Chhapra:  न्याय फाइटिंग फॉर द पीपुल छपरा के संस्थापक महासचिव मोहम्मद सुल्तान हुसैन इदरीशी द्वारा छपरा नगर निगम बोर्ड से प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रही लापरवाही एवं त्रुटि के समाधान के संबंध में नगर निगम बोर्ड को  खत लिखा है.
सुल्तान ने लिखा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2022 तक सभी बेघरों का आवास लाभ देना सरकार का लक्ष्य है. मगर छपरा नगर निगम के कर्मियों द्वारा इस कार्य में लापरवाही की जा रही है. जब योजना का शुभारंभ हुआ था तो शुरुआत में कुछ लोगों को इसका लाभ मिला था. मगर इसके बाद योजना के कार्यान्वयन का लाभ गरीब एवं आम जनता को नहीं मिल पाया. कभी फार्म गायब हो जाता है तो कभी डेटा का बहाना बना निगम कर्मचारी योजना का पलीता लगाने में लगे रहे.
मोहम्मद सुल्तान ने निगम कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बार-बार नियम बदले जा रहे हैं. अबकी बार आवास योजना के लिए चयनित लोगों से ब्लॉक का रसीद मांगा जा रहा है और ब्लॉक से निर्गत एलपीसी जबकि छपरा नगर निगम क्षेत्र में दर्जनों मोहल्ले ऐसे हैं जो अनसर्वेड हैं. जिस वजह से रसीद नहीं निर्गत हो पा रहा है.

वहीं नगर निगम की महिला पार्षद नाजिया सुल्तान ने कई बार लोगों को लाभ देने के लिए कार्रवाई करने का प्रस्ताव दिया. जिसकी बोर्ड द्वारा स्वीकृति भी मिली. परंतु निगम प्रशासन द्वारा आज तक स्वीकृति प्रस्ताव पर कोई कार्य नहीं किया गया. जिससे सैकड़ों लोग लाभ से वंचित हैं. पार्षद ने बोर्ड से प्रस्ताव पारित कर नियमों में बदलाव लाने की दरखास्त की है. जिससे आवास योजनाओं के लाभुकों को इसका लाभ मिल सके.

 

  • जंक्शन पर कई घन्टो तक चला निरीक्षण
  • वेंडरों, फ़ूड स्टाल की हुई जांच
  • यात्री सुविधाओं को लेकर विशेष निर्देश

Chhapra: मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य सिग्नल इंजीनियर व कार्यवाहक मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी आर.के.पाण्डेय समेत रेलवे के तमाम अधिकारियों ने छपरा जंक्शन का गहन निरीक्षण किया. अधिकारियों की टीम गोखपुर- छपरा जं रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए सुबह 11:20 पर छपरा पहुंची. इस दौरान मण्डल रेल प्रबंधक ने छपरा रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई, जल निकासी एवं पेय जल बूथों का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण का प्रारंभ छपरा जं के पार्सल कार्यालय से किया. जिसमें रख-रखाव, साफ-सफाई, जी एस टी फीडिंग मैकेनिज्म तथा आवक-जावक पार्सल कि आय कि जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: सावन महीना आज से शुरु, शिवालयों में होगा जलाभिषेक

हर तरफ किया निरीक्षण

इसके उपरांत उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के कार्यालय का निरीक्षण किया और सम्बंधित को दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने भोजनालय, फूड स्टाल एवं वेंडरो के पास रेल नीर कि उपलब्धता की भी जाँच की साथ ही उनके लाइसेंस और उसकी वैधता परखी. उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुख सुविधाओं तथा – स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र,  सामान्य यात्री हाल,पैदल उपरिगामी पुल,प्लेटफॉर्म सरफेस, स्टेशन के निकास एवं प्रवेश मार्ग, प्लेटफार्मों के छाजन ,शुद्ध शीतल पीने के पानी की उपलब्धता , स्टेशन यार्ड कि जल निकासी , विभिन्न श्रेणी के महिला व पुरुष प्रतीक्षालयों, डॉरमेट्री, यात्री निवास एवं कर्मचारी विश्रामालय का व्यापक निरीक्षण किया तथा स्टेशन पर व्यापक साफ-सफाई कराने , पीने के शीतल जल की व्यवस्था करने, रेलवे ट्रैक के किनारे जल जमाव से बचने हेतु सुनियोजित ड्रेनेज व्यवस्था बनाने का सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें:सारण के 6.5 लाख बच्चों को पिलाया जाएगा विटामिन A का सिरप, 17 से 20 जुलाई तक चलेगा कार्यक्रम

कोपा स्टेशन का हुआ निरीक्षण

इसके पश्चात कार्यवाहक मंडल रेल प्रबन्धक आर के पाण्डेय कोपा सम्होता गये और स्टेशन भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने कोपा के स्टेशन भवन एवं यात्री छाजनों को रिपेयर करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त उन्होंने छपरा जं के रूट रिले इंटरलाकिंग सिस्टम और पैनल का भी निरीक्षण किया और सम्बंधित को निर्देश दिया.

गोरखपुर – छपरा जं रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

इससे पूर्व अधिकारियों ने गोरखपुर – छपरा जं रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया और अपने निरीक्षण यान से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करके कुसुम्ही  से छपरा जं.  तक के सभी स्टेशन सेक्शनों एवं ब्लाक खण्डों के रेलवे ट्रैक की स्पीड लिमिट तथा उसके संरक्षा मानकों को परखा. इसके अतिरिक्त उन्होंने इस खण्ड के रेल पथ पर ब्लैंकेटिंग, आपूर्ति, फिटिंग्स, फार्मेशन के कार्य , बैलास्ट फैलाई, रेलपथ जड़ाई तथा इस खण्ड में पड़ने वाले कर्वेचरों एवं माइनर पूलों का  निरीक्षण किया.

इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम जयनेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय प्रवीण कुमार पाठक, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर 2 त्रयंबक तिवारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/कर्षण जितेंद्र यादव, वरिष्ठमंडल संरक्षा अधिकारी मोहित वर्मा तथा वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं निरीक्षक उपस्थित थे.

Chhapra: जिले के 6.5 लाख बच्चों को विटामिन ए का सिरप पिलाया जाएगा. इसके तहत सघन विटामिन ए खुराक कार्यक्रम की शुरुआत जिले के नगरा प्रखंड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से शुरू की गई. जहां सिविल सर्जन मधेश्वर झा ने बच्चों को सिरप पिलाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की.

इसे भी पढ़ें: छपरा में नगर निगम कर्मियों की लापरवाही से आवास योजना के लिए निगम का चक्कर काट रहे लोग, नहीं मिल रहा लाभ

17 से 20 जलाई तक चलेगा कार्यक्रम

इसके तहत 17 से 20 जुलाई तक जिले के 6.5 लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें 9 महीने से लेकर 5 साल तक के बच्चों को यह खुराक पिलाया जाएगा. इसके तहत सदर अस्पताल समेत जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी इसकी सुविधा उपलब्ध कराई गई है. वहीं 18 से 20 जुलाई तक आशा एवम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को विटामिन ए की खुराक बच्चों को पिलाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें: छपरा जंक्शन पर रेल अधिकारियों ने घण्टों किया निरिक्षण, यात्री सुविधओं को लेकर दिए कई निर्देश

विटामिन ए कार्यक्रम के बारे में डॉ रंजितेश ने बताया कि 1 साल तक के बच्चों को एक एमएल, वही 1 साल से 5 साल तक के बच्चों को 2 ml खुराक दी जाएगी. इसके लिए सदर अस्पताल समेत पूरे जिले में पूरी तरह से तैयारी है. बच्चों को घर घर जाकर खुराक पिलाया जाएगा.

इन रोगों से होगा बचाव

आपको बता दें कि विटामिन ए से त्वचा के इन्फेक्शन समेत रतौंधी जैसे बीमारियों से बचाव होता है विटामिन ए की कमी से यह सभी बीमारियां होती हैं साथी साथ रोगों से लड़ने की क्षमता में भी वृद्धि आएगी.

Chhapra: सावन का पवित्र महीना आज से शुरू हो गया. प्राचीन धर्मनाथ मंदिर सहित सभी शिवालयों में श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे.

बुधवार से शुरू हो रहे श्रावण मास को देखते हुए मंगलवार को प्रमुख मंदिरों के जलाभिषेक की तैयारियां पूरी कर ली गईं. चंद्रग्रहण की समाप्ति के बाद सुबह से ही जलाभिषेक प्रारंभ हो जाएगा.

जिले में प्राचीन धर्मनाथ मंदिर, सिल्हौरी स्थित शिव मंदिर शिव शक्ति मंदिर आदि मंदिरों में रंगाई-पुताई, सफाई, सजावट आदि का कार्य मंगलवार की शाम तक पूरा कर लिया गया. मंदिरों में जलाभिषेक और पूजा के लिए आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए मंदिरों के बाहर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.

Chhapra: सच में रक्त का कोई विकल्प नहीं होता, इंसान हीं इंसान के काम आता है और उसमें भी यदि कोई भारतीय विदेश की धरती पर जाकर रक्तदान करता है तो यह गर्व की बात होती है . आपको बता देें लियो क्लब छपरा सारण के सद्स्यगण नेपाल भ्रमण पर थे, तभी उन्हें फेसबुक के माध्यम से मालुम हुआ कि काठमांडू में किसी जरूरतमंद मरीज को बी पोजिटिव ब्ल्ड की आवश्यकता है. तब उन्होने लियो क्लब काठमांडू से संपर्क किया एवं लियो छपरा के कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने नोबल हौस्पिटल काठमांडू में अपना भारतीय रक्त देकर नेपाली मरीज की जान बचाई.

लियो क्लब काठमांडू के सदस्यों ने इस नेक कार्य के बाद लियो क्लब छपरा सारण का आभार प्रकट किया एवं यहाँ से गये सदस्यों को क्लब पिन देकर सम्मानित भी किया.

लियो काठमांडू की अध्यक्ष निशिथा बर्ण्वाल ने कहा कि सच में भारतीयों का दिल बहुत बड़ा होता है. एवं इस तरह के अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम से लियो क्लब के ग्लोबल सेवा कार्य का पता चलता है.

इस नेक अवसर पर लियो क्लब छपरा के अध्यक्ष अमरनाथ, लियो काठमांडू कैलाश की अध्यक्ष निशिथा वर्णवाल, छपरा से साकेत श्रीवास्तव, आलोक गुप्ता, संदीप गुप्ता, प्रकाश, काठमांडू से एन्जिला पेदौल, प्रसना परसाई, पूजा बजागई, सजदा शाक्या एवं कविता श्रेष्ठा मौजुद थीं.

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा के द्वारा सेल्फी विथ कैंपस यूनिट महाअभियान के एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शहर के स्नेही भवन में किया गया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रांत सह संगठन मंत्री अजीत उपाध्याय ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 1 अगस्त से 10 अगस्त तक सेल्फी विथ कैंपस यूनिट महा अभियान चलाया जाएगा.जिसमें परिषद के कार्यकर्ता हर कैंपस में जाएंगे और वहां यूनिट बनाकर एक सेल्फी लेंगे.

कार्यशाला को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय संगठन मंत्री धीरज कुमार ने कहा कि जिस महाविद्यालय में अपना इकाई नहीं है. इस अभियान में हम उस महाविद्यालय में अपना इकाई बनाएंगे.

कार्याशाला को विश्वविद्यालय संयोजक रितेश रंजन, विभाग संयोजक, रवि पांडेय जिला प्रमुख डॉक्टर राजेश सिंह, जिला संयोजक बंशीधर कुमार, जिला छात्रा प्रमुख प्रियंका सिंह, प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य रजनीकांत सिंह ने संबोधित किया.

कार्यशाला में मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य अंकित कुमार सिंह, अखिलेश मांझी, नगर मंत्री अपूर्व भारद्वाज, नगर छात्रा प्रमुख संध्या राज, सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं कार्यशाला में उपस्थित थे.

Isuapur: स्थानीय धर्मशाला पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गई. आगामी 18 जुलाई को विधानसभा घेराव कार्यक्रम को लेकर आयोजित इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि सरकार की शिक्षको के प्रति दमनकारी नीति के खिलाफ आगामी 18 जुलाई को अपनी एकता का प्रदर्शन करेंगे.

सिर्फ इसुआपुर ही नही राज्य के सभी 38 जिले के 4 लाख शिक्षक आने हक और हकूक की लड़ाई के लिए शिक्षक विधानसभा का घेराव कर अपनी मांग के लिए आवाज बुलंद करेंगे. बैठक को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि विधानसभा घेराव कार्यक्रम में प्रखंड से सैकड़ों की संख्या में शिक्षक भाग लेंगे.सरकार अगर समय रहते नही चेतती है तो आगे इसका हर्जाना सरकार को भुगतना होगा. सूबे के विद्यालयों में पूर्ण रूप से तालाबंदी की जाएगी.

श्री यादव ने धरने को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों द्वारा आर्थिक सहयोग करने का भी आह्वान किया. इस अवसर पर प्रमुख रूप से अजय कुमार, मो०एहसान, वकील शर्मा, राजकुमार शर्मा, जितेंद्र कुमार, राजकुमार राम, राजन प्रसाद, आसिफ हसन, संजय चौहान, सुधीर कुमार, उपेन्द्र साह, नन्हे कुमार, रंजन कुमार, संतोष सिंह, चांदकेश्वर कुमार, कृष्ण कुमार राम, इरशाद आलम, अब्दुल अली, हसनैन अंसारी, हासिम अंसारी सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे.

Chhapra: छपरा मंडल कारा में बंद 50 कैदियों के बीच आज रोटरी क्लब ने चश्मा का वितरण किया. इन 50 कैदियों की जांच पूर्व में रोटरी क्लब द्वारा ही की गई थी. जिसमें इन कैदियों में दृष्टि दोष पाया गया था. जिसके बाद रोटरी क्लब ने इन कैदियों को जांच के पश्चात आज चश्मा प्रदान किया.

चश्मा मिलने के बाद बंदी खुश नजर आ रहे थे. क्योंकि अधिकांश कैदी ठीक से देख नहीं पाते थे. इस दौरान छपरा मंडल कारा में मंगलवार को एक समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नूर सुलताना मौजूद रही.

इस मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने कार्यक्रम की काफी सराहना की और कहा कि रोटरी क्लब मानवता की सेवा करने वाला अग्रणी संस्थान है और कैदियों को चश्मा देकर रोटरी क्लब ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया है.

इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. बी.के सिन्हा और सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह के साथ सुरेश प्रसाद सिंह, डॉ. ए पी गौड़, सुमेश कुमार, सुनील कुमार, एडवोकेट पूर्णेन्दु रंजन, एडवोकेट मनोज कुमार मौजूद थे. अतिथियों का स्वागत जेल के उपाधीक्षक अजय कुमार ने किया.

Chhapra: शहर पैरामेडिकल संस्थान DPMI द्वारा पुछरी बाजार के निजी कोचिंग संस्थान मेंकैरियर गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसमें DPMI के निर्देशक राज शेखर सिंह ने युवाओं को कैरियर के लिए मार्गदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कौशल कार्यक्रम के माध्यम से युवा विभिन्न क्षेत्र में स्किल हासिल कर सकता है. स्किल हासिल करने के बाद रोजगार के अवसर काफी ज्यादा है. इसके लिए सरकारें भी कार्यक्रम चला रही.

वहीं मौजूद उज्जवल निर्मल ने भी युवाओं को आगे बढ़ने के लिए बहुत सारे सफल मंत्र बताएं. संस्था के निर्देशक गजेंद्र सिंह को डीपीएमआई छपरा के तरफ से सम्मानित किया गया.

Chhapra: गुरुपूर्णिमा के अवसर पर रामकृष्ण आश्रम में विशेष पूजन का आयोजन किया है. इस दौरान स्वामी रामकृष्ण परमहंस और माँ शारदा समेत तमाम गुरुओं को नमन किया.

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के प्राचार्य स्वामी दिव्यसुधानन्द ने उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन किया.

इस अवसर पर आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवनन्द जी महाराज, सुशांत जी महाराज, डॉ एचके वर्मा, डॉ उषा वर्मा समेत भक्त और अनुयायी उपस्थित थे.

https://youtu.be/XNi72qjJEA/

https://youtu.be/XNi72qjJEA/

Chhapra: दिन प्रतिदिन बढ़ती गर्मी और घटते जलस्तर का एकमात्र वैकल्पिक उपाय है पौधारोपण. उक्त बातें रोटरी के मंडलाध्यक्ष गोपाल खेमका ने रोटरी सारण द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में गरखा प्रखण्ड के सराय बख्श पंचायत स्थित सेंट जोसफ स्कूल के परिसर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में कहीं.

इस दौरान पीडीआरआर सह रोटरी के सहायक मंडलाध्यक्ष न्यू जेनरेशन श्याम बिहारी अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण ने कहा कि एक पेड़ सौ पुत्रों के समान होता है. अत: हमें पेड़ लगाकर मानव जाति के कल्याण में सहभागी बनना चाहिए.

इस दौरान रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता सचिव, अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि हमारा क्लब लगातार विभिन्न मौकों पर पौधारोपण करता आ रहा है और आज भी हमने पौधारोपण किया है. पौधारोपण कार्यक्रम के संयोजक देव कुमार सिंह ने बताया कि फलदार 295 पौधे लगाएं गए हैं.

इस अवसर पर पंकज कुमार, अनुप कुमार, शैलेश कुमार, विकास कुमार, अजय कुमार, राकेश कुमार, डाॅक्टर मदन प्रसाद, सुनिल कुमार सिंह, राजेश गोल्ड समेत रोटरी सारण के सदस्य उपस्थित थे.

Chhapra: सारण के मांझी थाना क्षेत्र के महुई गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महुई गांव में 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप 55 साल के व्यक्ति पर लगा है.

पीड़ित लड़की के परिजनों के अनुसार कल शाम उनकी बेटी ट्यूशन पढ़ कर घर आ रही थी. इसी बीच गांव के ही 55 वर्षीय मिथिलेश कुमार मिश्रा उसे घर बुलाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.

जब बच्ची घर आई, तो परिजनों को इस बात का पता चला. इसके बाद मां-बाप  उसे इलाज के लिए एकमा स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां उसे बेहतर इलाज के लिए छपरा भेज दिया गया.

मेडिकल रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा

फिलहाल पीड़िता के मेडिकल की जांच की जा रही है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ साफ हो पायेगा. इस मामले में आरोपित मिथिलेश कुमार मिश्रा के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वह उसी विद्यालय के रसोइया का पति बताया जाता है जिस विद्यालय की पीड़िता छात्रा है.

वहीं आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.