Breaking News

सारण होम्योपैथी महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में पैथोलॉजिकल जांच केंद्र का हुआ शुभारंभ

1 Min Read

Chhapra: सारण होम्योपैथी महाविद्यालय एवं चिकित्सालय परिसर में रविवार को पैथोलॉजिकल जांच केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सारण के अपर समाहर्ता (एडीएम) मुकेश कुमार ने फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने महाविद्यालय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया तथा परिसर में पौधरोपण भी किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के न्यासी एवं पूर्व आईएएस अधिकारी प्रवीर कृष्ण ने कहा कि अब मरीजों को इलाज के साथ-साथ जांच की सुविधा भी एक ही परिसर में उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 10 बजे तक मरीजों का उपचार किया जाता है और अब कम लागत पर पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा भी प्रदान की जाएगी, जिससे आम लोगों को विशेष लाभ मिलेगा।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि निकट भविष्य में सारण होम्योपैथी महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में अन्य विभागों की शुरुआत की जाएगी, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा और अधिक व्यापक हो सके।

इस अवसर पर उप महापौर प्रतिनिधि धर्मनाथ पिंटू, पूर्व वार्ड पार्षद डॉ. ओम प्रकाश पुतुल, ज्ञानेश वर्मा, अतुल श्रेष्ठ, एस.के. बर्मन, सुरभित दत्त सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article