू होने के बाद से भारतीय सशस्त्र बलों के बहादुर सैनिकों और अधिकारियों ने इस क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित की है। उन्हें गंभीर मौसम की स्थिति का सामना करना पड़ता है। भारी बर्फबारी और माइनस 50 डिग्री तापमान जैसी कठिन परिस्थितियों में भी ये पूरी निष्ठा और सतर्कता के साथ अपने मोर्चे पर तैनात रहते हैं। वे मातृभूमि की रक्षा में त्याग और सहनशीलता का असाधारण उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने जवानों से कहा कि सभी भारतीय उनके बलिदान और वीरता से परिचित हैं और हम उनका सम्मान करते हैं।

इससे पहले लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर (डॉ.) बी डी मिश्रा ने थोइस एयरफील्ड पहुंचने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का स्वागत किया। वे बेस कैंप के दौरे के दौरान उनके रहे।

नई दिल्ली, 26 सितंबर (हि.स.)। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) 1 अक्टूबर से फोन मैसेज में यूआरएल से संबंधित अपने निर्देशों को लागू करने जा रहा है। इसका मतलब है कि अब मैसेज में केवल अनुमति प्राप्त प्रेषक ही यूआरएल, एपीके (एंड्रॉइड पैकेज किट), या ओटीटी (ओवर द टॉप) लिंक भेज पायेंगे।

ट्राई की इस पहल का उद्देश्य सुरक्षित संचार प्रणाली को बढ़ावा देना है ताकि उपभोक्ताओं को गलत और अनचाहे लिंक संदेशों से बचाया जा सके।

ट्राई ने 20 अगस्त को सभी एक्सेस प्रदाताओं को श्वेत सूची के बाहर यूआरएल, एपीके (एंड्रॉइड पैकेज किट) या ओटीटी (ओवर द टॉप) लिंक वाले किसी भी ट्रैफ़िक को ब्लॉक करने का निर्देश दिया गया था।

ट्राई ने ट्राई पंजीकृत प्रेषकों को यूआरएल वाले एसएमएस ट्रैफ़िक के सुचारू प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए अपने श्वेतसूची वाले लिंक को संबंधित एक्सेस प्रदाताओं के पोर्टल पर तुरंत अपलोड करने की सलाह दी है। अब तक 3 हजार से अधिक पंजीकृत प्रेषकों ने 70 हजार से अधिक लिंक को श्वेतसूची में डालकर निर्देश का अनुपालन किया है। वहीं, जो प्रेषक नियत तिथि तक अपने लिंक को श्वेत सूची में डालने में विफल रहेगा वे लिंक वाले किसी भी मैसेज को प्रसारित नहीं कर पायेगा।

सेंसर बोर्ड से रिलीज डेट न मिलने से अटकी कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को आखिरकार हरी झंडी मिल गई है। सेंसर बोर्ड ने गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया कि उसने फिल्म की टीम को कुछ सीन काटने का निर्देश दिया है। इसके लिए याचिकाकर्ता ने कुछ समय मांगा है। अब यह फिल्म कब रिलीज होगी, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। इस मामले में कोर्ट में अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी।

दरअसल, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने सेंसर बोर्ड के खिलाफ एक याचिका बाॅम्बे हाई कोर्ट में दाखिल की थी। याचिका में कहा गया है कि सेंसर बोर्ड गैरकानूनी और मनमाने तरीके से फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दे रहा है। इस पर 19 सितंबर को हाई कोर्ट ने बोर्ड को 25 सितंबर तक फिल्म की रिलीज पर फैसला लेने को कहा था। कोर्ट ने कहा था कि फिल्म को प्रमाणित करने में समय लेना अभिव्यक्ति की आजादी का उल्लंघन है। इस पर सेंसर बोर्ड ने कोर्ट को बताया कि बोर्ड

की ओर से फिल्म निर्माता को कुछ सीन काटने का निर्देश दिया है। इस पर ज़ी एंटरटेनमेंट के वकील ने सेंसर बोर्ड के निर्देशों का पालन करने के लिए समय मांगा।

उल्लेखनीय है कि कंगना रनौत की यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन 4 सितंबर को हाई कोर्ट ने कहा था कि वह मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के एक आदेश के कारण सेंसर बोर्ड को फिल्म को सर्टिफिकेट देने का आदेश नहीं दे सकता। कुछ सिख समूहों की आपत्ति के बाद कंगना रनौत और उनके सह-निर्माताओं को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने कानूनी नोटिस भेजा था, जिसमें कहा गया था कि फिल्म ‘इमरजेंसी’ सिख इतिहास को गलत तरीके से प्रस्तुत करती है।

पटना, 26 सितम्बर (हि.स.)। बिहार में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक गुरुवार को पटना सहित प्रदेश के आठ जिलों में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है और यह आगामी तीन दिनों तक बना रहेगा।

पटना समेत पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया व किशनगंज जिले में झोंके के साथ तेज हवा का प्रवाह व तेज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके कारण नदियों के जलस्तर में वृद्धि के आसार है।

भोजपुर, बक्सर, सारण, सिवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा , खगड़िया में भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में गर्जना, वज्रपात व हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना जताई गई है। तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट के आसार हैं।

पटना, 26 सितम्बर (हि.स.)। बिहार और केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सहयोगी पार्टी की भूमिका निभा रही लोजपा (रामविलास) की वैशाली लोकसभा सीट से सांसद वीणा देवी के बेटे राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की मौत मामले में अब उनके पिता एमएलसी दिनेश सिंह ने हत्या की आशंका जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।

एमएलसी दिनेश सिंह ने एफआईआर में बताया है कि अज्ञात लोगों ने अज्ञात वाहन से राहुल को पोखरैरा में ठोकर मारी है। उन्हें आशंका है कि हत्या के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने एमएलसी के आवेदन पर हत्या की धारा में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है। अज्ञात पिकअप वैन का सुराग ढूंढा जा रहा है, जिससे राहुल की बुलेट में ठोकर लगी थी। एमएलसी दिनेश सिंह के आवेदन पर हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा कि आवेदन में आशंका व्यक्त करते हुए एमएलसी ने कहा है कि हत्या के उद्देश्य से अज्ञात वाहन से ठोकर मारकर घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस जांच कर रही है। संदिग्ध पिकअप वैन की तलाश की जा रही है। एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल से पहले वैशाली ढाबा और पोखरैरा टोल प्लाजा पर सीसीटीवी है। दोनों के बीच में पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन से राहुल को ठोकर लगी थी, इसलिए ढाबा और टोल के सीसीटीवी की जांच की गई। इस दूरी को तय करने में पांच मिनट लगने की संभावना है। ऐसे में करीब 6.55 बजे शाम में दुर्घटना हुई होगी।

उन्होंने बताया कि वैशाली ढाबा के सीसीटीवी में 6.50 से सात बजे के बीच का फुटेज देखा गया। ढाबा के फुटेज में 13 गाड़ियां पोखरैरा टोल की ओर जाती दिखी। जब पोखरैरा टोल प्लाजा का कैमरा खंगाला गया तो वहां 12 गाड़ियां ही पहुंची।लाल कुर्सी लदी एक पिकअप वैन टोल पर नहीं आई। टोल व दुर्घटनास्थल के बीच तीन कट रास्ते हैं।

पटना, 26 सितम्बर (हि.स.)। बिहार सरकार में जदयू कोटो से मंत्री अशोक चौधरी को जदयू का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। जदयू के महासचिव अफाक अहमद खान ने गुरुवार को प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर जानकारी दी कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष-सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर अशोक चौधरी को जदयू का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्ति किया गया है।

