नई दिल्ली: गणेश चतुर्थी की धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है. हालांकि, कोरोनावायरस के कारण इस साल गणेश महोत्सव का त्योहार काफी फीका लग रहा है. वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स अपने घर गणपति का स्वागत कर रहे हैं. हाल ही में सलमान खान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान आरती के साथ गणपति बप्पा का स्वागत कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान अपने परिवार के साथ मिलकर गणपति बप्पा की आरती कर रहे हैं.
सलमान खान के इस वीडियो को वूम्प्ला के इंस्टाग्राम पेज द्वारा शेयर किया गया है. सलमान खान इस वीडियो में भक्ति में लीन होकर गणपति बप्पा की आरती कर रहे हैं. वीडियो में सोहेल और अरबाज खान भी आरती कर रहे हैं. सलमान खान के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.