Taraiya: तरैया थाना क्षेत्र के फेनहारा दलित-महादलित बस्ती में बुधवार दोपहर में अगलगी की घटना के पीड़ितों की मदद के लिए जदयू नेता सन्तोष महतो ने कदम बढ़ाया है. दलित बस्ती में लगी आग से पूरी बस्ती जलकर स्वाहा हो गयी. इसे भी पढ़ें : Lockdown: सीवान से लगी सारण की सीमा सील, DM और SP ने चेक पोस्ट का लिया जायजा

इस घटना जानकारी की मिलते ही जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष, अतिपिछिड़ा संतोष महतो के द्वारा अग्नि पीड़ित परिवार के सदस्यों लक्ष्मन राम, भगवान राम जी , मालती देवी को खाद्य सामाग्री एवं आर्थिक मदद करायी.

अग्निपीड़ित दलित-महादलित समुदाय के लिए संतोष महतो ने कहा कि अग्निपीड़ित नट समुदाय को प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभ एवं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा आपदा की जो राशि मिलती है सभी दलित-महादलित समुदाय को मिलेंगी. इसे भी पढ़ें : लापरवाही: सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती विदेशी नागरिक के मोबाइल, लैपटॉप, पासपोर्ट की चोरी

इस दौरान जदयू प्रतिनिधि मंडल दुखित महतो की अध्यक्षता में बबन महतो, पूर्व सरपंच प्रभू राम, अजय महतो , उमेश पटेल , अनिल सिंह , मनोज कुमार महतो , रमेश राय , सुरेन्द्र महतो , गंगा महतो सहित अन्य जदयू कार्यकर्त्तागण भी उपस्थित रहे.

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि विभिन्न श्रोतों से यह सूचना प्राप्त हो रही है कि नया राशन कार्ड बनवाने हेतु एक प्रपत्र तैयार कर अनुमण्डल पदाधिकारी के माध्यम से लोगों को उपलब्ध कराया गया है. यह सरासर गलत है. इस तरह का कोई भी प्रपत्र खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा जारी नहीं किया गया है. इस तरह की अफवाह फैलाने वालों के उपर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश सारण जिला के सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को दिया गया है.

इसे भी पढे: Lockdown में लोग आजमा रहे है Innovative Ideas

इसे भी पढे:  लापरवाही: सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती विदेशी नागरिक के मोबाइल, लैपटॉप, पासपोर्ट की चोरी

वर्तमान में विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में नये राशन कार्ड बनवाने हेतु वैसे आवेदन पत्र जिन्हें अनुमण्डल अथवा प्रख्ांड कार्यालय पर स्थित आरटीपीएस काउंटर पर प्राप्त कर लिया गया है, उनकी जांच कर के ही सुयोग्य श्रेणी के पात्र परिवारों को राशन कार्ड अनुमण्डल पदाधिकारी के स्तर से निर्गत किया जा रहा है. लॉकडाउन के कारण सम्प्रति आरटीपीएस काउंटर बन्द हैं अतः अभी किसी भी प्रकार का नया राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन पत्र प्रखण्ड, अनुमण्डल अथवा जिला स्तर पर प्राप्त नहीं किया जा रहा है. विभाग से इस संबंध निर्देश प्राप्त होने पर यथोचित कार्रवाई की जायेगी.

Chhapra: सारण और सीवान जिला की सीमा को सील किये जाने के बाद शुक्रवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने जायजा लिया.

जिलाधिकारी ने कहा है कि वर्तमान में कोरोना वायरस से उत्पन्न आपदा के परिपेक्ष्य में सीवान जिला में संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. यह आदेश विधि व्यवस्था संधारण से जुड़े प्रशासनिक पदाधिकारियां और उनके वाहन, रोगियों को ले जा रही एम्बुलेंस, आवश्यक सेवाओं यथा डाक-पार्सल, दुग्ध वाहन, फल, सब्जी आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं के आवागमन से संबंधित वाहन और विधिवत अनुमति प्राप्त व्यक्तियों और वाहनों पर लागू नहीं होगा. इसे भी पढ़ें: लापरवाही: सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती विदेशी नागरिक के मोबाइल, लैपटॉप, पासपोर्ट की चोरी

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा एकमा के रसूलपुर स्थित चपरैठा मंदिर के पास, बलिया कोठी तथा लहलादपुर प्रखण्ड स्थित जिला की सीमा पर जाकर स्थलों का निरीक्षण भी किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि लोग घरों में हीं रहे. लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. अगर कोई समस्या हो तो वरीय पदाधिकारियों या नियंत्रण कक्ष के नम्बरों पर सूचना दें.

