Chhapra: जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 8.82 लाख रुपए की लूट लिए और फरार हो गए.

लूट के दौरान फाइनेंस कर्मी के द्वारा विरोध किए जाने पर अपराधियों ने उसे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल कर्मी को ईलाज के लिए बनियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

स्थानीय लोगों के अनुसार लूट के बाद भागते वक्त अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की है.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पहुंची और जांच में जुट गई है. एसपी समेत आलाधिकारी जांच में जुटे है.

सारण जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाओं के बढ़ने से लोगों में भय व्याप्त है.

Chhapra: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले संस्थान मैथमेटिक्स हब कोचिंग, गोपेश्वर नगर ने कारगिल डिफेंस एकेडमी की शुरुआत की है. डिफेंस एकेडमी में वैसे छात्र जो भारतीय सेना के दौड़ में सफल हो चुके है उनको चयनित किया जाएगा और लिखित परीक्षा के लिए तैयारी विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा कराई जाएगी. इसके लिए 15 सितंबर से स्पेशल बैच शुरू किया जा रहा है.

इसको लेकर निदेशक राहुल शर्मा ने बताया कि बेहतर तैयारी के लिए संस्थान ने खास और अनूठी व्यवस्था की है. चयनित छात्रों के लिए आवास और भोजन का प्रबंध भी संस्थान द्वारा ही कराया जाएगा. जिससे छात्रों को पढ़ाई में कोई व्यवधान न हो और पढ़ाई के लिए अनुकूल वातावरण मिल सके जिससे वे अपना अधिक से अधिक समय तैयारी में लगा सके. इस कोचिंग से सैकड़ों विद्यर्थियों ने रेलवे, बैंक, एयरफोर्स आदि परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है.

बेहतर तैयारी के लिए परीक्षा पैटर्न पर आधारित टेस्ट सीरीज का संचालन संस्थान द्वारा प्रतिदिन किया जाएगा. जिससे कि छात्रों के तैयारी का सही आकलन हो सके. ये सारी सुविधाएं छात्रों को निःशुल्क दी जाएगी . लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद ही संस्थान द्वारा निर्धारित शुल्क छात्रों को देना होगा.

Chhapra: सारण जिला वैश्य महासभा के एक शिष्टमंडल  ने जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को स्मार पत्र सौंपा. स्मार पत्र में विगत दिनों तेलपा में हुए बलात्कार जिसकी प्राथमिकी संख्या 446/19 हैं में अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है. पत्र में कहा गया है कि अपराधियों द्वारा पीड़िता को केस उठाने तथा जान से मारने की धमकी दी जा रहीं है.


शिष्टमंडल ने सारण जिला में बढ़े अपराध पर अंकुश लगाने की मांग की है. बलात्कार पीड़िता को सुरक्षा प्रदान करनें तथा अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करनें की मांग की हैं.

शिष्टमंडल में सारण जिला वैश्य महासभा के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त, महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, गजेन्द्र कुमार ब्याहुत तथा पारस नाथ मुन्ना सम्मिलित हुए.

A valid URL was not provided.

Chhapra: छपरा मंडल कारा में कैदी के बर्थडे मनाने के वीडियो फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जेल प्रशासन की नींद टूटी है.

मंडल काराधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए चार जेल कर्मियों को निलंबित कर दिया है. कारा अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने चार जेल कर्मियों को मंगलवार को निलंबित कर दिया. इसके साथ ही वीडियो में दिख रहे चार कैदियों के खिलाफ भगवान बाजार थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.

काराधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया इस मामले में चार जेल कर्मियों को दोषी पाया गया है. इनमें उच्च कक्षपाल कमलेश कुमार प्रसाद, अमरजीत कुमार तथा कक्षपाल सुनील कुमार और राज किशोर पासवान शामिल हैं. वही कैदी आनंद समेत 4 पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें: मंडल कारा में हुई कैदी की बर्थडे पार्टी, फ़ोटो वायरल
आपको बता दें कि छपरा मंडल कारा में 21 अगस्त को वार्ड कैदी ने अपना बर्थडे केक काटकर मनाया था और वीडियो सोशल साइट इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया गया था. इस वीडियो फोटो के वायरल होने के बाद मंडल कारा की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं.

Chhapra: बिहार के सभी कोटि के नियोजित शिक्षकों पर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू भाजपा की सरकार का दमन चक्र बढ़ता ही जा रहा है. समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर पिछले 18 जुलाई को शिक्षकों के शांतिपूर्ण धरना सभा को नीतीश सरकार के पिछलग्गू पटना पुलिस ने लाठीचार्ज के द्वारा तीतर बितर कर दिया था महिला शिक्षकों को भी नही बख्शा गया था. उक्त बातें राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भावी प्रत्याशी डॉ लाल बाबू यादव ने कही.

उन्होंने कहा कि पटना पुलिस शिक्षक शिक्षिकाओं पर लाठी बरसा रही थी शिक्षक नेताओं की गिरफ्तारियां भी की गई उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया गया. उसके बाद भी सरकार नियोजित आंदोलनकारी शिक्षकों का मनोबल नही तोड़ सकी है. शिक्षकों ने राज्य भर में प्रखंड एवं जिला स्तर पर धरना एवं रैलियां आयोजित कर सरकार को यह अल्टीमेटम दे दिया है कि सरकार चाहे जो भी दमनात्मक कार्रवाई करे शिक्षक अपने वाजिब हक लिए बिना टस से मस नही होंगें.

उन्होंने कहा कि मौजूदा समस्या 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के पटना में आयोजित होने वाले धरना को लेकर के है. पटना जिला प्रशासन ने एकतरफा गांधी मैदान के आवंटन को रद्द कर दिया है और अनावश्यक रूप से पहली बार उस दिन विद्यालयों को खोल दिया है. इससे यह प्रतीत होता है कि बिहार सरकार शिक्षकों से डर गई है इसे शिक्षकों की जीत मानना चाहिए.

उन्होंने कहा कि मैं और मेरी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक पूरी ताकत के साथ शिक्षकों के साथ खड़ी है और हमलोग तब तक साथ खड़े रहेंगे जबतक शिक्षकों के जायज मांगो को सरकार स्वीकार नहीं कर लेती. हम सरकार को यह भी चेतावनी दे रहे हैं कि अगर सरकारी दमन इसी तरह जारी रहा तो शिक्षक आगामी विधानसभा चुनाव एवं उसके पूर्व सम्पन्न होने वाले उपचुनाव के साथ ही विधान परिषद के शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में सरकार एवं सरकार समर्थित उम्मीदवार एवं नेताओं को सबक अवश्य सिखाएंगे.

Marhaura: मढौरा विधानसभा के सभी पंचायतों को बारहमासी सड़क से जोड़ा जायेगा. सभी पुरानी सड़कों को जल्द मरम्मत करा दिया जायेगा. उक्त बाते मढौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने सलीमापुर में GTSNYE सड़क असाव सलिमापुर PMGSY सड़क से बच्चू जी के घर से पोखरा तक पीसीसी सड़क लागत लगभग 55 लाख के शिलान्यास के अवसर पर कही.

 

इसे भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री स्व दारोगा राय की जयंती मनी, दारोगा राय चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर हुआ माल्यार्पण

उन्होंने कहा कि मढौरा के विकास के प्रति अगर कोई अधिकारी आनकानी करेंगे तो वे अब संभल जाये लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी. सभी सड़कों का निर्माण तय समय में पूरा कर लिया जायेगा. अगर कोई संवेदक समय पर कार्य नही पूरा करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

विधायक श्री राय ने कहा की आने वाले समय में मढौरा पूरे राज्य में विकास के मामले में अव्वल होगा. उन्होने भेल्दी-शिवगंज सलिमापुर-भिठ्ठी का जिक्र करते हुए कहा की हमारे नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजश्वी यादव की देन है कि आज सड़क चकाचक है.

उन्होंने कहा कि तेजश्वी यादव ने अपने कार्यकाल में मढौरा में 200 करोड़ की राशि स्वीकृत की जिससे मढौरा सड़कों के मामले में आगे है. शिलान्यास के बाद विधायक से ग्रामीणो ने कई समस्याओं को रखा जिसका उन्होंने त्वरित समाधान किया.

Chhapra: शहर के स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में एक्स्ट्रा सी की ओर से क्रासवर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सारण जिला से आये हुए कुल 17 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया.

इसे भी पढ़ें: बच्चा चोरी के संदेह में पिटने से बचा शराबी

इस प्रतियोगिता के उप विजेता सेंट्रल पब्लिक स्कूल के अभिनंदन कुमार और मयंक कुमार द्विवेदी बने. जबकि विजेता नवोदय विद्यालय, देवती सारण के विकास कुमार और अमन कुमार बने. जिसके बाद विनर और रनर विद्यालयों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया.

यह प्रतियोगिता भारत के 51 शहरों में आयोजित किया जा रहा है. प्रतियोगिता के विजेताओं को वर्ष के अन्त में होने वाले नेशनल फिनाले में बुलाया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: लायंस क्लब छपरा टाउन को बेहतरीन कार्य के लिए मिला अंतरराष्ट्रीय अवार्ड

उक्त प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रशिक्षु आईएएस वैभव श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्वशिक्षा अमरेंद्र कुमार गोंड, बीओ राजन कुमार गिरी के साथ विभिन्न विद्यालयों से आये मेंटर शिक्षक मौजूद थे.

मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को कड़ी मेहनत और लगन से तैयारी करने को कहा एवं प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए सीपीएस परिवार को ध्यानवाद दिया और अगले वर्ष प्रतियोगिता को और बड़े स्तर पर करने की वकालत की.

इसे भी पढ़ें: नदी में डूबे युवक का शव बरामद, गोताखोर अशोक कुमार और NDRF टीम ने निकाला शव

सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने आगत अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया और एक्स्ट्रा -सी के प्रतिनिधि अनुराग सिन्हा आयोजन स्थल के रूप में सीपीएस का चुनाव करने के लिए धन्यवाद दिया. प्राचार्य मुरारी सिंह ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में सभी प्रतिभागियों को जीवन मे और सफल होने की शुभकामनाएं दी. मंच संचालन विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार सिंह ने किया.

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन को अंतर्राष्ट्रीय प्रेसिडेंट ने कोलकाता में सम्मानित किया. निवर्तमान अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गुडरुन द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में छपरा से लायंस क्लब छपरा टाउन की 9 सदस्य टीम पहुंची थी.

इस अवार्ड  से क्लब के सदस्यों को मिलेगी नई ऊर्जा: कुंवर
संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जायसवाल ने बताया कि इस सम्मान से क्लब के सदस्यों को नई ऊर्जा मिलेगी. इस अवार्ड में सभी सदस्यों का साल भर पूरा सहयोग मिला. सदस्यों में समाज सेवा के प्रति और ऊर्जा मिलेगी. संस्थापक सचिव कबीर ने बताया कि टीम अब नए ऊर्जा के साथ अब परमानेंट प्रोजेक्ट करेगी.

इसे भी पढ़ें: नदी में डूबे युवक का शव बरामद, गोताखोर अशोक कुमार और NDRF टीम ने निकाला शव

अध्यक्ष मयंक जयसवाल ने बताया कि लायंस क्लब विश्व की सबसे बड़ी संस्था है. इससे जुड़कर समाज सेवा करने का हम सब को मौका मिला और क्लब के सभी युवा सदस्यों की बदौलत यह सम्मान हमे मिला है.

इस कार्यक्रम में  विकास कुमार, गोविंद सोनी, आभाष कुमार सिंह, कन्हैया कुमार, अभिषेक किशोर, विकी गुप्ता उपस्थित थे.

अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर निवर्तमान जिलापाल डॉ एस के पांडे, पूर्व अध्यक्ष डॉ यूके पाठक,  प्रह्लाद कुमार सोनी, अजय कुमार सिन्हा, अनिल कुमार, श्वेतांक राय पप्पू, मनोज संकल्प, विक्की आनंद, लियो टाउन के अध्यक्ष अली अहमद आदि लायन एवं लियो सदस्यों ने बधाई दी है.

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के रुपगंज घाट पर रविवार को सरयू नदी में डूबे युवक का शव सोमवार को बरामद कर लिया गया. युवक के कपड़े नदी किनारे बरामद हुए थे जिससे उसके डूबने से मौत की आशंका व्यक्त की जा रही थी.

इसे भी पढ़ें: नदी में डूबा युवक, तलाश में जुटे गोताखोर

घटना के बाद आसपास के लोगों ने उसे खोजना शुरू किया. वही अशोक कुमार के नेतृत्व में गोताखोर भी लगाये गए थे. देर शाम तक शव बरामद नहीं किया जा सका था. सोमवार को फिर से शव की तलाश शुरू की गई जिसके बाद अशोक कुमार की टीम ने शव बरामद कर लिया. हालांकि NDRF की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी.

पानी में डूबे व्यक्ति की पहचान नगर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी ओम प्रकाश प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार के रूप में की गई है. नदी के किनारे पेड़ के समीप युवक का कपड़ा टंगा मिला था. उसके परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है.

Chhapra: मालदीव में आयोजित ‘ग्लोबल यूथ पीस एंबेसडर’ कार्यक्रम में छपरा के अजित कुमार सिंह को ‘ग्लोबल पीस’ मेडल देकर सम्मानित किया गया है.

31 अगस्त को अजित सिंह को यह सम्मान मिला. अजित को मालदीव में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. वहां के युवा मंत्रालय द्वारा उन्हें यह सम्मान मिला. अजित को यह सम्मान युवा सशक्तिकरण एवं स्वरोजगार के साथ साथ स्टार्टअप्स व गरीबों की मदद करने के लिए दिया गया है.

40 देशों के युवाओं को किया सम्बोधित
मालदीव में आयोजित इस कार्यक्रम में 40 देशों के डेढ़ सौ से अधिक युवा प्रतिनिधियों ने भाग लिया था. जिसमें छपरा के अस्पताल चौक निवासी विजय सिंह के पुत्र अजित सिंह भी भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. अजित के साथ भारत के कई और युवा इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. उन सभी को भी ग्लोबल पीस मेडल से सम्मानित किया गया. अजित ने विभिन्न देशों के युवाओं को संबोधित करते हुए विश्व शांति से संबंधित अपनी बातें रखीं. साथ ही साथ उन्होंने युवा सशक्तिकरण व विश्व शांति में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला.

इसे भी पढ़ें: छपरा के लाल को मालदीव के राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित, 40 देश के युवाओं को अजित करेंगे संबोधित

28 वर्षीय अजित सिंह ने दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. उन्होंने दिल्ली में ही हेल्थी स्माइल फाउंडेशन का गठन करके गरीब बच्चों की काफी मदद की है. इस फाउंडेशन ने पिछले कुछ सालों में हर दिन दिल्ली एनसीआर के इलाकों में गरीब बच्चों के लिए भोजन समेत तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराती है.

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के रुपगंज घाट पर रविवार को एक युवक सरयू नदी में डूब गया. युवक के कपड़े नदी किनारे बरामद हुए है जिससे उसके डूबने से मौत की आशंका व्यक्त की जा रही है.

घटना के बाद आसपास के लोगों ने उसे खोजना शुरू किया. वही प्रशासन की मदद से गोताखोर भी लगाये गए पर देर शाम तक शव बरामद नहीं किया जा सका था.

पानी में डूबे व्यक्ति की पहचान नगर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी ओम प्रकाश प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार के रूप में की गई है. नदी के किनारे पेड़ के समीप युवक का कपड़ा टंगा मिला है.

कुछ लोगों का कहना था कि युवक नदी में नहा रहा था तभी पुलिस ने देसी शराब कारोबारियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की. इस दौरान वह घबरा गया और नदी में डूब गया. कुछ लोगों ने एक से अधिक लोगों के डूबने की आशंका व्यक्त की है.

वही इस घटना पर सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने कहा कि उक्त युवक नहाने के दौरान डूबा है, ऐसा प्रतीत होता है. उसके कपड़े भी नदी किनारे से बरामद किये गए है. उन्होंने कहा कि इस इलाके में पुलिस ने कोई छापेमारी नहीं की थी. डूबे युवक की तलाश के लिए गोताखोर लगाये गए है.

Chhapra: यातायात के नए नियमों को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन में सारण समाहरणालय में प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि यातायात के नियम बदल गए हैं. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर लोगों को अब पूरी तरह जेब ढीली करनी पड़ेगी. साथ ही पिछले मुकाबले अब 10 गुणा ज्यादा जुर्माना भरना पड़ेगा.

1 सितंबर से ट्रैफिक नियम बदल जाएंगे. इसे कठोरता पूर्वक पूरे जिले में लागू किया जाएगा. छपरा में ट्रैफिक डीएसपी को भी पोस्टिंग पिछले वर्ष हो चुकी है.

जिलाधिकारी ने कहा कि नए कानून में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 10 गुना ज्यादा जुर्माना बढ़ा दिया गया है और कुछ नए कानून भी बने हैं. इसके तहत नाबालिग गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो उनके अभिभावकों पर ₹25000 जुर्माना किया जाएगा. साथ ही अभिभावकों को 3 साल का कैद होगा. इसके तहत बड़ी कार्रवाई की जाएगी और ड्राइविंग लाइसेंस 25 वर्ष होने तक नहीं बनेगा. साथ ही गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी रद्द किया जाएगा.

इस दौरान डीटीओ ने कहा कि इमरजेंसी वाहन जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि को साइड नहीं देने वालों पर ₹10000 जुर्माना लगेगा. वहीं बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट के पकड़े जाने पर ₹100 की जगह ₹1000 जुर्माना भरना पड़ेगा. परिवहन नियमों के उल्लंघन पर सबसे कम ₹100 जुर्माना था उसे ₹500 बढ़ाकर कर दिया गया है.

इसके तहत रोड ट्रांसपोर्ट की बसों में बिना टिकट यात्रा करने पर ₹500 जुर्माना, ट्रैफिक पुलिस की आज्ञा का उल्लंघन करने पर ₹2000 जुर्माना. अयोग्य व्यक्ति को गाड़ी चलाने के लिए देना पर अब 500 की जगह ₹5000 जुर्माना लगेगा.

बिना लाइसेंसी वाहन चलाने पर ₹5000 जुर्माना, चालक लाइसेंस के आयोग घोषित होने के बावजूद वाहन चलाना या कंडक्टर लाइसेंस के लिए आयोग घोषित होने के बाद कंडक्टर का काम करने पर ₹10000 जुर्माना लगेगा.

वाहन का डाइमेंशन फैलाने पर 5000 से ₹10000 जुर्माना लगेगा, नशे में ड्राइविंग करने पर 10000, खतरनाक चालन में 2000 छोटे वाहनों  के लिए और 4000 बड़े वाहनों के लिए जुर्माना.

ओवर स्पीड के लिए 1000 से ₹5000 जुर्माना, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 10000 से ₹15000 जुर्माना लगेंगे. वहीं रोड पर रेसिंग करने पर ₹5000 जुर्माना लगेगा.

सड़क सुरक्षा के प्रतिकूल चलने पर 1500, प्रदूषण फैलाने पर 10000, ओवरलोड टू व्हीलर पर ₹2000 जुर्माना और 3 माह के लिए ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जाएगा. जीवन के लिए खतरनाक वस्तु का परिवहन पर 20000 तक का जुर्माना, बिना परमिट गाड़ी चलाने पर 10000, अधिक क्षमता से अधिक लोडिंग करने पर 20 हजार और ₹2000 प्रति टन के लिए जुर्माना लगेगा.