Chhapra: Lockdown के दौरान जरूरतमंद लोगों के लिए छपरा के नवाजी टोला स्थित राज भवन विवाह भवन द्वारा अपने मेस में हर रोज जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें: विदेशी नागरिक का सामान बरामद कर पुलिस ने बचाई सारण की लाज 

राजभवन के उत्कर्ष राज ने बताया कि लॉक डाउन में जिन लोगों को भी खाने की समस्या है, उन तक मदद पहुंचाई जा रही है. इसके लिए विशेष रूप से हलवाई लगाकर 500 लोगों के खाने की पैकिंग हो रही है. जिसमें साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. इसे भी पढ़ें: छपरा के Sharda Classes में 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए शुरू होगी ऑनलाइन पढ़ाई, रेजिस्ट्रेशन शुरू

साथ ही खाना बांटने में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है. खाना को पैक कर नेवाजी टोला इलाके समेत शहर के अन्य मुहल्लों में जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाया जा रहा है.

Chhapra: कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए छपरा के प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान शारदा क्लासेज ने छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाने का निर्णय लिया है.

इस संदर्भ में संस्था के निदेशक सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि लॉक डाउन के हटने के बाद भी अगले कुछ महीनों तक विद्यालयों एवं कोचिंग के खुलने पर संशय बना रहेगा. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई के लिए अभिभावकों के मन में चिंता का भाव है. बहुत सारे अभिभावक ऑनलाइन क्लासेज चालू करने का अनुरोध कर रहे थे. इन सब बातों को ध्यान रखते हुए छात्रों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पढ़ाने की व्यवस्था की गई है.

इसे भी पढ़ेें: विदेशी नागरिक का सामान बरामद कर पुलिस ने बचाई सारण की लाज

9 वीं और 11 वीं के लिए 20 अप्रैल से शुरू होगा बैच

शारदा क्लासेज द्वारा इस 9 वीं कक्षा और 11वीं कक्षा की पढ़ाई के बैच चालू किया जा रहा है. यह दोनों बैच 20 अप्रैल से चालू होंगे. अधिक जानकारी के लिए छात्र संस्था से फोन पर संपर्क कर सकते हैं. जो 7091903847 है.

Read Also:

छपरा के शारदा क्लासेज़ में पढ़ते हुए देबोमय ने निकाल ली IIT की परीक्षा, देश में सारण का नाम रौशन

12 वीं कक्षा का बैच हो चुका है शुरू, ऐसे होती है ऑनलाइन पढ़ाई

बता दें कि शारदा क्लासेज में 12वीं के छात्रों की बैच पहले से ही चालू है. शिक्षक ऑनलाइन प्लेटफार्म पर दैनिक रूप से वीडियो लेक्चर के माध्यम से छात्रों को पढ़ा रहे हैं तथा होमवर्क भी दे रहे हैं. छात्र इन वीडियोज को देखते हैं तथा होमवर्क को बनाने की कोशिश करते हैं. इस क्रम में होने वाली दिक्कतों को छात्र ऑनलाइन ही शिक्षकों से पूछते हैं तथा शिक्षक वीडियो के माध्यम से इन दिक्कतों का समाधान कर देते हैं.

https://chhapratoday.com/chhapra/jee-main-2020-sharda-classes/?fbclid=IwAR0dYPy-tFZJTidVxWPkWYnu4QpUYP2wx59FdWzQ4l6aH30I8G6BtrtzliA/

ऑनलाइन क्विज व एग्जाम के लिए भी विशेष तैयारी

इसके अलावा ऑनलाइन क्विज और एग्जाम भी लिए तैयारी कराये जा रहे हैं ताकि छात्र अपनी पढ़ाई में पूरी गंभीरता से लगे रहे और इस खाली समय का संपूर्ण रूप से अच्छा इस्तेमाल कर पाए. इस प्लेटफार्म को ज्वाइन करना बहुत ही आसान है. छात्र मोबाइल या लैपटॉप के द्वारा इस प्लेटफार्म से जुड़ सकते हैं. क्वॉरेंटाइन खत्म हो जाने के बाद छात्र वापस पहले की तरह संस्था में आकर पढ़ेंगे.
https://chhapratoday.com/education/jee-main-exam-result-sharda-classes/

Chhapra: Lockdown तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त है. इस दौरान सारण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 42 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. इसे भी पढ़ें: छपरा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से विदेशी पर्यटक का चोरी हुआ सामान सारण पुलिस ने किया बरामद, एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि Lockdown की अवधि 23 मार्च से 12 अप्रैल तक में जिले में 42 लोगों को इसका पालन नहीं करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वही 47 प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

उन्होंने बताया कि इस दौरान 1645 वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गयी है. साथ ही 27 लाख 7 हज़ार 7 सौ की जुर्माना राशि वसूल की है. इसे भी पढ़ें: शहर का पारा 38 डिग्री के पार, धीरे धीरे घट रहा शहर का जलस्तर

Lockdown के दौरान लोगों को बगैर किसी अत्यंत जरुरी काम के बाहर निकलने की मनाही है. बावजूद इसके सड़कों पर निकलने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती बारात रही है.

Chhapra: Lockdown के दौरान दवा लेने जा रहे एक नाबालिग पर पुलिस की बर्बरता का मामला प्रकाश में आया है. सारण पुलिस पर नाबालिग की पिटाई करने का आरोप लगा है.

इसे भी पढ़े: विदेशी नागरिक का सामान बरामद कर पुलिस ने बचाई सारण की लाज

इसे भी पढ़े: Mobile app से होगी बच्चों की पढ़ाई, 13 अप्रैल से शुरु करने का निर्देश

बताया जाता है कि रविवार को भगवान बाज़ार थाना क्षेत्र के बजरंग नगर निवासी सुमन सिंह का पुत्र आकाश राज अपनी माँ के लिए दवा लेने गुदरी जा रहा था. इस दौरान राजेन्द्र कॉलेज के पास गस्ती कर रहे पुलिस के जवानों ने उसे रोका और उस पर बिना पूछे डंडे बरसाने शुरू कर दिए. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

इसे भी पढ़े: दिल्ली-NCR में भूकंप के हल्के झटके, दिल्ली में ही था भूकंप का केंद्र

इसे भी पढ़े: शहर का पारा 38 डिग्री के पार, धीरे धीरे घट रहा शहर का जलस्तर

किशोर की बहन सलोनी ने बताया कि पुलिस ने एक नहीं सुनी और बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई के बाद से वह सही से खड़ा भी नहीं हो पा रहा है. वही बच्चे कि मां का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान घर में कोई बीमार हो तो क्या दवा लानी की सजा इतनी बड़ी होती है. जबकि आवश्यक सेवा को Lockdown से बाहर रखा गया है. उन्होंने इसकी शिकायत डीआईजी, जिलाधिकारी और एसपी से किये जाने की बात कही है. साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

Chhapra: अप्रैल का आधा माह बीतने को है. इसके साथ ही मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. गर्मी बढ़ रही हों और तापमान भो तेजी के साथ उठ रहा है. रविवार को शहर का तापमान 38 डिग्री तक पहुंच गया. हालांकि शाम ने राहत दी.

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जारी Lockdown के कारण लोग घरों में है जिसके कारण इसका असर सड़को पर नही दिख रहा है. धूप में तपिश है और तेज गर्मी भी. शहर के कई इलाकों में इस तापमान के बढ़ने का असर दिखने लगा है. शहरी क्षेत्रों के कई वार्ड में पानी की समस्या धीरे धीरे शुरू हो चली है. हालांकि यह समस्या अभी कुछ इलाकों में ही है लेकिन जैसे जैसे तापमान चढ़ेगा यह समस्या भी बढ़ेगी.

शहर के कई चौक चौराहों पर लगे चापाकल पानी नही दे रहे है कारण यह है कि Lockdown में यह चापाकल नियमित रूप से नही चल रहा है. अभी मई और जून के महीना बाकी है. अगर गर्मी और तापमान इसी तेजी के साथ बढ़ते रहे तो आने वाले दिनों में एक बार फिर बीते वर्ष की तरह स्थिति गंभीर होने वाली है.

Chhapra: जी हाँ, अतिथि देवो भवः के सिद्धांत वाले इस देश में एक अतिथि से सारण में चोरी की घटना हुई थी. यहाँ अतिथि हंगरी का नागरिक है और सदर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है.

विगत दिनों छपरा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से उसका लैपटॉप, मोबाइल, पासपोर्ट और पैसे चोरी होने की घटना सामने आई थी. इस मामले में सारण पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार से एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से लैपटॉप और मोबाइल बरामद किया गया है.

इसे भी पढे: दिल्ली-NCR में भूकंप के हल्के झटके, दिल्ली में ही था भूकंप का केंद्र

इसे भी पढे: यूपी: पति से अक्सर झगड़ा से तंग आकर माँ ने आधी रात में 5 बच्चों को गंगा में फेंका

वही पासपोर्ट का अभी पता नहीं चल पाया है. हालांकि चोर से पुलिस पूछताछ कर रही है. बता दें कि विदेशी नागरिक पर्यावरण संरक्षण, शांति व अपनी कलात्मक फोटोग्राफी का संदेश लेकर हंगरी से दार्जिलिंग की यात्रा पर साइकिल से निकला है. वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर आइसोलेट करने के लिए छपरा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. उस दौरान चोर ने उसका सामान चुरा लिया था. इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन पर भी लापरवाही को लेकर सवाल खड़े हुए थे.

इसे भी पढे: खाना बनाने के दौरान सिलेंडर फटने से 50 घर जलकर खाक

इसे भी पढे: छपरा में लॉक डाउन के दौरान ड्यूटी कर रहे पुलिस वालों की लोगों ने उतारी आरती

वही सारण की जनता ने सोशल साइट्स के माध्यम से इस घटना को शर्मनाक बताते हुए पुलिस से सामान जल्द बरामद करने की मांग की थी. रविवार को आखिरकार पुलिस ने सारण समेत पूरे बिहार की लाज बचा ली. अन्यथा अतिथि को भगवान् का दर्जा देने वाले भारत से विदेशी नागरिक गलत सन्देश लेकर अपने वतन लौटता. सभी सारण पुलिस की तत्परता की प्रशंसा कर रहे है.

New Delhi: रविवार को दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. भूकंप का केंद्र पूर्वी दिल्ली में था.

भूकंप की तीव्रता 3.5 आंकी गयी है. भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर फिलहाल नही है.

यूपी के भदोही जिले में भयानक घटना सामने आई है. यहां एक मां ने अपने 5 बच्चों को आधी रात गंगा नदी में फेंक दिया है. ये घटना रात लगभग 2 बजे की है. स्थानीय पुलिस को इस घटना की जानकारी सुबह मिली. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है. महिला का कहना है कि इसका अपने पति से अक्सर झगड़ा होता रहता था इससे वो बेहद परेशान हो गई थी. उसके बाद उसने ये कदम उठाया है.

इसे भी पढ़ें: खाना बनाने के दौरान सिलेंडर फटने से 50 घर जलकर खाक

भदोही पुलिस के मुताबिक ये घटना गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद गंगा घाट की है. जहांगीराबाद गांव की रहने वाली मंजू देवी के 2 बेटे और तीन बेटियां हैं. मंजू देवी रात में करीब ढाई बजे अपने बच्चो को लेकर गंगा घाट पर पहुंची, इसके बाद वो गहरे पानी में चली गई और अपने बच्चों को नदी में फेंक दिया. इसके बाद मंजू रात को ही अपने घर चली आई.

Chhapra: देशभर में #Coronavirus के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बिहार में भी #Coronavirus से 64 लोगों को अब तक संक्रमित हो चुके हैं. इसी बीच छपरा से एक अच्छी खबर आई है.

सारण में एकमात्र कोरोना पॉजिटिव मरीज को छपरा सदर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है.

बता दें कि युवक का चौथा कोरोना टेस्ट भी निगेटिव आया है. इससे पहले भी संक्रमित मरीज का तीसरा व दूसरा कोरोना टेस्ट भी नेगेटिव आया था. चौथा टेस्ट नेगेटिव आने के बाद रविवार को व्यक्ति को सदर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया और युवक घर चला गया. चिकित्सकों ने उसे 15 दिनों के लिए होम क्वारनटाइन रहने की सलाह दी है.

UK की थी ट्रेवल हिस्ट्री
आपको बता दें कि UK से सारण के इसुआपुर लौटा युवक पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था. हालांकि युवक का स्वास्थ्य बिल्कुल स्थिर था. वही उसके परिवार वालों का भी #Coronavirus टेस्ट नेगेटिव आया था. इसे भी पढ़ें: Corona Virus: सारण में संक्रमित मरीज मिलने पर जिला प्रशासन अलर्ट, गांव को संक्रमण मुक्त करने के आदेश

सारण में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अभी तक एक भी नया पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. जो लोगों के लिए राहत देने वाली खबर है. सारण से शनिवार तक 217 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें 202 मरीजों के नेगेटिव रिपोर्ट आई है. अन्य रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

A valid URL was not provided.

