Chhapra: सफाई व्यवस्था के नाम पर भले ही सदर अस्पताल को पुरस्कार मिल गया हो लेकिन इस अस्पताल की व्यवस्थाओ के कारण आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

आये दिन सुविधाओ के नाम पर सदर अस्पताल में बढ़ोत्तरी सिर्फ कागजों पर ही दिख रही है लेकिन असलियत में यहाँ न बेड पर मरीजो के लिए चादर है, ना सुई देने वाले कंपाउंडर या फिर सुई देने के दौरान लगाई जाने वाला सेवलोंन.

कर्मचारियों की कमी से बिचौलिए की बढ़ी है सक्रियता

सदर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजो को सावधान रहने की जरूरत है. अस्पताल में इलाज के लिए चिकित्सक मौजूद है. जिनके द्वारा ईलाज के लिए आवश्यक परामर्श देकर दवाइयां लिखी जाती है. कर्मचारियों की कमी का दंश झेल रहे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कदम कदम पर बिचौलियों की जमात खड़ी है. जो डॉ से परामर्श मिलने के साथ ही अपना परामर्श शुरू कर देते है. भीड़ में सरकारी कंपाउंडर को पहचानना मुश्किल है लेकिन अवैध कर्मी तुरंत बिना किसी सुरक्षा नियमो को पालन किये सुई और दवा देना प्रारम्भ कर देते है. मरीज के पास अवैध जांच केंद्रों के कर्मचारियों की टीम पहुंचकर जांच के नाम पर मोटी रकम भी वसूल लेती है. जब तक मरीज और उसके परिजनों को इन सब अवैध कर्मी और जांच केंद्रों का पता चलता है तब तक वह ठगा जा चुका होता है.

साँठ गांठ से चलता है खेल

सदर अस्पताल में यह बड़ा खेल यहाँ के चिकित्सकों और वरीय पदाधिकारियों की सह और साँठ गांठ से होती है इसके लिए उन्हें मोटी रकम और सुविधाएं दी जाती है. पूरे अस्पताल परिसर में बिचौलियों का अड्डा है. बिना किसी ड्रेस कोड के सरकारी कर्मी कार्य करते है जिसका फायदा इन बिचौलियों को होता है.

कभी कभार यह बिचौलिए ही चिकित्सक बन इलाज करते है ऐसे में इस अस्पताल में इलाज करवाना अपनी जान को जोखिम में डालना है.

इसलिए सदर अस्पताल में इलाज कराने और सुई लेने से पहले  कंपाउंडर की जानकारी जरूर ले.

क्या कहते है अस्पताल उपाधीक्षक

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ दीपक कुमार ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अस्पताल के सभी कर्मी चाहे वह चिकित्सक हो कर्मचारी सभी का अपना ड्रेस कोड है. ड्रेस कोड कर्मचारी की पहचान है जिससे मरीज और चिकित्सक को सुविधा होती है. पूर्व में भी कर्मियों को ड्रेस में रहने की हिदायत दी गयी थी लेकिन किसी कारणवश अगर वह ड्रेस में नही रहते है तो पुनः एक बार फिर उन्हें निर्देश दिया जाएगा.

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के ए ग्रेड स्टेशनों पर आरपीएफ द्वारा नई पहल की गई है. सभी ए ग्रेड के स्टेशनों पर यात्री सहायता केंद्र बनाया गया है. जहां पर आरपीएफ के जवानों द्वारा प्लेटफॉर्म पर लगेगी ट्रेनों की जानकारी एवं अन्य जानकारी दी जा रही है.

छपरा जंक्शन आरपीएफ निरीक्षक अनिरुद्ध राय ने बताया कि डीजी के निर्देश पर सहायता केंद्र बनाया गया है. जहां पर यात्री एवं दिव्यांगजन को ट्रेन संबंधित एवं स्टेशन पर सुविधा की जानकारी दी जा रही है. इस केंद्र पर आरपीएफ के जवान मौजूद है. जो छोटी बड़ी जानकारियां यात्रियों को दे रहे हैं.

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के रौज़ा में हुए नाबालिक से गैंगरेप मामले पर राष्ट्रीय वैश्य महासभा बिहार द्वारा डीजीपी को पत्र लिखकर स्पीडी ट्रायल चलाने की मांग की है. वही पत्र के माध्यम से कहा है कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस गैंगरेप कांड के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन अपराधियों का मुख्य संरक्षक ज्ञानी शर्मा अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.

लिखित पत्र में कहा गया है कि इस कांड का मुख्य संरक्षक आदतन अपराधी है और पहले भी जेल जा चुका है. ऐसे में स्थानीय लोगों की आशंका है कि अपराधियों द्वारा दुष्कर्म की साक्ष्य मिटाने के लिए हर प्रकार का प्रपंच के साथ-साथ इस परिवार की हत्या की साजिश भी रच सकता है.

पत्र में कहा गया है कि पीड़िता के पिता अत्यंत ही गरीब है. वे सड़क किनारे ठेले पर मुरब्बा की मिठाई भेज कर अपने परिवार का गुजर-बसर करते हैं. ऐसे में इन दबंग अपराधियों से या परिवार काफी भयभीत है.

Daudpur: जिले के दाऊदपुर थाना क्षेत्र के बरेजा गाव में मादा हिरण मिलने के बाद उसे देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान स्थानीय चौकीदार ने इसकी सूचना दाऊदपुर थाना को दिया, दाऊदपुर पुलिस ने इसकी तत्काल सूचना छपरा वन विभाग को दिया, उसके बाद मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम उसे छपरा वन प्रमंडल विभाग ले गये.

इस दौरान रेंज ऑफिसर ने बताया कि नालन्दा के ऑफिसर से बातचीत कर इसे राजगीर के जंगल मे छोड़ दिया जायेगा. वही वनपाल भरत सिंह ने बताया कि बरेजा गाँव से यूपी की सीमा क्षेत्र नजदीक ही है ,इसलिये ऐसा प्रतीत होता है कि यह यूपी से ही आई है.

बरेजा निवासी चौकीदार स्वामीनाथ मांझी के पुत्र दीपक कुमार ने ही हिरण को नहर से पकड़ा था, उसने बताया कि वह गाव के कुछ युवकों के साथ गाँव के नहर में नहा रहा था , तभी उसे झाड़ियों से सटे नहर में उछलती कूदती हुई हिरण नजर आई, जिसके बाद नहर में नहा रहे युवकों के टोली ने हिरण को पकड़ लिया.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने B.ed, PG II, PG IV सेमेस्टर के परीक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. जेपीयू के पीआरओ प्रोफेसर केदारनाथ ने बताया कि 2015-17 सत्र के पीजी फोर्थ सेमेस्टर में 61% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं 18 परसेंट पेंडिंग एवं 21% परीक्षार्थी अनुपस्थित या फेल हो गए हैं.

PG II में 61 फीसदी पास

वही पीजी सेकंड सेमेस्टर 2016-18 सत्र में 61% परीक्षार्थी पास है, तो 26% प्रमोटेड है. वही 5.3 प्रतिशत छात्र एब्सेंट/फेल या परीक्षा के दौरान निष्कासित किए गए.

B.ed: 96 फीसदी पास

साथ ही B.Ed का भी रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जिसमें 96% पास व डेढ़ पर्सेंट छात्र प्रमोटेड और ढाई पर्सेंट फेल या अनुपस्थित रहे.

परीक्षा परिणामों को लेकर जेपीयू के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह की अध्यक्षता में एग्जामिनेशन बोर्ड की बैठक संपन्न हुई. जिसमें इन सभी परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई.

इसके अलावा कुलपति ने राम जयपाल कॉलेज में निरीक्षण के दौरान कॉलेज कर्मचारियों में पाई गई अनियमितता को लेकर भी परीक्षा विभाग के साथ बैठक की. कुलपति ने बताया कि कॉलेज कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.L

Patna: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्रा का 82 साल के उम्र में सोमवार को निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे.

डॉ मिश्रा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सुपौल जिले के बलुआ में होगा. मिश्रा का पार्थिव शरीर मंगलवार की दोपहर दिल्ली से पटना लाया जाएगा और लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.

मुख्यमंत्री ने प्रकट की संवेदना
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा है कि डॉ जगन्नाथ मिश्रा एक प्रख्यात राजनेता एवं शिक्षाविद थे. बिहार के साथ-साथ देश की राजनीति में उनका बहुमूल्य योगदान रहा है. उनके निधन से न केवल बिहार बल्कि पूरे देश की राजनीतिक, सामाजिक एवं शिक्षा के क्षेत्र पर अपूरणीय क्षति हुई है.

मुख्यमंत्री ने दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री की आत्मा की शांति तथा उनके परिवार एवं प्रशंसकों को दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

राज्य में 3 दिनों का राजकीय शोक
डॉ जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर राज्य में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

Chhapra: CBSE बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए Avati Learning Centre द्वारा ऑल इंडिया Avanti टेस्ट सीरीज शुरू किया जा रहा है. इसके तहत टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेकर देशभर के छात्र CBSE 10वीं की तैयारी कर सकते हैं.
छात्र टेस्ट सीरीज के रजिस्ट्रेशन के लिए 79924938 98/ 8969559729/ 7250510359/ 9304143082 पर कॉल करके  रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी जानकारी ले टेस्ट सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं.
इसके तहत छपरा के अवंती क्लासेस में भी टेस्ट सीरीज आयोजित किया जाएगा. जिसमें सारण के छात्र हिस्सा ले सकते हैं. साथ ही अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को धार दे सकते हैं. टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने के लिए छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. टेस्ट सीरीज के लिएछात्र रजिस्ट्रेशन के लिए 79924938 98/ 8969559729/ 7250510359/ 9304143082 पर कॉल करके  रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी जानकारी ले टेस्ट सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं.इस सीरीज के जरिए छात्रों को बोर्ड परीक्षा के लिए प्रैक्टिस कराई जाएगी. वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी मदद मिलेगी. साथ ही साथ बोर्ड परीक्षा की तैयारी काफी बेहतर तरीके से हो सकेगी

Avanti द्वारा AIATS सीरीज को देश भर के 80 शहरों में लॉन्च किया गया है. जिसका मकसद दसवीं के छात्रों को बोर्ड परीक्षा में बेहतर परसेंटेज अंक लाने का है.

ये है प्रारूप
इस टेस्ट में सीरीज 8 फुल सिलेबस टेस्ट मैथ्स और साइंस, 6 फुल सिलेबस स्टेट सोशल स्टडीज और इंग्लिश साथ ही मैथ और साइंस के विभिन्न टॉपिक्स पर 8 पार्ट टेस्ट आयोजित किये जायेंगे.
25 अगस्त से होगा शुरू
अवंती क्लासेस छपरा के प्रबंधक सौरभ ने बताया कि यह टेस्ट सीरीज छात्रों के लिए बेहद फायदेमंद होने वाला है. 25 अगस्त से पहला पार्ट टेस्ट शुरू हो जाएगा. वहीं फुल टेस्ट 15 दिसंबर से शुरू होगा.

Chhapra: डीपीएमआई छपरा द्वारा एक निजी कोचिंग संस्था मे स्कालर्शिप टेस्ट का आयोजन किया गया. जिस में 300 से 350 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया. टेस्ट में संस्था के रितिक कुमार यादव ने सभी छात्रों में से अधिक अंक प्राप्त किया. टेस्ट के बाद सभी छात्रों को सर्टिफ़िकेट , मेडल व पुरस्कार प्रदान किया गया.

DPMI निदेशक राज शेखर सिंह ने सभी छात्रों को पैरामेडिकल कोर्स करने पर 25 % से 30 % छूट प्रदान किया जाएगा. जिससे ग़रीब और आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों को मेडिकल क्षेत्र में आगे बढ़ कर अपना भविष्य उज्जवल बनाने में मदद मिल सके.

डीपीएमआई छपरा में DMLT/ DOTT/ DRIT जैसे अनेक कोर्सेज़ करवाया जाता है. जिस के लिए पहले छात्रों को पटना जैसे शहर जाना पड़ता था.

Chhapra: चतुर्थ चंद्रगुप्त स्मृति एवं बिहार राज्य पंचम जूनियर भारत्तोलन प्रतियोगिता 2019 का दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो गया. पुरष्कार वितरण सेंट्रल पब्लिक स्कूल के मैदान में हुआ.

