ग्रामीण चिकित्सकों की बहाली हो यथाशीघ्र: ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति

ग्रामीण चिकित्सकों की बहाली हो यथाशीघ्र: ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति

Chhapra: ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति की बैठक छपरा के राजेंद्र सरोवर स्थित एक निजी मकान में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार तिवारी ने की. जिलाध्यक्ष के निर्देश पर बैठक में भाग लेने वाले सभी ग्रामीण चिकित्सकों ने सोशल डिस्टेंसिंग तथा फेस मास्क का प्रयोग किया.

इस बैठक में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यह मांग की गई कि बिहार में 16000 प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों का नियोजन जल्द से जल्द किया जाए. यह वही ग्रामीण चिकित्सक हैं जो बिहार सरकार के निर्देश पर NIOS के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं एवं इस कोरोनावायरस महामारी में भी यथासंभव अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने ग्रामीण मरीजों की सेवा कर रहे हैं. यह सभी ग्रामीण चिकित्सक बिहार सरकार से यह उम्मीद करते हैं कि उन्हें स्वास्थ्य विभाग से जोड़ा जाए. अतः मुख्यमंत्री से आग्रह है कि 16000 ग्रामीण चिकित्सकों की बहाली यथाशीघ्र की जाए.

इस बैठक में भाग लेने वालों में ग्राम ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति के मांझी प्रखंड के महासचिव डॉ मनोज कुमार मिश्रा उर्फ गब्बर बाबा, सारण जिला के मीडिया प्रभारी डॉ अरविंद कुमार सिंह, एकमा प्रखंड के उपाध्यक्ष डॉ मनोज मिस्त्री, दिघवारा प्रखंड अध्यक्ष डॉ शशिकांत, सोशल मीडिया प्रभारी डॉ बबलू तिवारी, सारण जिला उपाध्यक्ष डॉ एस के राय, जिला महासचिव डॉ विनय कुमार शर्मा, मांझी प्रखंड अध्यक्ष डॉ शशि कुमार सुमन, जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर असलम, डॉ मनोहर प्रसाद, डॉ कौशल, डॉक्टर संतोष गुप्ता, डॉक्टर अजय शाह, डॉक्टर बृजकिशोर राय, डॉ राजीव कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार शर्मा, रंजन कुमार यादव एवं अन्य गणमान्य सदस्य. इसकी जानकारी सारण जिला के मीडिया प्रभारी डॉ अरविंद कुमार सिंह ने दी.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें