Chhapra: पहले चरण के 5 प्रखंडों के 21 पैक्सों में से 18 पैक्स अध्यक्ष पद का गिनती संपन्न हो चुका है. मतगणना के बाद निर्वाचित पदाधिकारी द्वारा नामों की घोषणा की गई. 3 पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए. जिनमें तेजपुरवा से वकील प्रसाद यादव, गौरा से रामपुकार राय और हथिसार से मनोज कुमार सिंह है. 18 पैक्स अध्यक्ष का चुनाव सोमवार को हुआ था.

विजेता प्रत्याशियों की लिस्ट इस प्रकार है

रामपुर- उदय प्रसाद सिंह
भावलपुर- सीमा ओझा
अंवारी- काशीनाथ राय
मुबारकपुर- कन्हैया राय
भूआलपुर- अरुण कुमार सिंह
रसूलपुर- चंदन कुमार
बरदहिया- नागेंद्र राय
नरहरपुर- सुदामा राय
सलिमापुर- राजकुमार तिवारी
शिल्हौड़ी- अभिषेक और जुगनू राय
अगहरा- मकेश्वर नाथ यादव
माधोपुर- शुभनारायण राय
इसरौली- राजकुमार प्रसाद
नौतन- दीपक राज
बहुआरापट्टी- विजेंद्र कुमार राय
मिर्जापुर- भगवान लाल शाह
हथिसार- मनोज कुमार सिंह
गौरा- रामपुर का राय
तेजपुरवा- वकील प्रसाद यादव

Chhapra: शहर में इन दिनों अपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है. अपराधियों के हौसले बुलंद है. उनमे पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है.

ताज़ा मामले में बताया जा रहा है कि  मंगलवार देर रात शहर के मौना साढ़ा ढाला के पास अपराधियों ने एक राहगीर से 10 हज़ार रुपये लूट लिए और भागने लगे. राहगीर के द्वारा शोर मचाने के बाद कुछ स्थानीय युवकों ने अपराधियों का पीछा किया और पकड़ने की कोशिश की पर अपराधी चकमा दे फरार हो गए.

हालांकि इस दौरान अपराधियों ने अपनी बाइक वही छोड़ फरार हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस जांच में जुट गयी है. वही अपराधियों के बाइक को जब्त कर लिया है.

Siwan: सीवान स्टेशन पर विगत 8 दिसंबर को दिनदहाड़े प्लेटफार्म नंबर एक पर हुई हत्या मामले का खुलासा हो गया है. इस हत्याकांड पीछे जो तथ्य पुलिस को हाँथ लगे है वे चौकाने वाले है. रेल पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह हत्या प्रेम-प्रसंग में हुई है. पुलिस ने जब इस मामले की पड़ताल शुरू की तो शक की सूई मृतक की पत्नी की ओर भी घूमी. प्रेम-प्रसंग में ही फैजल की हत्या की गयी. हत्या को उसकी पत्नी और पत्नी के प्रेमी ने मिलकर प्लान के तहत अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी हत्यारे अजहर उर्फ अज्जू दुलारे को सीवान नगर थाना क्षेत्र के नवलपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

उन्होंने बताया कि आरोपी युवक शादी के बाद फिर भी फैजल इमाम की पत्नी से बातचीत करता था. इसी दौरान उसने युवती के पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है.

आपको बता दें कि 8 दिसंबर को फैजल इमाम नाम के यात्री की हत्या उस वक्त कर दी गई थी जब वो अपनी पत्नी के साथ ट्रेन के इंतजार में प्लेटफॉर्म पर बैठा था. इस हत्याकांड के बाद क़ानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हुए थे. घटना के दौरान गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. मृतक के साथ उसकी पत्नी भी घटनास्थल पर मौजूद थी और वो चीख-चीखकर लोगों से मदद की गुहार लगा रही थी. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. हत्या के मामले में पुलिस के खुलासे ने सभी को चौकाया है.

Chhapra: जमीनी विवाद में सगे देवर ने अपने परिनजो के साथ मिलकर अपने बड़े भाई की पत्नी की हत्या पीट पीट कर दिया है. घटना मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र लालबाजार के नट टोली की है.

जहाँ मात्र साढ़े तीन धुर पर बने मकान में रहने के विवाद में अशोक नट की पत्नी 38 वर्षीया मुनचुन देवी की हत्या बांस बल्ले से पीट पीट कर अशोक नट के भाई भतीजो ने कर दिया. मृतिका के पुत्र गोविंदा की माने तो आज दोपहर में उसके चाचा विनोद और उसके बेटों ने घर मे अकेली मुनचुन की इस कदर पीटा की उसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई.

वही खुद गोविंदा भी बीच बचाव करने के दौरान घायल हुआ है. महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों के बीच हाहाकार मच गया. बहरहाल घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. वही पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है.

Chhapra: सारण प्रमण्डलीय आयुक्त आर.एल. चोंग्थु ने प्रमंडल के तीनों जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर 19 जनवरी 2020 को बनने वाले मानव श्रृँखला की तैयारी पर विचार-विमर्श किया.

बैठक में आयुक्त ने कहा कि मानव श्रृँखला राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह समाप्ति एवं दहेज उन्मूलन पर केन्द्रित रहेगा. जिसमें समाज के सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है. इस मानव श्रृँखला को ऐतिहासिक बनाना है. इसके लिए एक जिला से दूसरे जिले के संधि स्थलों पर एवं मार्ग के निर्जन स्थलांे पर विशेष तैयारी करनी होगी.

इसे भी पढ़ें: फेम इंडिया-एशिया पोस्ट सर्वे ने जिम्मेदार सांसद की कैटेगरी में MP सिग्रीवाल को दिया पहला स्थान

आयुक्त ने कहा कि आवश्यकतानुसार विशेष टीम भी वहाँ लगानी होगी ताकि श्रृँखला लगातार हो. आयुक्त ने कहा कि जिले के सभी जन प्रतिनिधियों की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. सभी वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला पार्षद अपने-अपने क्षेत्रांे में नेतृत्वकारी भूमिका में रहेंगे. सभी सरकारी कर्मी, संविदागत कर्मी, सरकारी एवं गैरसरकारी, उच्च विद्यालय, उच्चतर विद्यालय, महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मी, जीविका दीदी, आशा दीदी, सेविका सहायिका, छात्र-छात्राएँ मानव श्रृँखला के निर्माण में पूर्णं भागीदारी करेंगी.

इसे भी पढ़ें: राजद जिलाध्यक्ष ने नागरिकता संसोधन बिल का किया विरोध, कहा- भारत को इजराइल नहीं बनने दिया जाएगा

आयुक्त ने कहा कि मानव श्रृँखला के लिए मार्ग का निर्धारण कर लिया जाय तथा 2018 में बनी श्रृँखला की कुल मार्ग लम्बाई में 20 प्रतिशत अतिरिक्त लम्बाई में मार्ग का निर्धारण किया जाय. मानव श्रृँखला की मार्ग पर सभी लोग आपस में हाथ से हाथ जोड़कर सड़क पर बाँयी ओर कतारवद्ध होकर खड़े रहेंगे एवं सरकार की महत्वाकाक्षी योजना पर एकजुटता प्रदिर्शित करेंगे.

मानव श्रृँखला के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता अभियान चलायी जाय तथा इससे संबंधित सभी गतिविधियांे की दस्तावेजीकरण, फोटोग्राफी, विडियोग्राफी करायी जाय. इसके जिलाधिकारी अपने स्तर से एक दल का गठन करेंगे. मानव श्रृँखला के दिन यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने का प्रयास किया जाय ताकि किसी को कोई कठिनायी नहीं हो.

जिलाधिकारी सारण सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि मानव श्रृँखला की तैयारी से संबंधित पदाधिकारियांे के साथ बैठक कर जरूरी निदेश दिया गया है. पूर्व के वर्षों में जिस मार्ग पर मानव श्रृँखला बनायी गयी थी उसी मार्ग का चयन इस वार भी किया गया है.

आयुक्त के साथ सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, सिवान की जिलाधिकारी रंजीता, गोपालगंज के जिलाधिकारी अरशद अजीज सहित आयुक्त के सचिव अजय कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे.

New Delhi: भारतीय जनता पार्टी के सांसद आर के. सिन्‍हा ने राज्‍यसभा में मंगलवार को जाने माने गणितज्ञ वशिष्‍ठ नारायण सिंह को मरणोपरांत पद्म सम्‍मान देने की मांग की.

सांसद श्री सिन्हा  ने पटना विश्वविद्यालय का नाम वशिष्ठ नारायण सिंह के नाम पर करने की भी मांग की. शून्‍य काल में उन्होंने यह मामला उठाया.

वशिष्‍ठ नारायण सिंह का गत 14 नवंबर को 73 साल की उम्र में निधन हो गया था. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वशिष्‍ठ बाबू सिजोफ्रेनिया नामक बीमारी से ग्रसित हो गए थे.

bjp-rajya-sabha-mp-rk-sinha-demands-padma-award-for-vashishta-babu

 

Chhapra: अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई ऐंजल द हेल्पिंग हैंड्स द्वारा मानवाधिकार की पाठशाला का आयोजन एकमा के कौशल विकास केंद्र में किया गया. जहाँ छात्र-छात्राओं को मानवाधिकारों की जानकारी दी गई.

मानवाधिकार की पाठशाला कार्यक्रम के तहत सोशल सर्विस एक्सप्रेस के अध्यक्ष भवर किशोर ने बताया कि आज समाज में सभी को सशक्त, स्वावलंबी व मानवाधिकार के प्रति सबल बनाकर ही मानवाधिकार को संरक्षित किया जा सकता है.

श्री किशोर ने पाठशाला में बच्चों को अपने अधिकारों के लिये आवाज़ उठाने का भी पाठ पढाया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सक्रीय भागीदारी निभाई.

human rights day program by social service express

एसिड अटैक की घटना और उसके बाद उसकी न्‍याय पाने की लड़ाई को फिल्म ‘छपाक’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस फिल्म में एक लड़की के साथ एसिड अटैक की घटना और उसके बाद उसकी न्‍याय पाने की लड़ाई को दिखाया गया है.

फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में है. फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है. इस फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एक एसिड अटैक सरवाइवर के रूप में नजर आने वाली हैं.

दीपिका पादुकोण फिल्‍म में मालती के किरदार में हैं जो एसिड अटैक का शिकार होती हैं, जबकि विक्रांत मैसी अमोल के किरदार में हैं, जो मालती की इस पूरी लड़ाई में उसका साथ देते हैं.

बता दें कि ‘छपाक’ की कहानी एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्‍मी अग्रवाल की कहानी है. फिल्‍म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी.

यहाँ देखिये ट्रेलर

 

Chhapaak | Official Trailer | Deepika Padukone | Vikrant Massey | Meghna Gulzar 

Chhapra: फेम इंडिया-एशिया पोस्‍ट सर्वे ने संयुक्‍त रुप से एक सर्वे कर 17वीं लोकसभा के 25 श्रेष्‍ठ सांसदों का चयन किया. महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को जिम्मेदार सांसद की श्रेणी में पहला स्थान दिया है. श्रेष्‍ठ सांसदों के चयन के सर्वे में कई पारामीटर थे. फेम इंडिया के यू एस सांथालिया बताते हैं कि फेम इंडिया और एशिया पोस्ट ने श्रेष्ठ सांसदों का चयन करने के लिए 25 केटेगरी बनाई थी, जिससे पता चल सके कि उनमें जनता के द्वारा दिए गए दायित्व के प्रति कितनी निष्ठा है. इसके बाद एशिया पोस्ट के एनालिस्ट ने 10 प्रमुख बिन्दुओं पर कार्य किया, जिनमें लोकप्रियता, जनता से जुड़ाव, छवि, कार्यशैली सहित सदन में उपस्थिति और बहस में भागीदारी, जनता के हित में प्रश्न उठाने, लोकतंत्र की मजबूती के लिए निजी विधेयक लाने, क्षेत्र की जनता के लिए सुलभता व मददगार को प्रमुख माना गया.

प्रभावशाली सांसद की केटेगरी में टॉप पर गुजरात के सांसद डॉ किरिट भाई सोलंकी हैं, वहीं अनुभवी सांसद की केटेगरी में मध्यप्रदेश के भाजपा सांसद राकेश सिंह रहे. उत्कृष्ट श्रेणी में कांग्रेस के दिग्गज के सुरेश है तो बेजोड़ कैटगरी में तेलंगाना के सांसद नामा नागेश्वर राव रहे. वहीं गुजरात के नवसारी से सांसद सीआर पाटिल असरदार श्रेणी में प्रमुख स्थान पर हैं. शिवहर बिहार से चार बार की सांसद रमा देवी लोकप्रिय तो चर्चित कैटगरी में ओडिशा से सांसद डॉ अच्युत सामंत प्रमुख स्थान बनाने में कामयाब रहे. कर्मयोद्धा श्रेणी में राजस्थान से सांसद देवजी पटेल, लगनशील कैटगरी में हरियाणा से रमेश चंद्र कौशिक, महाराष्ट्र से शिवसेना सांसद विनायक राउत ने क्षमतावान और प्रतिभावान कैटगरी में उत्तराखंड के सांसद अजय भट्ट ने टॉप किया.

सक्रिय केटेगरी की बात करें तो पंजाब के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने पहला स्थान पाया. कर्मठ सांसदों की केटेगरी में दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी पहले स्थान पर रहे. आदर्श केटेगरी में कर्नाटक से भाजपा सांसद शिवकुमार उदासी ने टॉप किया. जिम्मेदार सांसद की केटेगरी में बिहार के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को पहला स्थान मिला. शक्ति केटेगरी में मीनाक्षी लेखी सबसे आगे रहीं, कामयाब केटेगरी में मध्यप्रदेश की सांसद रीति पाठक ने सबसे अधिक नंबर हासिल. जागरूक केटेगरी में गुजरात की सांसद पुनमबेन माडम पहले पायदान पर पहुंचीं.

दक्ष केटेगरी में मेघालय की सांसद अगाथ सांगमा ने टॉप किया. शानदार केटेगरी में झारखंड के सांसद सुनील कुमार सिंह को सबसे अधिक अंक मिले. युवा सांसदों की केटेगरी में टॉप पर महाराष्ट्र की सांसद डॉ प्रीतम मुंडे हैं. कर्त्तव्यनिष्ठ केटेगरी में बिहार के अजय निषाद को पहला स्थान प्राप्त हुआ. अनुभवी केटेगरी में हिमाचल प्रदेश के सांसद रामस्वरूप शर्मा टॉप पर रहे. शख्सियत केटेगरी में बलिया के सांसद विरेंद्र सिंह मस्त ने सबों को पीछे छोड़ा. इसी तरीके से योग्य सांसद की केटेगरी में उत्तर प्रदेश के विनोद सोनकर ने टॉप किया.

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव का ख्याल आते ही गोवा या अन्य बड़े शहरों का ख्याल आता है. ऐसे आयोजन छपरा जैसे शहर में होना सपने के सामान था पर अब यह सपना साकार हो चुका है. विगत 3 और 4 सिसम्बर को छपरा में पहली बार एक अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह का आयोजन हुआ. यह आयोजन स्थानीय सांस्कृतिक संस्था मयूर कला केंद्र, रेडियो मयूर व फ्रेमज़ोमेनिया प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया गया.

महोत्सव के दो दिनों में 8 देशों की कुल 40 फ़िल्में प्रदर्शित की गईं. जिनमें 35 प्रतियोगिता के लिए व 5 स्पेशल स्क्रीनिंग्स के लिए रखी गईं थी.

यह पहला ऐसा मौका था जब बिहार के किसी छोटे से शहर में एक भव्य अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह के दौरान कई सत्र भी आयोजित किये गए.

समारोह में मुख्य अतिथि व ब्रांड एम्बेसडर मशहूर सिने अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा थे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवा ही सिनेमा और कला के भविष्य हैं. समाज में जो मानसिक विकास की कमी है वो सिर्फ सिनेमा से दूर किया जा सकता है और छपरा से ये पहल बेहद ज़रूरी थी. हमारा सपना यहाँ पूरा हुआ है जो मैं वर्षों से देख रहा था.

 

फेस्टिवल डायरेक्टर अभिषेक अरुण ने कहा कि ये आयोजन मेरे लिए एक सपना था और आज ये पूरा हो रहा है. हम लोग बाहर जाते थे दूसरे फ़िल्म समारोह में तो सोचते थे कि काश हमारे यहाँ भी ऐसा कार्यक्रम होता. तीन साल से प्लानिंग चल रही थी और आज ये सफलता पूर्वक हो गया.

 

ईस्राइल से आये हुए निर्देशक एरिक मोरान और नावेल ने कहा कि ये अपने आप मे एक शानदार और अनूठा फेस्टिवल है जो कि छपरा में हुआ है. बिहार में हम पहली बार आये हैं और हमें यहाँ बहुत अच्छा लग रहा है. सिनेमा ही एक माध्यम है जो दूरियों को घटा कर एक दूसरे की सस्कृति से रूबरू करवाता है.

महोत्सव के दौरान पुरस्कार वितरण हुआ जिसमें निम्नलिखित केटेगरी में अवार्ड्स दिए गए.

बेस्ट शार्ट फिक्शन इंटरनेशनल – द ओपेक(सिंगापुर)

बेस्ट शार्ट फिक्शन नेशनल – कुक्ली(ओड़िशा),तरंग (मुंबई)

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री इंटरनेशनल- एजुकेशन ऑन बोट(बांग्लादेश)

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री नेशनल – इन थंडर लाइटनिंग एंड रेन (कोच्ची)

बेस्ट डॉक्युमेन्ट्री नेशनल -झरिया ( झारखण्ड)

स्पेशल ज्यूरी अवार्ड – बघवा (छत्तीसगढ़)

सिफ्फ़ बोर्ड अवार्ड – अरोरा बोरिएलिस (कोलकाता)

सारण जिला मुख्यालय छपरा में पहली बार आयोजित यह कार्यक्रम निश्चित ही भविष्य की राह दिखा गया. साथ ही ऐसे आयोजन को अपने शहर में कराने वाले आयोजकों को भी नई ऊर्जा दे गया. सारण के लोगों अपने आप में खास और अनन्य इस महोत्सव का भरपूर आनंद लिया.

saran-international-film-festival-chhapra

A valid URL was not provided.

परसा: थाना क्षेत्र के बहलोलपुर की स्कूली छात्रा को तेज गति से आ रही स्कूली बस ने टक्कर मार दी. वही ग्रामीणों के सहयोग से उसे निजी क्लीनिक में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जंहा चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

मृत छात्रा परसा प्रखंड के बलिगांव पंचायत स्थित बहलोलपुर गांव निवासी अशोक शर्मा की 14 वर्षीय पुत्री नित्या बताई जाती है.

शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुई स्कूली बस को जब्त कर लिया है. जबकी चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद से इलाके में मातम का माहौल हैं.

मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि मामले की गंभीरता से लेते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इधर घटना को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

नई दिल्ली: आज के पूंजीवादी दौर में जब हर उद्यम में केवल लाभ प्राप्ति की होड़ है. कुछ ऐसी भी कंपनियां है जो अपने व्यापार के साथ साथ सामाजिक दायित्वों का भी बखूबी निर्वहन कर रही है. उनमें से एक है माइक्रो काउंट इंफो सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड.

बिहार की राजधानी पटना के निवासी प्रशांत कुमार ने समाज के समावेशी विकास को समर्पित माइक्रो काउंट इंफो सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड नामक एक उद्यम खड़ा किया है जो सन 2005 से लगातार सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है.

इस कंपनी के माध्यम से कारोबार के साथ सामाजिक समस्या को सुलझाने के प्रयास इसके निर्देशक प्रशान्त सिन्हा के मन में आया. अक्सर यह माना गया है कि व्यापार करने वाले समाज सुधार का कार्य कम ही लोग करते है. व्यापार एवं समाज सुधार जैसे दो विचार धारा का मिलना सम्भव नहीं है परंतु प्रशान्त सिन्हा मानते हैं कि सामाजिक चुनौतियों को सुलझाने के लिए व्यापार का ज़रिया भी चुना जा सकता है, जहाँ पैसा कमाने के साथ साथ समाज सुधार एवं पर्यावरण को बचाने का कार्य भी कर सकते है.

प्रशान्त सिन्हा एमबीए हैं और दिल्ली और जयपुर जैसे शहरों में बड़ी बड़ी कम्पनीयों में काम कर चुके हैं. इनकी पढ़ाई पटना के तब के प्रतिष्ठित पाटलिपुत्र उच्च विद्यालय एवं पटना विश्वविद्यालय से हुई है. कुछ वर्षों की नौकरी के बाद इन्होंने दीपक कुमार के साथ माइक्रो काउंट इंफो सिस्टम प्रा॰ लि॰ कम्पनी की शुरुआत की जो सामाजिक एवं आर्थिक पिछड़े लोगों को रोज़गार दे रहा है.

प्रशान्त सिन्हा का कहना है कि “समाज में पिछड़े लोगों को Reservation नहीं Representation की ज़रूरत है”. उन्होंने बताया कि माइक्रो काउंट में लगभग 50 कर्मचारी हैं. जिसमें 75% कर्मचारी पिछड़े वर्ग से आते हैं.

प्रशान्त सिन्हा के प्रशिक्षण एवं प्रयास से आज वे समाज में बराबरी का स्थान पा चुके हैं. कुछ कर्मचारी गाड़ी फ़्लैट प्लॉट के मालिक हैं. प्रशान्त सिन्हा एवं उनके कम्पनी के लोग पर्यावरण के प्रति भी जागरूक हैं. कंपनी के द्वारा समय समय पर पौधारोपण एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं.

इस कार्य के लिए प्रशान्त सिन्हा को कई NGO ने समय समय पर सम्मानित भी किया है. अभी हाल में दिल्ली के कॉन्स्टिटूशन क्लब में NPJSS द्वारा जल संरक्षण पर आयोजित जल संसद कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्यों के निर्मित ‘राजग जल प्रहरी सम्मान’ से अलंकृत किया गया है.

आज ऐसे कुछ लोग हैं जो अपनी विचार और सोच से लोगों के कल्याण में चुपचाप जुटे हैं. ज़रूरत है कि ऐसी लोगों की संख्या और बढ़े और समाज का कल्याण हो सके.