Patna: राजधानी पटना के पटेल नगर में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना मंगलवार देर शाम की है.

मृतक की पहचान छात्र जनता दल यू के नेता कन्हैया कौशिक के रूप में हुई है.

पुलिस इस संबंध में जांच में जुटी है. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गया है, जांच जारी है.

Chhapra: ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज वेटलिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग बेस्ट फिजिक 2019- 20 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सारण के शक्ति ने कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम ऊंचा किया है.

छपरा के शक्तिनगर के स्व शंभुशरण सिंह के पुत्र शक्ति सिंह ने 120 किलो भारत्तोलन प्रतियोगिता में कांस्य पदक लेकर सारण का नाम ऊंचा किया है. शक्ति फिलवक्त पटना के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में कार्यरत है.

प्रतियोगिता पटना के कंकड़बाग में पाटलिपुत्रा कॉम्पलेक्स में 4 से 8 मार्च तक आयोजित हो रही है. जिसमें देश के कई राज्यों के खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया. जिसमे शक्ति ने कांस्य पदक लेकर जिले का मान बढ़ाया है.

1982 के बाद यह पहला मौका है जब बिहार को कोई पदक मिला है. इस श्रेणी में राजस्थान प्रथम, तमिलनाडु द्वितीय और बिहार तृतीय स्थान पर रहा है.

मुख्यमंत्री जी मई के महीने में धूप में बैठे छात्रों को आप दो घंटा पढ़ाने का कार्य करें: समरेंद्र

हजारों महिला पुरूष शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ की आवाज बुलंद

शिक्षकों ने निकाला आक्रोश मार्च

CHHAPRA: बिहार राज्य समन्वय समिति के आह्वान पर हड़ताली शिक्षको द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया. राज्यव्यापी आंदोलन के 18 वे दिन निकले आक्रोश मार्च में जिले के सभी शिक्षक संघो ने एक बैनर तले आकर अपनी चट्टानी एकता को दिखाते हुए. शहर की यातायात व्यवस्था को ठप्प कर दिया. जिला परिसद परिसर से हड़ताली शिक्षको की मार्च नगरपालिका चौक, थाना चौक, डांक बंगला रोड होते हुए दरोगा राय चौक पर पहुंची पुनः नगरपालिका चौक पर सभा मे बदल गयी.

आक्रोश मार्च में शामिल महिला और पुरूष शिक्षको ने एक स्वर में सरकार से समान काम समान वेतन देने, वेतन चोर गद्दी छोड़, दमन कुमार खत्म सरकार के नारे लगाए.

शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सरकार बौखलाहट में है शिक्षको की एकता से ख़बराकर कुछ भी बयान बाजी कर रही है. श्री सिंह ने उपमुख्यमंत्री के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शिक्षको की एकजुटता देखकर श्री मोदी अब मरीज से डॉक्टर का ऑपरेशन करवा रहे है. वही शिक्षा मंत्री को समझ मे आ गया है कि इंटर, मैट्रिक में मूल्यांकन कार्य बाधित है.

श्री सिंह ने कहा कि सरकार का कहना है कि शिक्षक बच्चो का भविष्य खराब कर रहे है. लेकिन कुर्सी कुमार यह बतावे कि मई और जून की तपती गर्मी में शिक्षक नौनिहालों का पसीना पोछकर, पुचकार कर शिक्षण कार्य करते है. अगर बच्चो की मुख्यमंत्री को इतनी चिंता है तो गर्मी का मौसम आ चुका है. मई के दिनों में आप हमारे विद्यालयों में आये दरी, चट्टी पर धूप में बैठे छात्रों को आप दो घंटा पढ़ाने का कार्य करें.बयानबाजी से सरकार भले चलती होगी लेकिन हमारा विद्यालय पढ़ाई से चलता है.उन्होंने कहा कि सरकार के पास अब भी समय है सरकार समान काम समान वेतन की घोषणा करें शिक्षक अपने विद्यालय में अपने आप जाकर पठन पाठन का कार्य करेंगे.

इसके अलावे सभा को दिनेश सिंह, अरविंद राय, सुरेंद्र सिंह, कामेश्वर यादव, राकेश सिंह, जिला सचिव संजय राय, प्रवक्ता संजय राय,संतोष कुमार बंटी, राजू सिंह, विनोद राय, विकास कुमार, विजेंदर कुमार विजय, राकेश रंजन, पंकज सिंह, नीरज कुमार शर्मा, सहित जिले के हजारों की संख्या में महिला और पुरुष शिक्षक मौजूद थे.

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के नेहरू चौक स्थित डॉ संजीव जायसवाल के भाई नीतीश कुमार जायसवाल और महावीर के अपहरण मामले को लेकर सारण पुलिस ने खुलासा किया है. नीतीश कुमार को पुलिस ने बनारस के एक होटल से बरामद किया है.

पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पूरा मामला अवैध पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ है. बरामदगी के बाद नीतीश से पूछताछ के क्रम में उसने कहा कि पारिवारिक तनाव एवं व्यवसाय में कर्ज को लेकर तनाव के कारण बिना बताए शनिवार के दिन सुबह 9:00 बजे राप्ती गंगा एक्सप्रेस से बनारस चला गया था. एक लॉज में रुका, वहीं दूसरे दिन जेएस रेसीडेंसी के कमरा नंबर 202 में रह रहा था.

उन्होंने बताया कि नगर थाना में अपहरण की घटना का केस दर्ज होने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा कांड का उद्भेदन के दौरान अपहृत नीतीश कुमार जायसवाल को बनारस से 2 मार्च को बरामद किया है.

पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार जायसवाल ने बताया कि जितेंद्र कुमार सिंह से पैसे के लेनदेन को लेकर काफी तनाव में आ गया था. जितेंद्र कुमार सिंह मेरे ऊपर पैसे का दबाव बना रहे थे. मैं बोल रहा था कि तुम्हारे ऊपर पैसा निकल रहा है तो वह बोल रहे थे कि तुम्हारे ऊपर पैसा निकल रहा है.

इस टीम में नगर थाना अध्यक्ष विमल कुमार सिंह, टेक्निकल सेल प्रभारी गोपनीय शाखा के अरुण कुमार अकेला, पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, विकास कुमार सिंह, देव कुमार तिवारी, सुमंत कुमार आदि शामिल थे.

Chhapra: भगवान बाजार थाना के नई बाजार मोहल्ला में आधा दर्जन बाइक सवार अपराधियों ने हवाई फ़ाइरिंग की. दो बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया. मौके से गोली का खोका बरामद किया गया है.

मोहल्लेवासियों की माने तो आपसी विवाद और बीते शाम छेड़खानी की घटना का विरोध करने देख लेने की धमकी दी थी. जिसके बाद आज सुबह दस बजे के करीब दो बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधी नई बाजार छोटी मस्ज़िद के पास पहुंचे और उन्होंने ताबड़तोड़ तीन फायर किया और अपशब्द बोलते हुए फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर अजय कुमार सिंह और भगवान बाजार थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को लेकर पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं.

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के नेहरू चौके से शनिवार से लापता डॉक्टर संजीव जयसवाल के व्यवसायिक भाई नीतीश कुमार को पुलिस ने बनारस से मंगलवार की सुबह बरामद किया है. लगभग 4 दिन से नीतीश कुमार लापता थे.

डॉक्टर संजीव कुमार द्वारा नगर थाना में दिए गए आवेदन के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल को सर्विलांस पर डाल मंगलवार को नीतीश कुमार को बनारस से बरामद किया है. हालांकि एसपी हर किशोर राय ने बताया कि पुलिस नीतीश कुमार को छपरा लेकर आ रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

बताते चलें कि डॉक्टर संजीव जायसवाल के भाई की दुकान नेहरू चौक स्थित लकड़ी की दुकान है. शनिवार की सुबह दुकान जाते समय से ही लापता थे नीतीश कुमार.

Chhapra:  एन.ई. रेलवे मेंस कांग्रेस की छपरा शाखा द्वारा छपरा जंक्शन के प्रांगण में कार्यकर्ता महासम्मेलन का आयोजन किया गया. आयोजन में पूर्वोत्तर रेलवे के बनारसी मंडल,गोरखपुर मुख्यालय, इज्जत नगर मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

कार्यक्रम में संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कर्मचारियों की समस्याओं का अविलंब निवारण करने की बात कही. साथ ही सभी कर्मचारियों के मान सम्मान का भी वचन दिया. संगठन के संरक्षक और मुख्य अतिथि सुभाष दुबे ने सभी से अपील किया कि उन्हें एक जुट होकर रेल में बढ़ रहे निजीकरण और निगमकरण के विरोध करने की आवश्यकता है तथा एनपीएस को लेकर लड़ाई लड़ने की बात कही.

सभा का संचालन मंडल मंत्री दुर्गेश पांडे  ने किया, धन्यवाद ज्ञापन संजय तिवारी ने किया. उक्त अवसर पर छपरा शाखा के मनोरंजन, विवि सिन्हा चंद्रकांत, बिट्टू यादव, अभिनव, नीलेश यादव, मुन्ना कुमार ,प्यारेलाल, धर्मेंद्र, शशि, रविंद्र मंडल, अनिल कुमार, दिनेश सिंह, सर्वेश, गुड्डू राजकुमार अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक ट्वीट कर सोशल मीडिया प्लेटफ़ोर्म को छोड़ने की बात कही हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा है कि “This Sunday, thinking of giving up my social media accounts on Facebook, Twitter, Instagram & YouTube. Will keep you all posted.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Tweet कर कहा इस रविवार को सोशल मीडिया ( Facebook, Twitter, YouTube, Instagram) अकाउंट छोड़ने की बात कही. प्रधानमंत्री के इस ट्वीट के बाद लोग उनसे ऐसा ना करने की बातें करते दिख रहे है. हालांकि ऐसे कयास लगाये जा रहे है कि देश में कोई अपना देसी सोशल प्लेटफार्म डेवेलप की गयी हो जिसपर प्रधानमंत्री मोदी आये . बहरहाल इस बात से पर्दा रविवार को हो हट सकेगा.

प्रधानमंत्री के इस फैसले के बाद नेताओं की प्रतिक्रिया भी आने लगी. राहुल गाँधी ने लिखा, “नफरत छोडिये, सोशल मीडिया नहीं”

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के Facebook पर 4.45 करोड़, Instagram पर 3.52 करोड़ और Twitter पर 5.30 करोड़ Followers है.

पटना: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने प्रेस नोट जारी कर देश के स्वास्थ्य सुविधाओं में हुयी प्रगति की जानकारी दी है. मातृ मृत्यु दर में कमी लाना देश के लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण कार्य रहा है. लेकिन 1 वर्ष में ही देश की मातृ मृत्यु दर में 8 अंकों की कमी आई है, जो स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता एवं सेवा प्रदायगी की गुणवत्ता में सुधार की तरफ इशारा करती है. वर्ष 2014-16 में भारत की मातृ मृत्यु दर 130 प्रति लाख जीवित जन्म थी, जो वर्ष 2015-17 में घटकर 122 प्रति प्रति लाख जीवित जन्म हो गयी. इस तरह एक वर्ष में कुल 6.2% की कमी दर्ज हुयी है. ये आंकडें भारत के रजिस्ट्रार जनरल के नवीनतम विशेष बुलेटिन का है. इसका अर्थ है भारत ने वर्ष 2025 तक मातृ मृत्यु दर कम करने का सतत विकास लक्ष्य(एसडीजी) हासिल करने में प्रगति की है. इस तरह वर्ष 2030 से 5 साल पहले ही ही इस लक्ष्य को पूरा करने में सफलता मिल जाएगी.

11 राज्यों ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य निति के लक्ष्य किये पूरे:
राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 के तहत वर्ष 2020 तक 100 प्रति लाख जीवित जन्म(मातृ मृत्यु दर) के महत्वकांक्षी लक्ष्य को देश के 11 राज्यों ने हासिल कर लोया है. जिसमें केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, झारखण्ड, तेलंगाना, गुजरात, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक एवं हरियाणा राज्य शामिल है. वहीँ बिहार सहित छतीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड जैसे राज्यों में पहली बार स्वतंत्र रूप से मातृ मृत्यु दर की बुलेटिन प्रकाशित की गयी है. जबकि 7 अन्य राज्यों के भी मातृ मृत्यु दर में कमी आई है. जिसमें कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, राजस्थान एवं तेलंगाना शामिल है. ये राज्य मातृ मृत्यु दर में आई राष्ट्रीय औसत कमी 6.2% से अधिक या बराबर है.


इन स्वास्थ्य कार्यक्रमों ने दिया योगदान:

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के इन स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं पहलों के कारण यह सफलता दर्ज हो सकी है:

आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर : आयुष्मान भारत सलेक्टिव एप्रोच से स्वास्थ्य सेवा से निरंतर स्वास्थ्य सेवा की ओर बढ़ने का प्रयास है. जिसके तहत प्राथमिक, माध्यमिक एवं तृतीयक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्तापूर्ण उपलब्धता एवं सेवा प्रदायगी सुनिश्चित करनी है. आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में खास कर महिलाओं को ओरल, सर्वाइकल एवं ब्रेस्ट कैंसर की रोकथाम के लिए निःशुल्क जाँच की जाती है. अब तक देश भर में ब्रेस्ट कैंसर के लिए 1.03 करोड़ से अधिक एवं सर्वाइकल कैंसर के लिए 69 लाख से अधिक महिलाओं की स्वास्थ्य जाँच की गयी है.

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जून, 2016 को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान(पीएमएसएमए) शुरू किया. इसके तहत पूरे देश में माह की 9 वीं तारीख को सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में गर्भवती माहिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जाँच की सुविधा प्रदान की जाती है. जिसमें सरकारी अस्पतालों के साथ निजी अस्पताल भी स्वेच्छा से योगदान दे रहे हैं.
पीएमएसएमए के तहत देश भर में प्रसव पूर्व देखभाल प्राप्त गर्भवती की संख्या 2.39 करोड़ से अधिक है. पीएमएसएमए स्वास्थ्य केंद्र में पहचान की गयी ज्यादा जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की संख्या 1.25 लाख से अधिक है. जबकि इस अभियान के लिए कुल 6219 पंजीकृत स्वैच्छिक कार्यकर्ता भी है.


सुरक्षित मातृत्व आश्वासन( सुमन): इस पहल का लक्ष्य सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के आश्वासन को सुनिश्चित करते हए रोकथाम योग्य सभी मातृ एवं नवजात मृत्यु को रोकने का है. इसकी शुरुआत 10 अक्टूबर 2019 को भारत सरकार ने की, जिसे सुमन कार्यक्रम नाम दिया गया. एक उतरदायी कॉल सेंटर के माध्यम से शिकायत दर्ज कर उसका समाधान करना, मातृ मृत्यु की सूचना दर्ज करने की केंद्रीकृत व्यवस्था, सामुदायिक भागीदारी पर विशेष बल एवं मेगा आईसी/बीसीसी कैंपेन के माध्यम से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने जैसे कदम इस कार्यक्रम की विशेषता है.

जननी सुरक्षा योजना(जेएसवाई) : संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए जननी सुरक्षा योजना(जेएसवाई) कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. जिसमें ग्रामीण महिलाओं को सरकारी संस्थान में प्रसव कराने पर 1400 रूपये एवं शहरी महिलाओं को 1000 रूपये की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है. इससे देश की संस्थागत प्रसव में बढ़ोतरी हुयी है.

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण( 2007-08) के अनुसार देश भर में 47% प्रसव ही अस्पतालों में होते थे, जो वर्ष 2015-16 में बढ़कर 78.9% हुयी. इस अवधि में सुरक्षित प्रसव भी 52.7% से बढ़कर 81.4 प्रतिशत हो गयी.
पिछले कुछ वित्तीय वर्ष में जेएसवाई लाभार्थियों की भी संख्या बढ़कर औसत 1 करोड़ से अधिक हो गयी, जो वर्ष 2005-06 में केवल 7.39 लाख थी. राज्य/ केंद्र शासित प्रदेशों ने चालू वित्तीय वर्ष 2019-20( दिसम्बर, 2019 तक) के लिए जेएसवाई लाभार्थियों की कुल संख्या 75.7 लाख दर्ज की है.

Chhapra:  हर वर्ष लगने वाले जल जमाव के अतिरिक्त बाढ़ जैसी आपदा से निपटने में नमामि गंगे के तहत आने वाली परियोजनाएँ सारण के लिए वरदान साबित होंगी. सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) योजना से गंगा का प्रदूषण तो घटेगा ही, शहर भी साफ-सुथरा होगा और किसानों को उनके खेतों की सिंचाई के लिए पानी भी उपलब्ध होगा. उक्त बातें सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने कही.

नमामि गंगे योजना के तहत सांसद श्री रुडी ने बुडकों के आनन्द कुमार, संवेदक एजेंसी के प्रतिनिधियों व अन्य अधिकारियों के साथ सारण के लिए STP और I&D योजना की एक विशेष बैठक की जिसका कार्य शीघ्र शुरू होगा. बैठक के दौरान श्री रुडी ने संवेदक और कार्य एजेंसी को त्वरित कार्य संपादन का निर्देश दिया.

विदित हो कि सांसद के प्रयास से राष्ट्रीय महत्व के नमामि गंगे परियोजना में सारण को भी शामिल किया गया था. इन्हीं योजनाओं में एक छपरा शहर में नमामि गंगे योजना के तहत शहर के सभी मुख्य नालों को कवर करते हुए 236 करोड़ की लागत से 32 MLD का STP (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) की योजना भी शामिल है.

सांसद श्री रुडी ने बैठक के दौरान संवेदक और कार्य करने वाली एजेंसी को निर्देश दिया कि यह जनहित का मामला है इसलिए इस कार्य का संपादन शीघ्र होना चाहिए और कार्य की गुणवत्ता भी बरकरार रहनी चाहिए. सांसद ने बताया कि योजना मे यह भी प्रावधान किया गया है कि इसको पूरा करने वाली एजेंसी ही को 15 वर्षों तक इसके रख-रखाव के लिए जिम्मेदार होगी. उन्होंने बताया कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में गंदे पानी और घर में प्रयोग किये गये जल के दूषणकारी अवयवों को विशेष विधि से साफ कर दुबारा प्रयोग में लाने लायक बनाया जायेगा.

मालूम हो कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में गंदे पानी और घर में प्रयोग किये गये जल के दूषणकारी अवयवों को विशेष विधि से साफ किया जाता है. इसको साफ करने के लिए भौतिक, रासायनिक और जैविक विधि का प्रयोग किया जाता है. इसके माध्यम से दूषित पानी को दोबारा प्रयोग में लाने लायक बनाया जाता है.

प्लांट में गंदे पानी से पहले, ठोस पदार्थ को अलग किया जाता है, फिर जैविक पदार्थ को एक ठोस समूह एवं वातावरण के अनुकूल बनाकर इसका प्रयोग खाद एवं लाभदायक उर्वरक के रूप में किया जाता है. इसके बाद उस पानी को प्रयोग में लाया जाता है. इसके निर्माण से छपरा शहर को जल जमाव से मुक्ति में विशेष मदद मिलेगी और वह क्षेत्र जल जमाव से हमेशा के लिए मुक्त हो जायेगा. साथ ही कुछ इलाकों को नदी में आई बाढ़ का खतरा भी रहता था, उससे भी निजात मिले.   

Chhapra: सारण जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में जिले के उत्कृष्ट कबड्डी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने वाले आशुतोष कुमार, काजल कुमारी, नेहा कुमारी, रूचि कुमारी, नितेश सिंह, खुशी कुमारी सहित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता एवं अंडर-19 विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया.

समारोह में विधान पार्षद इं सच्चिदानंद राय, पूर्व मंत्री उदित राय, अध्यक्ष रमाकांत सिंह सोलंकी, सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, डॉ एच के वर्मा समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह, सभापति बैठा, अमरेंद्र सिंह, विभूति शर्मा, पंकज कश्यप ,सुशील कुमार सिंह, भंवर किशोर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभी खिलाड़ियों को शॉल और प्रशस्ति पत्र दिया गया.

 

आइये इतिहास के पन्नों में 1 मार्च से जुड़ी देश-विदेश के इतिहास के कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में जानते है. 

महत्वपूर्ण घटनाएँ 

1 मार्च का महत्वपूर्ण इतिहास

  • 1914 चीन यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन का सदस्य बना था.
  • 1919 जापानी साम्राज्यवाद के खिलाफ कोरिया में आज ही के दिन मार्च के आंदोलन की शुरुआत.
  • 1923 ग्रीक ने ग्रेगोरीयन कैलेंडर अपनाया.
  • 1928 भारतीय वैज्ञानिक सी. वी. रमन जी ने प्रकाश के विवर्तन का अपना शोध दुनिया के सामने पेश किया था.
  • 1947 अंतर्राष्ट्रीय निगराणी कोष ने कार्य आरंभ किया.
  • 1954 अमेरिका ने बिकिनी द्वीप-समूह में हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया था.
  • 1966 ब्रितानी वित्त मंत्री जेम्स कैलाहन ने ब्रितानी मुद्रा व्यवस्था में परिवर्तन की घोषणा की.
  • 1995 इंटरनेट के सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन्स में से एक सर्च इंजन याहू की शुरुआत हुई थी.
  • 2006 अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश राजकीय यात्रा पर भारत पहुँचे.1 मार्च को जन्में प्रमुख व्यक्ति
    • 1951 बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री और लोकप्रिय नेता नीतीश कुमार जी का जन्म हुआ था.
    • 1968 भारतीय क्रिकेटर और टीवी अभिनेता सलिल अंकोला का जन्म.
    • 1968 भारतीय महिला भारोत्तोलक खिलाड़ी कुंजारानी देवी का जन्म.
    • 1983 ओलंपिक और कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला मुक्केबाजी के लिए पदक जीतने वाले पहली महिला बॉक्सर एमसी मैरीकॉम जी का जन्म हुआ था.

    1 मार्च को हुए निधन

    • 1914 भारत का वाइसराय तथा गवर्नर-जनरल लॉर्ड मिण्टो द्वितीय का निधन.
    • 1917 पंजाबी, हिंदी और उर्दू भाषाओं में लिखने वाले प्रसिद्ध साहित्यकारक करतार सिंह दुग्गल का निधन.
    • 1989 भारतीय राजनीतिज्ञ वसन्तदादा पाटिल का निधन.