Chhapra: सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के महुआ घाट में अवैध खनन करने वाले बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया. जिसमें डोरीगंज थानाध्यक्ष समेत सैप जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए. शुक्रवार की सुबह अवैध खनन को ले सारण एसपी हरकिशोर राय के निर्देश पर डोरीगंज थाना पुलिस द्वारा छापेमारी की गई. जिसमें महुआ घाट से बालू लदे दो नावों को पकड़ा गया. जिसे तिवारी घाट स्थित कैंप ले जाया जा रहा था, तभी अचानक कुछ शरारती तत्वों द्वारा हमला बोल दिया गया.

बालू माफियाओ द्वारा ईट, पत्थर से पुलिस पदाधिकारियों पर हमला बोल दिया गया. जिसमें डोरीगंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान तथा सैप जवान देवेन्द्र कुमार मिश्रा घायल हो गये. थानाध्यक्ष तथा सैप जवान का सिर फट गया. फिलहाल, दोनों चिकित्सक के देख रेख में है.

इस सम्बंध में इस संबंध में जिला खनन अधिकारी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह एसपी के निर्देश पर छापेमारी करने गये थे. जिसमें उपद्रवी तत्वों द्वारा एकाएक हमला बोल दिया गया. उन्होंने बताया कि उपद्रवी तत्वों की पहचान की जा रही है. उन पर सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने, जान से मारने की नीयत से पुलिस पर हमला करने तथा जबरन जब्त नाव को छोड़ने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. 26 नाविकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है तथा उन्हें जेल भेज दिया गया है.

बताते चले कि नदियों से बालू खनन पर एनजीटी के आदेश पर तीन माह तक यानी जुलाई से सितम्बर तक रोक है.

खनन पदाधिकारी व थानाध्यक्ष ने दर्ज करायी प्राथमिकी

अवैध खनन को ले डोरीगंज थाना में दो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. अवैध खनन मामले में खनन पदाधिकारी जय प्रकाश सिंह द्वारा बालू लदी जब्त नाव तथा पकड़े गये 26 नाविकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वही दूसरी प्राथमिकी डोरीगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान द्वारा माफियाओं द्वारा पुलिस पर जानलेवा हमला करने सरकारी कार्य में बाधा डालने, जब्त नाव को जबरन छोड़ाने आदि धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस 2019 के आयोजन को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुयी.

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस 2019 के आयोजन की तैयारी समुचित रुप से पूरे मनोयोग के साथ किया जाए ताकि इसे रंगारंग बनाते हुए भव्य तरीके से संपन्न कराया जा सके.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर मुख्य समारोह स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में संपन्न होगा, जहाँ 9ः00 पूर्वा0 में झण्डातोलन किया जाएगा. इसके लिए जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पाण्डेय से अनुरोध किया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर रोटरी क्लब छपरा के द्वारा पुलिस लाईन से ठेला, रिक्सा एवं साईकिल रैली निकाली जाएगी. स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह में स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी. यह प्रभात फेरी छपरा के गाँधी चौक एवं ब्रम्हपुर से अलग-अगल निकाली जाएगी. गाँधी चौक से निकाली गई प्रभात फेरी गाँधी चौक से कटहरी बाग, साहेबगंज, थाना चौक होते हुए मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम मे जाएगी.

इसी प्रकार छपरा के पश्चिमी छोर ब्रम्हपुर से निकाली गई प्रभात फेरी गुदरी, भगवान बाजार, शिव बाजार, अस्पताल चौक, नयी बाजार होते हुए राजेन्द्र स्टेडियम में जाएगी। रैली और प्रभात फेरी के माध्यम से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की यादों को ताजा किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य समारोह स्थल पर झण्डातोजल के पश्चात जिले के स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीद सैनिकों के परिजनों को समानित किया जाएगा. मुख्य समारोह स्थल पर सुबह के कार्यक्रम के पश्चात महादलित टोले में झण्डातोलन कर उस समाज के लोगों को मुख्य धारा से जोड़नें का कार्य किया जाएगा.

दिन में राजेन्द्र स्टेडियम में फुटबॉल मैंच का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रखंड स्तर पर चयनित उच्चतर माध्यमिक स्तर तक की फुटबॉल टीमों के बीच फाईनल मैच कराया जाएगा. इसके लिए शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया एवं इस कार्य में सहयोग हेतु जिला फुटबॉल संघ को भी सम्मलित किया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूली बच्चों के बीच फुटबॉल के आयोजन से खेल के प्रति बच्चों का रुझान बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि फाईनल खेलने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संध्या में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमे स्कूली बच्चें अपनी प्रतिभा बिखेरेंगे. जिलाधिकारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने वाली समितियों को नवोदय विधालय एवं कस्तुरबा विधालय के बच्चों को शामिल करने का निदेश दिया.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी स्मारकों की साफ-सफाई कराने का निदेश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शहर की सफाई पर ध्यान दिया जाए एवं सभी प्रमुख मार्गो सहित वैसे मार्ग जिनसे होकर बच्चें प्रभात फेरी में निकलेंगे, ठीक कराते हुए उन मार्गो की साफ-सफाई करायेंगे.

बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं इस आयोजन से जुडे़ गणमान्य का धन्यवाद देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय पर्व है और जिन्हें जो दायित्व दिया गया है उसमें वे बढ़-चढ़ कर निष्ठापूर्वक कार्यो को ससमय संपन्न करायेंगे.

बैठक में जिला परिषद् अघ्यक्ष मीना अरुण, अपर समाहर्त्ता अरुण कुमार, अपर समाहर्त्ता विभागीय जाँच भरत भूषण प्रसाद, डीसीएलआर सदर संजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण, नजारत उप समाहर्त्ता अरुण कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश सहित स्वतंत्रता दिवस परामर्शदातृ समिति के सदस्यगण उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.

Saran: सारण में प्रमिका से मिलने गये प्रेमी को पकड़ कर गांव वालों ने उसकी शादी करा दी. मामला जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के पथरा बिनटोली गांव का है. जहां अवतार नगर के रामगढ़ गांव निवासी रामबाबू महतो छुप छुप कर अपनी प्रेमिका से मिलने आया करता था.

इस बार भी वह अपनी प्रेमिका से मिलने की आया था कि गांव वालों ने दोनों को पकड़ के उनकी शादी करा दी. हालांकि प्रेमी शादी से करने इनकार कर रहा था, लेकिन गांव वालों के सामने उसकी एक न चली और पास के ही एक मंदिर में उसे शादी करनी पड़ी.

बताया जा रहा है कि रामबाबू महतो डेरनी थाना क्षेत्र के पथरा बिनटोली गांव में अपनी बहन के घर आता जाता रहता था. इसी क्रम बहन की पड़ोसन छठी कुमारी से उसे प्यार हो गया. इसके बाद दोनों अक्सर एक दूसरे से चुपके-चुपके मिलने लगे. इसी बीच उन्हें ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जिसके बाद काफी देर तक हुए हंगामे के बाद दोनों पक्षों की सहमति से शिव मंदिर में दोनों की शादी करायी गई.

छपरा/बनियापुर : जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के पिठौरी नंदलाल टोला में चोरी का आरोप लगाकर तीन व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं एक व्यक्ति ने अस्पताल मे दम तोड़ दिया.

छपरा सदर अस्पताल तीनों व्यक्ति का शव लाया गया. परिजनो ने हंगामा किया. पुलिस से उलझने के बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुये लाठी भी चलाई.

मृतक नौशाद आलम, राजू नट और विदेश नट तीनों बनियापुर थानाक्षेत्र के पैगम्बरपुर गांव के निवासी थे. घटनास्थल पर पहुंची थाना की पुलिस और डीएसपी अजय कुमार मामले की जांच में जुट गए है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि घटना का कारण अभियुक्त पक्ष की एक महिला द्वारा द्वारा तीनों को मवेशी ( भैंस ) चोरी करते हुए देख लेने पर हल्ला किया गया. जिस पर घर और आसपास के लोग एकत्रित हो कर मारपिट कर दिए. जिसमें दो की घटनास्थल पर हीं मृत्यु हो गई और एक की अस्पताल ले जाने के क्रम में मृत्यु हो गई. उन्होंने बताया कि मार पिट कर हत्या मामले में परिजन के बयान के आधार पर 8 नामित और कुछ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. कुल 7 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है. अन्य की छानबीन कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

Chhapra: D.El.Ed अकादमिक सत्र 2019 चतुर्थ सूची में चयनित अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन के पश्चात बचे सीट के विरुद्ध वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर में D.El.Ed में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन दिया था. जिन्हें 25 जून 2019 को नहीं बुलाया गया था. वैसे अभ्यर्थियों को निम्न वत कोटी वार एवं विषय वार मेधा अंक प्रतिशत अनुसार 19 जुलाई को द्वितीय काउंसलिंग के लिए दिन के 11:00 बजे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोनपुर में आमंत्रित किया गया है. उपस्थित अभ्यर्थियों से ही रिक्त सीट के विरुद्ध रोस्टर के अनुसार मेधा सूची तैयार किया जाएगा.

काउंसलिंग में अभ्यर्थी सभी मूल प्रमाण पत्र एवं उसकी स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति तथा ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी के साथ उपस्थित होंगे.

Chhapra: ट्रकों से अवैध वसूली करने के आरोप में जलालपुर थाना के एएसआई मंडुबा बारी और 3 होमगार्ड को एसपी ने निलंबित कर दिया है.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि रात्रि पेट्रोलिंग की चेकिंग के दौरान ट्रकों से वसूली करते पाए जाने के बाद कार्रवाई की गई है.

Chhapra: छपरा में बॉडी बिल्डिंग व फिटनेस के लिए प्रसिद्ध Titans जिम के एक साल पूरे होने पर मना जश्न छपरा के प्रसिद्ध जिम , Titans(Your Fitness zone) के 1 साल पूरे होने पर केक काटकर जश्न मनाया गया. इस दौरान शहर के गांधी चौक के समीप स्थित जिम की शाखा पर मेम्बर्स ने मिलकर केक काटा. इस दौरान जिम के दर्जनों महिला व पुरुष मेंबर मौजूद रहे. आपको बता दें कि पिछले साल 18 जुलाई को ही टाइटन का शुभारंभ हुआ था. जो अब लोगों के बीच बॉडी बिल्डिंग व फिटनेस बानने के लिए मसहूर हो गया है.

फिट रहना है तो जिम आएं

जिम के मालिक श्याम कुमार ने बताया कि लोगों को फिट रहने की यहां उचित ट्रेनिंग दी जाती है. पिछले एक साल में कई काफी बदलाव भी नज़र आया है. छपरा में भी फिटनेस को लेकर काफी लोग जागरूक हुए हैं. जिम की वजह से महिलाएं भी अपनी फिटनेस को लेकर जागरूक हो रही हैं उन्होंने कहा कि फिट रहना है तो लोगों को जिम आना पड़ेगा.

आपको बता दें कि छपरा के गांधी चौक स्थित टाइटन जिम में आधुनिक व बेहतरीन फिटनेस उपकरणों के साथ साथ क्रॉसफिट की भी सुविधा है. जिससे लोग काफी आकर्षित होते हैं. कार्यक्रम के दौरान सचिन कुमार, मिथलेश कुमार समेत जिम के दर्जनों मेंबर मौजूद थे. सभी ने जिम के एक साल पूरे होने पर शुभकामनाएं दीं.

  • सफाई एजेंसी के कार्यशैली पर उठे सवाल
  • एनजीओ के माध्यम से लिया जाएगा होल्डिंग टैक्स
  • लंबित कार्यों को लेकर पार्षदों के हंगामा

Chhapra: छपरा नगर निगम में गुरुवार को बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान बोर्ड ने अहम फैसले लिए. साथ ही साथ बैठक में नगर निगम के तमाम पदाधिकारियों के साथ साथ सभी वार्ड पार्षद उपस्थित रहे. बैठक के दौरान शुरू से ही वार्ड पार्षदों के बीच काफी गहमा गहमी देखने को मिली. पार्षदों ने निगम अधिकारियों से लंबित कार्यो को लेकर कई सवाल पूछे.

कूड़ा फैलाने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर 2000 जुर्माना

नगर निगम बोर्ड ने छपरा में कूड़ा फैलाने वालों के लिए आर्थिक दंड का प्रस्ताव पास किया है. इसके तहत कोई भी व्यवसायिक प्रतिष्ठान इत्यादि सड़क पर कूड़ा फेंकते हैं. तो उनके खिलाफ ₹2000 का फाइन लगाया जाएगा. निगम का कहना है कि शहर में डोर टू डोर सर्विस शहर में शुरू कर दिया गया है. इसलिए व्यवसायिक प्रतिष्ठान शाम में सड़क पर कूड़ा नहीं फेकेंगे. अगर वो ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही साथ अर्थदंड भी लगाया जाएगा. इसके इसके तहत तमाम होटल, रेस्टोरेंट के साथ साथ दुकानदार व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को रखा गया है. बोर्ड के इस फैसले का सभी सदस्यों ने स्वागत किया.

सड़क पर बालू गिट्टी छोड़ने पर भी 2000 फाइन

यही नहीं शहर में सड़कों पर बालू, गिट्टी, ईट छोड़ने पर भी नगर निगम ₹2000 फाइन लगाएगा. पार्षदों की मांग थी, कि लोगों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण किया जा रहा है. लोग मनमाने ढंग से बालू, गिट्टी गिराकर छोड़ देते हैं. जिससे सड़क जाम तथा आम लोगों को समस्या होती है. जिसके बाद बोर्ड ने ऐसा करने वालों पर दो हज़ार रुपया फाइन लगाने का प्रस्ताव पारित किया.

बोर्ड की बैठक में हुए ये महत्वपूर्ण फैसले

  • बोर्ड की बैठक में कई निर्णय लिए गए. इसके तहत तमाम टेंडरों के शीघ्र ही कार्यआदेश जारी करने का फैसला लिया गया.
  • शहर के विभिन्न भागों में नगर निगम द्वारा लगाए गए लाइट के मरम्मत का निर्देश दिया गया.
  • शहर में एलईडी लाइट लगा रही कंपनी ईईएसएल के भुगतान पर रोक लगाने पर भी प्रस्ताव पास किया गया.
  • एनजीओ द्वारा होगा होल्डिंग टैक्स कलेक्शन
  • होल्डिंग टैक्स के आधार पर आवास योजना का मिलेगा लाभ

सफाई एजेंसी की कार्यशैली पर पार्षदों के हंगामा

शहर में डोर टू डोर कचरा उठा रहे एंजेंसी के कार्यशैली पर पार्षदों ने जमकर सवाल किए. पार्षदों ने कहा कि एजेंसी ठीक से काम नहीं कर रही. एजेंसी के पास अपने पर्याप्त उपकरण भी नहीं हैं. इसपर निगम बोर्ड ने एजेंसी को चेतावनी दी है. अगर काम करने का तरीका नहीं सुधरा तो अगली बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पास कर सफाई एजेंसी को हटाया जाएगा.

  • मोबाइल ऐप की मदद से डिजिटल क्लास रूम में पढ़ेंगे बच्चे
  • ज़िले के 140 स्कूलों में चल रहा उन्नयन कार्यक्रम
  • बिहार के 6000 हाई स्कूलों में अनन्य कार्यक्रम शुरू
Chhapra: उन्नयन बिहार कार्यक्रम में राज्य भर में शिक्षकों का प्रशिक्षण चल रहा है. इस क्रम में सारण के 140 विद्यालयों में डिजिटल क्लास चलाने व इकोवेशन ऐप को ऑपरेट करने के लिए 560 शिक्षकों को गर्ल स्कूल और विशेश्वर सेमिनरी स्कूल में ट्रेनिंग दी जा रही है.

Dm बोले स्कूलों में बढ़ेगी बच्चों की हाजिरी

इसी क्रम में दूसरे चरण का उद्घाटन करते हुआ सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने उन्नयन बिहार कार्यकम के लिए बधाई देते हुए कहा कि ये एक आसान तरीके से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सब तक पहुंचाने का पहल है.  साथ ही उन्होंने शिक्षकों और हेड मास्टर्स को कहा की उन्नयन बिहार कार्यक्रम से बच्चों के क्लास में उपस्थिति बढ़ेगी.

 

साथ ही उन्होंने कहा की सरकारी स्कूल में आ रहे बच्चे कल के राष्ट्र निर्मित है. और उन्हें शिक्षित कर बेहतर राष्ट्र निर्माण होगा.  इसी अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने स्कूलों को उन्नयन स्मार्ट क्लास को बेहतर ढंग से बनाने और संचालित करने का सलाह दिया और यह भी बताया की हर माह उन्नयन में बेहतर कर रहे विद्यालयों और शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा.

28 तक चलेगा प्रशिक्षण

इससे पहले इकोवेशन के संस्थापक और उन्नयन कार्यक्रम को बिहार में शुरू करने वाले रितेश सिंह, जो छपरा जिले के ही है, उन्होंने उन्नयन बिहार की विस्तृत जानकारी साझा की और बताया कि उन्नयन कार्यक्रम स्कूल में कैसे चलाया जाता है और क्या तकनीक इसमें शामिल है. इस दोरान उन्होंने शिक्षकों को बच्चों के फेरफॉर्मेस अपलोडिंग के साथ तमाम तरह के टेक्निकल जानकारी दी.

इस दौरान 20 स्कूलो के 80 शिक्षक और हेड मास्टर ने इस ट्रेनिंग में भाग लिया और इसी प्रक्रिया में 30 जुलाई तक सभी 140 स्कूलों की टीम को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

Manjhi: बुधवार को सरयू नदी के प्रसिद्ध रामघाट तथा जयप्रभा सेतु के बीच हो रहे तेज कटाव का निरीक्षण सदर एसडीओ लोकेश कुमार मिश्र ने किया.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय पदाधिकारियों तथा ग्रामीणों से कटाव सम्बंधित जानकारी ली. जयप्रभा सेतु के समीप हो रहे कटाव स्थल का भी उन्होंने निरीक्षण किया.

एसडीओ ने स्थानीय प्रशासन को कटावरोधी हर संभव उपाय करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय लोगों को भी जागरूक किया जाय व उनका सहयोग लेने का प्रयास हो.

उनके साथ स्थानीय सीओ दिलीप कुमार मौजूद थे.

  1. पूरे बिहार में होगी होम डिलीवरी
  2. बाजार से सस्ती होंगी दवाएं
  3. ऐप के माध्यम से एम्बुलेंस की सुविधा 
  4. मनचाहे डॉक्टर से फिक्स कर सकते हैं अपॉइंटमेंट

Chhapra: बिहार की पहली ऑनलाइन मेडिसिन सलूशन मोबाइल एप्लीकेशन “इंडिविहार मेडीकेयर” का लॉन्चिंग 21 जुलाई को किया जाएगा. इसके तगत कोई भी व्यक्ति मोबाइल ऐप के माध्यम से घर बैठे दवा बाजार से सस्ते दामों में मंगा सकता है. इस ऐप को बनाने वाले छ्परा से ही हैं. यह ऐप गांव देहातों व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा. आपको बता “इंडिविहार मेडिकेयर” आम लोगों को सस्ती और आसानी से दवा उपलब्ध कराने की अनूठी पहल है.

बेहद खास है ऐप

ऐप की लॉचिंग को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडीविहार मेडिकेयर नेहाल अहमद के प्रबंधक निदेशक निहाल अहमद ने बताया कि छ्परा की धरती से पूरे बिहार के लिए मेडिसिन ऐप की लॉन्चिंग होगी. जो अपने आप में गर्व की बात है. ऐप पर दवाइयां तो सस्ती मिलेंगी ही साथ ही साथ कोई भी व्यक्ति डॉक्टरों से अपॉइंटमेंट भी ले सकता है इसके लिए डॉक्टरों की लिस्ट तैयार की जा रही है साथ ही साथ ऐप में लैब टेस्टिंग वह एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.
21 को एकता भवन में होगा कार्यक्रम
लॉन्चिंग का कार्यक्रम एकता भवन छपरा में आयोजित किया गया है. इस दौरान एक शाम सेहत के नाम ‘हिंदी -उर्दू -ऐसा हो कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. जिसमें देश के नामचीन कवि और शायर का आना सुनिश्चित हुआ है. कार्यक्रम में डॉ कलीम जौहर कानपुरी, शबीना अदीब, सुनील कुमार तंग तथा डॉ चारूशीला सिंह इत्यादि शिरकत करेंगे. कवि सम्मेलन मुशायरा का उद्देश्य सामाजिक समरसता को बढ़ाना है.

Patna: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और उससे जुड़े संगठनों के पदाधिकारियों की विशेष शाखा द्वारा जांच करवाने की बात पर राजनीति गरमा गई है.

मामले के प्रकाश में आने के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद गृह विभाग ने ADG विशेष शाखा से स्पष्टीकरण मांगा है कि सरकार की जानकारी के बगैर पत्र कैसे निर्गत हुआ?

वही एडीजी हेडक्वार्टर जीएस गंगवार ने बुधवार को पुलिस का पक्ष रखते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस विभाग, पुलिस मुख्यालय या सरकार को कोई जानकारी नहीं है. पत्र की जांच की जा रही है और इस मामले में जांच के बाद संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी. एडीजी ने कहा कि यह पत्र पुलिस अधीक्षक की तरफ से जारी हुआ है और जिन्होंने पत्र जारी किया वो अधिकारी अभी पुलिस अकेडमी में ट्रेनिंग में हैं. उनका भी पक्ष लिया जाएगा. हालांकि गंगवार ने यह भी कहा कि आरएसएस नेताओं पर खतरा था, इस वजह से डिटेल लिया जा रहा था.

दरअसल बीते 28 मई को बिहार पुलिस द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसके विभिन्न संगठनों की आंतरिक जांच कराने को लेकर एक खुफिया पत्र जारी किया था. खुफिया विभाग के इस पत्र में बिहार पुलिस की स्पेशल ब्रांच के सभी अधिकारियों से आरएसएस, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद समेत विभिन्न दलों के नेताओं के नाम, पता, पद और व्यवसाय की जानकारी देने को कहा गया था.