Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना, राजेंद्र कॉलेज के तत्वावधान में चल रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत छपरा जंक्शन पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया।
नुक्कड़ नाटक के दौरान कलाकारों ने लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। नाटक कलाकारों ने लोगों को खुले में कचड़ा फेकने के दुष्परिणाम बताए। साथ ही कलाकारों द्वारा नाटक के माध्यम से नगर को स्वच्छ रखने के साथ-साथ पीलिया, हैजा, मलेरिया एवं अन्य बीमारियों से बचाव का संदेश दिया गया।
नाटक के माध्यम से नगरपालिका क्षेत्र में गीले व सूखे कचरे को क्रमश: हरे व नीले कचरा बॉक्स में डालने का संदेश दिया गया।
प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया । कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. देवेश रंजन और डॉ. अनुपम कुमार सिंह के साथ रुपेश, सचिन, विशाल, आरती, सुष्मिता, रुचि, अनीशा, मनीषा, निकिता, राखी आदि शामिल थे।
छपरा नगर निगम क्षेत्र में फॉगिंग कार्य के लिए जारी हुई सूची, देखें, आपके वार्ड में कब होगी फॉगिंग