Chhapra: शहर के साहेबगंज चौक पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा CAA के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने किया. इस अवसर पर सड़क से गुजर रहे हज़ारों लोगों ने CAA के समर्थन में हस्ताक्षर किया.

इस मौके जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लोगों को जानकारी नहीं है. यह नागरिकता देने के लिए है ना कि नागरिकता छीनने के लिये वास्तव में CAA नागरिकता देने का कानून है.

हस्ताक्षर कार्यक्रम में भजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि देश तथा समाज में शांति और भाईचारा का माहौल है तथा मोदी सरकार जो जनकल्याणकारी कार्य कर रही है तथा देश में जो कार्य कर रही है उससे घबराकर विपक्ष दुष्प्रचार कर रहा है. विपक्ष के पास दूसरा कोई मुद्दा नहीं है.

इस कार्यक्रम में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि CAA के विषय मे गांव गांव में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर भाजपा अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह के द्वारा किया. कार्यक्रम में वंशीधर तिवारी, रणजीत सिंह, शांतनु कुमार, धर्मेंद्र चौहान मौजूद थे.

Chhapra: RDS PUBLIC SCHOOL के सभागार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयन्ती बड़े ही धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर नेताजी द्वारा देश के लिए किए गए योगदान को याद किया गया.

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने उनके महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर वक्ता एवं वीर योद्धा बताया. अंग्रेजी शासन को हराने के लिए आजाद हिंद फ़ौज के गठन कर देश की आजादी में मील का पत्थर बताया गया. सभी शिक्षकों ने नेताजी के किए गये कार्यों के लिए उनके प्रति अपनी सच्ची श्रधांजलि अर्पित करते हुए उन्हें अमर स्वतंत्रता सेनानी बताया.

सभी को संबोधित करते हुए निदेशक जगदीश सिंह ने छात्रों को नेताजी की जीवनी से सीख लेते हुए संघर्षशील एवं साहसी बनने को कहा. प्राचार्य अखिलेश्वर तिवारी ने नेताजी को भारतमाता की सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाला अमर सपूत बताया. उप प्राचार्य अशोक ठाकुर ने उन्हें बहुमुखी प्रतिभा का धनी एवं नूतन विचारों का प्रणेता बताया. इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने नेताजी के तलचित्र पर अपने अपने श्रधासुमन अर्पित किए.

Chhapra: आगामी 28 एवं 29 जनवरी को छपरा के के एकता भवन ऑडिटोरियम में दो दिवसीय भिखारी ठाकुर रंग महोत्सव का आयोजन होने जा है. इस आयोजन को ले कर रामजयपाल कॉलेज के एल एन यादव लाइब्रेरी में 22 जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ़्रेन्स किया गया. इस महोत्सव का आयोजन भिखारी ठाकुर रगमंडल प्रशिक्षण एवं शोध के द्वारा किया जा रहा है. इसके आयोजन में संगीत नाटक अकादेमी, सारण जिला प्रशासन, मयूर कला केंद्र, कलपंक्ति नामक संस्थाएँ सहयोगी की भूमिका में है.

महोत्सव के संयोजक सह भिखारी ठाकुर रंगमंडल प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र के निदेशक जैनेन्द्र दोस्त ने कहा कि इस दो दिवसीय महोत्सव में गीत-संगीत, नृत्य, नाटक के साथ-साथ लोककला पर प्रदर्शनी भी देखने को मिलेगी. इस बार यह महोत्सव अंतरराष्ट्रीय होने जा रहा है. इस बार श्रीलंका से बारह सदस्यों का एक नाट्य-नृत्य दल इस महोत्सव में विशेष रूप से हिस्सा लेने छपरा आ रहा है. श्रीलंका की यह टीम अपने यहाँ का मुखौटा नाटक एवं पारम्परिक नृत्य प्रस्तुत करेगी. पहली बार तिगोला मुक़ाबला होगा जिसमें तीन गायक एक साथ मंच पर गायकी से मुक़ाबला करेंगे. इन तीनों गायकों में एक महिला गायक भी शामिल हैं. इसके अलावा जैनेन्द्र दोस्त के निर्देशन में भिखारी ठाकुर का बेटी-बेचवा नाटक इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण होगा. राष्ट्रपति से सम्मानित जिले के एकमात्र कलाकार रामचंद्र माँझी 94 वर्ष की आयु में लौंडा नृत्य एवं गीत प्रस्तुत करेंगे. भिखारी ठाकुर के साथ काम कर चुके कलाकार लखिचंद माँझी मंगलाचरण एवं बारहमासा प्रस्तुत करेंगे.

उन्होंने कहा कि 28 जनवरी को दोपहर 2 बजे शहर के म्यूनिसिपल चौक से एकता भवन तक एक ‘रंग-जुलूस’ निकला जाएगा जिसमें देश के अनेक हिस्सों के साथ-साथ स्थानीय कलाकार, साहित्यकार, संस्कृतिकर्मी, समाजसेवी एवं छात्र भी हिस्सा लेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम दोनों ही दिन दोपहर 3 बजे से एकता भवन में शुरू होगा.

Chhapra: छपरा सहित राज्य के सभी दवा दुकानदार 3 दिनों के हड़ताल पर चले गए हैं. बुधवार को हड़ताल के पहले दिन छपरा में सभी दवा दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं. यह हड़ताल 3 दिनों तक रहेगी. इस तरह 23 जनवरी तक राज्य की सभी दवा दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी. यह हड़ताल थोक विक्रेताओं पर भी लागू रहा. दवा दुकानें बंद होने से आम लोगों को दवाइयों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

दअरसल बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर राज्य में तीन दिनों की व्यापक हड़ताल बुलाई गई है. दुकानदारों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दुकानों के निरीक्षण के नाम पर तकनीकी उत्पीड़न और शोषण किया जाता है. निरीक्षण के वक्त फॉर्मिशिस्ट की उपलब्धता और तकनीकी गलती के नाम पर दुकानदारों का लगातार शोषण हो रहा है. दुकानदारों का कहना है दवा दुकानों में निरीक्षण ड्रग एक्ट में परिभाषित फॉर्म पांच के अनुसार ही होना चाहिए. दुकानदारों का कहना है कि शोषण के खिलाफ सरकार कोई उचित कदम नही उठा रही है.

बन्द के दौरान भगवान बाज़ार, साहेबगंज, नगरपालिका चौक, श्रीनन्दन पथ आदि जगहों पर दुकानों का शटर गिरा रहा. जिससे दवा लेने वाले मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ा.

अस्पताल के सामने खुली रहीं दुकानें

हालांकि बन्द के दौरान सदर अस्पताल के समीप स्थित दवा दुकानों को खुला रखा गया ताकि आपात स्थिति में मरीजों को कोई समस्या नहीं हो. मंगलवार को औषधि विक्रेता संघ की बैठक में निर्णय लिया गया कि आपातकाल के समय मरीजों को समस्या न हो इसके किये सदर अस्पताल के सामने स्थित दवा दुकान को खुला रखा जाएगा.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जिला बैठक का आयोजन आयुर्वेदिक महाविद्यालय में हुआ. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने की.

बैठक में सभी मंडल अध्यक्षों से कार्य समिति की सूची ली गई एवं पूर्व और आगामी कार्यक्रमों की समीक्षा और कार्यक्रमों पर चर्चा की गई.

बैठक में जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने सभी मंडल अध्यक्ष से नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में चल रहे हस्ताक्षर अभियान को 31 जनवरी तक मंडल के बूथ स्तर पर जागरूकता साक्षरता कॉल कराने की अपील की.

उन्होंने निर्देश दिया कि मंडलों की कार्यसमिति में कम से कम 20 महिलाओं को शामिल किया जाय. ताकि महिलाओं की भी सहभागिता हो. इससे पार्टी और मजबूत होगी.

पूर्व विधायक ज्ञान चंद मांझी, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह सेंगर, सारण जिले के सह प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, विधायक शत्रुघ्न तिवारी चोकर बाबा, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, रमेश प्रसाद, वंशीधर तिवारी, कामेश्वर सिंह मुन्ना, धर्मेंद्र सिंह, रमाकांत सिंह सोलंकी, शांतनु सिंह, नगर अध्यक्ष सुशील सिंह समेत भाजपा के नेता मौजूद थे.

Chhapra: भूकम्प सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर छ्परा के भिखारी चौक स्थित सोलंकी बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में अग्निशमन पदाधिकारी के नेतृत्व में आपदा से बचाव सम्बंधित जानकारी दी गई.

इस मौके पर अग्निशमन कर्मचारियों ने कॉलेज के सेमिनार हाल में आपदा से बचाव के लिए शिक्षकों व प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनिंग दी गई. इसके अंतर्गत भूकम्प, बाढ़ एवम आग जैसी आपदाओं से बचने के लिए कई उपाय बताए गए. इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक रमाकांत सोलंकी भी उपस्थित थे.

इस दौरान अन्य छात्रों ने भी आपदाओं से बचने के उपायों को सभी ने बेहद ध्यान पूर्वक सुना और कई प्रश्न भी पूछे.

इस मॉक ड्रिल के अंतर्गत कई सुरक्षा के उपायों को व्यवहारिक रूप से बताया गया. उपस्थिति लोगों के बीच मॉक ड्रिल कराया गया तथा अग्निशमन सेवा का टेलीफोन व मोबाइल नम्बर भी सभी को उपलब्ध कराया गया.

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य अरविंद सिंह, डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह, आलोक कुमार बिनु, शशि कुमार, अजित कुमार सिंह, कुमार समृद्धि आदि शिकक्षगण, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व बीएड के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे.

Chhapra: मंगलवार को JPU द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में PG व Ph.D उत्तीर्ण छात्रों डिग्रियां बांटी गई. इस दौरान कुल 465 को डिग्री व मेडल दिया गया. इस मौके पर बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति फागु चौहान ने कुल 30 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया.

इसे भी पढ़े: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में 5वें दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, जेपी की प्रतिमा का राज्यपाल ने किया अनावरण

30 में से 24 गोल्ड पर बेटियों का कब्जा

सत्र 2014-16 के तहत 16 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल मिला. इसमें बेटियां आगे रहीं. 16 में से 13 गोल्ड मेडल पर बेटियों का कब्जा रहा. वहीं लड़को को 3 गोल्ड मिले. वहीं सत्र 2015-17 में कुल 14 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल मिला. जिसमें बेटियों को 11 गोल्ड मेडल हासिल हुई.

2014-16 में गोल्ड मेडल पाने वालों की सूची

रिशु प्रिया- मनोविज्ञान- पीजी विभाग जेपीयू
अलंकृता राज- इतिहास- डीएवी कॉलेज सीवान
संगीता कुमारी- होम साइंस- जेपीएम कॉलेज
प्रियंका कुमारी- बॉटनी-  जगदम कॉलेज
श्रुति निगम- अर्थशास्त्र- डीएवी कॉलेज
दीपान्विता आनंद- केमेस्ट्री- राम जयपाल कॉलेज
अंजली कुमारी- भूगोल- पीजी विभाग जेपीयू
अभ्यातोष कुमार गिरी- हिंदी- डीएवी कॉलेज सीवान
अनामिका कुमारी-  इतिहास- राजेंद्र कॉलेज
तमन्ना खातून- अंग्रेजी- पीजी विभाग जेपीयू
हिना खानम- राजनीति विज्ञान- डीएवी कॉलेज
नाहीदा प्रवीण- उर्दू- डीएवी कॉलेज
नीलू कुमारी- जूलॉजी- डीएवी कॉलेज
अभिषेक कुमार सिंह- गणित- पीजी विभाग जेपीयू
दिलीप कुमार- दर्शनशास्त्र- राजेंद्र कॉलेज
विवेक-  कॉमर्स- पीजी विभाग जेपीयू

सत्र 2015-17 में गोल्ड मेडल पाने वालों की सूची

किरण कुमारी- राजनीति विज्ञान- डीएवी कॉलेज सिवान
संदीप कुमार- इतिहास- डीएवी कॉलेज सिवान
आफताब आलम- भूगोल- डीएवी कॉलेज सिवान
मो नूर आलम- अर्थशास्त्र- डीएवी कॉलेज सिवान
कल्पना कुमारी कॉमर्स- डीएवी कॉलेज सिवान
कनीज फातमा- उर्दू- डीएवी कॉलेज सिवान
साजिया इमाम- केमिस्ट्री- डीएवी कॉलेज सिवान
प्रिया कुमारी- हिंदी- डीएवी कॉलेज सिवान
वंदना कुमारी- होम साइंस- जेपीएम कॉलेज छपरा
अपर्णा कुमारी- गणित- डीएवी कॉलेज सिवान
पूजा कुमारी- फिजिक्स- डीएवी कॉलेज सिवान
ब्यूटी कुमारी- मनोविज्ञान- डीएवी कॉलेज सिवान
दीपशिखा- जूलॉजी- डीएवी कॉलेज सिवान
अभब्या रत्नम- अंग्रेजी- पीजी विभाग जेपीयू

4 छात्रों को विशेष पदक

वहीं 4 छात्रों को विशेष पदक देकर सम्मानित किया गया. सत्र 2014-16 के तहत गणित विषय के लिए अभिषेक कुमार को जयप्रकाश नारायण मेडल व मनोविज्ञान संकाय में रिशु प्रिया को प्रभावती देवी मेडल देकर सम्मानित किया गया. वहीं 2015-17 के लिए अर्थशास्त्र संकाय से नूर आलम को जयप्रकाश नारायण मेडल वहीं वंदना कुमारी को होम साइंस में प्रभावती देवी मेडल-
देकर सम्मानित किया गया.

इसुआपुर: प्रखण्ड के दरवां गांव के दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा तथा मुस्लिम समुदाय के 49 परिवारों में अपने जमीन को लेकर उहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वर्षो पूर्व मिले जमीन को लेकर उन्हें अंचल कार्यालय द्वारा प्राप्त नोटिस ने उन्हें सकते में डाल दिया है.इस नोटिस के बाद गांव के लोग चिंतित है और जमीन के कागजों के साथ जन प्रतिनिधि से गुहार लगा रहे है.

सोमवार को प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय ने मामले में पहल की. प्रमुख पति अजय राय ने बताया कि सन 1998-99 में तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देबी के आदेश पर भूमिहीन परिवारों को गृह निर्माण हेतु जमीन अंचलाधिकारी द्वारा बन्दोबस्त किया गया.

जिसके बाद उन जमीनों का दाखिल खारिज कर सरकार द्वारा रशीद भी दिया गया. इंदिरा आवास के तहत उसमे गरीबों का घर भी बना है, लेकिन अचानक इन गरीबों का घर तोड़ने का आदेश वर्त्तमान अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत किया गया है. जिससे इन भूमिहीन परिवारों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है.

इस मामले में अंचलाधिकारी अजय ठाकुर ने बताया कि यह आम जमीन है इसका बन्दोबस्ती होना ही गलत है. इन लोगों को जमीन खाली करना पड़ेगा.

Chhapra: मंगलवार को छपरा जंक्शन पर ट्रेन से 260 कछुए बरामद किये गए. मंगलवार को उप 13138 आजमगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस में तलाशी के दौरान GRP को भारी मात्रा में कछुए मिले. GRP थानाध्यक्ष ने बताया कि इन्हें तस्करी के लिए ले जाया जा रहा होगा. हालांकि यह कौन ले रहा था, इस बात का पता नहीं लग सका है. वहीं दूसरी तरफ वन विभाग छपरा को इसकी सूचना दे दी गई है.

यह पहली बार नहीं है जब छ्परा जंक्शन GRP ने इतनी मात्रा में कछुए बरामद किए हो, इससे कुछ दिनों पहले भी भारी मात्रा तस्करी के लिए ले जाए जा रहे कछुओं को पुलिस ने जब्त किया था. इन कछुओं को बंगाल ले जा कर बेचा जाता है, वहां से तस्करी कर बंग्लादेश भी भेजा जाता है.

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक एवं संरक्षण समितियों ने तेजी से खत्म हो रही कछुओं की कई प्रजातियों को रेड लिस्ट व वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की सूची में शामिल किया है. वन्य जीव संरक्षण  अधिनियम 1972 में भारतीय जीव-जंतुओं की तस्करी, उन्हें बेचना और रखना अपराध है. इसी  तरह ‘द कॉन्वेंशन ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड ऑफ इनडेंजर  स्पीशीज ऑफ फोना एंड फ्लोरा’ समझौते के तहत भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवैध तरीके से किसी जीव-जंतु की खरीद-फरोख्त पर रोक  है.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के 5वें दीक्षांत समारोह का मंगलवार को आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति फागु चौहान ने विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किया.

उन्होंने मेघावी छात्र छात्राओं और उनके परिवार को शुभकामनाएं दी और कहा कि समाज परिवर्तन के अभियान का सक्रिय प्रहरी सभी को बनना है. समाजिक संपूर्ण क्रांति का बीज शिक्षा में ही निहित है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही गुणवत्ता संपन्न नागरिक, समाज एवं राष्ट्र बनता है. उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से ही बिहार शिक्षा का केंद्र रहा है. धर्म, नीति, विद्या और साधना के सर्वोच्च संस्था यही रहे हैं. आज भी बिहार की प्रतिभाओं का कोई जवाब नहीं है. भारत में हर कोने में यहां के युवा अगली कतार में है.

महिला सशक्तिकरण का उदाहरण रहा दीक्षांत समारोह
अपने संबोधन में महामहिम राज्यपाल ने कहा कि बंगाल में जन्मी स्वर्ण लता देवी ने भी छपरा को ही कर्म क्षेत्र बनाकर महिला उत्थान का बिगुल बजाया था. क्रांतिकारियों के कदम से कदम मिलाकर देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में हिस्सा लिया था. आज का दीक्षांत समारोह महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण बना है जिसमें 34 गोल्ड मेडल में से 20 छात्राओं ने हासिल किया है.

लोकनायक की प्रतिमा का हुआ अनावरण
इस अवसर पर राज्यपाल ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा का भी अनावरण किया. लोकनायक की प्रतिमा को विश्वविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक भवन के सामने स्थापित किया गया है.

इस अवसर पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो हरिकेश सिंह, प्रतिकुलपति समेत विश्वविद्यालय और प्रशासनिक अधिकारी समेत विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र और शिक्षक मौजूद थे. राज्यपाल के छपरा आगमन पर उन्हे हेलीपैड पर गार्ड ऑफ ऑनर दी गई.

देखें VIDEO

A valid URL was not provided.

Chhapra: छपरा-सिवान मुख्य मार्ग एनएच 85 पर खड़े ट्रक में पीछे से बाइक की जोरदार टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई. वही बाइक पर सवार एक महिला और एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

जिनका इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में चल रहा है. घटना कोपा थाना क्षेत्र के पियनो पोखरा के समीप की है.

जहाँ छपरा से सगाई समारोह में शामिल होकर बाइक पर सवार होकर दाउदपुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर गाँव निवासी ओमप्रकाश सिंह की पत्नी सुनीता देवी अपने दो पुत्र सुजीत कुमार और अरुण कुमार के साथ लौट रही थी तभी एनएच पर खड़े एक ट्रक के पीछे अनियंत्रित होकर बाइक की टक्कर हो गई. बाइक पर सवार सुजीत की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि सुनीता देवी और अरुण को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहाँ उनकी चिकित्सा जारी है.

इतिहास के पन्नों में आज की तारीख यानी 21 जनवरी महत्व रखत़ा है. 21 जनवरी से जुड़ी देश-विदेश के इतिहास की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में जानते है. 

1958 – कॉपीराइट अधिनियम लागू किया गया।
1972 – मणिपुर मेघालय और त्रिपुरा राज्य का स्थापना दिवस।

21 जनवरी को जन्मे व्यक्ति.

1950 – बिली ओशन, पश्चिम भारतीय संगीतकार
1943 – प्रतिभा राय – उड़िया भाषा की प्रसिद्ध लेखिका।

21 जनवरी को हुए निधन.

1945 – रास बिहारी बोस- प्रख्यात वकील और शिक्षाविद
1950 – जॉर्ज ऑरवेल – अंग्रेजी के मशहूर लेखक।
1963 – शिवपूजन सहाय – हिन्दी साहित्य के एक उपन्यासकार, कहानीकार, सम्पादक और पत्रकार।
2016 – मृणालिनी साराभाई – भारत की प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना थीं।

 

इस सेक्शन में हम आपतक इतिहास में हुई तमाम घटनाओं के अपडेट पहुंचाएंगे.