Chhapra: सारण जिला लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर कार्यक्रम का उद्घाटन लोजपा विधायक एवं संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष राजू तिवारी ने किया. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सारण में मांझी, मढौरा, गरखा इत्यादि सीटों पर चुनाव लड़ने हेतु गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है.

उन्होंने कहा कि लोजपा बिहार के 243 सीटों पर मजबूती से संगठन का विस्तार कर रही है तथा बिहार को एनडीए 225 प्लस सीट दिलाने का कार्य करेगी.

पार्टी की सदस्यता अभियान के संयोजक संजय सिंह ने कहा कि पार्टी सारण में 2 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए प्रत्येक बूथ एवं पंचायत स्तर तक की समस्याओं का अध्ययन कर राज्य को निर्धारित करने का कार्य करेंगे. वहीं 14 अप्रैल 2020 को आयोजित रैली को ऐतिहासिक बनाने हेतु सारण जिला कमेटी संभालेगी. पार्टी महासचिव ने पार्टी संविधान का हवाला देते हुए कहा कि जिला कमेटी प्रकोष्ठ अध्यक्ष, प्रखंड कमेटी पंचायत कमेटी तथा बूथ कमेटी का अधिकारी कम से कम 25 प्राथमिक सदस्य बनाकर के क्रियाशील सदस्य अभिलंब बना ले.

इस कार्यक्रम में लोजपा जिला अध्यक्ष दीपक सिंह के द्वारा संसदीय बोर्ड बिहार के अध्यक्ष व विधायक राजीव तिवारी से सारण जिला में 3 सीटों की मांग की गई. जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने कहा कि सारण जिला लोजपा सदस्यता अभियान अव्वल रहेगा तथा रैली में 25000 की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे तथा विधानसभा चुनाव में सारण जिला के सभी सीटों को जीतने का कार्य किया जाएगा. इस अवसर से कई लोगों ने लोजपा की सदस्यता ली, जिसमें मुख्य रूप से जिला पार्षद विजय सिंह, धर्मवीर सिंह, सुनील सिंह हेमंत सिंह समेत सैकड़ों लोगों ने लोजपा की सदस्यता ली. इस मौके पर मंच का संचालन कुनेंद्रु सिंह ने किया तथा तमाम लोगों ने सभा को संबोधित किया. जिसमें सौरभ पांडेय, धीरज सिंह समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Chhapra: छपरा जंक्शन पर खड़ी गंगा कावेरी एक्सप्रेस में एक यात्री ने आत्महत्या कर ली. जीआरपी थाना अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि 12669 गंगा कावेरी एक्सप्रेस वाशिंग पिट पर खड़ी थी. सफाई के दौरान S2 डब्बे के शौचालय से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया.

जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि बुधवार के शाम पांच के आसपास वाशिंग पिट पर ट्रेन में सफाई के दौरान शौचालय अंदर से दरवाजा लॉक पाया गया. जिसके बाद दरवाजे के क्लिप तोड़ा गया तो उसमें शव पड़ा मिला.

उन्होंने बताया कि व्यक्ति ने ब्लेड से खुद का गला रेत लिया है. जीआरपी के अनुसार व्यक्ति 40 की उम्र का लग रहा है. हालांकि शव की पहचान नहीं हो सकी है. आगे की कारवाई की जा रही है.हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि आत्महत्या है या उस व्यक्ति की हत्या की गई है.

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा छपरा स्थित जिला निबंधन एवं परामर्ष केन्द्र (डीआरसीसी) का निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी के द्वारा इस केन्द्र पर चल रहे मरम्मति के कार्य में तेजी लाकर इसे शीध्र पूर्ण कराने का निदेष दिया गया एवं चाहरदिवारी को आधुनिक विधि से निर्माण कराने का निदेष कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल छपरा को दिया गया ताकि भविष्य में बाहर का जल इसके कैम्पस में प्रवेष नहीं करे. यहाँ बिजली के वायरिंग को दुरूस्त करने का निदेष कार्यपालक अभियंता विद्युत भवन प्रमंडल छपरा का दिया गया इस बार के जल जमाव से कई पेड़-पौधे सूख गये हैं. जिलाधिकारी के द्वारा पुनः पौधा रोपण कराने का भी निर्देश दिया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा समीक्षा में पाया गया कि मुख्यमंत्री सात निष्चय की योजनाओं में स्टूडेन्ड क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य 2535 निर्धारित है जिसके विरूद्ध 2095 आवेदन प्राप्त किया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा इस योजना का लक्ष्य प्राप्त करने के साथ-साथ इसके बैकलौग को भी पूरा करने का निदेष दिया गया. स्वयं सहायता भत्ता के 74 प्रतिषत् लक्ष्य प्राप्त पाया गया. जिसे शत् प्रतिषत् हासिल करने का निदेष दिया गया.

जिलाधिकारी ने कहा कि जो सही पात्र उन्हे हीं इस योजना का लाभ दिया जाय. किसी भी हाल में अयोग्य उम्मीदवार को इसका लाभ नहीं मिलना चाहिए.

कुशल युवा कार्यक्रम के तहत् मात्र 52 प्रतिषत की उपलब्धि पर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी और प्रबंधक तथा सहायक प्रबंधकों को कड़ी मेहनत कर इसके लक्ष्य को भी हासिल करने का निदेष दिया गया. जिलाधिकारी के साथ इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी और कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल भी उपस्थित थे.

Chhapra: आरोग्य धाम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने फिता काट कर किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा चिकित्सक अपनें पेशे में ईमानदारी से काम करें तथा चिकित्सक मरीजों को सेवा भावना की दृष्टि से उनका उपचार करनें के लिए प्रतिबद्ध हो तभी उनका चिकित्सक बनना सार्थक होगा.

इस अवसर पर रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि डाॅक्टर ओंकार नाथ पहलें इन्ट्रैक्ट क्लब के माध्यम से समाज सेवा कर चुके हैं और आज एक चिकित्सक के रूप में मरीजों की सेवा भावना को लिए छपरा में आरोग्य धाम को खोला हैं जो भरतमिलाप चौक से दक्षिण में स्थित हैं. चिकित्सक ओंकारनाथ छाती, पेट, मधुमेह तथा नस रोग विशेषज्ञ हैं.

इस अवसर पर सुरेश प्रसाद सिंह, राजेश फैशन, सुधीर कुमार, रवि कुमार, डाॅक्टर रोहन, मनीष सिंह, बबन कुमार, पवन कुमार, चंदन कुमार, पुष्पम कुमार, जितेन्द्र कुमार आदि उपस्थित हुए.

Chhapra: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने अपने विभिन्न विभागों में यूजी और पीजी कोर्स में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है. जिसकी अंतिम तिथि 29 फरवरी निर्धारित की गई हैं तथा परीक्षाएं अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह से लेकर जून तक देश के विभिन्न राज्यों के प्रमूख शहरों में संचालित की जाएंगी.

बता दें कि बीएचयू परीक्षा नियंत्रक विभाग ने बिहार के सारण जिला के पिछले 3 वर्ष से अपार अभ्यर्थियों की संख्या और प्रवेश परीक्षा में सफलता को देखते हुए छपरा को अपना यूइटी परीक्षा केंद्र घोषित करने का एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. जिसकी मांग पिछले 2 वर्षों से बीएचयू के पुर्व छात्र और और एकमा निवासी पंकज कुमार राठौर कर रहे थे. साथ ही उन्होंने सारण के विभिन्न भागों में जाकर उच्च शिक्षा के लिए बच्चों को प्रेरित किया और इसके लिए जिला में वे टू सक्सेस नाम से एक संस्था की निव रखी. ताकी अभ्यर्थियों की संख्या और परीणाम से विश्वविद्यालय विभाग के मापदंडों को पूरा किया जा सके.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना और सारण जिला के छात्र-छात्राओं के आवेदन को देखते हुए तथा ऑनलाइन परीक्षा होने के कारण 10 अतिरिक्त संभावित परीक्षा केंद्र तय किए गए हैं. जो सम्पूर्ण बिहार सहित पूरे सारण वासियों की उपलब्धि है.

पंकज कुमार ने कहा कि उम्मीद हैं की उन्होने जो एक श्रृंखला छपरा से काशी, इलहाबाद और दिल्ली की जोड़ी इस सृखला में पदबंध जितने भी छात्र-छात्राएं है भविष्य में बेहतर और दूरदर्शी परिणाम देंगें.

Chhapra: छपरा के बॉम्बे जिम को पूर्वी भारत के सर्वश्रेष्ठ जिम (Non Metro Location) के रूप में सम्मानित किया गया है. जिम के डायरेक्टर अतुल कुमार को नयी दिल्ली में 2 फरवरी को आयोजित एक भव्य अवार्ड सेरेमनी में प्रसिद्ध फिल्म एक्टर विद्युत् जामवाल द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ़ एक्सीलेंस और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया.

यह आयोजन मेरिट अवार्ड्स एंड मार्किट रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया गया. जहाँ देश भर से स्वास्थ्य और फिटनेस के क्षेत्र में अग्रणी लोगों को आमंत्रित किया गया था. और उनके योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया.

बॉम्बे जिम के डायरेक्टर अतुल कुमार ने कहा कि , “हम नॉन मेट्रो – ईस्टर्न इंडिया में बेस्ट जिम के रूप में पहचाने जाने से बेहद खुश हैं. यह पुरस्कार हमारे ट्रेनर्स की मेहनत एवं हमारे मेंबर्स के सहयोग की पुष्टि करता है और हमारे लिए गौरव की बात है.

उन्होंने कहा कि, हमारा एक लक्ष्य छपरा शहर में स्वास्थ्य को बढ़ावा देना और ऐसे पुरस्कार हमें बॉम्बे Gym के काम को और आगे बढ़ने में प्रेरित करते हैं हम चाहते हैं की हमारा यह प्रयास रहे की हम देश के छोटे शहरों में ऐसे ही आधुनिक फिटनेस तकनीकों और अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किफायती जिम की एक श्रृंखला बनाएं और लोगों को स्वस्थ्य के प्रति और जागरूक कर सकें.

मेरिट अवार्ड्स एंड मार्किट रिसर्च भारत के प्रमुख रिसर्च एजेंसीज में से है और हर साल ‘इंडिया’स प्रोमिनेन्ट फिटनेस अवार्ड्स” का आयोजन करता है जहाँ भारत के प्रमुख स्वास्थ्य एवं फिटनेस के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले लोगों का चयन किया जाता हैयह अवार्ड्स विभिन्न श्रेणियों में दिए जाते हैं और हर चयनित कंपनी या प्रोफेशनल्स को अवार्ड प्राप्त करने के लिए बहुत कड़े मापदंडों पर खरा उतरना पड़ता है. हर साल, प्रसिद्ध हस्तियों को पुरस्कार देने और विजेताओं के साथ परिचर्चा करने के लिए बुलाया जाता है.

बॉम्बे जिम के बारे में

2016 में छपरा में स्थापित बॉम्बे जिम इस क्षेत्र में स्वास्थ्य और फिटनेस के क्षेत्र में अग्रणी है. यह अपने मालिक अतुल कुमार के सक्षम मार्गदर्शन में एक छत के नीचे स्वास्थ्य, फिटनेस और पोषण के लिए बेहतर विकल्प बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए एक मंच बनाने में कामयाब रहा है. अतुल कुमार खुद एक National Academy of Sports Medicine, संयुक्त राज्य अमेरिका (NASM) के प्रमाणित trainer हैं.

बॉम्बे जिम ग्रुप का लक्ष्य देश के छोटे शहरों में आधुनिक फिटनेस तकनीकों और अत्याधुनिक उपकरणों की अधिक जागरूकता और पहुँच सुनिश्चित करने के लिए जिमों की एक श्रृंखला बनाना है.

जिम जिले में न केवल स्वास्थ्य और फिटनेस के क्षेत्र में अग्रणी है. बल्कि सारण की स्थानीय प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए भी सतत प्रयासरत है. पिछले कुछ सालों में इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता, सोनपुर मेला में फैशन शो का आयोजन करने में विशेष भूमिका निभाई है.

Chhapra: निगम मानदेय कर्मियों के हड़ताल के आगे नगर आवास विभाग विभाग झुक गया है. विभाग ने कर्मचारियों को हटाने की तिथि 2 महीने के लिए आगे बढ़ा दी है. इसके बाद भी छपरा नगर निगम के मानदेय कर्मी हड़ताल से पीछे नहीं हट रहे हैं. मंगलवार को भी शहर में सफाई कर्मी हड़ताल पर रहे और हर जगह प्रदर्शन किया. मानदेय कर्मियों का कहना है कि उन्हें हटाया ना जाए, दो महीने बाद फिर उन्हें हटा दिया जाएगा. सरकार उन्हें हटाने की बात ना करें.

सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने से छपरा शहर की हालत बद से बदतर हो गई है. दूसरी तरफ शहर में काम कर रही सफाई एनजीओ को भी यह सफाई कर्मी काम नहीं करने दे रहे हैं. उल्टा शहर में इधर-उधर प्रदर्शन के दौरान कचरा फैला रहे हैं. जिससे हर जगह कचरा और ज्यादा फैल गया. हर तरफ शहर में कचरा ही नजर आ रहा है. दूसरी तरफ छपरा में इंटर की परीक्षा चल रही है और परीक्षा केंद्रों के बाहर भी कचरा फैला नजर आ रहा है. जिसे साफ करने वाला कोई नहीं है.हालांकि प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए निगम प्रशासन से कोई पहल भी नहीं की जा रही है.प्रदर्शनकारी उत्पात भी मचा रहे हैं. हड़ताल कर रहा है सफाई कर्मी कचरे का ढेर लेकर सड़क पर फैला रहे हैं तो निगम परिसर में भी कचरा कर रहे हैं.

हालांकि राज्य के दूसरे हिस्सों में मानदेय कर्मियों ने अपनी हड़ताल खत्म करके काम करना शुरू कर दिया है लेकिन छपरा में ऐसा नहीं हो सका है, मानदेय कर्मियों का कहना है कि वह सरकार के लिए काम करना चाहते हैं दूसरी कंपनियों के हाथों उन्हें ना सौंपा जाए.बताते चलें कि लोकायुक्त के आदेश के बाद विभाग ने राज्य के सभी नगर निगम नगर पंचायत नगर परिषद से मानदेय कर्मियों को हटाकर उन्हें आउटसोर्सिंग से काम पर रखने के लिए फैसला लिया तंग, जिसके बाद से ही हर तरफ बवाल चढ़ा हुआ है, हालांकि विरोध के बाद सरकार ने फैसले को 2 महीने तक के लिए आगे बढ़ा दिया है.


पिछले 4 दिनों से सफाई कर्मियों ने नगर निगम परिसर में अब कब्जा कर लिया है, सभी ने मिलकर नगर निगम कार्यालय में तालाबंदी कर दी है. वही कई कर्मी उत्पात भी मचा रहे हैं इस दौरान सफाई कर्मियों का अमानवीय चेहरा भी नजर आया जब उन्होंने नगर निगम कार्यालय के बाहर मरा हुआ सूअर टांग दिया और विरोध करने लगे. इस तरह मानदेय कर्मी पूरे नगर निगम परिसर में उत्पात मचा रहे हैं और सफाई करने में बजाय वहां विरोध में गंदगी फैला रहे हैं. वहीं देर शाम सभी मानदेय कर्मियों ने मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया.

Chhapra: जिले के मढौरा में स्थित एक खेत से देशी बम बरामद होने से हड़कंप मच गया घटना. मामला गौरा ओपी के नरहरपुर गांव स्थित एक खेत की है. जहां सरसों के खेत से देसी बम बरामद किया गया. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दी, जिसके बाद पुलिस ने बम को पानी से भरे बाल्टी में डाल कर थाने मंगवाया और इसकी सूचना एसपी को दी.

थानाध्यक्ष के अनुसार बम बहुत छोटा है‌ फिलहाल उसका पानी से भरी बाल्टी में रख दिया गया और बम‌ निरोधक दस्ते को सूचना दे दी गयी. बताया जा रहा है कि यह देशी बम सवलिया साह के घर सामने व धनंजय सिंह के घर के पास के खेत में मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

खेत में देसी बम होने की सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दी थी. हालांकि यहां बम को किसने छुपाया था इसकी भी जानकारी पुलिस जुटा रही है.

Chhapra: आदर्श जनता उच्च विद्यालय नैनी के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह ने केंद्राधीक्षक नही बनाये जाने की शिकायत डीएम और डीईओ से की है.

डॉ सिंह ने अपने आवेदन में कहा है कि मैं गत कई वर्षों से लगातार सीएस का कार्य ईमानदारी पूर्वक करते आया हू, वावजूद इसके इस वर्ष मुझे सीएस नही बनाया गया है. अपने आवेदन में उन्होंने जांच करने की मांग की है.

मालूम हो कि बीएसईबी का स्पस्ट निर्देश है कि वरीय और पहले रह चुके सीएस को प्रमुखता देनी है. लेकिन इसकी अनदेखी की गई है. लगभग दो दर्जन केंद्रों पर नए केंद्राधीक्षक बनाये गए है जो पहली बार परीक्षा का संचालन करेगे. कार्यालय द्वारा की गई अनियमितता की जांच करने एवम कार्रवाई करने की मांग की गई है.

इस संबंध में डीईओ से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नही हो सका.

Chhapra: सारण के भेल्दी थाना अंतर्गत बेदवलिया स्कूल के समीप SBI की गरखा शाखा से रुपए निकाल कर ग्राहक सेवा केंद्र बांसडीह जा रहे सीएसपी संचालक की हत्या गोली मारकर कर दी गई.


सीएसपी संचालक अमनौर थाने के जहरी पकड़ी गांव निवासी बुधराम राय के पुत्र कृष्णा राय(35)बताए जाते हैं. घटना की सूचना पर सारण SP हर किशोर राय मौके पर पहुंच मामले की जांच कर थानाध्यक्ष को जल्द करवाई करने का आदेश दिया.

5लाख 42 हज़ार लूटे

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर गरखा बाजार स्तिथ एसबीआई ब्रांच से ग्राहक सेवा केंद्र बांसडीह के संचालक कृष्णा राय करीब 5 लाख 42 हज़ार रुपये की निकासी कर अपने केंद्र पर रेपुरा मढ़ौरा मुख्य मार्ग से बांसडीह जा रहे थे,तभी रास्ते में बेदवलिया स्कूल के समीप पहले से ही घात लगाकर बैठे एक बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने संचालक की बाइक को रोककर धक्का-मुक्की करने लगे।संचालक रुपये से भरा बैग अपराधियों से बचाने लगे, जिस पर मारपीट होने लगी.

लोगो को जुटते देख घबरा कर संचालक को अपराधियों ने ताबड़तोड़ पिस्टल से गोलियां दाग दी. जिससे संचालक की मौत मौके पर ही हो गई. घटना की सूचना मिलते ही भेल्दी थानाध्यक्ष विकास कुमार व गरखा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच की. धीरे धीरे घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई.

बाइक हुई बरामद

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने जिस बाइक का इस्तेमाल किया था उसे कुछ दूरी पर ही गड्ढे में छोड़कर फरार हो गए. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. संचालक की हत्या व लूट की खबर जैसे ही सारण एसपी हर किशोर राय को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचे परिजनों से बातचीत की व मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

बनियापुर: सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के जुलूस में अश्लील गाना बजाने से रोकने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई.

