#BiharVidhanSabhaElection: मिलकर लड़ेंगे BJP-JDU-LJP: जेपी नड्डा

#BiharVidhanSabhaElection: मिलकर लड़ेंगे BJP-JDU-LJP: जेपी नड्डा

Patna: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. इस बीच बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. वर्चुअल तरीके से हुई इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए. जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार चुनाव बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी मिलकर लड़ेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा.

बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जब भी बीजेपी, नीतीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) साथ आए हैं, हमारी जीत हुई है. हम तीनों पार्टी (बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी) मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. बीजेपी के साथ एनडीए के सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी की भी चुनाव में जीत हो. साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार और देश में विपक्ष पूरी तरीके से समाप्त हो चुका है. विपक्ष केवल खोखली राजनीति करती है. साथ ही जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं अनुरोध किया कि वे छोटी-छोटी मीटिंग करें और डोर टू डोर कैंपेनिंग करें. सबसे प्रभावी कैंपेन डोर टू डोर ही होगा. बीजेपी और नीतीश कुमार के जरिए किए गए काम को बिहार की जनता तक पहुंचाना है. जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार में अभी लॉकडाउन है. इसलिए 6 सितंबर के बाद वो बिहार जरूर जाएंगे. जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी को अपने सहयोगी दलों को भी जीत दिलानी पड़ेगी. इसलिए उन्हें अपनी ताकत लगानी होगी. बीजेपी को अपने सहयोगी दलों को भी शक्ति और ताकत देनी है. कोरोना संक्रमण काल में चुनाव होने वाले हैं और यह एक बहुत बड़ी चुनौती है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें