आम चुनाव 2019: 5वें चरण का मतदान आज

आम चुनाव 2019: 5वें चरण का मतदान आज

New Delhi: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में सोमवार को 7 राज्यों के 51 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. इस चरण में लगभग 8 करोड़ 75 लाख मतदाता 674 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान के लिए 96 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

जम्मू-कश्मीर का अनंतनाग देश का एक मात्र संसदीय क्षेत्र है जहां चरण 3, चरण 4 और चरण 5 में मतदान हो रहा है. अनंतनाग (पीसी-3) में 4 जिले आते हैं – अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा. उपर्युक्त आंकड़ें शोपियां, पुलवामा तथा लेह व करगिल जिलों के हैं जहां 6 मई को मतदान होगा. अनंतनाग संसदीय क्षेत्र से 18 उम्मीदवार मैदान में हैं जहां चरण 3, चरण 4 और चरण 5 में मतदान हो रहा है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें