Chhapra: वुशू खेल महक कुछ वर्षों में ही जिले में बच्चों की प्रतिभा और प्रशिक्षक की मेहनत की बदौलत इस खेल ने अपने आप को जिले में स्थापित किया है. चंद वर्षों में ही बच्चे बच्चियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 9 पदक अपने नाम किया है. वही राष्ट्रीय स्तर पर कई बच्चों ने अपनी पहचान बनाई है.

छपरा के शिशु पार्क में प्रशिक्षक वरुण कुमार और अमनौर में प्रशिक्षक विनय पंडित के प्रशिक्षण की बदौलत बच्चों ने राज्य स्तर और जिला स्तर पर कई पदक अपने नाम किए. बिहार सरकार द्वारा भी खेल दिवस पर वूशु के खिलाड़ियों को सम्मानित किया है. हाल ही में वूशु के खिलाड़ी मोहम्मद साद ने इस वर्ष लगातार दो बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में कांस्य पदक हासिल किया है. मोहम्मद साद ने सितंबर में चंडीगढ़ में कांस्य पदक हासिल किया, वहीं लुधियाना में हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक हासिल किया है. छोटा तेलपा तकिया निवासी मोहम्मद मेराज के पुत्र मोहम्मद साद ने जिला राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सारण एवं छपरा का नाम रोशन किया है. इस सफलता का श्रेय साद अपने माता-पिता और अपने प्रशिक्षक वरुण कुमार को देते है.

उन्होंने कहा कि हमारा सपना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश एवं छपरा का नाम रोशन करें. पिता मोहम्मद मेराज ने कहा कि खेल के प्रति रुझान को देखते हुए हमने पढ़ाई के साथ साथ खेलने का भी मौका दिया. मेहनत लगन और गुरुजनों के परिश्रम को देखते हुए हमें उम्मीद है कि आगे भी अच्छा करेगा. माता नरगिस बानो ने कहा कि हमें खुशी है और गर्व भी है कि साथ में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में छपरा का नाम रोशन किया है. हमारी शुभकामनाएं इसके साथ है. पदक जीतने के बाद से ही घर में खुशी का माहौल है. बताते चलें कि लुधियाना पंजाब में हुए प्रतियोगिता में अमनौर की बच्ची सुप्रिया और बाबुल कुमार सिंह ने भी कांस्य पदक हासिल किया है.

Chhapra: रोटरी क्लब सारण तथा रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के संयुक्त तत्वावधान में बढ़ती ठंड को देखतें हुए रिक्शा चालकों, ठेले वालों था सड़क किनारे बैठे फुटपाथी दुकानदारों के बीच गर्म टोपी तथा दास्तानों का वितरण किया गया.

मुख्य अतिथि सहायक जिलापाल न्यू जनरेशन श्याम बिहारी अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि कड़कड़ाती ठंड में निशक्तों के बीच गर्म टोपी तथा दास्तानों का वितरणकिया गया. ठंड में ठिठुर कर कई लोग अपनी जान गँवा बैठते हैं ऐसे समय में गर्म कपड़ों का वितरण किया गया है ताकि वे ठण्ड से खुद की बचा सके.

विशिष्ट अतिथि रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा अति शीघ्र हीं रोटरी क्लब सारण द्वारा कम्बल का वितरण भी किया जायेगा.

टोपी तथा दास्तानों की व्यवस्था रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के पूर्व अध्यक्ष सुधान्शु कुमार कश्यप ने अपनें पिता की दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर 51 गर्म टोपी तथा 51 दास्तानों का वितरण किया.

इस अवसर पर उपाध्यक्ष महताब, आशिफ हयात, उज्वल रमन आदि उपस्थित थे.

New Delhi: देश के कई हिस्सों में सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा देखने को मिला. साल 2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण को भारत समेत दुनिया के कई देशों से देखा गया.

यह पूर्ण सूर्य ग्रहण था. इस बार चंद्रमा की छाया सूर्य का पूरा भाग नहीं ढक पाई. इस ग्रहण में सूर्य का बाहरी हिस्सा प्रकाशित रहता है. वलयाकार सूर्य ग्रहण को देश के दक्षिणी भाग में कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के हिस्सों देखा गया. जबकि देश के अन्य हिस्सों में यह आंशिक सूर्य ग्रहण के रूप में दिखाई दिया.

ग्रहण भारत में सुबह 8 बजकर 4 मिनट से शुरू हुआ. ग्रहण की अवधी 5 घंटे 36 मिनट तक रही.

साल के इस आखिरी सूर्य ग्रहण को वैज्ञानिकों ने ‘रिंग ऑफ फायर’ का नाम दिया है. बता दें कि इससे पहले इस साल 6 जनवरी और 2 जुलाई को आंशिक सूर्य ग्रहण लगा था.

Chhapra: जिला प्रशासन सारण के द्वारा भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई. सारण समाहरणालय परिसर में उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.

माल्यार्पण कार्यक्रम में जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, अपर समाहर्ता अरुण कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, अनुमंडल पदाधिकारी, ट्रेनी आईएएस वैभव श्रीवास्तव सहित सारण समाहरणालय के कर्मिगण उपस्थित थे.

 

Chhapra: भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर सदर अस्पताल में भाजयुमो जिला अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में लगाया गया. जिसका उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने फीता काटकर किया.

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि युवा मोर्चा द्वारा इस तरह का कार्यक्रम जनकल्याणकारी है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी का पूरा जीवन देश हित एवं पार्टी उत्थान में लगा दिया.

इस अवसर पर पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, प्राचार्य अरुण सिंह, जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, रंजीत सिंह, मदन सिंह, अनु सिंह महिला मोर्चा अध्यक्ष, रंजन यादव सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए.

Chhapra: युवा ब्राह्मण चेतना मंच के तत्वावधान में महामना पण्डित मदन मोहन मालवीय जयंती सह अटल बिहारी वाजपेयी जयन्ती समारोह का आयोजन शहर के प्राचीन धर्मनाथ मन्दिर परिसर में किया गया. समारोह की अध्यक्षता धर्मनाथ मन्दिर के महंथ विन्देश्वरी पर्वत ने की.

समारोह में युवा ब्राह्मण चेतना मंच के महासचिव पण्डित कमलेश मिश्र, प्रवक्ता अमरेंद्र ओझा, शशि प्रकाश मिश्र, गुड़ु दुबे, राकेश त्रिपाठी, ध्रुव कुमार मिश्र के साथ सैकड़ों ब्राह्मण मौजूद थे.

कार्यक्रम के सम्बोधन में भारतेश्वरी मारवाड़ी संस्कृत महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ चन्द्रभान त्रिपाठी ने शिक्षा संस्कार और संस्कृति की रक्षा पर बल दिया. वही युवा ब्राह्मण चेतना मंच के जिलाध्यक्ष आचार्य हरेराम शास्त्री ने आगत अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम का संचालन पण्डित अरुण पुरोहित ने किया.

Chhapra: सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा ने क्रिसमस डे और भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस नारायणी सेवा संस्थान में अनाथ बच्चों के संग मनाया.

अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया, उपाध्यक्ष डॉ हरिओम प्रसाद, सचिव छठी लाल प्रसाद, उपसचिव कृष्णा कुमार वैष्णवी, प्रवक्ता आदित्य कुमार अग्रवाल, राजेश डाबर, अजय प्रसाद आदि ने नारायणी सेवा संस्थान में पहुंचकर सभी अनाथ बच्चों के बीच मिठाई बांटकर उन्हें कपड़े देकर उनके साथ केक भी काटा.   

सभी बच्चे केक खाकर, टॉफी लेकर, वस्त्र धारण कर काफी हर्षित हो रहे थे और सब से हाथ मिला कर सबका अभिवादन कर रहे थे.

