New Delhi: Corona Virus के कारण देश में लगाये गए Lockdown में अपने घरों में रह रहे लोग ऊबे ना इसके लिए दूरदर्शन अपने पुराने धारावाहिकों का प्रसारण इन दिनों कर रहा है.

दूरदर्शन पर नब्बे के दशक में लोकप्रिय रामायण, महाभारत, सर्कस, शक्तिमान और ब्योमकेश बख्शी के प्रसारण को दर्शक खूब पसंद कर रहें है.

इसे भी पढ़ें: Lockdown: फसल कटनी एवं दौनी सहित कृषि संबंधी वाहनों के परिवहन पर नहीं है रोक

 

दूरदर्शन अब ‘द जंगल बुक को एक बार फिर शुरू करने जा रहा है. ‘द जंगल बुक’ के किरदार मोगली को लोग आज भी नही भूले है. 90 के दशक के बच्चे जो अब बड़े हो चुके है कि मन मस्तिष्क में मोगली आज भी जीवंत है.

इसे भी पढ़ें: प्रशासन की थोड़ी सुस्ती ने बढ़ा दी लोगों की चुस्ती, Lockdown का उड़ा रहे है माखौल

दूरदर्शन ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए ‘द जंगल बुक’ के शुरू किए जाने की जानकारी साझा की है. दूरदारहं ने ट्वीट किया, आज (8 अप्रैल) से रोज दोपहर 1 बजे आप अपना पसंदीदा शो ‘द जंगल बुक’ देख सकते हैं.

इसके साथ ही लोग पुराने दौड़ की कुछ यादों को ताज़ा करेंगे.

Chhapra: कोरोना वायरस के कारण देश मे लागी लॉकडाउन में जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए छपरा नगर निगम की प्रिया सिंह आगे आयी है. मेयर ने निगम क्षेत्र के 5 हज़ार परिवारों के भोजन के लिए व्यवस्था खुद से की है. मंगलवार से खाद्य व राहत सामग्री का वितरण मेयर द्वारा शुरू कर गया. इस दौरान उन्होंने शहर के निगम क्षेत्र के पूर्वी छोर से लेकर गांधी चौक तक एक हजार परिवारों के बीच जाकर खाद्य सामग्री बांटी. जरूरतमंदों को चावल, दाल आलू सरसों तेल बेसन नमक माचिस और मास्क का वितरण किया गया इस तरह उन्होंने रौजा, भिखारी चौक के घेघटा, गांधी चौक समेत तमाम इलाकों में जाकर जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री बांटा.

इसे भी पढ़ें: 5 हज़ार परिवारों के लिए खाद्य सामग्री का वितरण शुरू, नही सोएगा एक भी परिवार भूखा: मेयर प्रिया सिंह


मेयर ने कहा कि निगम क्षेत्र के किसी भी परिवार को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा. यह सब अपनी और से बिना किसी सरकारी सहायता के कर रही हूँ. लोगों की जरूरत के हिसाब से हर रोज उनके घर पर अनाज व अन्य जरूरी सामान पहुंचा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए आम जनता के लिए 120 क्विंटल चावल, 20 क्विंटल दाल, 40 क्विंटल आलू, 1000 लीटर सरसों तेल, दो हजार यूनिट लाइव वॉइस साबुन, 1000 पैकेट नमक और संक्रमण से बचाव के लिए एक हज़ार पीस मास्क मंगाया गया है.

उन्होंने कहा कि लोगों के जरूरत के अनुसार उन्हें राहत सामग्री बांटी जा रही है. अभी के लिए लोगों को बस दो वक्त रोटी की जरूरत है. जो हमारे द्वारा पूरा किया जा रहा है. बुधवार को अब पश्चिमी छपरा की ओर भी लोगों को राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी. खाद्य सामग्री वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है. लोगों की भीड़ एक जगह जमा ना हो इसके लिए लोगों को घरों तक ही खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है. दिन भर पहले पैकिंग की जा रही है फिर जरूरत के हिसाब से लोगों तक सामान पहुंचाया जा रहा है

लॉक डाउन में गरीबों आगे आएं सभी लोग

बता दें कि लॉक डाउन की घोषणा होने के बाद छपरा में राशन की कालाबाजारी बढ़ गई. जिसके बाद गरीब लोगों को दो वक्त की रोटी के लिए परेशानी हो रही थी. जिसके बाद जिला प्रशासन, समाजिक संस्था और इसके बाद मेयर भी आगे आकर कोरोना के इस जंग में सबके साथ दे रही है.

