Chhapra: छपरा शहर के मध्य स्थित देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के नाम पर स्थापित बिहार के अत्यंत चर्चित महाविद्यालय में संचालित उप डाकघर को लगभग आठ किलोमीटर दूर सांढ़ा स्थानांतरित किए जाने के प्रस्ताव पर कड़ा विरोध सामने आया है। इसी तरह जगदम कॉलेज, छपरा के उप डाकघर को शहर से लगभग 40 किलोमीटर दूर हटाने और उसके स्थान पर संबंधित बीओ (ब्रांच ऑफिस) लाए जाने की योजना को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, महाविद्यालय के आसपास राजेन्द्र कॉलेजिएट प्लस टू विद्यालय, अनेक सरकारी-गैर सरकारी संस्थान तथा प्रसिद्ध गुदरी मार्केट स्थित हैं। स्थापना काल से ही महाविद्यालय परिसर में उप डाकघर का संचालन क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण सुविधा रहा है। ऐसे में उप डाकघर को दूरस्थ क्षेत्र में स्थानांतरित करना जनहित के प्रतिकूल बताया जा रहा है।
इस निर्णय को लेकर सारण डाक प्रमंडल के पूर्व वरीय डाक अधीक्षक की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि यह कदम डाक सेवाओं की उपलब्धता को प्रभावित करेगा.
मामले को लेकर राजेश्वर कुंवर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ ने डाक महाध्यक्ष, उत्तरी क्षेत्र को पत्र लिखकर इस निर्णय पर शीघ्र रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने आग्रह किया है कि जनहित और प्रशासनिक विवेक को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव पर पुनर्विचार किया जाए।
स्थानीय स्तर पर यह विषय तेजी से चर्चा में है और संभावना जताई जा रही है कि जनप्रतिनिधि भी इसे लेकर संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करेंगे। लोगों को उम्मीद है कि समय रहते हस्तक्षेप कर इस निर्णय को रोका जाएगा, ताकि डाक विभाग की साख और शहर की सुविधाएं सुरक्षित रह सकें।