अशोक चौधरी को जदयू का राष्ट्रीय महासचिव बनाने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने स्पष्ट संदेश दे दिए हैं कि पार्टी में अशोक चौधरी का कद और सीएम से उनके संबंध दोनों मजबूत हैं। जदयू में भी इशारे ही इशारे में कुछ नेताओं ने अशोक चौधरी पर निशाना साधा था। अब जदयू में उनका कद नीतीश कुमार ने बढ़ा दिया है। बताते चलें कि इससे पहले संजय झा को जदयू में कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। कई अन्य लोगों को अहम जिम्मेवारी थमाई गयी जिसमें पार्टी में वापसी करने वाले श्याम रजक भी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि अशोक चौधरी सीएम नीतीश कुमार के करीबी नेताओं में एक हैं। बिहार सरकार में मंत्री पद उन्हें दिया गया है। अशोक चौधरी का पार्टी में कद बढ़ाए जाने के बाद अब तमाम अटकलों पर भी नीतीश कुमार ने विराम लगा दिया है।

Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना, राजेंद्र कॉलेज के तत्वावधान में चल रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत छपरा जंक्शन पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया।

नुक्कड़ नाटक के दौरान कलाकारों ने लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। नाटक कलाकारों ने लोगों को खुले में कचड़ा फेकने के दुष्परिणाम बताए। साथ ही कलाकारों द्वारा नाटक के माध्यम से नगर को स्वच्छ रखने के साथ-साथ पीलिया, हैजा, मलेरिया एवं अन्य बीमारियों से बचाव का संदेश दिया गया।

नाटक के माध्यम से नगरपालिका क्षेत्र में गीले व सूखे कचरे को क्रमश: हरे व नीले कचरा बॉक्स में डालने का संदेश दिया गया।

प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया । कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. देवेश रंजन और डॉ. अनुपम कुमार सिंह के साथ रुपेश, सचिन, विशाल, आरती, सुष्मिता, रुचि, अनीशा, मनीषा, निकिता, राखी आदि शामिल थे।

छपरा नगर निगम क्षेत्र में फॉगिंग कार्य के लिए जारी हुई सूची, देखें, आपके वार्ड में कब होगी फॉगिंग

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र में फॉगिंग कार्य के लिए निगम प्रशासन ने सूची जारी की है। इस सूची में जारी तिथि के अनुसार वार्ड में फॉगिंग कराई जाएगी।  

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 1 से 22 तक फॉगिंग की जिम्मेवारी वाहन संख्या BR04GB5979, अनिल कुमार मोबाईल नंबर 9430488818 और  विशाल कुमार मोबाईल नंबर 6290533685 को दी गई है। इसके नोडल पदाधिकारी सुमित कुमार मोबाईल नंबर 8789685420 होंगे। जबकि वार्ड 23 से 45 तक फॉगिंग की जिम्मेवारी वाहन संख्या BR04GB5978, संतोष सिंह मोबाईल नंबर 8292337925 और रामअयोध्या सिंह मोबाईल नंबर 7061572871 को दी गई है। इसके नोडल पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा मोबाईल नंबर 8540046951 होंगे। 

फॉगिंग मशीन की दवा का वितरण एवं मशीनों का रखरखाव का कार्य अरविन्द्र कुमार मो० (9852562776) करेंगे।

वाराणसी, 26 सितम्बर, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04526/04525 सरहिन्द-सहरसा-अम्बाला कैंट साप्ताहिक अनारक्षित त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन अम्बाला कैंट से 07, 14, 21, 28 अक्टूबर तथा 04, 11 एवं 18 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक सोमवार को तथा सहरसा से 08, 15, 22, 29 अक्टूबर तथा 05, 12 एवं 19 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक मंगलवार को 7 फेरों के लिये निम्नवत् किया जायेगा।

04525 सरहिन्द-सहरसा साप्ताहिक अनारक्षित त्यौहार विशेष गाड़ी 07, 14, 21, 28 अक्टूबर तथा 04, 11 एवं 18 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक सोमवार को सरहिन्द से 11.25 बजे प्रस्थान कर राजपुरा से 11.46 बजे, अम्बाला कैंट से 12.20 बजे, यमुनानगर जगाधारी से 13.07 बजे, सहारनपुर से 13.40 बजे, मुरादाबाद से 17.30 बजे, बरेली से 20.़12 बजे, सीतापुर से 23.55 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 02.45 बजे, गोरखपुर से 05.35 बजे, सीवान से 07.27 बजे, छपरा से 08.30 बजे, हाजीपुर से 09.45 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.40 बजे, समस्तीपुर से 11.45 बजे, बरौनी से 12.55 बजे, बेगूसराय 13.17 बजे, खगड़िया से 14.02 बजे, तथा सिमरी बख्तियारपुर से 15.30 बजे छूटकर सहरसा 17.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 04526 सहरसा-अम्बाला कैंट साप्ताहिक अनारक्षित त्यौहार विशेष गाड़ी 08, 15, 22, 29 अक्टूबर तथा 05, 12 एवं 19 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक मंगलवार को सहरसा से 19.15 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर से 19.35 बजे, खगड़िया से 20.57 बजे, बेगूसराय से 21.27 बजे, बरौनी से 22.00 बजे, समस्तीपुर से 23.20 बजे, दूसरे दिन मुजफ्फरपुर से 00.25 बजे, हाजीपुर से 01.25 बजे, छपरा से 03.10 बजे, सीवान से 03.47 बजे, गोरखपुर से 06.00 बजे, गोण्डा से 08.15 बजे, सीतापुर से 11.00 बजे, बरेली से 15.22 बजे, मुरादाबाद से 17.20 बजे तथा सहारनपुर से 20.40 बजे तथा यमुनानगर जगाधरी से 21.22 बजे छूटकर अम्बाला कैंट 22.20 बजे पहुॅचेगी।

इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 18 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्क’र्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-25.09.2024 को महिला थाना के थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि भगवान बाजार थानान्तर्गत जेडी पब्लिक स्कूल में नाबालिग बच्ची के साथ एक व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म की घटना कारित की गयी।

उक्त सूचना पर सारण पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना की जांच कर स्कूल के प्रिंसिपल एवं बस ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। 

इस संबंध में पीड़ित के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर महिला थाना कांड संख्या 65/24, दिनांक- 25.09.24, धारा-3(5)/65(2) बी०एन०एस० एवं 4 पोक्सो एक्ट एवं 3 (2) (v) एससी/एसटी एक्ट दर्ज कर घटना के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त विद्यालय के बस कंडक्टर पप्पू कुमार, साकिन-कोठियां, थाना-जलालपुर, जिला-सारण को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: छपरा में तीन साल की ब’च्ची से दु’राचार का आरोप, आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस

 

Chhapra: छपरा जंक्शन पर Prank Video (शरारती वीडियो) बनाकर यात्रियों को परेशान करने वाले दो युवकों को रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार किया है।  

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल छपरा जंक्शन द्वारा Prank video बनाकर यात्रियों को परेशान करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।

Prank Video में इस्तेमाल होने वाला सामान Photo: RPF

इस संबंध में दिनांक 25 सितंबर 2024 को अनाधिकृत रूप से रेलवे परिसर में प्रवेश कर प्रैंक वीडियो बनाकर यात्रियों को परेशान करने के लिये प्रैंक वीडियो बनाते हुए पाकर रेलवे एक्ट की धारा 145 व 147 के विरुद्ध कार्यवाही की गई। जिसमें  बंटी सोनी, पुत्र राम जी शाह, निवासी दौलतगंज छपरा, थाना भगवान बाजार जिला सारण, उम्र 18 वर्ष और पंकज कुमार, पुत्र राम जी साह निवासी दौलतगंज छपरा, थाना भगवान बाजार, जिला सारण उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। दोनो को गिरफ्तार कर रेलवे कोर्ट सोनपुर भेज दिया गया है

उन्होंने बताया कि इन युवकों के द्वारा जंक्शन परिसर में अनाधिकृत रूप से यात्रियों को Prank Video बनाकर Views पाने की मंशा से परेशान किया जाता पाया गया है। उनके पास से Prank Video में उपयोग लाए जाने वाले सामानों को भी जब्त किया गया है। उनके द्वारा बनाए गए Prank Videos को अबतक लाखों लोगों ने देखा है। 

उन्होंने बताया कि रेलवे जंक्शन परिसर में  अनाधिकृत रूप से इस तरह  का वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।