Chhapra: रोटरी सारण एवम इनर व्हील सारण के संयुक्त तत्वावधान में प्रभुनाथ नगर स्थित बाल गृह में क्रिसमस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. क्रिसमस के अवसर पर बालगृह के बच्चों ने क्रिसमस टोपी पहन कर केक काटा तथा रोटरी सारण एवं इनर व्हील सारण की तरफ से बच्चों के बीच चाॅकलेट बिस्कुट तथा केक का वितरण किया गया. जिसे पाकर बच्चे खुशी से झुम उठे.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा बाल गृह के बच्चे अपनें परिवार से बिछड़े हुए हैं. इन्हें पारिवारिक माहौल देना अति आवश्यक है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए रोटरी सारण एवं इनर व्हील सारण ने इन बच्चों के बीच क्रिसमस मनाया. इन बच्चों की खुशी देख कर जो आत्म संतुष्टि मिलती हैं वो और कहीं नहीं मिलती हैं.
इनर व्हील सारण की अध्यक्ष अनु जयसवाल ने बताया इन बच्चों के बीच आकर क्रिसमस मनाने से लगा ये बच्चे अपनें माता पिता से दूर हैं.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, इनर व्हील की अध्यक्ष अनु जयसवाल, सचिव अनिता राज, तनुजा जयसवाल आदि उपस्थित होकर बाल गृह के बच्चों के साथ क्रिसमस मनाया.

नगरा: नगरा ओपी थाना क्षेत्र के नगरा बाजार स्थित एके ज्वेलर्स दुकान का में पीछे से दरवाजा तोर कर सोमवार की रात चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात की चोरी कर ली. वहीं दुकान के मालिक अमरेंद्र कुमार ने नगरा पुलिस को आवेदन दिया है, प्राप्त जानकारी अनुसार उन्होंने कहा कि सोमवार की रात दुकान को बंद कर वह अपने घर चले गये. सुबह किसी ने सूचना दी कि दुकान में चोरी हो गया है.

चोरी की घटना सुनकर दुकानदार दुकान पर पहुंच शटर खोलेकर देखा तो दुकान का अलमीरा टूटा पड़ा है और समान इधर उधर बिखड़ा पड़ा है. वहीं दुकान के तरफ से एक दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर चोरी के घटना को अंजाम दिया है.

दुकान के अलमीरा में रखे पचास ग्राम सोना, दो किलो चांदी व दो हजार रुपये नगद गायब मिले. वहीं इस मामले में नगरा ओपी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि इस मामले पर जांच पड़ताल किया जा रहा है.

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भगवान बाजार , मछली हट्टा स्थित जमीन पर अवैध कब्जे को मुक्त कराते हुए नाजिर ने उनके मूल स्वामी को हस्तांतरित कर दिया. गौरतलब है कि प्रथम मुंशीफ़ छपरा व्यवहार न्यायालय के आदेश पर बाद  नाजिर सिविल कोर्ट छपरा द्वारा डिग्री दार रुकमणी देवी को उनके मकान पर दखल कब्जा दिलवाया गया.

इस मामले पर वकील चितरंजन कुमार सिंह ने बताया कि यह मुकदमा पिछले 51 सालों से चल रहा था. जिसके बाद बीते 14 दिसम्बर 2018 को ही इसका फैसला आया था.

Chhapra: शहर के ब्रज किशोर किंडरगार्डन में क्रिसमस एवं बड़ा दिन के अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रदर्शनियों तथा बाल मेला का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का उद्घाटन डॉ रामाश्रय प्रसाद सिन्हा एवं बाल मेला का उद्घाटन डॉ सुधा बाला के कर कमलों के द्वारा संपन्न हुआ.

इस अवसर पर डॉ मृदुल शरण, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, विद्यालय के शैक्षणिक सलाहकार मुरली मनोहर प्रसाद, शशि प्रभा सिंहा उप प्राचार्य एवं सभी शिक्षक तथा छात्र अपने अभिभावक के साथ उपस्थित थे.

प्राचार्या डॉ उषा सिन्हा ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज पावन अवसर है जब हम सभी सम्मिलित होकर संस्थापक सचिव कपिल देव प्रसाद श्रीवास्तव के जन्म शताब्दी वर्ष मना रहे हैं और उसी परिपेक्ष में आज का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसका उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को शिक्षकों के मार्गदर्शन में निखारना है ताकि वे एक नई खोज के अग्रसर हो सके. बच्चों की जिज्ञासा और आंतरिक तरंगों को आनंदोत्सव का रूप देते हुए शीतकालीन अवकाश पर जाने से पहले उसमें नई उर्जा और उमंग का संचार करने हेतु बाल मेला का आयोजन किया गया.

क्रिसमस के अवसर पर विद्यालय की छात्रा ‘माता मरियम’ तथा कई बच्चे सांता क्लॉज के रूप में क्रिसमस का उपहार एवं शुभकामनाएं देते नजर आए. साथ ही खेलों के साथ जायकेदार व्यंजनों का आस्वादन किया तथा खेलों में पुरस्कार भी जीते.