बनियापुर थाना क्षेत्र के धोबवल बाजार में सरस्वती पूजा के बाद निकले मूर्ति विसर्जन के जुलूस में बज रहे अश्लील गाने को बंद करने के लिए हुई कहा सुनी के बाद विवाद हो गया. मिली जानकारी के अनुसार नशे की हालत में आधा दर्जन से अधिक युवकों ने जमकर उत्पात मचाते हुए सड़क जाम कर दिया. आवाजाही में परेशानी को लेकर बाजार के लोगों द्वारा विरोध करने पर नशेड़ी युवकों ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे.

मारपीट की घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए।जिन्हें इलाज के लिये रेफरल अस्पताल बनियापुर में भर्ती कराया गया. घटना रविवार की देर संध्या की बताई जा रही है. घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है.जबकि समाचार प्रेषण तक प्राथमिकि दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी. स्थानीय लोगों की माने तो सभी युवक मूर्ति बिसर्जन में शामिल होने गये थे. जो नशे में धुत थे.

Chhapra: कैंसर मरीजों की पहचान एवं उन्हें बेहतर उपचार की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से 4 फरवरी यानी विश्व कैंसर दिवस पर राज्य के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखकर दिशा निर्देश दिया है. पत्र के माध्यम से बताया गया है कि यह शिविर विश्व कैंसर दिवस यानि 4 फरवरी से 10 फरवरी तक समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में लगाया जाएगा.

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी होगी निःशुल्क जाँच एवं परामर्श की सुविधा

मनोज कुमार ने पत्र के माध्यम से बताया है कि सभी जिलों के जिला अस्पतालों, अनुमंडल अस्पतालों/ रेफ़रल अस्पतालों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों/ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कैंसर जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन होगा. इस दौरान यहाँ आने वाले लोगों की कैंसर की जाँच की जाएगी. साथ ही कुछ सामन्य कैंसर जैसे ब्रैस्ट कैंसर एवं मुँह के कैंसर इत्यादि के संभावित कारणों, लक्षणों एवं उससे बचाव के लिए जरुरी परामर्श भी दिए जाएंगे.

संभावित मरीजों को बेहतर उपचार के लिए किया जाएगा रेफर

शिविर के दौरान चिकित्सकों द्वारा सामान्य कैंसर रोगियों की पहचान की जाएगी. संभावित कैंसर मरीज को बेहतर उपचार के लिए पटना स्थित महावरी कैंसर अस्पताल, इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल एवं एम्स में रेफर किया जाएगा.

ये हैं कैंसर के संकेत:

• शरीर के किसी अंग में असामन्य सूजन का होना
• तिल या मस्सों के आकार या रंग में परिवर्तन
• लगातार बुखार या वजन में कमी
• घाव का लंबे समय से नहीं भरना
• 4 हफ्ते से अधिक समय तक आकरण दर्द का रहना
• मूत्र विसर्जन में कठिनाई या दर्द का होना
• शौच से रक्त निकलना
• स्तन में सूजन या कड़ापन का होना
• 3 सप्ताह से अधिक लगातार खाँसी या आवाज का कर्कश होना
• असामान्य रक्त प्रवाह या मासिक धर्म के बाद भी योनी से रक्त का निकलना

बचाव के उपाय:

• ध्रूमपान एवं तम्बाकू का सेवन नहीं करें
• भोजन में फ़ल एवं सब्जियों का अधिक उपयोग करें
• शरीर के वजन को संतुलित रखें
• नियमित शारीरिक व्यायाम करें

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार

• कैंसर मौत का दूसरा बड़ा कारण है. वर्ष 2018 में विश्व भर में 96 लाख लोगों की मृत्यु कैंसर के कारण हुई.
• लगभग 33% कैंसर के कारण होने वाली मौतों के पीछे 5 प्रमुख व्यवहार एवं आहार संबंधी कारण जुड़े होते हैं. जिसमें बॉडी मॉस इंडेक्स का बढ़ जाना, फ़ल एवं सब्जी का कम इस्तेमाल करना, शारीरिक व्यायाम में कमी एवं शराब के साथ तम्बाकू इस्तेमाल करना शामिल है.
• तम्बाकू इस्तेमाल से 22% कैंसर रोगियों की मौत होती है.