भोजपुर: जिले के बड़हरा प्रखंड अंतर्गत बलुआं पंचायत के नया खवासपुर गांव में रविवार की सुबह आग ने तबाही मचा दी. बताया जा रहा है रामजी बिन्द के घर में सुबह आठ बजे खाना बनाने के क्रम में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते पूरे टोले में आग की लपटें फैल गईं. धुएं से पूरे इलाके का नजारा बदल गया. लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे. आग फैलने के बाद विभिन्न घरों में रखा तीन गैस सिलेंडर फट गया. जिससे भारी विस्फोट हुआ. इसके बाद आग ने और भयंकर रूप धारण कर लिया. आगजनी में घरों में रखा सामान, राशन और बर्तन सब कुछ जलकर तहस-नहस हो गया.

इसे भी पढ़ें:  बूथ स्तर के कार्यकर्ता के अथक प्रयास गरीबो को पहुंचाई जा रही मदद: डॉ राहुल राज

घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई. इस दौरान ग्रामीणों और फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया.

Chhapra: लॉक डाउन में गरीबों की मदद के लिए सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के प्रखंड प्रमुख सह भाजपा युवा नेता डॉ0 राहुल राज ने अपने सभी पार्टी सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं की टीम गठित कर सामाजिक दूरियाँ और पूर्ण सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगभग सभी क्षेत्रों के गरीबों एवं असहाय मजदूरों की स्थिति का क्षण-प्रतिक्षण जायजा लेते हुए उन तक भोजन का पैकेट तथा अन्य सेवा स्वरूप राहत सामग्री पहुँचाने हेतु निरंतर प्रयत्नशील है. उनकी यह सकारात्मक विचारधारा लोगों में एक दूसरे के प्रति एक नई जागृति तथा चेतना का विकास करेगा.

उनका यह कहना है कि इस महामारी में जनसेवा के रूप में लोगो तक राहत सामग्री पहुँचाने में सबसे अधिक बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का परिश्रम एवं प्रयास रहा है. इसका पूरा श्रेय उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ता को ही दिया है। यदि वे विकट स्थिति में उनके साथ उनकी मदद हेतु न होते तो यह कार्य शायद संभव नही हो पाता.

अपनी आंतरिक संवेदनाओं को व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओ का आभार प्रकट किया तथा सहृदय उन्हें धन्यवाद भी दिया. सारण सांसद ी राजीव प्रताप रूडी इस कार्य मे अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसके लिए वे विशेषकर प्रतिदिन सुबह 11 बजे से अपनी कोर कमिटी की बैठक एकत्रित कर तथा ज़ूम एप्लीकेशन के माध्यम से नियंत्रण कक्ष से ही सम्पूर्ण गतिविधियों का पर अपनी पैनी नज़र बनाते हुए मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

कार्यकर्ता सदस्यों द्वारा सूचना प्राप्त होते ही जहाँ-जहाँ जितने पैकेट भोजन की आवश्यकता होती है वहाँ अविलंब भोजन वितरण हेतु भेजते रहते हैं. इस सेवापूर्ण कार्य में भाजपा के सभी कार्यकारिणी सदस्य अपने जी तोड़ मेहनत के साथ निष्ठापूर्ण भाव से लगे हुए हैं.

इसके साथ- साथ सभी मंडियों में कालाबाज़ारी पर भी विशेष ध्यान रखा गया है जिससे लोगों को खाद्य सामग्री खरीदने में कोई कठिनाई न हो. जिला स्तर पर भी इसकी मॉनिटरिंग सारण जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा जी एवं जिला महामंत्री शांतनु के द्वारा निरंतर की जा रही है.

Mumbai: देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में कई हस्तियों ने मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाएं हैं. अब भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक महीने के लिए 5000 लोगों को खिलाने की बात की है. अपनलया नाम के एक गैर-लाभकारी संगठन ने ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया.

इसे भी पढ़ें: छपरा में लॉक डाउन के दौरान ड्यूटी कर रहे पुलिस वालों की लोगों ने उतारी आरती

कोरोनोवायरस के विरोध में इसके संघर्ष में राष्ट्र की सहायता के लिए विभिन्न एथलीट आगे आए हैं.