Chhapra: वैश्य समाज छपरा की एक बैठक कौशल्या काॅलोनी स्थित नूतन निकेतन कटहरी बाग में हुई. जिसकी अध्यक्षता शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त उर्फ चतुरी जी ने की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त ने कहा वर्तमान विधायक छपरा के वैश्य समाज के मापदंडों पर खरा नहीं उतरे. जिसकी भरपाई करने हेतु वैश्य समाज का जो भी व्यक्ति राजनीतिक दल से टिकट लेकर आएगा वैश्य समाज उसका समर्थन करेगा. वह व्यक्ति चाहे भाजपा का हो या राजद का हो किसी भी राजनीतिक पार्टी का टिकट लेकर आएगा उसका समर्थन वैश्य समाज करेगा.

बैठक को संबोधित करते हुए श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा छपरा विधानसभा वैश्य समाज की धरोहर है, इसे हर हाल में बरकरार रखा जाएगा. किसी भी राजनीतिक पार्टी द्वारा यदि वैश्य समाज के व्यक्ति को टिकट नहीं दिया जाता हैं तो उस परिस्थिति में वैश्य समाज अपना प्रत्याशी खड़ा करेगा और उसे विजयी बनाएगा. बैठक की अध्यक्षता शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त उर्फ चतुर ने की आगत अतिथियों का स्वागत कृष्ण कुमार वैष्णवी ने किया. संचालन श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रभु जी अग्रहरी ने किया. बैठक में धर्मेंद्र शाह, ब्रह्म देव नारायण ज्ञानी, श्याम सुंदर प्रसाद गुप्ता, पिंकू, गोविंद, रमेश प्रसाद उर्फ छठी लाल, सुनील कुमार ब्याहुत आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए.

Sonpur: सोनपुर थाना क्षेत्र  के परमानंदपुर स्थित ग्राम अब्दुलही में दुकानदार की हत्या की जानकारी मिलने के बाद कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार परिजनों से मिलने पहुंचे. इस मौके पर जदयू नेता व सोनपुर के भावी प्रत्याशी डॉ चन्दनलाल मेहता ने बताया कि शनिवार को गोविंद चौक में एक कार्यक्रम के दौरान बिहार के कृषि मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार पहुंचे थे. उक्त मौके पर उपस्थित जदयू नेता डॉ चंदन लाल मेहता ने उन्हें घनश्याम महतो की हत्या की घटना से अवगत कराया. उक्त घटना को सुनते ही मंत्री डॉ प्रेम कुमार  मृतक घनश्याम महतो के परिजन से मिले.

मिलने के बाद उन्हें सांत्वना देते हुए तत्काल दस हजार रुपए की सहायता राशि दी और जिला के आला अधिकारियों से बात कर उचित कार्रवाई करते हुए हत्यारों को तत्काल गिरफ्तारी के लिए अपील की .

सोनपुर प्रशासनिक पदाधिकारियों से बात करते हुए उन्हें आदेश दिया कि मृतक के आश्रितों को परिवारिक लाभ योजना के तहत लाभ दिया जाए.

मौके पर  राष्ट्रीय प्रधान महामंत्री अति पिछड़ा महासभा पवन देव चंद्रवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भाजपा के शिवपूजन राम, सोनपुर प्रखंड अध्यक्ष जदयू श्री चंदेश्वर भारती, विधानसभा मिडिया प्रभारी जदयू सोनपुर शंकर कुमार मालाकार, बिरेन्द्र चन्द्रवंशी, संतोष चन्द्रवंशी, शशि चन्द्रवंशी, मोहम्मद नूरेन सैफ अली एवं आम ग्रामीण उपस्थित रहे.

सीतामढ़ी में 14 वर्षीय मासूम लड़की की दरिंदों ने अस्मत लूट ली. घटना परिहार थाना क्षेत्र के एक गांव की है जहां शौच के लिए घर से निकली लड़की को कुछ दरिंदे मोटरसाइकिल पर उठाकर ले गए और चावल मिल के पीछे तकरीबन 6 घंटे तक नाबालिग से गैंगरेप किया गया. घटना के बाद बदमाशों ने कुछ स्थानीय नेताओं के दम पर पीड़ितों के परिजनों को केस न करने की धमकी भी दी लेकिन बाद में मामला डीजीपी व सीतामढ़ी के एसपी के पास पहुंचा.

आला अधिकारियों के संज्ञान में मामला पहुंचते ही प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया. बताया जा रहा है कि घटना परिहार थाना क्षेत्र के एक गांव की है. लड़की की उम्र 14 वर्ष है और वह शौच के लिए घर से निकली थी तभी दरिंदों ने इस घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, नाबालिग लड़की को पुलिस द्वारा मेडिकल के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल लाया जहां उसका मेडिकल चेकअप कराया गया.

नई दिल्ली: गणेश चतुर्थी की धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है. हालांकि, कोरोनावायरस के कारण इस साल गणेश महोत्सव का त्योहार काफी फीका लग रहा है. वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स अपने घर गणपति का स्वागत कर रहे हैं. हाल ही में सलमान खान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान आरती के साथ गणपति बप्पा का स्वागत कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान अपने परिवार के साथ मिलकर गणपति बप्पा की आरती कर रहे हैं.

सलमान खान के इस वीडियो को वूम्प्ला के इंस्टाग्राम पेज द्वारा शेयर किया गया है. सलमान खान इस वीडियो में भक्ति में लीन होकर गणपति बप्पा की आरती कर रहे हैं. वीडियो में सोहेल और अरबाज खान भी आरती कर रहे हैं. सलमान खान के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री व पार्टी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने ‘भाजपा है तैयार, आत्मनिर्भर बिहार’ का नारा देते हुए रविवार को दावा किया कि जो जनादेश बिहार की जनता ने लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजग को दिया था, बिहार की जनता विधानसभा चुनाव में उसे दोहराने जा रही है. भूपेंद्र यादव ने बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की ऑनलाइन बैठक के आज अंतिम दिन अपने संबोधन में भूपेंद्र ने बिहार में आसन्न विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को ‘भाजपा है तैयार, आत्मनिर्भर बिहार’ का नया नारा देते हुए कहा, ‘‘पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर स्पष्ट हो चुका है कि जो जनादेश बिहार की जनता ने लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्त्व में राजग को दिया था, बिहार की जनता विधानसभा चुनाव में उसे दोहराने जा रही है.

भूपेंद्र यादव ने कहा कि मुझे विश्वास है कि राजग तीन-चौथाई से अधिक सीटें जीतेगा.” उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के लिए ‘सेवा ही संगठन’ है. हमारे संगठन का उद्देश्य ही सेवा है. हमारे कार्यकर्ता चुनौतियों से मुंह मोड़कर भागते नहीं, बल्कि जनता के साथ और जनता के बीच खड़े होते हैं. जो राजनीतिक लोग बेबुनियाद आलोचना करते फिर रहे हैं, जब जनता के बीच खड़ा होने की जरूरत थी तब वे कहां थे?” भूपेंद्र ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें न केवल भाजपा की जीत सुनिश्चित करनी है बल्कि उनपर अपने सहयोगियों (जदयू और लोजपा) की भी जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी है.

नई दिल्ली: एक ट्रैवल एजेंसी ने दिल्ली से लंदन के बीच एक अनोखे सफर की पेशकश की है. अनोखा इसलिए क्योंकि, यह सफर टूरिस्ट हवाई जहाज की बजाय बस से तय करेंगे. गुड़गांव की एक कंपनी ने 15 अगस्त को ‘बस टू लंदन’ नाम का एक ट्रिप ऑर्गेनाइज किया है. यह ट्रिप 70 दिनों का है, जिसमें यात्रियों सड़क के रास्ते दिल्ली से लंदन तक पहुंचाया जाएगा. ट्रैवल कंपनी ने 15 अगस्त के मौके पर सोशल मीडिया के माध्यम से ये जानकारी दी थी.

इंस्टाग्राम पर डाले गए एक पोस्ट के मुताबिक, दिल्ली से लंदन के बीच 70 दिनों का ये खास ट्रिप काफी दिलचस्प रहने वाला है. इन 70 दिनों के भीतर लोग 20,000 किलोमीटर की दूरी ‘बाय रोड़’ तय करेंगे. इतना ही नहीं, ब्रिटेन पहुंचने से पहले यह बस म्यांमार, थाईलैंड, लाओस, चीन, किर्गिजस्तान ,उज्बेकिस्तान, कजाखस्तान, रूस, लातविया, लिथुआनिया, पोलैंड, चेक गणराज्य, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम और फ्रांस जैसे 18 देशों में भी सैर कराएगी.

साल 2021 में दिल्ली से लंदन जाने वाले इस ट्रिप में केवल 20 यात्री ही हिस्सा ले सकें. इस बस की सभी सीटें बिजनेस क्लास की होंगी. बस में 20 यात्रियों के अलावा एक चालक, सहायक चालक, ऑर्गेनाइजर कंपनी का एजेंट और एक गाइड होगा. 18 अलग-अलग देशों की यात्रा में गाइड भी बदलते रहेंगे, ताकि यात्रियों को असुविधा ना हो.

इस ट्रिप पर जाने के लिए संबंधित यात्री को 10 देशों के वीजा की जरूरत होगी. इसका इंतजाम भी कंपनी द्वारा ही किया जाएगा. अलग-अलग देशों की यात्रा करने का सपना देखने वालों के लिए यह काफी अच्छा मौक हो सकता है. ट्रिप पर लोगों के ठहरने का इंतजाम 4 स्टार और 5 स्टार होटेल में किया जाएगा. हालांकि इसके लिए लोगों को काफी भारी रकम भी खर्च करनी पड़ेगी.

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली से लंदन जाने वाली इस बस के टिकट के लिए आपको 15 लाख रुपये चुकाने होंगे. जो लोग 15 लाख रुपये इकट्ठे देने में असर्थ हैं, वे किस्त के रूप में भी किराया चुका सकते हैं. ट्रैवल कंपनी का फाउंडर का कहना है कि वे और उनके साथी साल 2017, 2018 और 2019 में भी कार से दिल्ली से लंदन का सफर कर चुके हैं.

Patna: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. इस बीच बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. वर्चुअल तरीके से हुई इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए. जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार चुनाव बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी मिलकर लड़ेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा.

बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जब भी बीजेपी, नीतीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) साथ आए हैं, हमारी जीत हुई है. हम तीनों पार्टी (बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी) मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. बीजेपी के साथ एनडीए के सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी की भी चुनाव में जीत हो. साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार और देश में विपक्ष पूरी तरीके से समाप्त हो चुका है. विपक्ष केवल खोखली राजनीति करती है. साथ ही जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं अनुरोध किया कि वे छोटी-छोटी मीटिंग करें और डोर टू डोर कैंपेनिंग करें. सबसे प्रभावी कैंपेन डोर टू डोर ही होगा. बीजेपी और नीतीश कुमार के जरिए किए गए काम को बिहार की जनता तक पहुंचाना है. जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार में अभी लॉकडाउन है. इसलिए 6 सितंबर के बाद वो बिहार जरूर जाएंगे. जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी को अपने सहयोगी दलों को भी जीत दिलानी पड़ेगी. इसलिए उन्हें अपनी ताकत लगानी होगी. बीजेपी को अपने सहयोगी दलों को भी शक्ति और ताकत देनी है. कोरोना संक्रमण काल में चुनाव होने वाले हैं और यह एक बहुत बड़ी चुनौती है.

Chhapra: जन अधिकार पार्टी के युवा अध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह के अध्यक्षता में जन अधिकार पार्टी के सदस्यों को अलग-अलग कार्यभार सौंपा गया. जिसमें अभिषेक कुमार दुबे को जिला युवा उपाध्यक्ष से जिला युवा कार्यकारी अध्यक्ष छपरा नियुक्त किया गया तथा रोहित राजनाथ सिंह को जिला युवा सचिव, बच्चन मियां को अल्पसंख्यक सचिव, असगर अली को मांझी प्रखंड सचिव बनाया गया. इसके साथ अन्य लोगों ने पार्टी के सदस्यता ली. मांझी प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र शाह, अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष फिरोज खान मौजूद रहे. सत्य सिंह एवं अभिषेक दुबे ने सभी को बधाई दी.

Chhapra: ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति की बैठक छपरा के राजेंद्र सरोवर स्थित एक निजी मकान में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार तिवारी ने की. जिलाध्यक्ष के निर्देश पर बैठक में भाग लेने वाले सभी ग्रामीण चिकित्सकों ने सोशल डिस्टेंसिंग तथा फेस मास्क का प्रयोग किया.

इस बैठक में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यह मांग की गई कि बिहार में 16000 प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों का नियोजन जल्द से जल्द किया जाए. यह वही ग्रामीण चिकित्सक हैं जो बिहार सरकार के निर्देश पर NIOS के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं एवं इस कोरोनावायरस महामारी में भी यथासंभव अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने ग्रामीण मरीजों की सेवा कर रहे हैं. यह सभी ग्रामीण चिकित्सक बिहार सरकार से यह उम्मीद करते हैं कि उन्हें स्वास्थ्य विभाग से जोड़ा जाए. अतः मुख्यमंत्री से आग्रह है कि 16000 ग्रामीण चिकित्सकों की बहाली यथाशीघ्र की जाए.

इस बैठक में भाग लेने वालों में ग्राम ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति के मांझी प्रखंड के महासचिव डॉ मनोज कुमार मिश्रा उर्फ गब्बर बाबा, सारण जिला के मीडिया प्रभारी डॉ अरविंद कुमार सिंह, एकमा प्रखंड के उपाध्यक्ष डॉ मनोज मिस्त्री, दिघवारा प्रखंड अध्यक्ष डॉ शशिकांत, सोशल मीडिया प्रभारी डॉ बबलू तिवारी, सारण जिला उपाध्यक्ष डॉ एस के राय, जिला महासचिव डॉ विनय कुमार शर्मा, मांझी प्रखंड अध्यक्ष डॉ शशि कुमार सुमन, जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर असलम, डॉ मनोहर प्रसाद, डॉ कौशल, डॉक्टर संतोष गुप्ता, डॉक्टर अजय शाह, डॉक्टर बृजकिशोर राय, डॉ राजीव कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार शर्मा, रंजन कुमार यादव एवं अन्य गणमान्य सदस्य. इसकी जानकारी सारण जिला के मीडिया प्रभारी डॉ अरविंद कुमार सिंह ने दी.

Chhapra: बिहार में बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला हुआ है.

अरुण कुमार सिंह छपरा सदर के नए अनुमंडल पदाधिकारी होंगे. वही सुनील कुमार को सोनपुर का नया SDO बनाया गया है.

बिहार में कुल 39 प्रशासनिक पदाधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. इसके तहत सारण में भी पदस्थापित कई प्रशासनिक अधिकारी बदले गए हैं.

सारण के जिला पंचायत पदाधिकारी रंजन कुमार का ट्रांसफर मधेपुरा किया गया है. इसके अलावा भूमि सुधार उप समाहर्ता, मढौरा का भी ट्रांसफर कर दिया गया है.

Chhapra: देश के नेता खोवा खाने के लिए जनता को परेशानी में डाल रहे है. प्रदेश के साथ देश जब कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है ऐसे में चुनाव कराना उचित नहीं है. उक्त बातें सारण जिला आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष उमेश्वर सिंह उर्फ़ मुनि जी ने कही.

उन्होंने कहा कि प्रदेश की करोड़ो जनता कोरोना वायरस की सक्रमण और बाढ़ की दोहरी मार झेल रही है. ऐसे समय में चुनाव कराना उचित नहीं है. नेता अपने फायदे के लिए ऐसा करना चाह रहे है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में यदि राष्ट्रपति शासन ही लग जाए तो कोई विपत्ति नहीं आएगी. कम से कम जनता इस बीमारी के संक्रमण से बची रहेगी.

आपको बता दें कि बिहार में अक्टूबर में चुनाव होना संभावित है. इसके लिए चुनाव आयोग भी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. वही राजनीतिक पार्टियां भी अपनी अपनी तैयारी कर रही है. जबकि जनता चुनाव के पक्ष में नहीं दिख रही है. लोगों का मानना है कि कोरोना संक्रमण के दौरान चुनाव कराने से संक्रमण का खतरा और भी बढेगा. हालांकि कोरोना काल में चुनाव कराने को लेकर निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को ही दिशा निर्देश जारी किये है. देखने वाली बात होगी की सूबे में चुनाव समय पर होते है या राष्ट्रपति शासन लगती है.

Taraiya: RJD के तरैया विधायक मुद्रिका राय के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मुद्रिका राय ने बाढ़ पीड़ितों के लिए सुविधाओं की मांग करते हुए शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया था. जिसके बाद प्रशासन द्वारा लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन के आरोप में उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है.

राजद विधायक ने तरैया में बाढ़ पीड़ितों के लिए चल रहे सामुदायिक किचेन व जेनसेट से बिजली सप्लाई बंद करने के खिलाफ धरना दिया था. जिसके बाद तरैया थानाध्यक्ष ने विधायक समेत 13 लोग के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है. आपको बता दें कि महामारी ऐक्ट के तहत लॉकडाउन के दौरान धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक लगाया गया है. इसके बाद भी विधायक लोगों की भीड़ जुटाकर धरने पर बैठ गए.

जिसके बाद तरैया थानाध्यक्ष ने तरैया विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष बीर बहादुर राय, कार्यकर्ता रविंद्र राय गंडार, विजय राय गलिमापुर, वकील राय भागवतपुर, पानापुर प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव, संजय यादव बगही, नितेश शर्मा हरखपुरा, सुरेश राम खराटी, मुन्ना सिंह तरैया टोला, मनोज राय शाहनेवाजपुर, उमेश राय पानापुर समेत 40 से 45 अज्ञात व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

RJd ने किया पलटवार

वहीं इस मामले पर सारण जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि तरैया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तरैया पानापुर और इसुआपुर प्रखंड के हजारों परिवार बाढ़ की भयावह स्थिति से ग्रसित हो बांधो, नहरों और सड़कों पर शरण लिए हुए हैं.

सरकार की घोर उपेक्षा के कारण जब सामुदायिक किचेन बन्द कर दिए गए और जेनरेटर की सुविधा भी समाप्त कर दी गई. तब स्थानीय राजद विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय द्वारा सरकार और जिला प्रशासन को पत्र लिखकर मांग की गई कि बाढ़ की गंभीर हालत को देखते हुए सामुदायिक किचेन और विजली की व्यवस्था को पुनः बहाल की जाय. इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया.

प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ित जनता की उपेक्षा के विरुद्ध जब स्थानीय विधायक द्वारा जनहित में लोकतांत्रिक तरीके से धरना दिया गया तो प्रशासन द्वारा उल्टे धरनार्थियों के ऊपर मुकदमा कर दिया गया. नीतीश सरकार की मिशनरी कोरोना और बाढ़ मामले में पूरी तरह से फेल हो चुकी है. जो जनप्रतिनिधि जनता की आवाज को उठा रहे हैं उनके ऊपर कानून का डंडा चला रही है जो अलोकतांत्रिक है.