यहाँ बनाये गए है चेक पोस्ट
जिन 13 स्थानों पर चेकपोस्ट बनाये गये हैं. वहाँ आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्ट में पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. चेकपोस्ट हरपुर कोठी, पंडितपुर उत्तर टोली, पिण्डरा वार्डर, सिसई नहर, चनचौरा बाजार, चपरैठा मंदिर, बलिया कोठी, इटहरी, जई छपरा तथा ताजपुर बाजार, चैनपुर मोहम्मदपुर, मोहम्मदपुर मेंहदार, वनसोही तथा 40 आरडी पुल के पास बनाये गयें है. इसे भी पढ़ें: Lockdown: सारण और सीवान के जुड़ाव वाले 13 स्थानों पर सीमा सील

आपको बता दें कि गुरुवार को जिले की सीवान से लगने वाले 13 चिन्हित स्थलों पर चेक प्वाइन्ट बनाने और 24 घंटे सधन चेकिंग करने का संयुक्त आदेश जारी किया गया था. इन पॉइंट्स पर दण्डिधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गयी है.

बेगुसराय: Lockdown के दौरान हर कोई अपने घर में अधिक समय दे रहा है. ऐसे में कुछ लोग फुर्सत के इस क्षण को बेहतरीन बनाने में जुटे है और अपने आइडिया से समाज को भी प्रेरणा दे रहे है.

इसी तरह का एक प्रयास बेगूसराय के एक निजी विद्यालय के डायरेक्टर ने किया है. इन्होने अपने विद्यालय के 10000 स्क्वायर फीट छत को खेत में बदल दिया है. विद्यालय के निदेशक ने अपने पूरे छत को सब्जियों की खेती कर रहे है. इसके लिए प्लास्टिक के ड्रम में मिटटी भर कर उपयोग किया गया है. इसे भी पढ़ें: लापरवाही: सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती विदेशी नागरिक के मोबाइल, लैपटॉप, पासपोर्ट की चोरी 

भारद्वाज गुरुकुल आवासीय विद्यालय के निदेशक शिव प्रकाश भारद्वाज ने बताया कि परिवार के साथ विद्यालय में ही रह रहे हैं. इस दौरान उन्हें एक अच्छा आईडिया आया और उन्होंने अपने गरम हो रहे छत को देखते हुए एक ऐसी व्यवस्था की उनसे कई समस्याएं एक साथ दूर हो गई. कद्दू नेनुआ करेला जैसे लत्तर वाले सब्जियों के लिए अपने छत को प्लास्टिक ड्रम में मिट्टी भरकर खेत में बदल दिया और उसके बाद लतर वाली सब्जियों के लिए जाली तैयार की. इस जाली में जब सब्जियां फैलने लगेगी तो इनसे जो छांव होगी वह छत को ठंडा रखेगी. जिससे नीचे रहने वाले लोगों को आराम मिलेगा और छत गर्म नहीं होगा. इसे भी पढ़ें: Lockdown: सारण और सीवान के जुड़ाव वाले 13 स्थानों पर सीमा सील

इसके साथ ही विद्यालय प्रबंधन और बच्चों को बिना केमिकल वाली सब्जियां मिलेगी जो इनको सेहतमंद भी बनाएगा. शिव प्रकाश भारद्वाज ने अपने इस आइडिया को सोशल मीडिया में शेयर किया है जो लोगों में काफी पॉपुलर हो रहा है लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.

Chhapra: छपरा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती विदेशी नागरिक के मोबाइल, लैपटॉप व पासपोर्ट चोरी की खबर सामने आयी है. लोग इसे सदर अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही बता रहे हैं. विदेशी व्यक्ति हंगरी का नागरिक है और साइकिल से भारत भ्रमण के दौरान उसे लोगों ने पकड़ कर अस्पताल पहुँचाया था. जहाँ वे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है.  

पासपोर्ट, लैपटॉप पर मोबाइल चोरी की घटना ने सदर अस्पताल प्रशासन के सामने सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. सारण के सिविल सर्जन माधेश्वर झा ने बताया कि घटना को लेकर FIR दर्ज करा दी गई है.

