Breaking News

Transfer of IPS Officers: डॉ कुमार आशीष को मिला कोशी क्षेत्र के DIG का दायित्व, विनीत कुमार होंगे नए एसएसपी

1 Min Read

Chhapra: राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के व्यापक स्तर पर तबादले किए हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 71 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। इसी क्रम में सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष का भी तबादला कर दिया गया है।

डॉ कुमार आशीष को कोशी क्षेत्र, सहरसा में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर पदस्थापित किया गया है। उनके कार्यकाल के दौरान सारण जिले में कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण तथा पुलिसिंग के आधुनिकीकरण की दिशा में कई अहम पहल की गईं, जिन्हें प्रशासनिक हलकों में सराहा गया।

वहीं, भारतीय पुलिस सेवा के 2017 बैच के अधिकारी विनीत कुमार को सारण का नया वरीय पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वे वर्तमान में जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे। प्रशासनिक अनुभव और अनुशासनात्मक कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले विनीत कुमार के कार्यभार ग्रहण करने से जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

राज्य सरकार के इस तबादला आदेश को प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य विभिन्न जिलों एवं क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन को और अधिक प्रभावी बनाना है।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article