Chhapra: रोटरी क्लब सारण एवम सारण जिला वैश्य महासभा के सदस्यों ने CAA और NRC के समर्थन में शहर में निकाली गयी तिरंगा यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

इसे भी पढ़ें : NRC और CAA के समर्थन में निकली तिरंगा यात्रा 

तिरंगा यात्रा में रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष व सारण जिला वैश्य महासभा के महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, सारण जिला वैश्य महासभा के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त, रोटरी सारण के संस्थापक सचिव राजेश फैशन, शैलेश कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, प्रदीप कुमार, अजय प्रसाद, बैजनाथ प्रसाद, गजेन्द्र प्रसाद ब्याहुत, अरूण कुमार रौनियार आदि सभी ने एक स्वर में CAA & NRC का समर्थन किया तथा समर्थन में नारें भी लगाएं.

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के राजकीय रेल थाना परिसर में लियो क्लब ऑफ छपरा फेमिना की ओर से स्थापित कपड़ा बैंक समाज के जरूरतमंद लोगों की सहायता में सार्थक सिद्ध होगा. उक्त बातें रेल थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने कपड़ा बैंक का शुभारंभ करते हुए बुधवार को कही.

उन्होंने कहा कि क्लब का यह प्रयास काफी सराहनीय और प्रेरणादायक है. इससे समाज के सभी लोगों को प्रेरणा लेकर इस कार्य में सहयोग करना चाहिये. उन्होंने कहा कि यह नई पहल वर्षों से समाज के प्रति संवेदनशीलता का परिचायक है. इसके माध्यम से वैसे लोग कपड़ा प्राप्त कर सकेंगे, जिन्हें कपड़े की जरूरत है और वैसे लोग उन कपड़ों का सदुपयोग कर सकेंगे, जिनके पास कपड़े बेकार पड़े हैं. लेकिन उन्हें इसके लिए समय नहीं है कि वह जरूरतमंदों के बीच जाकर कपड़े का वितरण कर सकें.

इस मौके पर चेयरपर्सन डा एनके द्विवेदी, छपरा कचहरी रेल थानाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार सिंह, पुसअनि विजय कुमार प्रसाद, थाना मैनेजर घनश्याम सिंह, क्लब के सदस्य धर्मजीत रंजन, प्रकाश कुमार, बबली कुमारी, शालिनी सुमन कुमारी, नेहा कुमारी, शिवम कुमार के अलावा रेल थाना के सभी पदाधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे.

Chhapra: जनता दल यूनाइटेड युवा का संगठन विस्तार जिला अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर के द्वारा किया गया. सर्किट हाउस में आयोजित बैठक को मुख्य अतिथि विधान परिषद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने नवनियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा की.

इसे भी पढ़ें: REBEL AWARD में माताओं का हुआ सम्मान, आकाश बने Student of the Year

मुख्य रूप से जिला प्रवक्ता आर्यन गिरी, जिला महासचिव अभिनंदन कुमार सिंह, ओम प्रकाश चौधरी, रवि शंकर कुमार, जिला सचिव दिलीप कुमार चौधरी, राखी सिंह, दीपक हुड्डा, पंकज मिश्रा, नीतू देवी, प्रखंड अध्यक्ष एकमा राजीव कुमार राय, मढ़ौरा ग्रामीण हैप्पी सिंह, माझी विवेक कुमार सिंह, बनियापुर सतीश ठाकुर, आईटी सेल संयोजक संजीत सोनी को बनाया गया.

इसे भी पढ़ें: REBEL AWARD में माताओं का हुआ सम्मान, आकाश बने Student of the Year

इस अवसर पर युवा नेता नवीन कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, अंश कुमार सिंह और दर्जनों युवा साथी मौजूद रहे. सभी को विधान परिषद वीरेंद्र नारायण यादव ने बधाई और शुभकामना दी. इसके साथ सभी पदाधिकारियों ने यह संकल्प लिया वह अपने-अपने क्षेत्रों में सरकार के कार्यक्रमों, योजनाओं को जनमानस तक पहुंचाने और जानकारी देने का कार्य करेंगे.

Chhapra: बुधवार को छपरा की सड़कों पर NRC और CAA के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकाली गई. शहर के कचहरी स्टेशन से शुरू हुई इस यात्रा में लोग NRC व CAA के समर्थन में नारे लगा रहे थे. तिरंगा यात्रा कचहरी स्टेशन से शुरू होकर मौना चौक के बाज़ारो से गुजरते हुए सलेमपुर होते हुए नगरपालिका चौक, थाना चौक के रास्ते वापस जोगिनया कोठी होकर कचहरी स्टेशन पर समाप्त हुई.

इसे भी पढ़ें: REBEL AWARD में माताओं का हुआ सम्मान, आकाश बने Student of the Year

मोदी साह के समर्थन में लगे नारे

लोग इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से देश मे NRC को जल्द लागू करने की, तो दूसरी तरफ इस देश से घुसपैठियो को जल्द से जल्द निकालने की मांग की. पूरी यात्रा में लोग वन्दे मातरम व देशभक्ति नारे लगाते रहे व घुसपैठियों को बाहर जाने के लिए भी जमकर नारे लगाए गए. मोदी शाह फैसले लो, हम तुम्हारे साथ हैं जैसे नारे खूब लगाए जा रहे थे. वहीं सभी हाथों में तिरंगा लेकर प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री साह के समर्थन में खूब नारे लगाते दिखे. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में काफी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी.


150 फीट लम्बा तिरंगा लेकर निकले लोग

तिरंगा यात्रा में 150 फिट लम्बा तिरंगा लेकर हज़ारों युवा चल रहे थे. वहीं इस यात्रा में शहर के कई अन्य संगठनो के लोगों ने भी अपनी भागीदारी निभाई.

Chhapra: शहर की प्रमुख शिक्षण संस्थान रिबेल कोचिंग का वार्षिक सम्मान समारोह ‘Student of the Year’ का आयोजन शहर के हेमनगर स्थित सिटी गार्डेन में उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया.

कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित अतिथियों ने संस्था के छात्र-छात्राओं को धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलते देख गौरवान्वित हो गए. Student of the Year का अवार्ड रिबेल की टैलेंटेड छात्र आकाश को दिया गया. वहीं इस रनर में शालीनी को द्वितीय जबकि अमन को तृतीय स्थान पर रहे.

इस अवसर पर संस्था के प्रबंध निदेशक विक्की आनंद ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि हर वर्ष रिबेल अवार्ड का आयोजन किया जाता है. जिसमें कोचिंग के बेस्ट स्टूडेंट को एक प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित किया जाता है. उन्होंने बताया कि हमारी संस्था विद्यार्थियों को अंग्रेजी की उन्नत शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और छात्र-छात्राओं में धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने की क्षमता लाना ही हमारा पहला लक्ष्य है.

मदर्स अवार्ड का हुआ आयोजन

संस्था द्वारा छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के साथ ही उनके माताओं को भी सम्मान देनी की परंपरा है. ‘मदर्स अवार्ड’ के नाम से आयोजित इस सम्मान समारोह में कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं की माताओं को मंच पर सम्मानित किया गया. आधुनिक युग में एक तरफ जहाँ शिक्षा का व्यवसायीकरण हो गया है. वहीँ रिबेल ने भारतीय संस्कारों को जीवंत रखते हुए मदर्स अवार्ड का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है. मंच संचालन मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने किया.

इसे भी पढ़ें:मदन मोहन मालवीय एवं अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनी

इस मौके पर विधान पार्षद वीरेन्द्र नारायण यादव, विधायक जितेन्द्र कुमार राय, डा हरेन्द्र कुमार सिंह, डा अनील कुमार, डा प्रमेन्द्र रंजन सिंह सहित सैकड़ो छात्र व छात्रों सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे.