New Delhi: इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कांमेंटेटरों की सूची जारी कर दी हैं. आईसीसी ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी.

इस सूची में भारत से सौरव गांगुली, संजय मांजरेकर और हर्षा भोगले शामिल हैं. हालांकि कांमेंटेटर्स की सूची में 42 नाम हैं, जो विभिन्न देशों के दिग्गज खिलाड़ी हैं. इस सूची में माइकल स्लेटर, मार्क निकोलस, नासीर हुसैन, इयान विशप, कुमार संगकारा, ग्रीन स्मिथ, वसीम अकरम, रमीज राजा, इयान स्मिथ, माइकल क्लार्क, शान पोलाक जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं.

पिछले विश्व कप में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुए फाइनल ख़िताबी मुक़ाबले में आस्ट्रेलिया को पाँचवीं बार खिताब दिलाने वाले कप्तान माइकल क्लार्क इस विश्व कप में पहली बार कांमेंटरी करते नजर आएंगे.

Chhapra: भीषण गर्मी के कारण भू-जल स्तर मे आयी गिरावट से उत्पन्न पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए सारण DM सुब्रत कुमार सेन ने वैकल्पिक व्यवस्था अपनाने का निर्देश दिया है. इसके लिए नगर निगम क्षेत्र सहित सभी नगर पंचायतो में प्याऊ की व्यवस्था करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के टैंकर अथवा नल लगा हुआ सिन्टेक्स भेजने का निर्देश दिया गया है.

विभिन्न जगहों पर बोरिंग कराने का निर्देश
इसको लेकर सारण समाहरणालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि सात निश्चय की नल का जल योजना के तहत शेष बचे सभी वार्डों में इस माह के अंत तक बोरिंग कराकर वहाँ टावर बनाकर सिन्टेक्स लगाया जाय ताकि पेयजल की समस्या दूर हो सके. जिलाधिकारी ने कहा कि पाईप बिछाने का कार्य जून माह में करायी जाएगी, पहले सिन्टेक्स लगा दिया जाय, जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निदेश दिया कि प्रति दिन सभी बी.डी.ओ. से प्रतिवेदन प्राप्त करें कि उनके द्वारा कितने वार्डों में बोरिंग कराया गया.
लोगों की मदद के बनाया गया कंट्रोल रूम
जिलाधिकारी ने बताया कि पी.एच.ई.डी. विभाग के द्वारा अनुमण्डलों में पानी के टैंकर की व्यवस्था करायी गयी है. इसके लिए लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल छपरा के कार्यालय में 06152-244791 पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिसपर प्रत्येक कार्य दिवस को 10 बजे पूवार्ह्न से रात्री के 8 बजे तक सूचना दी जा सकती है. इस संबंध में पी.एच.ई.डी को भी सहयोग करने का निदेश दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि बी.डी.ओ. प्रखण्ड के अधिकारियों एवं कर्मियों को भी इस कार्य में लगायें. जिलाधिकारी ने कहा कि अगले दो माह में हर घर नल का जल योजना को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करायी जाय.

चापाकल मरम्मती के निर्देश

जिलाधिकारी के द्वारा पी.एच.ई.डी. के पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि चापाकलों की मरम्मती के कार्य मे तेजी लाई जाय एवं विभाग से प्राप्त निदेश के आलोक में नए चापाकल गड़वाया जाए. विभाग के कनीय अभियंता सभी जगह भ्रमणशील रहकर कार्य करायें और संबंधित बी.डी.ओ. के सम्पर्क में रहें.

Chhapra: जिले के गरखा थाना क्षेत्र के बसन्त रोड में संपत्ति के लिए सौतेले भाइयो ने एक- दूसरे पर चाकू से वार कर दिया. इस मामले में एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जबकि दूसरे पक्ष के दो लोग जख्मी हो गए. पिता की जायदाद को लेकर सौतेले भाइयो में जमकर घमासान हुआ.

बताया जाता हैं कि गरखा निवासी स्व. देव कुमार प्रसाद ने दो शादी की थी, जिसमे पहली पत्नी से रामाधार साह और दूसरी पत्नी से चार पुत्र हैं. पिता की मृत्यु के बाद रामाधार और उसके सौतेले भाइयो के बीच हमेशा संपत्ति के लिए विवाद होता रहा हैं.

आज रामाधार साह ने अपने हिस्से की जमीन पर निर्माण के लिए सफेद बालू गिरवाया तो विवाद फिर शुरू हो गया. विवाद कुछ इस कदर भड़का की भाइयो के बीच मरने-मारने की नौबत आ गई. एक पक्ष के रंजीत साह और श्रीराम साह ने बताया कि बालू हटाने के क्रम में रामाधार ने जब चाकू चलाया तो उन्होंने उसकी जमकर पिटाई कर दी. जबकि बुरी तरह घायल रामाधार ने गरखा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के क्रम में बताया कि उसके सौतेले भाई उसके हिस्से की जमीन हड़पना चाहते हैं, इसलिए आज उनलोगों मुझपर हमला बोल दिया. फिलहाल सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा गया हैं. गरखा थाना अध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया की प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई हैं.

 

पानी के लिए कतार में खड़े लोग

Chhapra: ऊपर की तस्वीर मढ़ौरा प्रखंड के तेजपुरवा गाँव की है. जहां लोग पानी के लिए दर दर भटक रहे हैं. जिले के कई स्थानों पर संकट बढ़ते जा रहा है. पानी की समस्या से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. स्थिति यह है कि विभिन्न गांवो व पंचायतों में चापाकल सुख जाने के कारण लोगों को पीने योग्य पानी की घोर किल्ल्त का समाना करना पड़ रहा है.


रेलवे स्टेशन से पानी ला रहे लोग
लोग रेलवे स्टेशन पर लगे चापाकल से पानी भर रहे हैं. इसके लिए भी उन्हें कतार में लगना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को हो रही है जिन्हें घर से काफ़ी दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है. लोगों को खाना बनाने से लेकर नहाने तक के लिए पानी दूर दराज से ढोकर लाना पड़ रहा है.
वाटर लेवल का स्तर 22 से 25 फिट नीचे चला गया
जिले में वाटर लेवल का स्तर 22 से 25 फिट नीचे चला गया हैं. टीले तथा ऊंचे जगहों पर तो यह समस्या और बढ़ गयी हैं. मुख्यमंत्री की 7 निश्चय योजना के तहत आने वाले नल-जल योजना भी पूरी तरह से अव्यवस्थित नजर आ रही हैं. लोगों का कहना हैं कि ये योजना तो शुरू हुई हैं लेकिन इसका अभी लाभ नही मिल रहा हैं. कुछ लोगों ने कहा कि पाइप घर-घर दौर गयी हैं लेकिन पानी कि सप्लाई नही हो रही हैं. मालूम हो कि बिहार के कई जिलों में पानी की संकट उत्पन्न हो गई हैं, इसका सीधा असर पेयजल से लेकर सिंचाई तक पड़ रहा हैं.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने PG प्रथम सेमेस्टर 2017-19 में नामांकन के लिए मेधा सूची प्रकाशित कर दिया है. छात्र मेधा सूची को विश्वविद्यालय के वेबसाइट adm.jpuresults.in पर देख सकते हैं. नामांकन की प्रक्रिया 16 मई से शुरू हो गई. जिन छात्र-छात्राओं का मेरिट लिस्ट में नाम प्रकाशित हुआ है, वे ऑनलाइन आवेदन के छायाप्रति, स्नातक तृतीय वर्ष की अंक पत्र, प्रवेश पत्र, पंजीयन तथा सभी अन्य कागजातों का प्रिंटआउट के साथ संलग्न करके महाविद्यालयों तथा जेपीयू के पीजी के विभागों में सत्यापित करा कर के जमा करेंगे. सत्यापन के बाद ही छात्रों का नामांकन स्वीकार किया जाएगा.