Chhapra: शहर के पारा मेडिकल संस्थान DPMI द्वारा मंगलवार को शहर के एक निजी कोचिंग संस्थान में 12वीं के छात्रों को पैरामेडिकल के क्षेत्र में कैरियर की जानकारी दी गयी. इस दौरान DPMI छपरा के निदेशक द्वारा अतुल्य कोचिंग संस्थान के सैकड़ों बच्चों को पैरामेडिकल क्षेत्र में कैरियर व संभावनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. इस दौरान वहां उपस्थित छात्रों द्वारा पारा मेडिकल कोर्स के प्रति सवाल पूछे. जिसके बाद DPMI निदेशक द्वारा विभिन्न कोर्स की जानकारी भी दी गयी है.

इस मौके पर अतुल संस्थान के निदेशक मुरली, DPMI छपरा के निदेशक राजशेखर सिंह के साथ राजीव रंजन, त्रिलोकी कुमार आदि उपस्थित थे. ।

छपरा: क्रिसमस के मौके पर मंगलवार को शहर के विभिन्न स्कूलों में क्रिसमस का त्योहार मनाया गया. इस मौके पर शहर के गोपेश्वर नगर स्थित वात्सल्य स्कूल के प्रांगण में क्रिसमस
सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया. जिसमें छोटे बच्चों के बीच  केक काटकर यीशु का जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर  सांता के ड्रेस में बच्चों ने जिंगल बेल पर नृत्य प्रस्तुत किया.
इस दौरान  स्कूल के प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें म्यूजिकल चेयर आदि आयोजित हुआ. सांता कलॉज ने बच्चों और अभिभावकों के बीच गिफ्ट का वितरण भी किया.
मौके पर अभिभावकों ने अपने बच्चों का उत्साह बढ़ाया. कार्यक्रम का संचालन मिस सौम्या ने किया. अंत मे प्राचार्य सीमा सिंह ने बच्चों व अभिभावकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीजी रसायन शास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ एसएन विद्यार्थी का मंगलवार को हो निधन हो गया. वे विगत कुछ समय से बीमारी से ग्रस्त थे. 

उनके निधन की खबर मिलते ही विश्वविद्यालय के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई. उन्होंने वर्ष 1977 में एमएस कॉलेज मोतिहारी से कॉलेज शिक्षक की सेवा प्रारंभ की थी. उसी वर्ष कमीशन द्वारा पीएन कॉलेज परसा में वे रसायन विज्ञान प्राध्यापक के रूप में नियुक्त हुए थे. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के गठन के उपरांत वे कई महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित कर चुके थे. उन्होंने 9 वर्षों तक विभागाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवा दी थी. उसके बाद विज्ञान के संकायाध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवा दी. जेपीविवि में वे सिंडिकेट सदस्य के रूप में भी अपनी भूमिका का निर्वहन कर चुके थे.

।

वे अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके पुत्र व पुत्र वधु चिकित्सक हैं जबकि दो पुत्रियां शिक्षक हैं. उनकी पत्नी भी शिक्षिका से सेवानिवृत्त हुई थी.

डॉ एसएन विद्यार्थी कुछ समय से बीमार चल रहे थे. वे आगामी 31 दिसंबर को ही सेवानिवृत्त होने वाले थे. उनके निधन पर विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, पूर्व प्राध्यापक प्रो कुमार वीरेश्वर सिन्हा, विभागाध्यक्ष डॉ लालबाबू यादव, प्राचार्य डॉ केपी श्रीवास्तव आदि समेत शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों व छात्रों ने शोक व्यक्त किया है.

Chhapra: मंगलवार को क्रिसमस डे के अवसर पर शहर के बिचला तेलपा स्थित संस्कार वैली स्कूल में क्रिसमस फेस्ट का आयोजन किया गया. इस फेस्ट में विभिन्न गेम्स का बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों ने भी जम कर आनंद उठाया. फेस्ट के दौरान बच्चे काफी उत्साहित नज़र आये.


इसके अलावें सांता ने बच्चों के बीच गिफ्ट और टॉफियां बांटी. ही बच्चों ने विश यु मेरी क्रिसमस और जिंगल बेल जैसे गानों पर थिरक कर सब का मन मोह लिया. सांता ने बच्चों के बीच एकता और शांति का संदेश दिया. बच्चों में रिषिका, स्तुति, शिवन्या, भभ्या, प्राची, अवनीश, विश्वदीप आदि ने शानदार प्रदर्शन किया.

छपरा: क्रिसमस के अवसर पर लायंस क्लब छपरा टाउन द्वारा शहर के थाना चौक और होली क्रॉस स्थित चर्च के बाहर रूबेला और खसरा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया.

अध्यक्ष कुंवर जयसवाल ने बताया कि लायंस क्लब छपरा टाउन द्वारा रूबेला और खसरा को लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. पोस्टर बैनर और जागरूकता पर्ची से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. मंगलवार के दिन एक हज़ार पर्ची शहर के थाना चौक पर बांटी गई. चर्च के बाहर लोगों को जागरूक करने के साथ साथ बच्चों के बीच चॉकलेट बांटी गई.

इस अवसर पर अध्यक्ष कुंवर जयसवाल, कोषाध्यक्ष विकी गुप्ता, दिनेश कुमार, आभास कुमार, कन्हैया कुमार, सौरभ राज, अंकित कुमार, विभूति, संतोष कुमार, गोविंद कुमार, साकेत, रोहित, आलोक कुमार और संदीप उपस्थित थे.

Chhapra: सीएसपी इंटरनेशनल स्कूल के प्रागंण में बच्चों ने क्रिसमस कार्नेवल का अयोजन किया. लगभग 30 बच्चों ने सांता क्लॉज़ के वेशभूषा में लाॅर्ड यीशु के जन्म दिन पर आर्ट एवं क्राफ्ट के जरिए क्रिसमस डे सेलिब्रेट किया तथा हाथों में प्ले कार्ड लेकर समाज को यह संदेश दिया.

सभी धर्म एक है, सबके ईश्वर एक है. अतः हमे सभी धर्मों का आदर करना चाहिए. बच्चों के इस सजावट के प्रदर्शन मे क्रिसमस का पेड़, रंग बिरंगी रोशनियाँ, जन्म की झाँकी और हॉली सांता क्लॉज़ क्रिसमस से जुड़ी लोकप्रिय पौराणिक सभी चीजें थी. बच्चों ने सांता क्लॉज़ के परिधन में क्रिसमस का रोल गीत भी गाया.

प्रिंसीपल विश्वजीत कुमार सिंह ने कहा क्रिसमस या बड़ा दिन ईसा मसीह या यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व है. वोह ईशाई धर्म के थे और सभी धर्म एक है हमे सभी धर्मों का आदर करना चाहिए. यह 25 दिसम्बर को पड़ता है और इस दिन लगभग संपूर्ण विश्व मे अवकाश रहता है एवं सांता क्लॉज़ सभी बच्चों को टॉफिया खिलाकर आशीर्वाद दिया.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में परमजीत कुमार सिंह, परमेन्द्र कुमार सिंह, सोनू कुमार, अजीत कुमार सिंह, झिसी कुमारी, ललिता कुमारी,झिसी सिंह एवं सभी शिक्षक गण शामिल थे.

गरखा: मंगलवार को ज़िले के गरखा प्रखण्ड के महमदा पंचायत स्थित एक घर में अचानक आग लग गयी. इस अगलगी में घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन फरभी घर मे रखा सारा सामान जलकर भस्म हो गया.

आग लव कुमार के घर मे लगी थी. घटना की सूचना पाकर उप मुखिया फुलवन्ती देवी ने गरखा अंचलाधिकारी को आग लगने की सुचना दी और आग से हुई छती का पीड़िता को जल्द मुआवजा देने की माँग की. गरखा सीओ ने आश्वासन देते हुए कहा जो भी आग से छती पहुँचा है. पीड़ित को जल्द ही उसके लिए मुआवजा दिया जाएगा.

छपरा: किस्मत से पूर्व शहर के विभिन्न स्कूलों में सोमवार को क्रिसमस उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर शहर के विभिन्न निजी स्कूलों में व प्ले स्कूलों में रंग बिरंगे क्रिसमस ट्री बनाया गया था. मौके पर विभिन्न स्कूलों में सांता कलॉज के साथ बच्चों ने भी खूब मस्ती की. शहर के विभिन्न स्कूल जिंगल बेल म्यूजिक से गूंजते रहे.

संत जोसेफ अकादमी में भी मना क्रिसमस:

शहर के संत जोसेफ अकादमी में भी क्रिसमस की धूम देखने को मिली. क्रिसमस से एक दिन पूर्व सोमवार को शहर के संत जोसेफ अकादमी में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. अवसर पर सैकड़ों बच्चों को सन्ता ने उपहार भी दिए. कार्यक्रम के दौरान स्कूली शिक्षक भी सांता के साथ मस्ती करते हुए नज़र आये. क्रिसमस महोत्सव के दौरान बच्चों ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाया. कार्यक्रम में निदेशक देव कुमार सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने बच्चों को सांता से बहुत कुछ सीखने को कहा. 

बचपन प्ले स्कूल में मना क्रिसमस का त्योहार

वहीं शहर के बचपन प्ले स्कूल में भी क्रिसमस से पूर्व बच्चे खूब मस्ती करते दिखे. इस अवसर पर विद्यालय में साज सज्जा किया गया था. साथ ही इस मौके पर बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. मौके पर बच्चों के माता पिता ने भी स्कूल में पहुंच कर बच्चों का हौसला बढ़ाया. इस अवसर पे शिक्षकों ने बच्चों के बीच चॉकलेट का भी वितरण किया.