CSP इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस कार्नेवल का हुआ आयोजन

CSP इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस कार्नेवल का हुआ आयोजन

Chhapra: सीएसपी इंटरनेशनल स्कूल के प्रागंण में बच्चों ने क्रिसमस कार्नेवल का अयोजन किया. लगभग 30 बच्चों ने सांता क्लॉज़ के वेशभूषा में लाॅर्ड यीशु के जन्म दिन पर आर्ट एवं क्राफ्ट के जरिए क्रिसमस डे सेलिब्रेट किया तथा हाथों में प्ले कार्ड लेकर समाज को यह संदेश दिया.

सभी धर्म एक है, सबके ईश्वर एक है. अतः हमे सभी धर्मों का आदर करना चाहिए. बच्चों के इस सजावट के प्रदर्शन मे क्रिसमस का पेड़, रंग बिरंगी रोशनियाँ, जन्म की झाँकी और हॉली सांता क्लॉज़ क्रिसमस से जुड़ी लोकप्रिय पौराणिक सभी चीजें थी. बच्चों ने सांता क्लॉज़ के परिधन में क्रिसमस का रोल गीत भी गाया.

प्रिंसीपल विश्वजीत कुमार सिंह ने कहा क्रिसमस या बड़ा दिन ईसा मसीह या यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व है. वोह ईशाई धर्म के थे और सभी धर्म एक है हमे सभी धर्मों का आदर करना चाहिए. यह 25 दिसम्बर को पड़ता है और इस दिन लगभग संपूर्ण विश्व मे अवकाश रहता है एवं सांता क्लॉज़ सभी बच्चों को टॉफिया खिलाकर आशीर्वाद दिया.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में परमजीत कुमार सिंह, परमेन्द्र कुमार सिंह, सोनू कुमार, अजीत कुमार सिंह, झिसी कुमारी, ललिता कुमारी,झिसी सिंह एवं सभी शिक्षक गण शामिल थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें