नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण की स्थि‍ति और लॉकडाउन को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आज कई महत्वपूर्ण फैसले लिया है. जिसकी जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्विटर और बोर्ड ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है.

एमएचआरडी मंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया कि कक्षा 1 से 8 के सभी छात्रों को अगली कक्षा में पदोन्नत करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा सीबीएसई ने ये फैसला भी लिया है कि कक्षा 9 और 11 के छात्रों को स्कूलों के आंतरिक आकलन के आधार पर अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा.

कोरोना संक्रमण को देश में फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषणा की थी. इन हालातों को देखते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोख‍रियाल निशंक ने सीबीएसई से कई बदलाव करने के सुझाव दिए थे.

इसके लिए उन्होंने ट्वीट के जरिये सीबीएसई को सलाह दी थी. जिसमे मौजूदा स्थिति को देखते हुए, मैंने सीबीएसई को सलाह दी है कि कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों को सीबीएसई अगली कक्षाओं में प्रमोट करें.

Chhapra: जिले में Lockdown की स्थिति और कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा जिलाधिकारी से समीक्षा की गई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का जरिये की गई इस समीक्षा में कोरोना वायरस संक्रमण की अद्यतन स्थिति की जानकारी सीएम द्वारा ली गयी साथ ही साथ बाहर से आने वाले लोगों के स्वास्थ्य और रखरखाव के सुविधाओं की जानकारी ली गयी.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि सारण जिला में Lockdown का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है. बाहर से आने वाले सभी 8691 लोगों को होम क्वेरेन्टीन मे रखा गया है. साथ उनके घरों के बाहरी दिवार पर उनके नाम का पर्चा चस्पा कराया गया है. सभी पर नजर रखी जा रही है और ट्रैकिंग कोषांग के माध्यम से उनके स्वास्थ्य का अपडेट लिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: Lockdown: आवश्यक सेवाओं, सामग्रियों के वाहन के लिए जारी होगा पास

5135 लोगों की हुई स्क्रीनिंग

जिलाधिकारी ने कहा कि 897 लोगों को स्कूल क्वेरेन्टीन में रखा गया है. कुल 5135 लोगों की स्क्रीनिंग करायी गयी है. उत्तर प्रदेश के बलिया होते हुए माँझी में आये कुल 1973 लोगों को बसों के द्वारा उनके गृह जिला के जिला मुख्यालय को भेजा गया है जबकि 343 लोग जो सारण के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले थे, को उनके गृह प्रखंड भेजा गया है. इन सभी लोगों का भी स्क्रीनिंग किया गया था.

इसे भी पढ़ें: Lockdown: सारण पुलिस की पहल, घर में अकेले लकवाग्रस्त बुजुर्ग को ईलाज के लिए भेजवाया बलिया

तीनों अनुमंडल में आपदा राहत केंद्र के साथ 24 घंटे कार्य कर रहा कंट्रोल रूम

सारण जिले के तीन अनुमंडल छपरा सदर, सोनपुर और मढ़ौरा में आपदा राहत केन्द्र चलाये जा रहें है. जिला नियंत्रण कक्ष 06152-242444 पर चौबिस घंटा कार्यरत है. जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र 06152-245023 तथा सदर अस्पताल के हंटिग लाईन 06152-244812 पर भी सूचनाएँ प्राप्त हो रही हैं और उस पर तक्षण कार्रवाई की जा रही है.

Chhapra: जिले में लॉक डाउन अवधि में अनावश्यक रूप से बाइक चलाने पर पाबंदी लग गयी है. अगर शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में अगर कोई बाइक चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसकी बाइक को थाने में जमा करते हुए निर्धारित चालान भी कटेगा.

जिले के पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने इस बाबत पत्र जारी करते हुए सभी थानों को यह निर्देश दिया है कि वह अपने अपने क्षेत्रों में बाइक परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगाए. यह रोक आवश्यक कार्य बैंक, मीडिया, स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य आवश्यक सेवाओं के पास धारक लोगों को छोड़ कर लगाई गई है.

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पैसों की कमी के कारण बैंक इत्यादि पर ज्यादा भीड़ रहेगा और अपराधी भी धीरे धीरे सक्रिय हो रहे है. इसलिए सभी चेकिंग पॉइंट पर सक्रियता के साथ रहे जिससे कि कोई बाइक पास न कर सकें. सभी बाइक थाने पर ले जाये और जुर्माना करें. जो भी व्यक्ति समान खरीदने जाए वह पैदल या साईकल से जाए. इस नियम का सख्ती से पालन करें.

पटना: बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से एक आदेश जारी कर कहा है कि वैसे पुलिसकर्मी और पदाधिकारी, जो लॉकडाउन से पहले छुट्टी पर चले गए थे, और इस कारण योगदान नहीं कर पा रहे हैं, वे नजदीकी थाने में ड्यूटी करेंगे. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला के एसपी और एसएसपी को निर्देश जारी कर दिया है. इस निर्देश में कहा गया है कि वैसे पुलिसकर्मी और पदाधिकारी, जिसमें सिपाही से लेकर डीएसपी तक शामिल हैं, उनके स्थानीय पते के साथ सूची बनाते हुए सभी को उपलब्ध करायी जाएगी.

