दिल्ली से सटे नोएडा में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. मामला गौतमबुद्ध नगर जिले का है. यहां एक होटल में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. इसकी सूचना मिलने के बाद नोएडा पुलिस ने शनिवार को होटल पर छापेमारी की. मौके से पुलिस ने दर्जभर लड़के-लड़कियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को यहां से कुछ आपत्तिजनक दवाइयां और सामग्री भी मिली है.
पुलिस के मुताबिक, सेक्स रैकेट का ये धंधा चीती गांव के पास क्राउन प्लाजा होटल में चल रहा था. मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर थानाक्षेत्र का है. पुलिस को जब पता चला कि नोएडा में होटल की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है, तो छापेमारी की गई. पुलिस को यहां से आपत्तिजनक हालत में युवक-युवती मिले. पुलिस ने यहां से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है.