मरणोपरान्त छपरा के पाँच नामचीन मरहूम शायर समारोह में होंगे सम्मानित

मरणोपरान्त छपरा के पाँच नामचीन मरहूम शायर समारोह में होंगे सम्मानित

Chhapra: छपरा के पांच नामचीन मरहूम शयरों को मरणोपरांत सम्मानित किया जाएगा. उन्हें “बज़्म-ए-हबीब सम्मान – 2019” से सम्मानित किया जाएगा. बज़्म-ए-हबीब” (साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था) की बैठक में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष शाफिया हसन की अध्यक्षता में करीमचक हाता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.

इन्हें किया जाएगा सम्मानित

  • शायर नैयर जै़दी (नई बाजा़र , छपरा)
  • शायर मूसा कलीम (तेलपा , छपरा)
  • शायर सालिम छपरवी (करीमचक , छपरा)
  • शायर मुँहफट छपरवी (नई बाजा़र , छपरा)
  • शायर रजा़ हैदर छपरवी (दहियावाँ , छपरा)

संस्था छपरा अदबी सरज़मीं के इन पाँचों उर्दू के नामचीन मरहूम शायरों को एक समारोह में “बज़्म-ए-हबीब सम्मान – 2019” से अलंकृत करेगी. सचिव ‘ऐनुल’ बरौलवी ने बताया कि एक विराट गंगा -जमनी मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा. जिसमें छपरा और छपरा से बाहर के शायर/शायरा एवं कवि/कवयित्रियों को आमंत्रित किया जाएगा. इसी समारोह में छपरा के इन नामचीन शायरों को मरणोपरान्त अलंकृत किया जाएगा और अलंकरण पाँचों मरहूम नामचीन शायरों के घर के मेम्बरान को सुपुर्द किया जाएगा.

“बज़्म-ए-हबीब” संस्था मुल्क के कई राज्यों के साहित्यिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में प्रशंनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को
सम्मानित कर चुकी है. संस्था सालों भर देश भर के साहित्यिक एवं सामाजिक संस्थाओं या लोगों को खोज निकालती है और उन्हें सम्मानित करती है. इसी कड़ी का अगला सफ़र छपरा शहर को चुना गया है. बैठक में संस्थापक सचिव व मशहूर शायर ‘ऐनुल’ बरौलवी, डॉ शहज़ाद आलम, शायर सुहैल अहमद हाशमी, अनवार आलम और शायरा खातून वगैरह उपस्थित थे.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें