सारण में SBI सीएसपी संचालक की हत्या कर 5 लाख की लूट, तीन अपराधियों ने मिलकर दिया घटना को अंजाम

सारण में SBI सीएसपी संचालक की हत्या कर 5 लाख की लूट, तीन अपराधियों ने मिलकर दिया घटना को अंजाम

Chhapra: सारण के भेल्दी थाना अंतर्गत बेदवलिया स्कूल के समीप SBI की गरखा शाखा से रुपए निकाल कर ग्राहक सेवा केंद्र बांसडीह जा रहे सीएसपी संचालक की हत्या गोली मारकर कर दी गई.


सीएसपी संचालक अमनौर थाने के जहरी पकड़ी गांव निवासी बुधराम राय के पुत्र कृष्णा राय(35)बताए जाते हैं. घटना की सूचना पर सारण SP हर किशोर राय मौके पर पहुंच मामले की जांच कर थानाध्यक्ष को जल्द करवाई करने का आदेश दिया.

5लाख 42 हज़ार लूटे

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर गरखा बाजार स्तिथ एसबीआई ब्रांच से ग्राहक सेवा केंद्र बांसडीह के संचालक कृष्णा राय करीब 5 लाख 42 हज़ार रुपये की निकासी कर अपने केंद्र पर रेपुरा मढ़ौरा मुख्य मार्ग से बांसडीह जा रहे थे,तभी रास्ते में बेदवलिया स्कूल के समीप पहले से ही घात लगाकर बैठे एक बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने संचालक की बाइक को रोककर धक्का-मुक्की करने लगे।संचालक रुपये से भरा बैग अपराधियों से बचाने लगे, जिस पर मारपीट होने लगी.

लोगो को जुटते देख घबरा कर संचालक को अपराधियों ने ताबड़तोड़ पिस्टल से गोलियां दाग दी. जिससे संचालक की मौत मौके पर ही हो गई. घटना की सूचना मिलते ही भेल्दी थानाध्यक्ष विकास कुमार व गरखा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच की. धीरे धीरे घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई.

बाइक हुई बरामद

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने जिस बाइक का इस्तेमाल किया था उसे कुछ दूरी पर ही गड्ढे में छोड़कर फरार हो गए. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. संचालक की हत्या व लूट की खबर जैसे ही सारण एसपी हर किशोर राय को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचे परिजनों से बातचीत की व मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें