Chhapra: सारण लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान छपरा के अंबेडकर भवन को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. मतदान केंद्र पर 4 अलग- अलग बूथ बनाए गए है. इस दौरान बूथ पर आने वाले मतदाताओं के लिए विभिन्न सुविधाएं मुहैया कराई गई है. आदर्श बूथ को गुब्बारो से पूरी तरह सजाया गया है. मतदाताओं के लिए पंखा, कूलर आदि की व्यवस्था की गई है ताकि गर्मी में लोगों को वोट डालने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो. इसके अलावा लोगों के लिए ठंडा पानी का भी इंतजाम किया गया है. साथ ही साथ मतदाताओं बैठने के लिए भी इंतजाम किए गए हैं.

आदर्श बूथ पर डीएम ने डाला वोट

ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन सेन आदर्श बूथ पर मतदान करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लाइन में लगकर वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां हर सुविधा है. एक उत्सव का माहौल के जैसे लग रहा है. उन्होंने कहा कि ज़िले में शांति पूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है. हर जगह विधि व्यवस्था बनी है. साथ ही साथ उन्होंने लोगों से घरों से बाहर निकल वोट डालने की अपील की.

दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था

इसके अलावें दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था. दिव्यांग जनों को वोट देने के लिए प्राथमिकता दी जा रही है. ऐसे मतदाताओं की मदद करने के लिए स्काउट गाइड के सदस्य व रेड सोसायटी के सदस्य मौजूद हैं. आदर्श बूथ पर वोट करने पहुंचे एक दिव्यांग मतदाता ने बताया कि उसका एक पैर नहीं है फिरभी वो मतदान करने आये हैं. यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. वोट दने में काफी सहूलियत मिल रही है. आदर्श बूथ पर कोई समस्या नहीं है.

आपको बता दें कि सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू होते ही लोग इस मतदान केंद्र पर वोट देने के लिए पहुंचने लगे. इस दौरान चारों बूथ पर महिला और पुरूष अलग अलग कतारों में लाइन लगाकर अपने मत देने का इंतजार कर रहे है.

Chhapra: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सारण संसदीय सीट समेत 7 राज्य की 51 सीटों पर आज मतदान जारी है. मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर 6 बजे शाम तक चलेगा.

सारण संसदीय सीट पर भाजपा और राजद के बीच मुख्य मुकाबला है. एक ओर जहां भाजपा के प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी इस सीट से चौथी बार संसद में जाने के लिए चुनाव मैदान में है. वही राजद के प्रत्याशी पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय लालू यादव के गढ़ माने जाने वाले इस सीट से जीत हासिल कर पहली बार संसद पहुंचने की कोशिश में चुनाव मैदान में दमखम दिखा रहे है. वही इस सीट पर कुल 12 प्रत्याशी अपनी किश्मत आजमा रहे है. कुल 16 लाख 61 हजार 620 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य को EVM में कैद करेंगे. परिणाम 23 मई को आयेंगे.

इस चरण में बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर संसदीय सीट पर भी मतदान हो रहा है.

New Delhi: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में सोमवार को 7 राज्यों के 51 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. इस चरण में लगभग 8 करोड़ 75 लाख मतदाता 674 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान के लिए 96 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

जम्मू-कश्मीर का अनंतनाग देश का एक मात्र संसदीय क्षेत्र है जहां चरण 3, चरण 4 और चरण 5 में मतदान हो रहा है. अनंतनाग (पीसी-3) में 4 जिले आते हैं – अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा. उपर्युक्त आंकड़ें शोपियां, पुलवामा तथा लेह व करगिल जिलों के हैं जहां 6 मई को मतदान होगा. अनंतनाग संसदीय क्षेत्र से 18 उम्मीदवार मैदान में हैं जहां चरण 3, चरण 4 और चरण 5 में मतदान हो रहा है.

Chhapra: सारण संसदीय सीट पर सोमवार को मतदान होगा. मतदान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. मतदान के दौरान सूचना के आदान प्रदान के लिए जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय कक्ष में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. इस नियंत्रण कक्ष में सारण संसदीय क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्रवार लैंडलाइन नंबर जारी किए गए है. जो मतदान के दिन दिन भर कार्यरत रहेंगे. इन नंबरों पर संबंधी क्षेत्र के लोग किसी भी गड़बड़ी की सूचना सीधे पहुंचा सकेंगे.

जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में भरत भूषण प्रसाद अपर समाहर्त्ता (विभागीय जांच), सारण-9955185596 रहेंगें. इनके सहायतार्थ संजय कुमार, उप समाहर्त्ता (भूमि सुधार), मोबाइल नंबर 8544412390, रौशन अली, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोबाइल नंबर 8544429971, कपिल शर्मा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी मोबाइल नंबर 8544429973

विधानसभावार कंट्रोल रूम नंबर
118-छपरा ——06152-230021
117-मढ़ौरा——06152-245023
119-गड़खा——06152-241491
120-अमनौर—–06152-242444
121-परसा——06152-245096
122-सोनपुर—–06152-233069

Chhapra: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में सारण संसदीय सीट पर सोमवार को मतदान होगा. मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली है. रविवार को जयप्रकाश प्रौधोगिकी संस्थान से पोलिंग पार्टी, सेक्टर मजिस्ट्रेट और अन्य चुनाव कर्मी ईवीएम और वीवीपैट के साथ अपने अपने मतदान केंद्र पर रवाना हुए.

इससे पहले सभी चुनाव कर्मियों के साथ जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने संयुक्त रूप से संबोधित किया और आवश्यक निर्देश दिए.

जिलाधिकारी श्री ने चुनाव कर्मियों को अच्छी तरह से चुनाव कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मतदान कर्मी अपनी ड्यूटी को मुस्तैदी के साथ करें. किसी तरह की गलती ना करें. उन्होंने मतदान कर्मियों को स्पष्ट निर्देष दिए कि चुनाव कराने से लेकर ईवीएम और वीवीपैट के बज्रगृह में जमा होने तक किसी तरह की स्थिलता ना बरते अन्यता कार्रवाई की जाएगी.

वही एसपी हर किशोर राय ने बताया कि चुनाव के दौरान आठ लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. चुनाव को स्वच्छ, शांतिपूर्ण और भयमुक्त कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.  सारण लोकसभा क्षेत्र में 1661620 मतदाता 12 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद करेंगे.A valid URL was not provided.

मोबीलिटी द मोबाइल स्टोर ने निकाला आफर

chhapra: लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन तथा अनेकों सामाजिक संगठनों के द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. ताकि मतदाता अपने मत के अधिकार को समझे तथा ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करे. इसी बीच छपरा शहर के नगरपालिका चौक पर स्थित मोबिलिटी द मोबाइल स्टोर ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की हैं.

स्मार्टफोन खरीद पर 10 प्रतिशत छूट

मोबिलिटी द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मोबाइल खरीदने पर 10% की छुट देने की पेशकश की गयी है. स्टोर के मालिक सनिष अर्णव ने बताया कि उनकी दुकान से यदि कोई मोबाइल खरीदेगा तो उन्हें कई छूट विशेष उपहार दिए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि इसके लिए लोगों को वोट डालकर आने होगा. जिसकी उंगली पर स्याही का निशान होगा उसे ही ऑफर दिया जाएगा. सनिष ने बताया कि इस पहल से न सिर्फ सारण में मतदान प्रतिशत बढ़ सकेगा बल्कि शहर में व्यापार में भी इजाफा हो सकेगा. 

कई दुकानदारों ने निकाला आफर

इस पहल में नगरपालिका चौक से लेकर हथुआ मार्केट साहेबगंज समेत शहर के कई दुकानदार शामिल हक गए हैं. ये सभी छूट 6 से 13मई तक आने वाले ग्राहकों के लिए होगा. दुकानदारों की इस सकारत्मक पहल को देखते हुए शहर के कई अन्य दुकानदार भी इसे अपना रहे और लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं.

Chhapra: सारण में भयमुक्त चुनाव कराने के लिए 12 हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है. सारण एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि चुनाव के दौरान DAP के चार हजार होम गार्ड के जवान तैनात रहेंगे. होम गार्ड के दो हजार जवान, CRPF के चार हजार जवान समेत लगभग दो हजार अधिकारी मतदान को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पूरे जिले में तैनात किये गए हैं.

मतदान शांतिपूर्ण, स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके जिले में 1711 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से 6 मतदान केंद्र की मतदान केंद्र सखी मतदान केंद्र के रूप में, पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए 4 मतदान केंद्र बनाए गए है. 814 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल की श्रेणी में रखा गया है.

वहीं मतदान को संपन्न कराने के लिए 170 माइक्रो ऑब्जर्वर, 608 गस्ती दंडाधिकारी, 148 जोनल दंडाधिकारी, 30 सब सुपर जोनल दंडाधिकारी, 11 सुपर जोनल दंडाधिकारी और 6844 मतदान कर्मी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. 

Chhapra: जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मांझी-ताजपुर मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक भभौली गाँव के निवासी संजय बीन का 3 वर्षीय पुत्र बुलेट कुमार बताया जाता हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चा सड़क पार कर रहा था इसी बीच एक अनियंत्रिक अज्ञात वाहन ठोकर मार कर फरार हो गया. बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर घंटों परिचालन बाधित कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया तथा लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.A valid URL was not provided.

Chhapra: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ( UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस 2018 एग्जामिनेशन (UPSC CDS II) के परिणाम जारी कर दिए हैं. सारण के अभिषेक राज ने यूपीएससी द्वारा आयोजित सीडीएस परीक्षा में देश भर में पहला स्थान प्रताप किया है. अभिषेक छपरा के श्यामचक निवासी अधिवक्ता विजेंद्र कुमार सिंह के पुत्र हैं. अभिषेक को इंडियन मिलिट्री एकेडमी और इंडियन नेवल एकेडमी में पूरे भारत में पहला स्थान मिला है.

वो हैदराबाद की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में मैनेजर के पद पर नौकरी कर रहे है. नौकरी लगने के बाद भी अभिषेक सीडीएस में चयन के लिए तैयारी कर रहे थे.

उनका चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर हुआ है. आपको बता दें कि पूरे देश से तीनों सेनाओं के लिए 100 युवाओं का चयन हुआ है. जिसमें अभिषेक पहले नम्बर पर हैं. अपनी सफलता पर अभिषेक ने कहा कि वो इस परिणाम से बेहद खुश हैं. द्वितीय प्रयास में वह देशभर में सर्वोच्च स्थान पाने में सफल रहे.

अभिषेक ने डीएवी स्कूल आरा से मैट्रिक की पढ़ाई की. जिसके बाद उन्होंने दिल्ली से इंटर की पढ़ाई की. फिर दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से वर्ष 2018 में बीटेक की पढ़ाई की है.

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के अलावा गुरुजनों को दिया है. उन्होंने भी कहा कि देश सेवा में जाने का जज्बा ही सीडीएस कम्प्लीट करना प्रेरणा स्रोत रहा. 

Chhapra: मतदान के दिन शहर में वाहनों की आवाजाही पर किसी भी प्रकार की रोक नही होगी. आम दिनों के तरह ही शहर में गाड़ियाँ दौड़ती नज़र आएँगी. सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि आम लोगों को कहीं भी आने जाने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए शहर में सामान्य रूप से वाहन चलेंगे.

उन्होंने बताया कि आम लोग वोट देने जाने के लिय आसानी से वाहनों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस दौरान मतदान के दिन जगह जगह शहर में वाहन चेकिंग होगी.A valid URL was not provided.

Chhapra: अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण, लियो फेमिना एवं सनराईज कोचिंग के संयुक्त तत्वावधान में मतदान के दो दिन पहले शहर में भव्य रैली के माध्यम से सारण में शत-प्रतिशत वोटिंग के लिये मतदाताओं को जागरुक किया गया.

रैली को लायंस क्लब के जिलापाल लायन डा एस के पान्डे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं अपने संबोधन में कहा कि वोट देना हमारा अधिकार है, इस अधिकार का उपयोग एक-एक मतदाता को अवश्य करना चाहिये एवं लियो क्लब युवाओं का क्लब है और युवा जब इतने बड़े स्तर पर मतदाता जागरुकता रैली कर रहें हैं तो इसका सकारात्मक असर 06 मई को वोटिंग में अवश्य दिखेगा जो सारण के लिये गर्व की बात होगी.

वहीं इस कार्यक्रम के चेयरपर्सन लियो प्रकाश कुमार ने कहा कि लियो क्लब के सदस्यों एवं विधार्थियों ने स्लोगन के माध्यम से वोटरों को वोट देने के लिये जागरुक किया है, वोटरो ने भी लियो क्लब के इस अभियान की प्रशंसा की साथ हीं वादा किया कि वह 06 मई को मतदान अवश्य करेंगे. रैली में “देश तरक्की तभी करेगा, हर वोटर जब वोट करेगा.” , “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो”, जैसे जागरुकता नारे लगाये गयें जो वोटरों को अपनी ओर आकर्षित किया.

रैली में जिलापाल लायन डा एस के पान्डे, लियो अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, फेमिना अध्यक्ष मधुमीता, लियो चेयरपर्सन डा नवीन द्विवेदी, आर सी लायन एस जेड ए रिज्वी, लायन अजय सिन्हा, लायन दिलिप चौरसिया, लियो अमरनाथ, लियो शवेता, लियो शिवांगी, लियो जिया, लियो विकास, लियो सनी पठान, लियो रोहित प्रियदर्शी, लियो रवी, लियो स्वराज, लियो अनुरंजन, लियो पिन्टू गुप्ता, लियो नारायण जी, लियो अभिषेक गुप्ता, लियो अली अहमद, लियो एस के सिंह, लियो प्रकाश, लियो सोनू सिंह एवं सनराईज कोचिंग के प्रभात कमार के साथ सैकड़ों विधार्थियों ने भाग लिया. उक्त जानकारी लियो पी आर ओ लियो आलोक गुप्ता ने दी.

Chhapra: सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में परफेक्ट कॉमर्स क्लास के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया हैं. वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान रश्मि रानी ने 90.8% अंक लाकर हासिल किया हैं, वही दूसरा स्थान पर अभिषेक कुमार 88% लाकर संस्था का नाम रौशन किया हैं. इसके अलावा रोहित कुमार को 83%, अंजली सोनी को 82%, ऋषि अगरहरी को 80.1%, समीर राज को 78%, आशीष कुशवाहा को 77%, ईशा को 73%, विकास को 71%, आमिल खान को 60%, सिद्धार्थ को 58%, राज सागर को 48%, तथा अंकित गुप्ता को 42% अंक हासिल हुआ हैं.

परफेक्ट कॉमर्स क्लास के शिक्षक डॉ. कन्हैया सिंह तथा अभिषेक प्रकाश ने सभी बच्चों के अच्छे परिणाम की शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.