मेयर ने इन चीजों का किया इंतजाम
120 क्विंटल चावल,
20 क्विंटल दाल,
40 क्विंटल आलू,
1000 लीटर सरसों तेल,
दो हजार यूनिट लाइफ बॉय साबुन,
1000 पैकेट नमक
1000 पीस मास्क

Patna: सूबे में Corona Virus से संक्रमितों की अब 34 हो गयी है. मंगलवार की शाम 2 महिलाओं के कोरोना पॉजिटिव होने के केस सामने आए हैं. सूबे में पिछले दो दिनों में एक भी पॉजिटिव केस नहीं था.

राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ने मंगलवार को दो लोगों के Corona Positive होने की पुष्टि की. इसं दोनों महिलाओं में से एक सीवान की रहने वाली है.

सूबे में अभी तक 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वही अब तक जांच के लिए कुल 4351 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 4047 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.

Chhapra: खाद, बीज, कृषि रसायन एवं कृषि यंत्र की दुकानें और कृषि उपकरण मरम्मति केन्द्र निर्धारित अवधि में खुले रहेंगे ताकि किसी को कृषि कार्य में परेशानी नहीं हो. वही कृषि यंत्रो के आवागमन पर रोक नहीं है. इसे भी पढ़ें: Lockdown: प्रवासियों को मदद पहुँचाने में सारण जिला राज्य में अव्वल: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि किसान सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए कटनी एवं दौनी सहित सभी तरह के कृषि कार्य जारी रखें. इसे लॉकडाउन की परिधि में नहीं रखा गया है.

बनवा सकते हैं वाहन पास
जिलाधिकारी ने कहा है कि कम्बाइन्ड हारवेस्टर एवं रीपर कम वाइन्डर मशीन जिसका उपयोग गेहूँ की कटायी में किया जाता है उसके आवागमन या परिवहन पर कोई रोक नही और यदि किसान जरूरी समझें तो इनके संचालन हेतु एवं अन्य आवश्यक सेवा जैसे हारवेस्टर के चालक को बाहर से लाने एवं अन्य कार्यों हेतु जिला कृषि पदाधिकारी के माध्यम से आवेदन देकर अपर समाहर्त्ता सारण से वाहन पास बनवा सकते हैं. इसे भी पढ़ें: Lockdown: आवश्यक सेवाओं, सामग्रियों के वाहन के लिए ऐसे बनेगा PASS

जिला कृषि नियंत्रण कक्ष स्थापित
जिला कृषि कार्यालय सारण में एक नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या-06152-248042 पर स्थापित किया गया है. जिसपर कार्यालय अवधि में समस्याओं के समाधान हेतु सम्पर्क किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त जिला कृषि पदाधिकारी के मोo 9431818738 पर भी संपर्क किया जा सकता है.इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन: बुधवार से मंडुआडीह और काठगोदाम के बीच चलेगी पार्सल ट्रेन

पशु चारा एवं मुर्गी दाना की दुकाने भी खुली रहेंगी
जिलाधिकारी ने कहा कि पशु चारा एवं मुर्गी दाना की दुकाने भी खुली रहेंगी तथा इससे संबंधित सामग्रियों के आवागमन पर भी रोक नहीं है. इस संबंध में जिला पशुपालन पदाधिकारी के मो0-9431242767 पर सम्पर्क किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें: छपरा पहुंच डीआरएम ने जाना कर्मचारियों का हाल, बांटे फल और मास्क

Chhapra/ Varanasi: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी सिटी- औड़िहार- गाजीपुर सिटी- बलिया- छपरा रेल खण्ड पर मंगलवार को वाराणसी के मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार द्वारा एक विशेष आपातकालीन स्पेशल ट्रेन चलाया गया.

ट्रेन में मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 प्रवीण कुमार पाठक, वरिष्ठ मंडल चिकित्साधिकारी डा नीरज कुमार एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर ओ एण्ड एफ अरविंद कुमार व वरिष्ठ पर्यवेक्षक शामिल थे.स्पेशल ट्रेन वाराणसी सिटी से रवाना होकर औड़िहार, नंदगंज, सैदपुर, भीतरी, गाजीपुर सिटी, बलिया, सहतवार, सुरेमनपुर, छपरा, पचरुखी स्टेशनों पर रुकते हुए सीवान तक गयी.

इस ट्रेन से चल रहे मंडल रेल प्रबंधक पंजियार ने कोरोना वायरस से जारी जंग में कर्मचारियों की तैयारी को देखा और जानकारी ली. साथ ही उन्होंने इन कठिन परिस्थितियों में कार्य कर रहे लाइन कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए फल, बिस्कुट, फेस मास्क, साबून, हैण्ड ग्लब्स और सेनिटाइजर वितरित किया.इस ट्रेन में उपस्थित मेडिकल टीम में डा नीरज कुमार के नेतृत्व में कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और उन्हें कोरोनॉ से बचाव हेतु बरती जाने वाली सावधानियों को व्यवहार में लाने तथा सुरक्षित दूरी बनाकर अपना कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया.

इस अवसर पर थर्मल जांच मशीन से सभी रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों और रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की गई.

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के समाप्त होने पर संभावित परिचालन को चालू करने के लिए एवं मंडल में वर्तमान में चल रही मालगाड़ियों जो देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन कर रहीं है, इनके लिए कर्मचारियों स्वास्थ्य होना और पटरियों को सुरक्षित स्थिति में रखना आवश्यक है. यह कार्य मंडल के सभी स्टेशनों पर विभिन्न पदों पर लगातार कार्यरत कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी के कारण ही संभव हो पा रहा है. ऐसे में मंडल रेल प्रबंधक ने अपनी टीम के साथ इन कर्मचारियों का संज्ञान लिया उनके स्वास्थ्य की जाँच कराई और उनसे औपचारिक भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया.

इनमें परिवहन का काम करने वाले लोको पायलट, गार्ड, स्टेशन मास्टर, परिचालन, सिगनल, विद्युत /विद्युतीकरण एवं इंजीनियर के स्टाफ समेत गैंग मैन, सफाई कर्मी, गेट मैन, ग्रुप डी स्टाफ, रेल सुरक्षा बल और सभी स्टेशन कर्मचारियों को कवर करने और आवश्यक सामग्रियों को पहुंचाने के उद्देश्य से यह आपातकालीन स्पेशल ट्रेन चलाई गई.

Gorakhapur: रेल मंत्री से प्राप्त निर्देशों के अनुसार प्रत्येक क्षेत्रीय रेलवे द्वारा प्रतिदिन अपने क्षेत्र में एक पार्सल स्पेशल गाड़ी का संचलन किया जाना है. इससे लोगो को आवश्यकता के अनुसार कम मात्रा में भी सामान पहुचाने या मांगने में सुविधा मिलेगी.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा मंडुवाडीह से काठगोदाम के बीच एक पार्सल स्पेशल गाड़ी 8 अप्रैल से 15 अप्रैल 2020 तक प्रतिदिन चलाई जायेगी जिसमें एक वी.पी.यू. तथा एक एस.एल.आर. होगा.

ट्रेन के परिचालन का यह है समय

पार्सल ट्रेन नंबर- एन. ई. आर.01

मंडुवाडीह- काठगोदाम पार्सल विशेष गाड़ी 8 अप्रैल, 10 अप्रैल, 12 अप्रैल एवं 14 अप्रैल 2020 को मंडुवाडीह से 6 बजे प्रस्थान कर
गाजीपुर सिटी से 07.05 बजे,  बलिया से 08.05 बजे,
छपरा से 09.25 बजे,
सीवान से 10.20 बजे,
देवरिया सदर से 11.25 बजे, गोरखपुर से 12.25 बजे,
बस्ती से 13.15 बजे,
गोंडा में 14.20 बजे,
लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 16.30 बजे,
बरेली से 19.30 बजे,
रामपुर से 20.15 बजे,
रुद्रपुर सिटी से 21.05 बजे तथा लालकुआं से 21.35 बजे छूटकर काठगोदाम 22.00 बजे पहुंचेगी.

वही एन.ई.आर.02

काठगोदाम- मंडुवाडीह पार्सल विशेष गाड़ी 9 अप्रैल, 11अप्रैल, 13 अप्रैल एवं 15 अप्रैल, 2020 को
काठगोदाम से 06 बजे, लालकुआं से 06.30 बजे,
रुद्रपुर सिटी से 07.00 बजे, रामपुर से 07.50 बजे,
बरेली से 08.40 बजे,
लखनऊ ( उत्तर रेलवे) से 11.40 बजे,
गोंडा में 13.45 बजे,
बस्ती से 14.50 बजे,
गोरखपुर से 15.45 बजे,
देवरिया सदर से 16.40 बजे, सीवान से 17.45 बजे,
छपरा से 19.05 बजे,
बलिया से 20.00 बजे तथा गाजीपुर सिटी से 21.00 बजे छूटकर मंडुवाडीह 22.00 बजे पहुंचेगी.

यह सुविधा पूर्वोत्तर रेलवे के सभी प्रमुख शहरों जैसे कि वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर, गोण्डा, लखनऊ, बरेली, रामपुर इत्यादि में उपलब्ध होगी.

इसी प्रकार दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा संचालित 00608 गोरखपुर- यशवन्त पुर पार्सल विशेष गाड़ी गोरखपुर से 8 एवं 15 अप्रैल 2020 को 13.00 बजे प्रस्थान कर पटना, दीन दयाल उपाधयाय ज., सतना जबलपुर, इटारसी, नागपुर बल्लारशाह, सिरपुर, कागजनगर, विजयवाड़ा, गुदुर, चेन्नई, जोलापैट होते हुए तीसरे दिन यशवंतपुर पहुंचेगी.

Chhapra: कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जिले में लॉकडाऊन जारी है. शहर के नगरपालिका चौक, थाना चौक, दरोगा राय चौक, गांधी चौक पर पुलिस की मौजूदगी है. इस सभी चौक चौराहों पर लॉक डाउन पूरी तरह सफल दिख रहा है. इन रास्तों से होकर गुजरने वालो की चेकिंग भी पुलिस लगातार कर रही है.

लेकिन शहर के इन हिस्सों को छोड़कर अन्य चौक चौराहों पर लोग या तो मटरगस्ती कर रहे है या फिर दो चार लोग एकत्रित होकर सड़क पर ही तीन पत्ती का आनंद ले रहे है. जिससे वहां भीड़ एकत्रित हो जा रही है.

कुछ इलाकों में पुलिस की सुस्ती भी दिखाई दे रही है. नगरपालिका चौक पर पुलिस सक्रिय है लेकिन इसी चौक से योगिनियां कोठी से साढ़ा ढाला जाने वाली सड़क पर कई जगहों पर बिना वजह लोग भीड़ जमाकर खड़े रह रहे है. बड़ों की उपस्थिति में बच्चे सड़को पर ही क्रिकेट खेल रहे होते है.

इसे भी पढ़ें: Lockdown: प्रवासियों को मदद पहुँचाने में सारण जिला राज्य में अव्वल: जिलाधिकारी
इसे भी पढ़ें: विदेश या दूसरे राज्यों से आये लोगों के दरवाजे पर चस्पाया जा रहा होम क्वारेंटाइन का पोस्टर

शहर का मुख्य इलाका साहेबगंज, मौना चौक, साढा ढाला से पुलिस की सुस्ती दिख रही है. यही वजह है कि इन जगहों पर लोग ज्यादा चुस्त दिख रहे है.

मौना चौक एवं साढ़ा ढाला में इन दिनों सब्जियों की दुकान लगाने पर पाबंदी है. लेकिन चौक पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति नही होने के कारण सब्जियों की दुकानें लगनी शुरू हो गयी है. इन दुकानों के साथ साथ अन्य दुकानें भी खुलने लगी है. मौना चौक से खनुआ नाला पर बनी सड़क में लोग जगह जगह एकत्रित हो रहे है. जो न सिर्फ लॉक डाउन को पूरी तरह फ्लॉप बना रहा है बल्कि प्रशासन के लिए एक समस्या भी खड़ा कर रहा है. इन जगहों पर लॉक डाउन का पालन हो रहा है ना सोशल डिस्टेंसिंग का लोग घरों से किसी न किसी बहाने निकल कर सड़कों और घूम रहे है.

इसे भी पढ़ें: श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति ने लोगों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ
इसे भी पढ़ें: छपरा में संघ के स्वयंसेवकों ने जरुरतमंदों तक पहुंचाई राहत सामग्री

जिला प्रशासन ने सब्जियों सहित अन्य जन उपयोगी सामानों को लेकर पहल करते हुए डोर टू डोर डिलेवरी की व्यवस्था कराई गई है. वही सब्जी विक्रेता भी अब गलियों में घर तक पहुंचकर सब्जी पहुंचा रहे है. ऐसे में घरों से निकलना, घरों के दरवाजों पर बैठकर भीड़ एकत्रित करना, बिना वजह सड़कों और घूमना प्रशासन और खुद के लिए परेशानी खड़ी करना है.

कोरोना वायरस संक्रमण तीसरे स्टेज में चलने वाला है. ऐसे में यह उन सभी लोगों के लिए एक बड़ा खतरा बन सकता है जो सड़को पर बेवजह घूम रहे है, बल्कि उनके लिए भी मुसीबत है जो विगत 17 दिन से अपने घरों से बाहर नही निकले है. देश मे कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है ऐसे में सभी को सतर्क होकर लॉक डाउन में घर मे रहना जरूरी हो गया है.

Chhapra: लॉक डाउन से गरीब, असहाय, बेघर एवं दिहाड़ी मजदूरों पर खासा असर पड़ रहा है, रोज कमाने-खाने वाले लोगों को इन दिनों काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें: छपरा में संघ के स्वयंसेवकों ने जरुरतमंदों तक पहुंचाई राहत सामग्री

ऐसे में लोगों की मदद के लिए श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति ने अपनी कमर कस ली है. लॉकडाउन की वजह से परेशान दिहाड़ी मजदूरों एवं गरीब जरूरतमंद लोगों तक खाने-पीने की वस्तुएं जैसे- आटा, चावल, तेल, आलू-प्याज आदि का राहत पैकेट तैयार कर घर-घर तक पहुंचाने की पहल की जा रही है.इस संबंध में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह ने बताया कि समाज के सहयोग से श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के सदस्य राहत सामग्री का पैकेट तैयार कर रहे हैं.

अभी तक 1000 राहत पैकेट तैयार किये जा चुके हैं. जिनका वितरण जिले के विभिन्न इलाकों में समिति के सदस्यों द्वारा किया जाएगा. यह पहल हालात के सामान्य होने तक जारी रहेगी. हम छपरा के सभी लोगों से अपील करतें हैं कि वो इस पुण्य काम में सहयोग करें. ताकि प्रत्येक जरूरतमंद तक मदद पहुंचाई जा सके.

Chhapra: कोरोना संकट में दूसरे राज्यों में फंसे हुए लोगों को मदद दिलाने में राज्य में सारण जिला प्रथम स्थान पर चल रहा है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि अभी तक सारण जिला के कुल 27102 अप्रवासियों के द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी किये गये लिंक पर आधार सहित फोटो अपलोड कर सहायता की माँग की गयी है जिसमें जिला प्रशासन के द्वारा 17847 आवेदनों की अनुशंसा कर राज्य सरकार को भेजी गयी है.

राज्य सरकार के द्वारा इन सभी के खातों में एक हजार रूपया डाला जा रहा है. दिनांक 6.4.2020 को 8703 आवेदन अनुशंसित कर राज्य सरकार को भेजे गये थे. राज्य सरकार के द्वारा एक क्लीक पर सभी के खातों में 1000 रूपये की राशि डाल दी गयी. इसे भी पढ़ें: Corona: छपरा जंक्शन पर 7 आइसोलेशन कोच बनकर तैयार, हर तरह की मेडिकल सुविधा उलब्ध

जिलाधिकारी के द्वारा इस कार्य को तीव्र गति से संपादित कराने के लिए एक सेल का गठन किया गया है और प्राप्त आवेदनों का शीघ्रताषीघ्र निष्पादन कर अनुशंसा राज्य सरकार को भेजने का निदेश दिया गया है.

कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर जिलाधिकारी के द्वारा सारण जिला की उत्तर प्रदेश से लगने वाली सीमा को सील करने का निदेश दिया गया है ताकि दूसरे प्रांत से कोई भी व्यक्ति सारण में प्रवेश नही कर सके. अगर कोई व्यक्ति प्रवेश कर जाता है तो उसे सीमा पर ही स्थापित क्वेरान्टाइन सेन्टर में रखा जाय. इसके लिए सभी थानाध्यक्ष, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निदेष दिया गया है. इसे भी पढ़ें: विदेश या दूसरे राज्यों से आये लोगों के दरवाजे पर चस्पाया जा रहा होम क्वारेंटाइन का पोस्टर

Chhapra: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक छपरा में कोरोना के इस महामारी की मार झेल रहे जरुरतमंदों तक सहायता पहुंचा रहें है. स्वयंसेवक इन दिनों जरुरतमंदों तक अनाज पहुंचा रहे है.

जिला कार्यवाह सरोज जी ने बताया कि लॉक डाउन में शहर के राजेंद्र महाविद्यालय पानी टंकी के पास सेवा बस्ती और शिव बाजार में जरुरतमंद परिवारों के बीच सूखा राशन वितरित किया जा रहा है. 

उन्होंने बताया कि प्रति परिवार 5 किलो चावल का वितरण किया गया है. संघ द्वारा आगे भी इस कार्य को जारी रखा जायेगा ताकि जरूरतमंद को भोजन मिल सके और इस आपदा में वे अपने को अकेला ना समझे. 

इस कार्य में राहुल कुमार, नितेश कुमार, जितेंद्र कुमार, मिलन कुमार एवं मोहित कुमार आदि स्वयंसेवक सहयोग कर रहे है.

Isuapur: जिले के इसुआपुर प्रखंड प्रमुख सरोज कुमारी ने जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को पत्र लिखकर प्रखंड में दमकल वाहन और कर्मी की मांग की है.

प्रखंड प्रमुख सरोज देवी ने बताया कि खेतों में रबी की फसल लगी है. तेज हवाएं चल रही जिससे किसान चिंतित है. दूसरे प्रखंड में हो रही आगलगी की घटनाओं और विगत वर्ष क्षेत्र में हुई आगलगी की घटनाओ पर चिंता जाहिर करते हुए इस विषय को जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया है.

उन्होंने कहा कि प्रखंड में एक भी दमकल वाहन नही है जिससे कि आगलगी की घटनाओं में त्वरित करवाई कर काबू पाया जा सकें. आगलगी की सूचना के बाद मढ़ौरा, मशरख, तरैया से वाहन आते आते ज्यादा क्षति हो जाती है. उस परिस्थिति में समय पूर्व इसपर कार्रवाई की जरूरत है. जिससे कि क्षेत्र में आगलगी की घटनाओं पर समय रहते काबू पाया जाए. जिससे नुकसान कम हो.

नई दिल्ली: देश में कोरोना संकट के बीच लोगों के उत्साह को बढ़ाने के लिए बॉलीवुड आगे आया है. इसके लिए एक गीत को जारी किया है.

इस गीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शेयर किया है. गीत से मिले फण्ड को PM CARES में डोनेट करने की बात कही गयी है.

गीत काफी पसंद की जा रही है. इसमे सुपरस्टार अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, विक्की कौशल, कीर्ति सेनन, तपसी पन्नू, कियारा आडवानी,   समेत अभिनेता अभिनेत्री नजर आ रही है.

यहां देखें यह गीत