Chhapra: मंगलवार को क्रिसमस डे के अवसर पर शहर के बिचला तेलपा स्थित संस्कार वैली स्कूल में क्रिसमस फेस्ट का आयोजन किया गया. इस फेस्ट में विभिन्न गेम्स का बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों ने भी जम कर आनंद उठाया. फेस्ट के दौरान बच्चे काफी उत्साहित नज़र आये.
इसके अलावें सांता ने बच्चों के बीच गिफ्ट और टॉफियां बांटी. ही बच्चों ने विश यु मेरी क्रिसमस और जिंगल बेल जैसे गानों पर थिरक कर सब का मन मोह लिया. सांता ने बच्चों के बीच एकता और शांति का संदेश दिया. बच्चों में रिषिका, स्तुति, शिवन्या, भभ्या, प्राची, अवनीश, विश्वदीप आदि ने शानदार प्रदर्शन किया.
