पहलेजा, कोपा, नगर एवं डेरनी थानान्तर्गत हत्याकांड के 5 अभियुक्त गिरफ्तार
Chhapra: पहलेजा, कोपा, नगर एवं डेरनी थानान्तर्गत हत्याकांड के कुल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षकडॉ कुमार आशीष के निर्देशन में जिलान्तर्गत अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में सफल आसूचना संकलन एवं संकलित आसूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पहलेजा, कोपा, नगर एवं डेरनी थाना द्वारा छापामारी कर चारों थानों में दर्ज हत्याकांड के कुल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की थानावार विवरणी निम्न हैं:-
पहलेजा थाना
पहलेजा थाना कांड सं0-66/24, दिनांक-07.06.24, धारा-302/34 भा.द.वी. एवं 27 आर्म्स एक्ट में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. मिथलेश कुमार, पिता-रधुनाथ राय, साकिन अलिपुर सैदपुर, थाना-पहलेजा, जिला-सारण।
2. प्रकाश कुमार, पिता-मुन्ना राय, साकिन-रहीमपुर, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।
कोपा थाना
कोपा थाना कांड सं0-215/25, दिनांक-16.08.25, धारा-103 (1)/61 (2) बी.एन.एस. में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. विद्या सागर यादव, पिता-सिपाही यादव, साकिन-सरहरवा, थाना-दरौली, जिला-सिवान।
डेरनी थाना
डेरनी थाना कांड सं0-204/25, दिनांक 01.09.25, धारा-103 (1) / 3 (5) बी.एन.एस. में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. बब्लू कुमार, पिता-रविन्द्र राय, साकिन-खजौली, थाना-डेरनी, जिला-सारण।
नगर थाना
नगर थाना कांड सं0-521/25, दिनांक-07.09.25, धारा-103 (1)/118(1)/61(2)/3(5) बी. एन.एस. में 01 नामजद आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. ऋषभ ओझा, पिता-स्व० भुवनेश्वर ओझा, साकिन दहियावाँ, थाना-नगर, जिला-सारण।