3974 सीटों पर होगा नामांकन
मेधा सूची का निर्धारण अंक के आधार पर हुआ हैं. जेपीयू के अन्तर्गत आने वाले सभी छपरा, सीवान तथा गोपालगंज के पीजी महाविद्यालयों में अलग अलग विषयों में 3974 सीटें खाली हैं. इनमे सबसे ज्यादा जेपीयू के पीजी विभाग में 992 सीटें हैं, राजेन्द्र कॉलेज में 982, डीएवी सीवान में 915 तथा जगदम कॉलेज के 448 सीट अलग अलग विषयों में खाली हैं.

आपको बता दे कि पीजी का सत्र अभी तीन साल पीछे चल रहा हैं. नियमित सत्र के अनुसार अभी सत्र 2019-21 का नामांकन होना चाहिए था लेकिन 2017-19 का नामांकन अब शुरू होगा. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन सत्रों को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश कर रहा हैं.

इन विषयों के लिए छात्रों ने किया हैं अप्लाई

स्नातक पास छात्रों ने पीजी सत्र 2017-19 में नामांकन के लिए भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, इतिहास, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शनशास्र, राजनीतिक विज्ञान, भूगोल, वाणिज्य तथा गृह विज्ञान में नामांकन के लिए अप्लाई किया था.

Chhapra: जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव में दो युवकों ने मिलकर एक लड़की का यौन शोषण किया तथा विडियो बनाकर वायरल कर दिया. घटना कुछ दिन पहले की हैं, परिजन सामाजिक मर्यादा को देखते हुए चुप्पी साधे हुए थे लेकिन चार-पाँच दिन पहले विडियो के वायरल होने के बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गयी. विडियो फैलते फौरन उन्होने प्राथमिकी दर्ज करायी.


पीड़िता की माँ ने सबसे पहले जिला मुख्यालय स्थित महिला थाना में संपर्क किया, उसके बाद उसने अतरसन गाँव के अनुज मांझी तथा इटहरी गाँव के छोटू सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया. प्राथमिकी में उसने बताया की पहले हमारी बेटी के साथ दोनों ने उसका यौन शोषण किया उसके बाद विडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष रामसेवक राऊत ने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से जांच कर रही हैं, उनके गिरफ्तारी के लिए लागातार छापेमारी की जा रही है.

Kopa: कोपा थाना क्षेत्र के मुसहरी गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार जलालपुर प्रखंड के मुसहरी गांव निवासी संजय शर्मा को उसकी पत्नी व पत्नी के भाई ने एक कमरे में बंद कर दिया था जिस वजह से उन्होंने कमरे में रखे मिट्टी के तेल से खुद को आग लगा ली. घटना के बाद उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

पत्नी के भाई से हुई थी बकझक
परिजनों ने बताया कि संजय की पत्नी, राधिका का भाई मंगलवार को उसे मायके ले जाने आया था. इसी दौरान संजय से उसकी बहस हो गयी. जिसके बाद संजय ने पत्नी और बच्चों को मायके जाने से मना किया तो राधिका और उसके भाई ने संजय को कमरे में बंद कर मायके जाने के लिए सामान पैक करने लगे इसी दौरान संजय शर्मा ने आग लगा ली जिससे वह बुरी तरह झुलस गए और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई घटना के बाद संजय शर्मा के चाचा ने पुलिस को जानकारी दी और पुलिस ने राधिका के भाई को पकड़ लिया.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट वन में नामांकन की प्रक्रिया 22 मई से शुरू हो जाएगी. इसके लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने होंगे. इसके तहत छपरा सिवान, गोपालगंज के अंगीभूत कॉलेजों में लगातार 36000 सीटों पर नामांकन होगा.

मंगलवार को कुलपति हरिकेश सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. आपको बता दें कि इस बार नामांकन विश्वविद्यालय स्तर पर होगा. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम बनाया है. ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए JPU ने 22 मई से 6 जून तक का समय दिया है. नामांकन के लिए छात्र जेपीयू की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं.

Chhapra: मंगलवार की देर रात छपरा जंक्शन के समीप अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जंक्शन से ठीक सटे बुढ़िया माई मंदिर के समीप की है. जहां अज्ञात अपराधियों ने छपरा के साढा ढाला निवासी वीरेंद्र महतो उर्फ खोखा महतो के पुत्र मुन्ना उर्फ पिंटू महतो को गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि हत्या के कारणों का पता फिलहाल नहीं चल सका है. अपराधियों के बारे में भी कोई जानकारी पुलिस को हाथ नहीं लगी है. हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई है.

Chhapra: जिले के वो छात्र जो सिविल सर्विस में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं, उन्हें अब ऐसे परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए अब बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. छपरा में सक्सेस सारण आई ए एस अकादमी द्वारा 65 वीं बीपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए आज से नए बैच की शुरुआत कर दी गयी है. टारगेट बैच प्रारंभ करते हुए संस्थान के निदेशक मनंजय कुँवर ने कहा कि संस्थान कम समय होने के बावजूद अपने शानदार टीम वर्क, शिक्षण शैली और कोर्स मैटीरियल के माध्यम से सारण को भी सिविल सेवा परीक्षाओं में विशेष पहचान देने के लिए तत्पर रहेगी.


https://www.timeanddate.com/countdown/election?p0=1539&iso=20190523T00&year=2019&month=5&day=23&hour=0&min=0&sec=0&msg=ELECTION%20RESULTS%202019&csz=1/

उन्होंने कहा कि संस्थान 2019 के बीपीएससी परीक्षा को एक चैलेंज के रुप में स्वीकार करती है तथा छपरा के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के सफलता के माध्यम से अपनी सर्वश्रेष्ठता को भी स्थापित करने में सफल रहेगी.

Chhapra: जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि औद्योगिक उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा का आयोजन दिनांक 15.05.2019 को दो पालियों में आयोजित किया गया हैं. प्रथम पाली 9:30 बजे सुबह से 12:45 बजे तक तथा द्वितीय पाली 1:45 बजे दोपहर से 5:00 बजे अपराह्न तक होगी. परीक्षा के लिए जिला स्कूल एवं राजकीय उच्च विद्यालय नवस्थापित, छपरा को केन्द्र बनाया गया हैं.

जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा को कदाचारमुक्त, निष्पक्ष, स्वच्छ संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सशस्त्र पुलिस बल, महिला पुलिस बल, गश्तीदल की प्रतिनियुक्ति की गयी हैं. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल परीक्षा की तिथि को परीक्षा प्रारंभ होने के 2 घंटा पूर्व अपनी प्रतिनियुक्ति का स्थान ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा के समाप्ति के बाद तक केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे.

Chhapra: जिले के परसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चांदपुरा गाँव में जहर खाने से एक महीला की मौत हो गयी. वहीं उसके ससुरालवाले घर से फरार हो गये हैं. वहीं महिला के घर वालों ने ससुराल वालों पर महिला को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. मृतक चांदपुरा गाँव निवासी शौकत अली की 25 वर्षीय पत्नी हसीना बेगम है. बताया जाता है कि दहेज को लेकर उसको बहुत दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा था. इस मामले को लेकर कई बार आपसी समझौता भी हुआ था. उसका पति बाहर किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है.

बेटी को छोड़ बेटा को ले गये साथ

आसपास के लोगों ने इसी सूचना महिला के घरवालों को दी. जिसके बाद घर खोला गया तो महिला की लाश मिली. वहीं ससुराल वाले उसके 4 साल के बेटे को भी साथ ले गये. वहीं 7 साल की बेटी को घर में ही छोड़ दिया. महिला के भाई ने बहन के ससुर रहीम मियां सहित 8 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी हैं. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.