इससे पहले दूसरे दिन प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि, बिहार विधान परिषद के सदस्य ई. सचिदानंद राय किया. वही आज समापन समारोह सह पुरष्कार वितरण कार्यकर्म में विशिष्ट अतिथि वरुण प्रकाश, सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, देवकुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, मुरारी सिंह, सीपीएस के प्रबंधक विकास कुमार सिंह , प्रो एच के वर्मा आदी मौजूद थे.

प्रतियोगिता का परिणाम निम्नवत है-

जूनियर वर्ग

55 किलोग्राम वर्ग

साहिल कुमार – पटना- प्रथम
संतोष कुमार- सीतामढ़ी- द्वितीय
राजू कुमार – बेगूसराय- तृतीय

61 किलोग्राम वर्ग

गुलशन कुमार – एकलव्य – प्रथम
शंकर कुमार- एकलव्य – द्वितीय
अर्जुन कुमार यादव- पटना- तृतीय

67 किलो ग्राम वर्ग

सूरज कुमार- पटना- प्रथम
विवेक कुमार- बेगूसराय- द्वितीय
अभिषेक कुमार-बेगूसराय- तृतीय

73 किलोग्राम वर्ग

सूरज कुमार सिंह- सारण- प्रथम
विकाश कुमार- पटना- द्वितीय
अभिषेक कुमार- सारण- तृतीय

81 किलोग्राम वर्ग

अभय कुमार यादव- जहानाबाद- प्रथम
विनोद चौधरी- पटना-द्वितीय
विकाश कुमार- पटना- तृतीय

89 किलोग्राम वर्ग

कुंदन कुमार सिंह- सारण- प्रथम
हिमांशु कुमार- बेगूसराय – द्वितीय

96 किलोग्राम वर्ग

रॉकी कुमार – गया- प्रथम
निखिल कुमार- सारण- द्वितीय

102 किलोग्राम वर्ग

राहुल कुमार- सारण – प्रथम
कुमार रंजीत- सारण- द्वितीय
सैयद श्रवाज अली – सीतामढ़ी- तृतीय

109 किलोग्राम वर्ग

मंजीत सिंह प्रिन्स -बेगूसराय – प्रथम

109+ किलो ग्राम वर्ग

दिवेश राज – सारण – प्रथम

यूथ बालक वर्ग में

49 किलोग्राम वर्ग

सोनू कुमार- एकलव्य- प्रथम
साहिल कुमार- पटना-द्वितीय
अखिलेश कुमार- एकलव्य-तृतीय

55 किलो ग्राम वर्ग

नीतीश कुमार सिंह- एकलव्य- प्रथम
राजू कुमार- बेगूसराय- द्वितीय
आदित्य कुमार- पटना तृतीय

61 किलोग्राम वर्ग

गुलशन कुमार- एकलव्य- प्रथम
कन्हैया कुमार- एकलव्य- द्वितीय
अर्जुन कुमार- पटना- तृतीय

67 किलोग्राम वर्ग

सूरज कुमार- पटना- प्रथम
अभिनन्दन कुमार- सारण- द्वितीय
विवेक कुमार- बेगूसराय- तृतीय

73 किलोग्राम वर्ग

सागर कुमार- एकलव्य- प्रथम
अभिषेक कुमार- सारण- द्वितीय
कवि राज – बेगूसराय- तृतीय

81 किलोग्राम वर्ग

विश्वजीत कुमार- सीतामढ़ी- प्रथम
राहुल राज सिंह – सारण- द्वितीय
अभिजीत आंनद- मुजफरपुर- तृतीय

89 किलोग्राम वर्ग

बिटु कुमार – बेगूसराय -प्रथम

96 किलो ग्राम वर्ग

नील

102 किलोग्राम वर्ग

कुमार रंजीत – सारण – प्रथम
आर्यन कुमार सिंह- एकलव्य द्वितीय

Chhapra: सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने छपरा के इनई से धर्मंनाथ मंदिर होते हुए तेलपा को निकलने वाली सड़क के सुदृढ़ीकरण के लिए पहल की है. सांसद रूडी ने इनई से लेकर छोटा ब्रह्मपुर, धर्मनाथ मंदिर, कटरा , नई बाजार होते हुए बड़ा तेलपा तक 10 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण व नाला निर्माण के लिए पहल की है.

इसके लिए प्रधान सचिव, पथ निर्माण विभाग को पत्र लिखकर इस सड़क की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है. सांसद ने लिखा है कि छपरा शहर के अंतर्गत इनई- बड़ा तेलपा पथ की कुल निर्माण 10 किलोमीटर है. इस पथ में पिछले एक दशक से सुदृढ़ीकरण कार्य नहीं कराया गया है. शहर का यह अत्यंत महत्वपूर्ण पथ है. इस पथ के दोनों और छपरा शहर के लगभग 40% आबादी रहती है. हाल फिलहाल में लिए गए सभी योजनाओं में यह पथ नाले के साथ निर्माण सर्वाधिक उपयोगी होगा. उन्होंने उक्त पथ के सुदृढ़ीकरण कार्य कराने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देने की बात कही.

इसको लेकर छपरा भाजपा प्रवक्ता धर्मेन्द्र चौहान ने बताया कि सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी की ओर से छपरा के विकास के प्रति हर संभव प्रयास किया जा रहा है. छपरा जिले को बिजली सड़क अन्य सभी 40 योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम किया जा रहा है. पटना में 16 अगस्त को जिले के सभी योजना का काम ठीक से एवं समय पर हो इसके लिए बिहार के विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव व अधिकारियों के साथ सांसद रूडी ने बैठक की थी. इसी दौरान सांसद ने यह पहल की.

धर्मेन्द्र चौहान ने बताया कि इस निचले सड़क पर सालों से अतिक्रमण लोगों ने कर रखा है. सड़क चौड़ीकरण होगा तो इसके दोनों ओर अतिक्रमण हटाये जाएंगे. इससे आम जनता लाभान्वित होगी. साथ ही नाले का निर्माण होने से जलजमाव भी नहीं होगा.

यह सड़क बेहद महत्वपूर्ण से छोटी बड़ी गाड़ियां इस रास्ते से चलती हैं. जब मेन रोड जाम हो तो यही सड़क एक विकल्प मार्ग के रूप में है. इसके सुदृढ़ीकरण होने के बाद लोगों को जाम से भी राहत मिलेगी.

हाल ही में कुछ महीने पहले सोशल साइट पर एक वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें एक शख्स द्वारा एक Smart Phone Brand के स्मार्टफोन को सर्विस सेंटर में नहीं बदले जाने के कारण पटक कर तोड़ते हुए देखा गया. वीडियो में ग्राहक काफी नाराज आ रहा नज़र आ रहा था. ऐसे में ग्राहक का कहना था कि कुछ दिन पहले ही उसने फोन खरीदी थी और खराब हो गया था जब वह सर्विस सेंटर में गया तो वहां बताया गया कि वारंटी खत्म है. जबकि कुछ ही दिन पहले उसने फोन खरीदा था बात से नाराज होकर उसने फोन को वहीं पटक के तोड़ दिया.

यहां देखिये वीडियो

https://www.facebook.com/499932326860219/posts/1201032280083550/

डीलरों की थी गलती, आप भी हो जाएं सचेत

छ्परा के yantram Mobile  के अनिकेत कश्यप बताते हैं कि ज्यादातर बड़ी कंपनियां अपने ग्राहकों को 7 से 30 दिनों तक का रिप्लेसमेंट की गारंटी देती है. जिसके तहत अगर फोन में किसी भी तरह की खराबी आती है. तो वह फोन सर्विस सेंटर से या जिस डीलर से खरीदा गया है वहां से सीधे बदल के नया दिया जाता है.

फोन की गारंटी वारंटी फोन खरीदते वक्त जिस वक्त फोन में सिम जाता है उस वक्त से या डेट ऑफ परचेज, बिलिंग डेट से शुरू हो जाती है. 7 से 30 दिनों तक का रिप्लेसमेंट इसी तारीख से गिना जाता हैं.

बिकने से पहले ही एक्टिवेट हो जाता है फ़ोन

मगर इस ग्राहक के साथ ऐसा नहीं हुआ इसके पीछे कारण ग्राहक नहीं ,वो डीलर है जिसने इन्हें फोन बेचा था. अपने थोड़े से मुनाफा के लिए कई डीलर फोन को महीने के अंतिम तारीख पर या उससे दो-चार दिन पहले एक्टिवेट कर के फोन को दोबारा सील कर देते हैं.

 

यह आमतौर पर ग्राहक नहीं पकड़ पाते हैं. मगर उस फोन की वारंटी शुरू हो चुकी होती है, अब एक्टिवेशन की तारीख से 15 दिन बाद या 20 दिन बाद कोई भी उस फोन को खरीदता है. तो रिप्लेसमेंट का दायरा निकल चुका होता है. सर्विस सेंटर को कोई मतलब नहीं कि आपने उस दुकान से फोन कितने तारीख को खरीदा है उनके पास यह डाटा मेंशन होता है कि फोन में सिम किस तारीख को लगा है वह इसके आधार पर वारंटी या सर्विस प्रोवाइड करते हैं.

अब एक मुश्किल होती है कि ग्राहक कैसे पहचाने उनका फोन उसी वक्त एक्टिवेट हो रहा है जिस वक्त वो खरीद रहे हैं?

फोन खरीदते वक्त फोन के पैकेजिंग को ध्यान से देखें लेमिनेशन पैकिंग को ध्यान से देखें उसके ऊपर की सील को बहुत गौर से देखें अगर seal temper किया हुआ होगा तो वह आपके पकड़ में काफी आसानी से आ जाएगा अक्सर इसके ऊपर कोई ध्यान नहीं देता ऑल डीलर बातों में उलझा कर ग्राहक के सामने ही उस सील को खोल देते हैं.

फोन की जो असल कीमत है जो कि आप ऑनलाइन सर्च करते हैं या पूरे मार्केट में होते हैं, अगर उससे जरूरत से ज्यादा सस्ता अगर कोई आपको देता हो तो इस बात को हमेशा ध्यान में रखें कि कंपनी का स्कीम लगभग सारे डीलर्स के लिए एक होता है. वही उसमें कम या ज्यादा कर सकते हैं. जरूरत से ज्यादा कम होने का मतलब उनकी एक्सेसरीज के साथ हेरफेर या repair refurbish refurnish किया हुआ हो इस स्थिति में वारंटी और सर्विस की बड़ी समस्या उत्पन्न होती है जो कि ग्राहक खरीदते वक्त समझ नहीं पाते उन्हें सिर्फ सस्ता समझ में आता है.

बिल लेते वक्त ध्यान दे कि बिल की तारीख कब की है कोशिश करें computer-generated इनवॉइस लेने का इसमें हेरा फेरी के आसार कम से कम होते हैं

अगर इन सारी बातों का ध्यान आप फोन खरीदते वक्त रखे तो इस तरह के माहौल नहीं उत्पन्न होंगे और ना ही सर्विस में आपको किसी भी तरह की परेशानी होगी.

Chhapra: छपरा के विकास के लिए 900 करोड़ रुपए किये जाएंगे. इसके लिए पटना में सांसद रूडी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अफसरों की बैठक हुई. सांसद ने बताया कि राज्य में पहली बार ऐसी समन्वय बैठक हुई है. इसमें कार्यों के बेहतर तालमेल के लिए दर्जनभर विभागों के अफसर हिस्सा लिया.

सांसद रूडी ने बताया कि सारण के विकास के लिए 900 करोड़ खर्च होंगे. जिसमें जलापूर्ति योजना, अमृत योजना, ड्रेनेज, सड़क, पुल विद्युतीकरण, फाइबर वायर बिछाना आदि कार्य किया जाएगा. इनमें से कई कार्य शहर में पहले प्रगति पर हैं.

अफसरों के साथ हुई इस बैठक में छपरा डबल डेकर पुल प्रोजेक्ट, सारण गैस पाइपलाइन, छपरा-सोनपुर नदी घाटों का निर्माण, सड़क व आवास निर्माण के संबंध में विभिन्न कार्यों का चर्चा किया गया.

पटना में आयोजित हुई इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग, हाउसिंग बोर्ड, पर्यटन विभाग, नगर निगम, सोनपुर नगर पालिका, ऊर्जा विभाग आदि विभागों के तमाम अफसर मौजूद थे.