सीसीटीवी फुटेज की हुई जांच
सिविल सर्जन ने बताया कि घटना सुबह पौने 3 बजे के आसपास की है. सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति आइसोलेशन वार्ड में घुसकर सामान ले जाते हुए नजर आ रहा है. व्यक्ति की पहचान की जा रही है.

कुछ दिन किया गया था भर्ती
विदेशी नागरिक का सामान चुराने वाले व्यक्ति की पहचान की जा रही है. कुछ दिन पहले सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में विदेशी साइकिलिस्ट को भर्ती किया गया था. जो निगेटिव है और उसे केवल आइसोलेशन में रखा गया है.  सीएस ने बताया कि फिलहाल सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में सिर्फ 2 लोग रह रहे हैं.

दलालों पर शक
आपको बता देगी सदर अस्पताल के इमरजेंसी के ऊपर बर्न वार्ड के समीप आइसोलेशन वार्ड में मेडिकल स्टाफ को छोड़कर किसी और की जाने की इजाजत नहीं है. इसके बावजूद इतना कीमती सामान और पासपोर्ट चोरी होना अस्पताल प्रशासन पर सवाल खड़ा कर रहा है.

आपको बता दें कि अस्पताल में दलाल सक्रिय है. फिलहाल पुलिस छानबीन में जुट गई है.

Chhapra: सारण पुलिस ने जांच अभियान के दौरान बाइक और चारपहियां वाहनों से ले जाये जा रहे 260 लीटर देशी शराब को जब्त कर लिया है.पुलिस ने उन सभी वाहनों को भी जब्त कर लिया है जिनका प्रयोग शराब की ढुलाई में किया जा रहा था.

इस आशय की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दरौंदा रसूलपुर सीमा के समीप चँवर से शुक्रवार की अहले सुबह दो चारपहियां वाहन एवं 4 बाइक दे 260 लीटर देशी शराब बरामद किया गया. उन सभी 6 वाहनों की जब्ती भी की गई है.

  • बिहार में अब तक 5040 सैम्पलों की हुई जांच

Patna: बिहार में संदिग्ध कोरोना मरीजों की जांच के लिए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा 15000 टेस्ट किट उपलब्ध कराया गया है. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस फाउंडेशन के कर्मियों व पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया है. टेस्ट किट उपलब्ध कराए जाने के बाद राज्य में कोरोना जांच में और तेजी आएगी. गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में अब तक 5040 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है जिसमें अभी तक 51 मामले पॉज़िटिव आये हैं. वहीं अब तक 17 लोग ठीक भी हो गए हैं.

ज्ञात हो कि बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन भारत सरकार एवं राज्य सरकारों के साथ मिलकर स्वास्थ्य एवं सामाजिक विकास सहित अन्य योजनाओं में सहयोग के लिए प्रयासरत है बिहार राज्य को इस फाउंडेशन से सहयोग मिलता रहता है बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के को शेयर और ट्रस्टी हैं.

Patna: कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अपनी जान पर खेलकर लोगों को सचेत करने और Lockdown में उम्दा कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय द्वारा कोरोना वीर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ साथ जिलेवार पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की हौसला अफजाई करने की भी योजना है.

 इसे भी पढे: #Lockdown: ईंट-भट्ठों के संचालकों के लिए DM ने जारी किया निर्देश

डीजीपी गुप्‍तेश्‍वर पांडेय ने गुरुवार को इस संबंध में बताया कि लॉकडाउन, क्वारंटाइन सेंटर और आइसोलेशन सेंटर की ड्यूटी में दिन-रात तैनात पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया गया है. पुलिस कर्मियों की यह उपलब्धि उनकी सेवा पुस्तिका में भी दर्ज होगी.

एसएसपी-एसपी की सिफारिश पर जहां डीएसपी, इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही स्तर के पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. आइजी-डीआइजी व पुलिस मुख्यालय की सिफारिश वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है.

इसे भी पढे: #Lockdown: सारण SP ने बंद दुकान के अंदर जाम छलकाते दारोगा को पकड़ा

डीएसपी से लेकर एसएसपी-एसएसपी स्तर के पदाधिकारियों को सम्मानित करने के लिए रेंज आइजी- डीआइजी से अनुशंसा मांगी जाएगी. लाॅकडाउन के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने, प्रशासन के साथ समन्वय बनाने, आम जनता के साथ संवेदनशीलता दिखाने, जनता की मदद करने, अपने स्टाफ के बेहतर तालमेल बनाए रखने वाले पुलिस कर्मियों पुरस्कृत किया जाएगा.

Chhapra: सारण के पड़ोसी जिले सीवान में कोरोना मरीजों के बढ़ रहे संख्या को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन सख्त हुई है.

एहतिहातन सारण प्रशासन ने सीवान जिला से संपर्क वाले सभी 13 चिन्हित स्थानों को सील करते हुए आने जाने पर पूरी पाबंदी लगा दी है. हालांकि इसमें आवश्यक सेवाओं को छूट दी गयी है.

इसे भी पढे: दो देशी कट्टा, गोली के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार की संध्या आदेश जारी किया गया. इस आदेश के अनुसार सारण और सीवान के बीच 13 स्थानों को चिन्हित कर वहां मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. पड़ोसी जिले से सड़क संपर्क को सील कर दिया गया है. जारी आदेश में तीन शिफ्ट में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. जो लगातार इन स्थानों पर ड्यूटी देगे.

इसे भी पढे: सारण जिले की 9 अप्रैल की दिन भर की खास ख़बरें, यहाँ Click कर पढ़िए

आदेश में निर्देश दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति या वाहन ना सीवान से सारण में प्रवेश करेगा और ना ही सारण से सीवान में. साथ ही साथ इस आदेश में दुग्ध वाहन, एम्बुलेंस, सब्जी वाहन एवं सभी विधि व्यवस्था में लगे पदाधिकारी एवं सरकारी वाहन एवं अनुमति प्राप्त वाहनों पर यह आदेश लागू नही होगा.

Chhapra: सारण जिले में आज (09 अप्रैल 2020) दिन भर की गतिविधियों को हम एक जगह लेकर आये है. पढ़िए कुछ खास ख़बरें. 

1. Lockdown: सिवान से लगने वाली सारण जिले की सीमा को किया गया सील, 24 घंटे मजिस्ट्रेट किये गए तैनात, तीन शिफ्ट में लगाई गई डयूटी, 13 जगह पर बनाये गए चेक प्वाइन्ट, आवश्यक सेवाओं को रहेगी छूट , सीवान जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन ने की करवाई

2. रिविलगंज पुलिस ने अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार 3 अपराधियो के पास से 2 देशी कट्टा, 5 कारतूस, 1 चाकू, मोबाइल बरामद किया गया, तीनो अपराधियो पर दर्जनों मामले है दर्ज, जमानत पर है बाहर इसे भी पढ़ें: दो देशी कट्टा, गोली के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार  

3.  बंद दुकान में शराब पी रहे पुलिस कर्मियों पर चला कानूनी डंडा, नगरा थाना क्षेत्र के मझवलिया पुल के समीप बंद दुकान में शराब पी रहे दरोगा और चौकीदार को रंगे हाथ पकड़ लिया, दोनों को तुरंत ससपेंड करते हुए जेल भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें: #Lockdown: सारण SP ने बंद दुकान के अंदर जाम छलकाते दारोगा को पकड़ा 

4. lockdown में राहत पहुचाते हुए सारण जिले के सिताब दियारा में समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह के सौजन्य से गरीबो के बीच अनाज, मास्क का वितरण किया गया, सारण पुलिस के सहयोग से सैकड़ो लोगो के बीच राहत सामग्री में अनाज का वितरण किया गया.

सिताब दियारा में जरुरतमंदों तक रहत वितरण करते धर्मेन्द्र सिंह

5. सदर प्रखंड के जलालपुर, कादीपुर एवं मानपुर के जरुरतमंदों के बीच कृष्ण एंड कृष्ण के निदेशक श्वेतांक राय पप्पू द्वारा अनाज, सब्जी, तेल, साबुन का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि इस विपत्ति काल में लोगों को सहायता पहुँचाना धर्म है.

जरुरतमंदों तक राहत सामग्री का वितरण करते श्वेतांक राय

6. छपरा सदर प्रखंड के फकुली गांव में भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्वास गौतम के नेतृत्व में मास्क और साबुन का हुआ वितरण.

भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्वास गौतम के नेतृत्व में मास्क और साबुन का हुआ वितरण

7. सारण ज़िला युवा जदयू के ज़िलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर ने सारण ज़िलाधिकारी सुब्रत सेन को ज्ञापन सौंप कर जिले में निजी चिकित्सको के क्लिनिक को खुलवाने का आग्रह किया है. पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया है कि लॉक डाउन के दौरान लोगो को, खासकर महिलाओं और शिशुओं को ईलाज के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

8. पेयजल अभावग्रस्त क्षेत्रों की पहचान कर उन क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को आदेश दिया है. जिलाधिकारी ने कहा है कि उपलब्ध जल टैंकर से अधिक की आवश्यक होने पर पीवीसी टैंक के माध्यम से जलापूर्ति करायी जाय. साथ ही चापाकलों का निर्माण एवं चापाकलों की मरम्मति के लिए चलंत दल का गठन कर कार्यों को जल्द पूर्ण कराया जाय. इसे भी पढ़ें: पेयजल अभावग्रस्त क्षेत्रों की पहचान कर टैंकर से होगी आपूर्ति

9. सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के ईंट-भट्ठों को चालू करायी जाएगी. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा है कि ईंट निर्माताओं के द्वारा ईंट-भट्ठों पर कार्यरत मजदूरों के खान-पान एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाओं यथा मास्क, सैनिटाइजर आदि भी उपलब्ध करानी पड़ेगी. इसे भी पढ़ें: #Lockdown: ईंट-भट्ठों के संचालकों के लिए DM ने जारी किया निर्देश

10. राज्य में वर्ग 1 से लेकर 12 तक की विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को फरवरी माह के वेतन भुगतान को लेकर पत्र जारी कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन ने हड़ताली शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर पत्र जारी करते हुए सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं. नियोजित शिक्षकों को कार्य अवधि का वेतन देने का निर्देश. इसे भी पढ़ें: हड़ताली शिक्षकों को मिलेगा फरवरी माह का वेतन, निर्देश के साथ पत्र जारी

 

Chhapra/Rivilganj: रिविलगंज थाना पुलिस ने बीती रात छापेमारी करते हुए अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तीनों अपराधी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई अपराधिक घटनाओं में आरोपित हैं और कुछ ही दिनों पूर्व से जमानत पर बाहर आये हैं. इसे भी पढ़ें: #Lockdown: सारण SP ने बंद दुकान के अंदर जाम छलकाते दारोगा को पकड़ा

इस संबंध में रिविलगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के गोदना मिडिल स्कूल के समीप से बीती रात अपराध की योजना बना रहे तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. जिनमें बैजू टोला के विकास कुमार, कचनार के धीरज कुमार एवं नवादा के रंजन कुमार शामिल हैं. तीनों अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस एवं एक चाकू बरामद किया गया है. इसे भी पढ़ें: Lockdown: फसल कटनी एवं दौनी सहित कृषि संबंधी वाहनों के परिवहन पर नहीं है रोक

थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि विकास पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में 14 अपराधिक मामले दर्ज हैं, वही धीरज कुमार उर्फ टमाटर पर सात मामले दर्ज हैं. साथ ही रंजन कुमार पर एक मामला दर्ज है. यह अपराधी कुछ दिनों पूर्व जमानत पर जेल से बाहर आये थे.

Chhapra: पेयजल अभावग्रस्त क्षेत्रों की पहचान कर उन क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को आदेश दिया है.

जिलाधिकारी ने कहा है कि उपलब्ध जल टैंकर से अधिक की आवश्यक होने पर पीवीसी टैंक के माध्यम से जलापूर्ति करायी जाय. साथ ही चापाकलों का निर्माण एवं चापाकलों की मरम्मति के लिए चलंत दल का गठन कर कार्यों को जल्द पूर्ण कराया जाय.

ग्रामीण जलापूर्ति की सभी योजनाओं का भौतिक सत्यापन करा लेने एवं वैसे पंचायत जहाँ औसत भू-गर्भ जल स्तर 20-25 फीट है वहाँ कन्वर्जन का कार्य अविलम्ब पूर्ण कराने के निर्देश दिए है. इसे भी पढ़ें: #Lockdown: सारण SP ने बंद दुकान के अंदर जाम छलकाते दारोगा को पकड़ा

कार्यपालक अभियंता पीएचईडी के द्वारा बताया गया है कि जिला स्तर पर कार्यपालक अभियंत्ता का कार्यालय लोक स्वास्थ्य प्रमंडल में नियंत्रण कक्ष की स्थापना दूरभाष संख्या- 06152-244791 पर की गयी है. जिसपर प्रत्येक कार्य दिवस में 10 बजे पूर्वा से 8 बजे रात्रि तक सूचना दी जा सकती है.