पुलिस मुख्यालय ने संबंधित जिले के एसपी और एसएसपी को निर्देश दिया है कि संबंधित कर्मियों- पदाधिकारियों को फोन से सूचित कर निर्देश दिया जाए कि वे तत्काल संबंधित स्थानीय थाना, जिस जगह लॉकडाउन के समय उपस्थित हैं, वहां अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर उसी जगह पर अपनी ड्यूटी देंगे.

Chhapra: Lockdown में आवश्यक सेवाओं, सामग्रियों के वाहन के लिए सारण जिला प्रशासन पास जारी करेगा.

इसके लिए जिला प्रशासन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक दिया है. यहाँ आवश्यक और अति आवश्यक श्रेणी में पास निर्गत किये जायेंगे. सरकार द्वारा जिन्हें छूट दी गयी है उन्हें ही पास निर्गत किया जायेगा.   

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले www.saran.nic.in पर जाए
फिर Covid-19 Help Tab को Click करें
यहाँ Request for Vehicle Pass के बाद एक Form खुलेगा

जिसमें आपसे जरुरी जानकारी मांगी जाएगी. इसके बाद आपका पास निर्गत किया जा सकेगा. आप 8083851139 पर Whats App कर भी पास के लिए आवेदन कर सकते है.  

छपरा : इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की छपरा इकाई द्वारा कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए 46 हजार रुपए का चेक जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को सौंपा.

बुधवार को जिला प्रशासन को दी गयी इस राशि से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने तथा बचाव कार्य के लिए मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स, कैप समेत अन्य सामान खरीदे जाएंगे. इन सामग्री का प्रयोग चिकित्साकर्मियों, पुलिसकर्मियों एवं कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे योद्धाओं को उपलब्ध कराया जायेगा.

रेड क्रॉस सोसायटी सारण की सचिव जीनत जरीना मसीह ने बताया कि इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की राज्य इकाई के अध्यक्ष की ओर से जिला इकाई को कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए यह राशि उपलब्ध कराई गई है. इस राशि को जिलाधिकारी के द्वारा अपने स्तर से खर्च किया जायेगा.उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी से निपटने में सभी का योगदान जरूरी है. उन्होंने समाज के सभी साधन संपन्न लोगों से अपने सामर्थ्य के अनुसार प्रशासन तथा सरकार को सहयोग व सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों तथा पदाधिकारियों के द्वारा सरकार व प्रशासन को हर संभव सहयोग व सहायता उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया है. जिला प्रशासन को जब जहां जरूरत पड़ेगी इस कार्य में रेड क्रॉस के सदस्यों तथा पदाधिकारियों से सहयोग ले सकता है.

ज्ञात हो कि पूर्व में 16 मार्च को भी रेड क्रॉस सोसाइटी छपरा के युवा इकाई ने कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया था, जिसमे जागरूकता के साथ करीब 250 मास्क वितरित किये गए थे और बचाव के लिए सावधानियां भी बताई गई थी.

नई दिल्ली: अंतराष्ट्रीय मंच सहित भारत में कोविड 19 जिस तरीके से अपना कहर बरपा रहा है उससे सभी ज्ञात है. देश में कोविड 19 के मरीज़ लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है. कारोना से लडने के लिए प्रधामंत्री आह्वान पर पीएम– केयर्स फंड में लोग खुले दिल से सहयोग कर रहे है.

भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) ने इस फंड में अपना 25 लाख का सहयोग दिया हैं. संघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा है कि देश के प्रति देशवासियों का प्यार, सेवा और समर्थन ने हम सभी को प्रेरणा प्रदान कर रही है. इसलिए, अब समय आ गया है कि हम अपने देश को किसी भी तरीके से भुगतान करे. हमें इस संकट की घड़ी में परिस्थिति से उबरने के लिए एक दूसरे के साथ खड़े रहने और एक दूसरे की मदद करने की जरूरत है.

ए.आई.एफ.एफ ने इस संकट की घड़ी में परिस्थिति को ध्यान रखते हुए अपने सभी कर्मचारियों को मार्च 14 से ही घर से ही अपनी सभी कामों को करने को कहा गया है और अपने सभी घरेलू और अंतराष्ट्रीय कार्यक्रमों को रोक दिया गया है. बताते चले कि फेडरेशन के अलावा सभी खिलाड़ी और कर्मचारी अपने अपने तरीके से भी सहयोग एवं लोगों को जागरूक कर रहे है.

नई दिल्ली: दूरदर्शन पर रामायण, महाभारत, ब्योमकेश बक्शी और सर्कस की वापसी के बाद लोगों के फेवरेट शो ‘शक्तिमान’ की भी वापसी हो रही है.

90 के दशक के कई मशहूर शो Lockdown के समय सरकार ने प्रसारित करने का फैसला लिया है.

सूचना एवं प्रसराण मंत्रालय ने कहा है कि लॉकडाउन के बीच दूरदर्शन पर पर पांच शो प्रसारित किए जाएंगे. इसमें ‘चाणक्य’, ‘उपनिषद गंगा’, ‘शक्तिमान’, ‘श्रीमान श्रीमति’ और ‘कृष्णा काली’ शामिल हैं.

शक्तिमान 1 अप्रैल से रात 8  बजे प्रसारित होगा. श्रीमान श्रमती दोपहर 2 बजे और कृष्णकली रात 8.30 बजे.

‘चाणक्य’ के 47 एपिसोड, जिसे चंद्रप्रकाश द्वेदी ने निर्देशित किया है, डीडी भारती पर अप्रैल के पहले हफ्ते से शुरू होगा. इसका प्रसारण दोपहर के समय में किया जाएगा.

‘उपनिषद गंगा’ के 52 एपिसोड, जिसे चिन्मया मिशन ट्रस्ट ने प्रोड्यूस और चंद्रप्रकाश द्वेदी ने निर्देशित किया है, डीडी भारती पर अप्रैल के पहले हफ्ते में शुरू होगा. इसका प्रसारण भी दोपहर के समय में ही किया जाएगा.

दूरदर्शन पर दोपहर 1 बजे ‘शक्तिमान’ का प्रसारण किया जाएगा, जिसमें मुकेश खन्ना मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. ‘श्रीमान श्रीमति’, जो कि एक कॉमेडी शो है, इसका प्रसारण दूरदर्शन नेशन चैनल पर दोपहर 2 बजे किया जाएगा. इसके अलावा ‘कृष्णा काली’ के 18 एपिसोड डीडी नेशनल पर रात 8 बजे प्रसारित किए जाएंगे.
‘रामायण’ और ‘महाभारत’ के बाद इस रविवार से ‘ब्योमकेश बक्शी’, ‘सर्कस’, ‘हम हैं न’ और ‘तू तोता मैं मैंना’ का भी प्रसारण शुरू हो चुका है.

Chhapra: सारण जिले के दिघवारा आमी स्थित अम्बिका भवानी मंदिर में चैत्र नवरात्र के अवसर पर महाष्टमी को विशेष पूजा का आयोजन किया गया.

कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन अवधि में मंदिर के पुजारी द्वारा ही इस वर्ष माता का पूजन, नवरात्र पाठ एवम आरती की जा रही है. विधिया विधान के साथ प्रतिदिन मंदिर के पुजारी द्वारा माता का श्रृंगार भी पूरे विधि विधान से किया जा रहा है.

बुधवार को माता के महाष्टमी की पूजा विशेष रूप से की गई. सिद्धि पीठ आमी मे विश्व के आपदा निवारण व जन कल्याणार्थ अलग – अलग मंत्रों से आठवें दिन संपुट पाठ किया गया.

इसके पूर्व पुजारियों ने मां अम्बिका भवानी के प्रातः कालीन पूजन, आरती तथा विश्व मे उत्पन्न कोरोना आपदा निवारण हेतु प्रार्थना करते हुए और सभीं भक्तों को मनवांछित फल प्राप्ति हेतु कामना की गयी.

विदित हो की लॉक डाउन अवधि में अंबिका भवानी मंदिर न्यास समिति की तरफ से मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिया गया है. प्रतिदिन मंदिर के पुजारी द्वारा ही माता की आराधना, प्रातः कालीन, संध्याकालीन पूजा व संपुट पाठ किया जा रहा है.

इसके अलावें नवरात्रि भर चलने वाले संध्या कालीन माता के अलग-अलग स्वरूपो यथा शैलपुत्री, ब्रह्मचारी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा आदि स्वरूपो का विशेष श्रृंगार कर पूजा की जा रही है.

Chhapra: देश Lockdown की स्थिति में है. ऐसे में लोगों को परेशानी हो रही है पर अपनी भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सभी घरों में बंद है. इस दौर में सबसे अधिक परेशानी बीमार लोगों को हो रही है. खासकर उन लोगों को जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त है और उनके परिजन उनके पास इस मुश्किल हालात में नही है.

इसे भी पढ़ें: Lockdown में Social Media बना संवाद का बेहतर माध्यम, बस अफवाहों से बचने की जरूरत

इन सबके बीच सारण पुलिस की एक पहल की सराहना हो रही है. पुलिस ने नेवी में कार्यरत जवान के अनुरोध पर उनके लकवाग्रस्त पिता जो घर में अकेले थे को बलिया उनके ईलाज के लिए वाहन कर पहुंचाया है.

इसे भी पढ़ें: Lockdown: विदेशों से लौट कर आये लोगो पर जिला प्रशासन रख रहा पैनी नज़र

सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव निवासी नेवी के जवान उमेश यादव ने अपने लकवाग्रस्त पिता रामेश्वर राय, जो घर में अकेले थे को ईलाज के लिए बलिया भेजवाने का अनुरोध किया था. उमेश ड्यूटी पर तैनात है ऐसे में सारण पुलिस ने उनके अनुरोध पर बीमार लकवाग्रस्त उनके पिता को वाहन के माध्यम से बलिया पहुँचाया है.

सारण पुलिस के इस प्रयास से Lockdown के समय बुजुर्ग को सहायता मिली है. साथ ही पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है.